आ गया युवाओं के सपनों का स्कूटर

यदि आप पढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत से चिंतित हैं तो यह खबर आपको खुशखबरी व सुकून देने वाली है। गुरुग्राम की स्टार्टअप ऑटो कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड अपना पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो लॉन्च कर दी है। ये पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें रिवर्स गियर दिया है। कंपनी के CEO और को-फाउंडर प्रवीण खरब के मुताबिक इस ई-स्कूटर में 2.1 KW की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जिसके 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है। इस स्कूटर की खास बात ‘जियो फैंसिंग’ फीचर है, जो एक ऐप की मदद से काम करेगा।

वहीं, इस स्कूटर को फुल चार्ज करके 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बैटरी से इतने किलोमीटर तक चलने वाला ये इंडिया का पहला स्कूटर भी है। कंपनी के सीईओ ने इसे न्यू जनरेशन का स्कूटर बताते हुए इसका मार्केट बढ़ने की उम्मीद जताई है लेकिन अभी इसके बाजार में आने में कितना वक्त लगेगा और इसकी सही सही कीमत कितनी होगी यह नहीं बताया