पाकिस्तान से भारत पंहुच कर फाईटर पाईलट अभिनन्दन वर्धमान ने कही बड़ी बात

बाघा सीमा, (ब्रेकिंग न्यूज ) पाकिस्तान की सीमा में घुस कर उसका एफ-16 विमान को मार गिराने वाले वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार देर रात वतन वापस लौट आए। 71 का युद्ध पाकिस्तान जैसे अदने से जिहादी मुल्क ने तब भारत पर थोपा था जिसमें आज भी हमारे 25 पायलट 1विंग कमांडर हरसरनसिंहगिल और 4 स्क्वाड्रन लीडर फंसे हुए हैं। बावजूद इसके तब इंदिरा सरकार ने जल्दी बाजी में पाकिस्तान के 93000 जिहादी सैनिक बिरयानी खिला कर वापस भेजे थे।… आज का #56इंच भारत पाकिस्तान में घुसकर 300आतंकी मारता है और डरा हुआ पाकिस्तान हमारे बहादुर फाइटर पायलट अभिनन्दन को दो दिन में बाघा बॉर्डर तक स्कार्ट करके लाता है। यही नयी विदेश नीति और कूटनीति का कमाल है। बता दें कि पीओके में उनका मिग-21 विमान क्रैश होने की वजह से पाक सेना ने पकड़ लिया था। आज पाकिस्तान कोशिश अभिनंदन को बीटिंग रिट्रीट के समय पर छोड़ने की थी, ताकि वह कूटनीतिक बढ़त बना सके। लेकिन इस्लामाबाद हाईकोर्ट में उनकी रिहाई के खिलाफ याचिका दायर की गई, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। यह भी बाघा बॉर्डर पर देर रात पहुंचने का एक कारण रहा।

बार्डर पर अभिनंदन के साथ दिख रही औरत को लेकर भी लोगों में जिज्ञासा दिखी दरअसल डॉ  फरिहा बुगती बॉर्डर पर लगातार कमांडर अभिनंदन के साथ-साथ दिखीं। दरअसल, वे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में भारत मामलों की डायरेक्टर हैं। ऐसे में उनकी ही देखरेख में कमांडर अभिनंदन को लाया गया और भारत को सौपा गया। अभिनंदन के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग वाघा बॉर्डर के पास जमा रहे। मीडिया उनकी पल पल की खबर ले रहा था। अभिनन्दन ने कहा कि वे फिर मिशन पर जाने को तैयार हैं जय हिंद। उधर पाकिस्तान की ओछी हरकत का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें हमारे जांबाज फाईटर पायलट को बदनाम करने की कोशिश की गई है । भारतीय लोगों में इससे खासा आक्रोश है।