चमाेली ब्रेकिंग -देवाल में पुलिस ने 5 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ किया एक गिरफ्तार आरोपी का नाम जयवीर सिंह निवासी लोहाजंग को मुंदोली से किया गिरफ्तार आरोपी पहले भी शराब की तस्करी में कई बार पकड़ा जा चुका है लोहाजंग से ही करता है अवैध शराब की तस्करी देवाल चौकी प्रभारी s i जयवीर रावत और कांस्टेबल सुबोध कोठारी की टीम ने मय शराब पकड़ा आरोपी को। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।