✍️हरीश मैखुरी
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने आज विधानसभा के प्रथम सत्र में ₹21,116 करोड़ के कुल व्यय का चार माह का लेखानुदान विधानसभा में प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दिये हुए मन्त्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को ध्यान में रखकर हमारी सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ देवभूमि के चहुमुंखी विकास के लिए कार्य करेगी।
उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत हमेशा की तरह राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन स्थगित हुआ।पहले ही दिन राजनीति के सबसे ज्वलंत मुद्दे से शुरुवात , हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत ने मंहगाई के मुद्दे पर सदन के बाहर निकलते ही विरोध किया। विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने धुआंधार बैटिंग शुरू कर दी है. राज्यपाल का अभिभाषण जैसे ही खत्म हुआ वह अपना दुपट्टा फैलाए सदन के बाहर निकलीं और जिस पर महंगाई को लेकर भाजपा विरोधी नारे लिखे थे. उन्होंने महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है ऐसे में कांग्रेस को उनके हक के लिए आगे आने की जरूरत है.
उसके बाद सदन तीन बजे तक स्थगित हुआ।तीन बजे विधानसभा अध्यक्ष रितू भूषण खंडुरी ने राज्यपाल के अभिभाषण को पढ़ा। फिर सदन चार बजे तक स्थगित हुआ। चार बजे सदन शुरू हुआ।लेखा अनुदान बजट 21116करोड रुपए का पारित कर दिया।
पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र में विपक्ष बहुत कमजोर दिखा। सदन की सीढियों पर अकेली बिरोध प्रदर्शन करती दिखी विधायक अनुपमा रावत।
अनुपमा रावत ने अपने रूपट्टे पर लिखा स्लोगन।
महंगाई के खिलाफ सदन की सीढियों पर बैठकर किया प्रदर्शन।
पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री व हरिद्वार ग्रामीण से विधायक है अनुपमा रावत। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी भाजपा पर सदन मनमानी चलाने का आरोप लगाया।