बिगब्रेकिंग : कांग्रेस ने की उत्तराखंड विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूचि जारी, चमोली जनपद में राजेन्द्र भण्डारी, प्रो जीतराम, और मुकेश नेगी को टिकट, पूरी सूचि देखें

✍️हरीश मैखुरी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से उत्तराखण्ड की बहु प्रतीक्षित सूचि जारी कर दी है। यह पहली सूचि 53 प्रत्याशियों की जारी हुई है। अभी इस सूचि में हरीश रावत का नाम नहीं है। चमोली जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से इस सूचि में प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। बद्रीनाथ विधानसभा से श्री राजेंद्र भंडारी जी थराली विधानसभा से डॉ जीत राम जी और कर्णप्रयाग विधानसभा से श्री मुकेश नेगी जी को प्रत्याशी बनाया गया है।

     बता दें कि चमोली की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर 10 से अधिक प्रत्याशियों ने कांग्रेस का विधानसभा प्रत्याशी बनाये जाने के लिए आवेदन किया था जिसमें भुवन नौटियाल हरी कृष्ण भट्ट  सुरेश बिष्ट सुरेंद्र बिष्ट कमल सिंह रावत राजेंद्र सगोई आदि प्रमुख थे। पार्टी  हाईकमान द्वारा श्रीमती सावित्री देवी मैखुरी पत्नी स्व डाॅ_अनुसूया_प्रसाद_मैखुरी, के नाम पर विचारार्थ मांगा गया था। अब प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर श्रीमती मैखुरी ने पार्टी हाईकमान और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया एवं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। 

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भाई मुकेश नेगी को घोषित किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं तथा पार्टी हाईकमान का आभार कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से मुझ सहित सभी दस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं अन्य नेताओं से अपील की थी कि हम में से ही हाईकमान किसी भी योग्यतम साथी को प्रत्याशी बनाऐं हम सब मिलकर प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और कोई भी बगावत नहीं करेगा सीट पर पैराशूट प्रत्याशी को ना उतारा जाय इसी भावना के अनुरुप पार्टी ने निर्णय लिया है अब हमें अपने हाईकमान को दिये वचन को निभाने का अवसर व परीक्षा की घड़ी आ गई है जिसमें हमें सर्वश्रेष्ठ होकर सफल होना है।
पचास वर्ष के अपने राजनीतिक, सामाजिक सफर एवं उत्तराखंड राज्य के निर्माण के बाद लगातार पांच विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी हेतु मैने आवेदन किया जो इसबार अंतिम था पार्टी हाईकमान चाहते हुए भी वर्तमान राजनीतिक मजबूरियों को देखते हुए संभवतया मुझे टिकट नहीं दे पाया लेकिन मुझे श्री हरीश रावत जी, श्री गणेश गोदियाल जी, श्री प्रीतम सिंह जी, का स्नेह लगातार मिला इसके लिए मै सभी का कृतज्ञ हूं।
अपने चुनाव अभियान के दौरान मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने और जिसे भी टिकट मिलेगा उसके लिए काम करने की अपील आम जनता से की गई शारदीय नवरात्र के दौरान क्षेत्र के नौ शक्ति पीठों में उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार लाने के लिए विशेष प्रार्थनाऐं साथियों सहित की गई।
मुझे स्व. डा. शिवानंद नौटियाल जी से स्व. डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी तक के अपने सभी अग्रजों, साथियों नौजवानों एवं उनके परिवारों का असीम समर्थन स्नेह व आशीर्वाद मिला जिसके लिए मै आजीवन आभारी रहूँगा। मेरा पूरा अभियान कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ही केन्द्रित था यह अभियान उत्तराखंड में आनेवाली कांग्रेस पार्टी की सरकार तक राज्य की स्थाई राजधानी, हाईकोर्ट, मेडिकल कॉलेज सहित आदि समस्याओं के लिए जारी रहेगा।
मेरा कर्णप्रयाग क्षेत्र की सम्मानित जनता से निवेदन है कि श्री हरीश रावत जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में स्थापित होनेवाली कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तथा स्व. डा. शिवानंद नौटियाल एवं स्व. डा. ए. पी. मैखुरी जी के अधूरे कार्यो एवं सपनों को पूरा करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए काग्रेंस प्रत्याशी श्री मुकेश नेगी जी को क्षेत्रवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर विकास वाद के नाम पर भारी बहुमत से विजयी बनाऐं।
आपका पुराना सेवक ✍️भुवन नौटियाल

 रुद्रप्रयाग कांग्रेस में बडी असंतोष के समाचार हैं शोशल मीडिया की माने तो कांग्रेस का टिकट प्रदीप थपलियाल को मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी, लक्ष्मी राणा वीरेंद्र बुटोला,अंकुर रौथाण सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने असंतोष जताया ।