लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह ऐसे राजनीतिज्ञ हैं, जिनकी हर बात और मुलाकात के बड़े मायने निकलते हैं। वो जब शनिवार दोपहर तीन बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचे तो यह तय नहीं था कि किसके साथ और कितनी देर तक बैठेंगे।
लेकिन करीब 50 मिनट तक सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ बैठक कर बाहर निकले तो कई राजनीतिक कयास हवा में तैरने लगे।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि सरकार और संगठन के शीर्ष चेहरों के साथ बैठक कर उन्हें बेहतर समन्वय का संदेश दिया गया है।
शाह की इस बैठक का असर संगठन एवं सरकार में फेरबदल में दिख सकता है। अंत में निकलते समय शाह ने सभी छह महामंत्रियों का भी हालचाल जाना। अन्य पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहते हुए अमित शाह ने 2014 में सूबे में अस्सी में अस्सी का फॉर्मूला दिया था। वह यूपी के भूगोल से पूरी तरह परिचित हैं जिसका दावा उन्होंने यूपी दिवस के कार्यक्रम के मंच से भी किया।
इधर, प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी को चुनने के बाद पार्टी के सामने मिशन-2027 को लेकर कई चुनौतियां हैं। जहां एक ओर जातीय एवं क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखते हुए प्रदेश इकाई का गठन होना है, वहीं चुनाव से पहले एक बार योगी मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर चर्चा है।
इस सभी विषयों पर लखनऊ से दिल्ली तक कई बार मंथन हो चुका है। लेकिन नए प्रदेश अध्यक्ष के बनने के बाद और अब मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच अमित शाह की लखनऊ में बैठक के मायने बढ़ गए हैं। साभार

कभी-कभी एक व्यक्ति अनजाने में ऐसी बात कह देता है, जो समाज के बड़े भ्रम को आईना दिखा देती है। हाल की चर्चाओं में जिस युवती का बयान वायरल हुआ, उसने सेक्युलरिज़्म की उस परत को उजागर कर दिया, जिस पर वर्षों से बहस होती रही है। सेक्युलर शब्द का अर्थ सभी धर्मों के प्रति समान दृष्टि होना है, लेकिन व्यवहार में कई बार इसका मतलब चुनिंदा पक्षों का समर्थन और बाकी मुद्दों पर चुप्पी बन जाता है। यही विरोधाभास लोगों को सोचने पर मजबूर करता है कि क्या हम सिद्धांत और व्यवहार में सचमुच एक जैसे हैं। इस घटना ने लोगों के बीच खुली बहस छेड़ दी है कि समानता का अर्थ क्या होना चाहिए और क्या हमारी सोच वास्तव में निष्पक्ष है। समाज में जागरूकता तभी आती है जब लोग सवाल पूछते हैं और दिखावे से परे वास्तविकता पर चर्चा करते हैं। इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर सेक्युलरिज़्म की परिभाषा पर गंभीर विमर्श की आवश्यकता को सामने ला दिया है।
*༺🔱 卐 🔱༻*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_रविवार, २५ जनवरी २०२६_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०७:१९, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५९
चन्द्रोदय: 🌝 १०:५४, चन्द्रास्त: 🌜२४:२३
अयन 🌘 उत्तरायणे(दक्षिण गोले)
ऋतु: 🏔️ शिशिर
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 माघ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 सप्तमी (२३:१०से अष्टमी)
नक्षत्र 👉 रेवती (१३:३५ सेअश्विनी)
योग👉सिद्ध(११:४६ से साध्य)
प्रथम करण👉गर (११:५७ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज(२३:१० तक)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर, चंद्र 🌟 मेष (१३:५५ से)
मंगल🌟मकर(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟मकर(अस्त , पूर्व, मार्गी )
गुरु🌟मिथुन(उदित, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 मकर(अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१२ से १२:५५
अमृत काल 👉 ११:१५ से १२:४९
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 १३:३५ से ३१:१२
रवि योग 👉 ०७:१३ से १३:३५
विजय मुहूर्त 👉 १४:२१ से १५:०३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:५२ से १८:१९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५४ से १९:१४
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०७ से २५:००
राहुकाल 👉 १६:३४ से १७:५४
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:३४ से १३:५४
दुर्मुहूर्त 👉 १६:२९ से १७:१२
होमाहुति 👉 बुध – १३:३५ से शुक्र
दिशा शूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 स्वर्ग (२३:१० से)
चन्द्र वास 👉 उत्तर (पूर्व १३:३५ से)
शिववास 👉 भोजन में (२३:१० से श्मशान में)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर, ३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ, ७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत, ३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ, ७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
तिथि विशेष🗓🗓
〰️〰️〰️〰️
अचला-रथ-आरोग्य सप्तमी (अरूणोदय स्नान), पंचक समाप्त 13:34 पर, माँ नर्मदा जन्मोत्सव आदि।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १३:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (च, चि) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (चू, चे, चो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – ३०:३६ से ०८:१९
कुम्भ – ०८:१९ से ०९:४६
मीन – ०९:४६ से ११:११
मेष – ११:११ से १२:४६
वृषभ – १२:४६ से १४:४२
मिथुन – १४:४२ से १६:५७
कर्क – १६:५७ से १९:१७
सिंह – १९:१७ से २१:३४
कन्या – २१:३४ से २३:५०
तुला – २३:५० से २६:१०+
वृश्चिक – २६:१०+ से २८:२८+
धनु – २८:२८+ से ३०:३२+
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०७:१३ से ०८:१९
मृत्यु पञ्चक – ०८:१९ से ०९:४६
अग्नि पञ्चक – ०९:४६ से ११:११
शुभ मुहूर्त – ११:११ से १२:४६
मृत्यु पञ्चक – १२:४६ से १३:३५
अग्नि पञ्चक – १३:३५ से १४:४२
शुभ मुहूर्त – १४:४२ से १६:५७
रज पञ्चक – १६:५७ से १९:१७
शुभ मुहूर्त – १९:१७ से २१:३४
चोर पञ्चक – २१:३४ से २३:१०
शुभ मुहूर्त – २३:१० से २३:५०
रोग पञ्चक – २३:५० से २६:१०+
शुभ मुहूर्त – २६:१०+ से २८:२८+
मृत्यु पञ्चक – २८:२८+ से ३०:३२+
अग्नि पञ्चक – ३०:३२+ से ३१:१२+
*༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫༫*
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप परस्पर सम्बंधो को लेकर चिंतित रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी व्यवहार की कमी के कारण पुराना अनुबंद अथवा व्यवसायिक रिश्ता खत्म हो सकता है। जिस भी कार्य को बचाने का प्रयास करेंगे वह और ज्यादा बिगड़ेगा। मेहनत करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे फिर भी धन संबंधित समस्या यथावत बनी रहेगी। मध्यान से पहले कोई अशुभ समाचार मिलने से मन विचलित रहेगा। व्यवसायी भी आज हानि की आशंका से प्रत्येक कार्य को डर कर करेंगे। नए कार्य मे निवेश कर सकते है लेकिन अपने आस-पास के लोगो में स्वार्थ ना खोजे अन्यथा सम्मान हानि हो सकती है। भले बुरे का विवेक ना होने से काम उटपटांग होंगे इसे ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। परिजनों के स्वास्थ्य पर खर्च होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन लाभदायक है व्यस्तता आज अधिक रहेगी चाह कर भी सुस्ताने का समय नही निकाल सकेंगे। मेहनत खाली नही जाएगी। जहां से लाभ की उम्मीद नही वहां से भी कुछ ना कुछ अवश्य मिलेगा। नौकरी पेशाओ को अन्य दिनों की अपेक्षा सहयोग कम मिलेगा फिर भी कार्यो में बाधा नही आने देंगे। व्यवसायी वर्ग आकस्मिक धन लाभ होने से उत्साहित रहेंगे लेकिन खर्च भी अधिक होंगे। शेयर सट्टे आदि में धन का निवेश शीघ्र लाभ देगा विदेश संबंधित वस्तुओं के व्यवसाय में आज हानि हो सकती है इसमे निवेश से बचें। परिजनों का व्यवहार अपेक्षित रहेगा महिलाये थोड़ी चंचल रहेंगी। सेहत भी सामान्य बनी रहेगी। संतान से सुख मिलेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन कार्यसफलता देने वाला है। जिस भी कार्य को करें दृढ़ निश्चय के साथ करें विजय अवश्य मिलेगी। आज आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे है अथवा अचानक किसी कार्य के आने से पूर्व निर्धारित कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। आपका स्वभाव शांत एवं मिलनसार रहेगा हर किसी से जल्द ही घुल-मिल जाएंगे। महिलाओ के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाए विवाद से बचे रहेंगे। व्यवसाइयों का काम-धंधा बेहतर चलेगा धन की आमद भी समय पर होने से आर्थिक उलझने नही रहेंगी फिर भी आज धन के लेनदेन में अधिक स्पष्टता बरते उधारी के कारण किसी से झगड़ा हो सकता है। नौकरी पेशा जातक आज जल्दी काम खत्म करने का प्रयास करेंगे परन्तु कोई नया काम आने से परेशानी होगी। घर का वातावरण सामान्य ही रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भी आपका मन धार्मिक भावो से भरा रहेगा लेकिन अन्य आवश्यक कार्य रहने से ज्यादा समय नही दे पाएंगे। व्यवसायी वर्ग धन कमाने के लिये अनैतिक मार्ग को ज्यादा पसंद करेंगे बाद में इससे लाभ की जगह हानि होगी फिर वो किसी भी रूप में ही हो। कार्य क्षेत्र पर बेमन से कार्य करना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरी वाले लोग किसी की चुगली का शिकार बनेंगे फिर भी धैर्य से काम लें व्यवहार में कमी ना आने दें। धन संबंधित कार्य लिख कर ही करें भूल होने की संभावना है। महिलाये धन को लेकर असंतुष्ट रहेंगी अन्य लोगो को भी इस कारण परेशान कर सकती है। किसी से किया वादा अवश्य पूरा करें अन्यथा अपमानित होना पड़ेगा। घर में किसी ना किसी को शारीरिक कष्ट होगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज भी सेहत संबंधित समस्याओं के कारण मन खराब रहेगा। किसी की भी बातो को अनसुनी करेंगे जिससे वातावरण अशान्त बनेगा। शारीरिक समस्याओ के साथ ही आर्थिक कारणों से भी परेशान रहेंगे। दिन के आरंभ से ही शारीरिक शिथिलता रहने के कारण काम करने का मन नही होगा। उत्साह की कमी के कारण लाभ-हानि की परवाह नही करेंगे। प्रयास करने पर धन की आमाद कही ना कही से हो जाएगी परन्तु व्यर्थ के खर्च भी रहने से आय-व्यय में तालमेल रहेगा। सुदूर प्रदेश की यात्रा के योग भी है लेकिन अतिआवश्यक होने पर ही करें चोटादि का भय भी है किसी भी कार्य मे जोखिम लेने से बचें। पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण से अस्त-व्यस्त रहेगा इसे सुधारना आज सम्भव नही।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपकी किसी बहुप्रतीक्षित कामना पूर्ति होने की संभावना है। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत बनेगा। दिन के आरंभ में नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर दुविधा होगी इसमे किसी की सहायता के बाद ही आगे बढ़ सकेंगे। धन की आमाद ठीक-ठाक रहेगी लेकिन व्यवहारिकता में कमी के कारण कुछ ना कुछ कमी अवश्य रहेगी। सहकर्मियों का ऊपर बेवजह क्रोध करना भारी पड़ सकता है संभल कर व्यवहार करें अन्यथा अकेले ही कार्य करना पड़ेगा। महिलाओ की मनोकामना पूरी होने में देरी होने पर जानबूझ कर कार्यो को बिगाड़ भी सकती है। घर के बुजुर्ग के ऊपर भी ध्यान दें आपसे नाराज हो सकते है। भाई बंधुओ से मेल जोल केवल स्वार्थ के लिए ही रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपकी दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी दिन के आरंभिक भाग में किसी महत्त्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट की योजना बनाएंगे लेकिन इससे उतना लाभ नही होगा जितनी आप आशा लगाए है। कार्य व्यवसाय में आज लाभ तो होगा लेकिन अनजान लोगों के माध्यम से ही। महिलाये भी स्वयं को अन्य से निम्नतर आकेंगी अन्य लोगो से बराबरी करने के चक्कर मे स्वयं ही परेशान रहेंगी। कार्य व्यवसाय में वृद्धि होने से आय के नए स्त्रोत्र बनेंगे पर आज आप जितना भी कमाई करे उससे संतोष नही होगा। ज्यादा कमाने के लोभ में अनैतिक कार्य भी कर सकते है आरम्भ में इससे लाभ ही होगा लेकिन बाद में कोई नई समस्या बनेगी। संध्या के समय आकस्मिक लाभ अथवा उपहार मिलेगा थकान भी इस अवधि में ज्यादा रहेगी। परिवार में किसी की जिद पूरी करने में खर्च भी करना पड़ेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप अपनी बुद्धि एवं विवेक के बल पर मान-सम्मान के हकदार बनेंगे। लेकिन अपनी राय किसी के मांगने पर ही दे अन्यथा उपेक्षा होने पर क्रोध आएगा। पारिवारिक की अपेक्षा सामाजिक जीवन बेहतर रहेगा घर से बाहर रहने में ज्यादा आनंद मिलेगा। धन लाभ की कामना थोड़े प्रयास के बाद पूर्ण हो जाएगी आपकी जरूरते कम रहेंगी फिर भी घरेलु बेमतलब के खर्च पर नियंत्रण रखें अन्यथा भविष्य की योजनाए बिगड़ेंगी। कार्य क्षेत्र पर मध्यान बाद तक व्यस्तता रहेगी इसका लाभ भी आशाजनक मिल जाएगा इसके बाद किसी से धन को लेकर तकरार होने की संभावना है। पत्नी को छोड़ अन्य कोई भी आपकी भावनाओं को नही समझ सकेगा। संध्या के समय सेहत नरम रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आप आज के दिन मानसिक रूप से अशान्त रहेंगे। पारिवारिक वातावरण गलतफहमियों के कारण उग्र रहेगा पति-पत्नी एक दूसरे पर छींटा कशी करेंगे बुजुर्ग एवं बच्चे पारिवारिक माहौल से दुखी रहेंगे। भाई बंधुओ अथवा आस-पड़ोसी से मामूली बात बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी। महिलाये भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे। आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा। आवश्यक व्यावसायिक कार्य अधूरे रहेंगे। धन लाभ कम खर्च अधिक रहेगा संताने उद्दंड व्यवहार करेंगी। यात्रा से बचें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप जिस भी कार्यो को करेंगे विशेषकर सरकार संबंधित उनके आरंभ में उलझने ज्यादा बढ़ेंगी लेकिन हतोत्साहित ना हो प्रयास करने में कसर ना रखें निश्चित ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। नौकरी वाले लोग कार्य बोझ से परेशान रहेंगे फिर भी निष्ठा से समय पर खत्म कर लेंगे। आपके कार्यो में टांग अड़ाने वाले या सही मार्ग से भटकाने वाले भी मिलेंगे इनकी सुने अवश्य पर करें विवेक से ही। कार्यो को जल्दी निपटाने के चक्कर मे गलती करेंगे स्वयं ही सुधार भी कर लेंगे लेकिन समय बर्बाद करके। व्यवसाय में आज बिक्री बढ़ेगी धन लाभ भी ठीक ठाक हो जायेगा खर्च आज कम रहने से बचत कर लेंगे। पारिवारिक वातावरण सामान्य बना रहेगा महिलाये शक की आदत से बचे कलह हो सकती है। आरोग्य में कुछ कमी रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप भाग-दौड़ की जिंदगी से बचने का प्रयास करेंगे लेकिन किसी ना किसी कारण से आज ज्यादा ही करनी पड़ेगी। दिन का पहला भाग शांति से व्यतीत होगा। आज आर्थिक मामलों को लेकर वैसे तो ज्यादा माथा पच्ची नही करेंगे फिर भी किसी के उकसावे में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बेहतर है शांत बैठे धन की हानि हो सकती है। आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अन्य के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा। आपकी मानसिक स्थिति पल पल पर परिवर्तित होगी महिलाये भी आज अपने कार्य को औरो के ऊपर डालेंगी काम बिगड़ने पर बाद में पछताएगी। व्यवसायी वर्ग नए कार्य पाने के लिये जोड़तोड़ करेंगे परन्तु सफलता संदिग्ध ही रहेगी। सरकारी कार्य मे समय खराब होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज दिन भर चंचलता मन पर हावी रहेगी बच्चों जैसी बातें कर हास्य के पात्र बनेंगे लेकिन आज का दिन कार्य व्यवसाय से शुभ फल दिलाएगा। लोग पहले आपकी बाते गंभीर नही लेंगे परन्तु बाद में पछतावा होगा। नौकरी पेशाओ को पदोन्नति में आरही बाधा दूर होने पर कुछ राहत मिलेगी लेकिन इसके लिये अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अलावा भी अन्य काम आने से परेशान होंगे परन्तु बड़े बुजुर्गो का सहयोग मिलने से शीघ्र ही समाधान भी हो जाएगा। पैतृक संपत्ति के मामलों को आज टालना ही बेहतर रहेगा अन्यथा नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। उच्च अधिकारियों को प्रसन्न रखें बनते काम मे बाधा डाल सकते है। शारीरिक स्वास्थ्य कुछ समय के लिए खराब होगा।
प्रमुख समाचार
*1.*’पत्नी की वजह से यदि पति कमा नहीं पा रहा तो नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता’- इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला।
*2.* बाबा बागेश्वर की कथा में पहुंच राजस्थान CM भजनलाल शर्मा का कोटा में गौ-अभयारण्य बनाने का एलान।
*3.* SIR: देर रात लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी के 1.51 करोड़ वोटरों की सूची जारी, 1.20 करोड़ में तथ्यात्मक विसंगति तथा 31-32 लाख अनमैप्ड वोटर, 10-15% नहीं आया हियरिंग में।
*4.* जारी किये जाने से पहले ही कई जिलों में टांग दी गई लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी की लिस्ट, EC ने DEO, DM से मांगी रिपोर्ट।
*5.* 27 जनवरी को दुर्गापुर से शुरु होगा BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीन नबीन का प्रथम बंगाल सफर, कमल मेला का करेंगे उद्घाटन, कोर कमेटी के साथ बैठक भी, 28 को भिड़िंगी काली मन्दिर में पूजा, जिला कमेटी के साथ मीटिंग, जनसभा।
*6.* जादवपुर से पूर्व TMC सांसद मिमि चक्रवर्ती को SIR हियरिंग की नोटिस, 31 जनवरी को होना है हाजिर।
*7.* कूचबिहार के मेखलीगंज में Physical Assault की शिकार हुई Minor Girl, उबल पड़े लोग, विक्षोभ, अवरोध, लाठीचार्ज, प्रौढ़ गिरफ्तार।
*8.* शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर पर हमले की कोशिश का आरोप, समर्थक बोले- ‘लाठी-डंडों के साथ आए गुण्डे’।
*9.* बिहारः हजारीबाग में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पथराव से तनाव।
*10.* यूपीः पिज्जा शॉप में बैठे युवक-युवती से हिन्दू संगठन के लोग पूछने लगे जाति, घबराकर खिड़की से कूद गए दोनों, अस्पताल में भर्ती।
*11.*’राहुल गांधी चुनाव के समय हिंदू बन जाते हैं, बाद में हिंदुओं को गाली देते हैं’, बोले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह।
*12.* सेक्स CD केस: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को झटका, CBI कोर्ट ने पलटा निचली अदालत का आदेश, फिर शुरू होगा ट्रॉयल।
*13.* मुंबई में मलाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू घोपकर हत्या, लोकल ट्रेन में सुरक्षा पर उठे सवाल।
*14.* UP: SIR नियमों में बदलाव होने से फंसी नेपाल की बहुएं, हो सकती है वोट देने से वंचित।
*15.* अमेरिकी शर्तें मानने पर बची वेनेजुएला के मंत्रियों की जान: वर्किंग प्रेसिडेंट बोलीं- 15 मिनट का दिया था समय, नहीं तो सैनिक गोली मार देते।
*16.* ट्रंप ने अफगानिस्तान मोर्चे को लेकर NATO देशों पर कसा था तंज, विवाद बढ़ने के बाद लिया यू-टर्न, लिखा- Love You All
*17.* वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में भूचाल, BCB के अधिकारी का इस्तीफा।
*1.* पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को बम से ‘उड़ाने’ की धमकी, आधी रात को सुरक्षा बलों की आपातकालीन बैठक।
*2.* अब सोना-चांदी की 24×7 ट्रेडिंग! क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने लॉन्च किए USDT में सेटल होने वाले TradFi कॉन्ट्रैक्ट।
*3.* I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर तलाशी, शेक्सपीयर सरणी थाना ने ED के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए किया मामला दर्ज, स्थानीय थाना को बताये बिना रेड, अवैध अनुप्रवेश सहित अन्य आरोप।
*4.* गंगा सागर में लापता या अस्वस्थ लोगों के लिए नई पहल, डिजिटल मोबाइल रेडियो का उपयोग कर करेगा प्रशासन।
*5.* दिल्ली में FSSAI के केन्द्रीय दफ्तर में भेजा गया दीघा जगन्नाथ धाम के भोग का नमूना, अब प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार।
*6.* SIR: 31 लाख ‘अनमैप्ड’ वोटरों में से 25 लाख 60 हजार 476 को हियरिंग के लिए घर पर दी जा चुकी नोटिस : EC
*7.* SIR: बांग्लादेश तथा भारत दोनों जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम! हियरिंग के लिए नदिया के तेहट्ट में कंटीले तारों को काटकर अवैध रूप से आया युवक गिरफ्तार।
*8.* रामभद्राचार्य बोले- अमेरिका की दादागिरी खत्म होगी, भारत बनेगा अजेय, कहा- हिंदू जहां रह रहा है, वर्चस्व के साथ रहेगा, POK भी हमें मिलेगा।
*9.* गुजरात: ब्रिटेन के वीजा के लिए फर्जी शादी और तलाक का खेल, पुलिस ने किया बड़े घोटाले का भंडाफोड़।
*10.* बिहार: सीतामढ़ी में 2000 रुपया प्रतिदिन के भाड़े पर मिल रहा पिस्टल! आर्थिक तंगी दूर करने का खौफनाक आइडिया।
*11.* यूपीः गाजियाबाद में तंदूरी रोटी पर थूकते पकड़ा गया जावेद, वीडियो सामने के बाद गिरफ्तार।
*12.* स्लीपर बसों को बनाने में लापरवाही पर होगा सख्त ऐक्शन, नितिन गडकरी ने कहा- CBI जांच करवाएंगे।
*13.* बिहारः वैशाली में पति को छोड़कर महिला ने रिश्ते में भाई से की कोर्ट मैरिज, पहला पति बना गवाह, बोला- मुझसे भी लव मैरिज की थी।
*14.* रात भर बवाल, ईरान के 100 शहरों में महंगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या, राष्ट्रीय झंडा फाड़ा; इंटरनेट और फोन सर्विस बंद।
*15.*’ऊर्जा का लालच..’: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति का ट्रंप पर हमला; रूस और चीन के लिए खोला दरवाजा।
*16.* ट्रंप का 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलने का एलान, भारत-फ्रांस के नेतृत्व वाला अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) भी शामिल।
*17.* T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दूसरी बार ICC को लिखा पत्र, अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई
