चमोली—पेयजल निगम कर्मचारी व अधिकारियों का एक दिवसीय कार्य बहिष्कार , उग्र आन्दोलन की चैताविनी

 चमोली  30 जनवरी 2018
रिपोर्ट–संदीप 
पिछले तीन माह से वेतन न मिल पाने के बाद पेयजल निगम कर्मचारी अधिकारियों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन कियाI कर्मचारियों का आक्रोश है पेजयजल जैसे महत्वपूर्ण विभाग की सरकार अनदेखी कर रही है और बार बार वेतन के लिए कर्मचारियों को बार बार आंदोलन करने को मजबूर होना पड रहा हे, कर्मचारियेां का कहना है कि सरकार इस तरह कर्मचारियों का शोषण कर ही है, बार बार वेतन समय पर न मिल पाने के कारण आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा हे, कर्मचारियेां ने चेतावनी दी की अगर जल्द सरकार ने उनकी मांग पूरी नही की तो वे इससे उग्र आंदोलन करंेगे।
वहीं पेयजल निगम विभाग से रिटायर पेंशनर भी परेशान हैं उनका कहना है कि सरकार पेंशनरों का भी पेंशन समय पर भुगतान नहीं कर रही है, जिस कारण से उन्हें विभाग से रिटायर होने के बावजूद इस तरह से आंदोलन करने को मजबूर हें।