भाजपा का एक धड़ा सरकार के स्लिपिंग मोड में जाने से चिंतित, चाय की चुस्की में सरकारी सुस्ती पर कोहराम?

हरीश मैखुरी

लगता है कि मोर्चा खुल गया। उतराखण्ड की त्रिवेन्द्र सरकार के तीन दर्जन से विधायकों सहित दो पूर्व मुख्यमंत्री आज हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के घर हुए इकठ्ठा , वरिष्ठ नेता कोश्यारी एवम विजय बहुगुणा दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित प्रान्तीय प्रचारक शिव प्रकाश भी रहे मौजूद। जैसा कि कुवंर प्रणव चैम्पियन कुछ दिनों पहले ही इशारा कर चुके हैं “सरकार को जनमत का आदर करना चाहिए” । लेकिन अब इस चाय की चुस्की से सियासत की  गर्मी स्पष्ट तौर पर मैसूस की जा सकती है।  लोकसभा चुनाव से पहले की चिंता साफ नजर आने लगी है। भाजपा का एक धड़ा सरकार के स्लिपिंग मोड में जाने से चिंतित दिख रहा है, वहीं त्रिवेन्द्र रावत खेमे का इस चाय से नदारद नजर रहना भी कयासों को बल दे रहा है। यदि मुख्यमंत्री ने जल्दी डेमेज कंट्रोल नहीं किया तो चाय की चुस्की से मुंह जल सकता है। वैसे वहां उपस्थित अनेक व्यक्तियों ने इसे सिर्फ अनौपचारिक चाय पानी और सांगठनिक मामला बताया। और कहा कि संगठन के लिए सब एक हैं।