तेरा वैभव अमर रहे मां, हम रहे ना रहे दिन चार
*༺┇卐┇༻* *श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*
*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*
*_रविवार, २३ फरवरी २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०७:१, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५५
चन्द्रोदय: 🌝 २८:०९, चन्द्रास्त: 🌜१३:१०
अयन 🌖 उत्तरायणे(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🌳 बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१(काल)
मास 👉 फाल्गुन, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 दशमी (१३:५५ से एकादशी)
नक्षत्र 👉 मूल (१८:४३ से पूर्वाषाढ)
योग👉वज्र(११:१९ से सिद्धि)
प्रथम करण👉विष्टि(१३:५५ तक)
द्वितीय करण👉बव(२५:५६ तक)
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ, चंद्र 🌟 धनु
मंगल🌟मिथुन(उदित,पूर्व,वक्री)
बुध🌟कुम्भ(अस्त,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०८ से १२:५३
अमृत काल 👉 १२:०२ से १३:४२
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 ०६:४९ से १८:४३
विजय मुहूर्त 👉 १४:२४ से १५:१०
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०९ से १८:३४
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:११ से १९:२७
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०५ से २४:५५
राहुकाल 👉 १६:४६ से १८:११
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:३० से १३:५६
दुर्मुहूर्त 👉 १६:४० से १७:२६
होमाहुति 👉 राहु
दिशा शूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 पाताल (१३:५५ तक)
चन्द्र वास 👉 पूर्व
शिववास 👉 क्रीड़ा में (१३:५५ से कैलाश पर)
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर, ३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ, ७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत, ३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ, ७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
स्वामी दयानन्द सरस्वती जयन्ती, शनि पश्चिम में अस्त १३:३९ से, विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०८:२१ से दोपहर १२:४० तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १८:५३ तक जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भ, भी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा, फा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*ꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼउदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ३०:२१ से ०७:४७
मीन – ०७:४७ से ०९:१०
मेष – ०९:१० से १०:४४
वृषभ – १०:४४ से १२:३९
मिथुन – १२:३९ से १४:५४
कर्क – १४:५४ से १७:१६
सिंह – १७:१६ से १९:३५
कन्या – १९:३५ से २१:५२
तुला – २१:५२ से २४:१३+
वृश्चिक – २४:१३+ से २६:३३+
धनु – २६:३३+ से २८:३६+
मकर – २८:३६+ से ३०:१७+
*ꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼꈼपञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०६:४९ से ०७:४७
शुभ मुहूर्त – ०७:४७ से ०९:१०
मृत्यु पञ्चक – ०९:१० से १०:४४
अग्नि पञ्चक – १०:४४ से १२:३९
शुभ मुहूर्त – १२:३९ से १३:५५
रज पञ्चक – १३:५५ से १४:५४
शुभ मुहूर्त – १४:५४ से १७:१६
चोर पञ्चक – १७:१६ से १८:४३
शुभ मुहूर्त – १८:४३ से १९:३५
रोग पञ्चक – १९:३५ से २१:५२
शुभ मुहूर्त – २१:५२ से २४:१३+
मृत्यु पञ्चक – २४:१३+ से २६:३३+
अग्नि पञ्चक – २६:३३+ से २८:३६+
शुभ मुहूर्त – २८:३६+ से ३०:१७+
रज पञ्चक – ३०:१७+ से ३०:४८+
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपका स्वभाव परोपकारी रहेगा किसी अन्य की परेशानी देख कर आपका दिल भी दुखी होगा इस कारण आज आपके साथ धोखा भी हो सकता है सतर्क रहें। महत्त्वपूर्ण कार्यो को आज प्राथमिकता से पूर्ण करने का प्रयास करें संध्या बाद से विघ्न-बाधाएं आने से प्रत्येक कार्य करने में मुश्किल होगी। आर्थिक रूप से दिन संतोषजनक रहेगा आवश्यकता अनुसार धन की प्राप्ति सहज हो जाएगी लेकिन आज महिलाये धन को लेकर परेशान रहेंगी मन की इच्छा पूर्ण ना होने पर झगड़ा भी कर सकती है। संतानो का उत्पाती व्यवहार रहेगा। सेहत संध्या बाद बिगड़ेंगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप प्रत्येक कार्य को बेहतर करने का प्रयास करेंगे इसमे सफल भी रहेंगे। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के साथ ही मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी। महिलाये आज अकस्मात किसी शुभसमाचार मिलने से आनंदित रहेंगी। बेरोजगार लोग भी आज हतोत्साहित ना हो प्रयास करने पर आशाजनक रोजगार से जुड़ सकते है। सार्वजनिक क्षेत्र और नए संबंध बनेंगे जिनसे भविष्य में लाभ कमाने का अवसर मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा खर्च भी आज कम रहने से धन संचय कर पाएंगे। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। आलस्य के कारण नींद आने की बीमारी से ग्रस्त रह सकते है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपके अधिकांश कार्य बिना मेहनत किये सरलता से बनते चले जायेंगे आज आपको जिस जगह से हानि की उम्मीद रहेगी वहां से भी अकस्मात लाभ के समाचार मिलने पर उत्साहित रहेंगे। खाली समय मे मन पुरानी यादो में खोया रहेगा। व्यवसायी वर्ग व्यापार में निवेश करते समय अनुभवियों की सलाह अवश्य लें धन फंसने की भी संभावना है। दिन भर की गतिविधियों का संध्या के समय आंकलन करने पर संतोष की अनुभूति होगी। संध्या बाद का समय घर मे ही बिताना पसंद करेंगे महिलाओ से आज अच्छी जमेगी मनपसंद वस्तुओं की प्राप्ति सुख बढ़ाने में मददगार रहेगी। ठंडे प्रदार्थो का सेवन संयमित करें।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन भी आपकी दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसी में विलंब होगा फिर भी प्रयास करना ना छोड़े दिन भर की मेहनत का फल संध्या में कम ही सही परन्तु आवश्यकता के समय होने से संतोष होगा। कार्य व्यवसाय में आज सहयोगियों की कमी अखरेगी। महिलाये भी आज शारीरिक समस्याओ के कारण अनमना व्यवहार करेंगी घर के कार्य भी बिखरे रहेंगे। नौकरी वाले जातको एवं बुजुर्गो से कोई हानि होने की संभावना है प्रत्येक कार्यो को जल्दबाजी की जगह आराम से करें। संतानो अंकुश लगाए अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। संध्या बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप का व्यवहार विवेक पूर्ण रहेगा अपने प्रत्येक कार्य को लेकर गंभीर रहेंगे जिसके बाद भी आज लाभ के कम ही अवसर मिलेंगे और जो मिलेंगे उनका भी आशुकूल लाभ नही उठा पाएंगे। आज आपके गंभीर व्यक्तित्त्व में परिवर्तन देखने को मिलेगा हास्य विनोद से आसपास का वातावरण खुशनुमा बनायेगें आपको जानने वाले भी स्वभाव परिवर्तन से आश्चर्य में।रहेंगे लेकिन आज आपके व्यवहार के पीछे स्वार्थ सिद्धि की भावना भी छुपी रहेगी जिसे केवल महिलाये ही पढ़ सकेंगी। संध्या के आसपास कही से अकस्मात धन प्राप्ति हो सकती है। बुजुर्ग आज आपके पक्ष में रहेंगे। खान-पान संयमित रखें।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा। दिन के आरंभ में थोड़ा आलस्य प्रमाद रहेगा लेकिन अधूरे कार्यो को पूर्ण करने की चिंता रहने से कार्यो में निष्ठा से लग जाएंगे लेकिन लाभ के लिए संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा। सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यवाही भी मध्यान बाद तक लंबित रहेगी संध्या के आस-पास इनमे गति आने लगेगी फिर भी पूर्ण सफलता मिलना आज मुश्किल ही रहेगा। धन लाभ पूर्वनियोजित रहने से प्राप्ति के लिए उत्सुक रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आज बिखरा रहने से महिलाओ को समेटने में खासी परेशानी आएगी। थकान को छोड़ सेहत सामान्य रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिये आर्थिक दृष्टिकोण से पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। दिन का आरंभिक भाग किसी से किया वादा पूरा करने में व्यतीत होगा लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा सामाजिक व्यक्तित्त्व में विकास आएगा। आज खर्च ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा फिर भी आय का पलड़ा भारी रहने से बजट बिगड़ेगा नही। नौकरी वाले लोगो को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। व्यवसायी वर्ग भी मध्यान तक खाली रहेंगे इसके बाद ही कार्यो में व्यस्तता बढ़ेगी। सरकारी कार्यो में आज व्यवधान आएंगे कल पर छोड़ना बेहतर होगा। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। शरीर मे शिथिलता रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप ख्याली पुलाव पकाएंगे मन काल्पनिक दुनिया की सैर करेगा जिस वजह से प्रत्येक कार्यो में विलंब होगा किसी से किया वादा सही समय पर पूर्ण ना करने पर खरी-खोटी सुननी पड़ेगी। धन लाभ के लिए आज जोड़तोड़ वाली नीति अपनानी पड़ेगी फिर भी आशाजनक नही रहेगा। संध्या के समय किसी कार्य अथवा परिचित द्वारा अकस्मात धन मिलने से खर्च निकल जाएंगे। नौकरी वाले लोग अधूरे कार्यो को पूर्ण करने में व्यस्त रहेंगे किसी अन्य के हिस्से का कार्य भी आपको करना पड़ेगा जिस वजह से मन मे गुस्सा रहेगा। दाम्पत्य जीवन मे संध्या बाद आत्मीयता बढ़ने से राहत मिलेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए कुछ राहत लेकर आएगा फिर भी आज बेतुकी बयानबाजी व आवेश को नियंत्रण में रखे वरना बनते कार्यं अधिक उलझ जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज लोग आपसे उलझेंगे इसकी अनदेखी कर अपने काम से काम रखें परिस्थिति संध्या बाद बदलने लगेगी। आर्थिक रूप से भी आज दिन मिश्रित ही रहेगा। प्रयास करने पर ही निर्वाह योग्य आय के साधन बन सकेंगे परन्तु आज भविष्य की कार्य योजना बना कर रखें लाभ का समय निकट ही है। महिलाओ का बर्ताव स्नेही जनों के दिल को चोट पहुचायेगा जिससे घर मे विवाद का माहौल बनेगा। संध्या बाद किसी के सहयोग से शांति स्थापित हो सकेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी आपके लिए घरेलू एवं आर्थिक समस्याओं से भरा रहेगा। परिवार में आज भी किसी ना किसी कारण से आपस खींचतान बनी रहेगी भाई बंधुओ का मनमुटाव महिलाओ के व्यवहार को भी प्रभावित करेगा। कार्य क्षेत्र पर भी इसका असर देखने को मिलेगा बेमन से कार्य करेंगे। धन के मामले में भी आज निराशा ही मिलेगी मेहनत के बाद भी उचित फल नही मिल पायेगा। सहयोगी अथवा अधिकारियों से भी अनबन होने से अव्यवस्था बढ़ेगी। आज क्रोध को वश में रखना अतिआवश्यक है धन सम्बन्धित व्यवहारों में स्पष्टता रखें। संध्या के बाद स्थिति में थोड़ा परिवर्तन आएगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष दिन आशा के अनुकूल रहेगा। दिन के आरंभ में घरेलू एवं व्यावसायिक उलझनों के कारण दुविधा रहेगी परन्तु शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट होने से बनाई हुई योजनाए सही दिशा में आगे बढ़ने लगेंगी। आज महिला एवं पुरुष दोनों ही अपने निखरे हुए व्यक्तित्त्व के बल पर समाज से सम्मान पाने के अधिकारी बनेंगे। आर्थिक लाभ के भी कई अवसर मिलेंगे साथ ही मितव्ययी प्रवृति रहने से बचत भी कर सकेंगे। जोखिम वाले कार्यो से भी अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। स्त्री वर्ग भी आज आर्थिक मामलों में परिवार की मदद करेंगी। शारीरिक दर्द एवं सर्दी जुखाम की संभावना है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा दिन के मध्यान तक सभी कार्य निर्विघ्न चलते रहेंगे परन्तु इसके बाद कार्यो में विघ्न आने शुरू हो जाएंगे अतिआवश्यक कार्य मध्यान तक पूर्ण कर लें। व्यवसाय में पुराने कार्यो से धन की आमद होगी। नए अनुबंद मिलने में उलझने आएगी अथवा कम लाभ वाले मिलेंगे। व्यवसायी वर्ग आज जोखिम वाले कार्य ना करें निकट भविष्य में हानि हो सकती है। नए व्यापार का आरंभ भी फिलहाल स्थगित ही रखे। सरकारी कार्य भी कागजी कार्यवाही पूर्ण ना होने पर अधूरे रहेंगे। घर का वातावरण मध्यान तक शांत रहेगा इसके बाद महिलाओ की धैर्य हीनता के कारण उथल पुथल मचेगी।
पत्रकारिता में अज्ञानी, जागरूकताविहीन…. और निकम्मे लोगों की बाढ़ आ गई है….
दो दिन पहले मेरठ में बीच सड़क पर खड़ी एक मस्जिद को मुसलमानों की ही सहमति से हटा दिया गया !! सब ठीक था,आज सुबह एक पत्रकार माइक लेकर पहुंच गया और बताना शुरू कर दिया कि मस्जिद 168 वर्ष पुरानी थी… अर्थात मुस्लिम पब्लिक को भड़काना शुरू कर दिया….
मस्जिद के अवशेष देखिये…मस्जिद सीमेंट से बनी हुई थी !! 70-80 वर्ष पुरानी बिल्डिंगों में छोटी ककैय्या ईंट लगती थी , यह बड़ी ईंट 2/ढाई किलो वाली नहीं लगती थी… ! 168 वर्ष पूर्व तो सीमेंट का अविष्कार ही नहीं हुआ था !! बमुश्किल 30-35 वर्ष पुरानी अवैध मस्जिद को, जिसका कोई कागज़ उपलब्ध नहीं है ,को 168 वर्ष पुरानी कहकर स्थानीय लोगों को उकसाने का मीडिया करता है,इस देश में…
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्या करता है,इस देश में ? OTT प्लेटफार्म अंकुशविहीन हैं !बड़े से बड़ा झूठ आदमी मीडिया पर बोलकर निकल जाता है…. राष्ट्रीय सुरक्षा एवं समाजिक संवेग के विषय पर मीडिया कर्मियों का प्रशिक्षण भी आवश्यक है।
संत सताये तीनों जायें तेज, बल और वंश ।
एडा-एडा कई गया रावण, कौरव , कंस ।।
2014 में लोकसभा का चुनाव का दौड़ था और 2013 संत शिरोमणि आशारामजी बापू के विरुद्ध सामाजिक, धार्मिक, न्यायिक एवं प्रशासनिक साजिश एवं षड्यंत्र का दौड़।
बापूजी ने जीवन भर अपने साधकों को जो उपदेश किया उसी तरह का अपना जीवन में भी जीया, इसी कारण इतना होते हुए भी उनके चित्त पर मान अपमान, ईर्ष्या द्वेष, क्रोध अहंकार के भाव रत्ती भर भी प्रभाव नहीं दिखा पाया। जिस जेल में उन्हें रखा गया वह जेल मंदिर बन गया, उनके शिष्य साधकों द्वारा हर दिन उस जेल की परिक्रमा की जाने लगी, पूर्णमासी के दिन तो विदेशों में रहने वाले साधक भी ‘गुरू पूनम दर्शन ‘ के निमित्त आते थे। धर्मांतरण के शिकार समाजिक रूप से दबे कुचले गरीब आदिवासी जनजाति वर्गों के लाखों लोगों का घर वापसी करवा कर बापूजी दुनियां के नजर पर तो चढ़ ही गए थे, लेकिन आदिवासी क्षेत्रों जैसे उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश आदि की राज्यों में इनकी संस्था ‘संत श्री आशारामजी योग वेदांत सेवा समिति के तहत चलाए जा रहे, “भजन भोजन और दक्षिणा” भारत में धर्मांतरण की खेल खेलने वाले मिशनरियों के विरुद्ध ऐसा किला था जिसे भेद पाना संभव नहीं था।
आदिवासी क्षेत्रों के गरीब और बेरोजगार लोगों के लिए आठ घंटे ध्यान भजन कीजिए, फ्री में भोजन कीजिए और 50 रूपए प्रतिदिन दक्षिणा लीजिए। हालांकि ये सेवा अभी भी चल रहा है दक्षिणा 125 कर दिया गया है।
बापूजी केवल धर्मांतरण के खिलाड़ियों और उनके आकाओं के नजर पर नहीं बल्कि शराब, ड्रग्स, मेडीसन माफियाओं के नजर पर भी थे क्यूंकि उनका धंधा भी प्रभावित हो रहा था। भारतीय राजनीति और सत्ता का हिंदू विरोधी कानून और विचार भी एक वजह था जिसके कारण बापूजी द्वारा सरकार और की राजनेताओं के विरुद्ध भी प्रखर देखे गए।
ऐसे तमाम कारण रहे होंगे तभी तो महीने दो महीने के अंदर साजिशों के तहद बापूजी पर विभिन्न राज्यों से दर्जनों केश हुए, गवाह खड़े भी किए गए और केश मजबूत हो इसके लिए गवाहों को गोली भी चली, मर्डर भी हुआ, 6 महीने तक टेलीविजन पर दिन रात बापूजी का ही न्युज और विडियो चलता रहा।
हालांकि मीडिया जगत ने बापूजी के विडियो को एडिटिंग करके जो खबर चलाया उसमें देश के मशहूर 8 पत्रकार (दीपक चौरसिया, चित्रा त्रिपाठी, सैयद सोहेल, अजीत अंजुम, मनीष अवस्थी जैसे लोग) पास्को एक्ट में जमानत पर हैं और लगभग सजा होना भी इनका तय लग रहा है।
बापूजी के विरुद्ध षड्यंत्र में इनके विरोधी तो शामिल थे ही लेकिन विरोधियों के द्वारा ज्यादातर उन्हीं लोगों को मोहरा बनाया गया जो आश्रम से पूर्व में निकाले गए थे या आश्रम से संपर्क छोड़ चुके थे। बापूजी के आश्रम का केंद्र गुजरात की सरकार और सियासतदानों ने बापूजी के आशीर्वाद, समिति और साधकों के सहयोग का पूरा लाभ लिया लेकिन जब इनके ऊपर संकट का वक्त आया तो सुधि तक नहीं लिया।
सांसारिक दृष्टि कोण से इन तथ्यों को संकट के रूप में आध्यात्मिक दृष्टिकोण से प्रकृति की घटना और तात्त्विक दृष्टिकोण से इसे बापूजी की लीला के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि ये सब वही हो रहा है जैसा बापूजी पहले बोल रखें थे, उतना ही हुआ है जितना वो बोले थे और वैसे ही आरोप एक एक कर झूठे साबित हो रहे हैं जैसे लगे थे।
यत सही बात है कि समाज से 12 वर्ष बापूजी को दूर रखकर समाज धर्म और देश का बहुत बड़ा नुक्सान कराया गया है लेकिन इन सबकी भरपाई कूच साल में ही हो जाएगा क्यूंकि बापूजी का यही संकल्प था, जो अब पूरे हो रहे हें, सोए हुए साधक ही नहीं, शासन, प्रशासन, न्यायालय और न्यायमूर्ति अब सभी एक साथ जग रहे हैं मानो 12 वर्षों तक बापूजी एकांतवास लिए हो और उसमें कोई खलल ना हो इसके लिए योगमाया को लगा रखे हों सबको भ्रमित करने के लिए।
आशाराम बापू केवल यही कहते थे कि मेरे साधक धरती के देव हैं।
जेल में जाकर उनसे मिलने वाले साधक जब उनकी इच्छा पूछता था तो वो यही कहते थे कि तुम आत्म साक्षात्कार कर लो यही मेरी इच्छा है जबकि वो जानते थे कि मुझे जेल से बाहर निकलने का मुझसे उपाय पूछा रहा है।
जेल जाने की बात हो या बाहर निकलने का किसी भी कारण के लिए बापूजी कर्म नहीं किए। जाना और आना तो उनके संकल्प थे। पाप और पूण्य उनके कर्म नहीं हैं, जीवन और मृत्यु उनके धर्म नहीं हैं। आप समझ लीजिए कि निर्भया हत्या एवं बलात्कार कांड का मुख्य विधर्मी आरोपी नाबालिग बता कर कोर्ट से बरी है केजरीवाल उसे सिलाई मशीन और पचास हजार रूपये इनाम देता है वह पुलिस संरक्षण में बिरयानी छक रहा है। और सतर वर्षीय बुजुर्ग आशाराम बापू इसलिए अकारण जेल में बंद हैं कि वे इसाई बनाये गये लाखों हिन्दूओं की घर वापसी करवा रहे थे। जो कुछ राजनीतिज्ञों और सैक्युलर मीडिया को खटक रहे थे इसलिए फर्जी केसों में उन्हें लपेट लिया गया।
अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी विमान ✈️ अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा लेकिन❗
उस समय पंजाब पुलिस काउंटर इंटेलिजेंस टीम भी इनका एयरपोर्ट पर इंतजार कर रही थी उन्होंने 100 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची बनाई है जो कई सालों से अमेरिका में छिपे हुए थे…!🫣
*अजीत डोभाल सर जी मुझे आपके खेल के बारे में पता नहीं था…!*❤️🔥❤️🔥