छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित तमनार में प्रदर्शन के दौरान एक लेडी कॉन्स्टेबल के साथ बर्बरता हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. लेडी कॉन्स्टेबल को आरोपियों ने अर्धनग्न कर दिया था. वह इज्जत की भीख मांग रही थी. पुलिस ने अब मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उस हैवान का जुलूस निकाला है.
दरअसल, वायरल वीडियो में चित्रसेन साहू ने ही लेडी कॉन्स्टेबल के साथ दरिंदगी की थी. वह बार-बार महिला को घसीट रहा था. साथ मारने के लिए चप्पल दिखा रहा था. रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उस हैवान का हाल शहर को दिखाया है. महिला पुलिसकर्मियों ने उसके गले में चप्पलों की माला पहनाई. साथ ही हाथों में हथकड़ी डालकर सड़क पर जुलूस निकाला गया।
