चाची और भतीजे ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर दी जान

गुरुवार को चाची और भतीजे ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर जान दे दी। जहर खाकर अस्पताल पहुंचे युवक और एक विवाहित महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवती रिश्ते में युवक की चाची लगती थी। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

गुरुवार शाम ज्वालापुर निवासी अजीत और शीतल निवासी बिनजौर ने जहर खा लिया था। दोनों जहर खाकर कनखल के एक निजी अस्पताल में पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार को अजीत के परिजन पुलिस के पास पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अजीत तीन दिनों से घर से लापता था। जबकि शीतल बुधवार को ही लापता हुई थी। शीतल रिश्ते में अजीत की चाची लगती है।

उधर, बिजनौर निवासी शीतल के पति ने अपनी पत्नी का शव लेने से इनकार कर दिया है। पति ने पुलिस को बताया कि शीतल मायके जाने की बात कह कर घर से निकली थी। थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि युवक केबल का काम करता था। अजीत करीब 20 साल पहले हरिद्वार आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।