माणा बार्डर पर एवलांच रैस्क्यू आप्रेशन संपन्न : सेना और सरकार के समन्वय से बची 46 जिंदगियां, 8 लोगों को प्रयत्नों के उपरांत भी नहीं बचाया जा सका

रेस्क्यू हुआ पूरा–: बद्रीनाथ माणा एवलांच आपदा में सेना और सरकार के समन्वय से बची 46 जिंदगियां, 8 लोगों को प्रयत्नों के उपरांत भी नहीं बचाया जा सका। चमोली के माणा में तीसरे दिन हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा. यूपी के 4, हिमाचल के 1, उत्तराखंड के दो मजदूरों की मौत। कुल 8 की हो गई मौत।

चमोली माणा एवलॉन्च मृतकों की सूची। 

मोहिंदर पाल (42 वर्षीय) पुत्र देशराज निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

आलोक यादव निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश

मंजीत यादव पुत्र शंभू निवासी सरवन, उत्तर प्रदेश

जितेंद्र सिंह (26 वर्षीय) पुत्र कुलवंत सिंह, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश

हरमेश चंद (31 वर्षीय) पुत्र ज्ञान चंद निवासी ऊना हिमाचल प्रदेश

अनिल (21 वर्षीय) पुत्र इश्वरी दत्त निवासी रुद्रपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड

अशोक (28 वर्षीय) पुत्र रामपाल निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश

अरविंद, देहरादून, उत्तराखंड