29.07.2025 को सुबह करीब 6:00 बजे कौड़िया मायापुर कोतवाली चमोली निवासी कक्षा 9 में पढ़ने वाली कु0 अर्पिता पुत्री विनोद नैथवाल उम्र करीब 15 वर्ष तथा कौड़िया मायापुर की ही निवासी कक्षा 10 में पढ़ने वाली कु0 सोनाक्षी पुत्री दिनेश कोली उम्र करीब 14 वर्ष दोनों अपने-अपने घर से सुबह,6:00 बजे गडोरा इंटर कॉलेज स्कूल के लिए गए थे लेकिन छुट्टी होने के पश्चात ढाई तीन बजे तक भी दोनों लड़कियां घर नहीं पहुंची तब घर वालों ने ढूंढ खोज शुरू करी और स्कूल में पता किया तो स्कूल से पता लगा कि दोनों ही बच्चियों आज स्कूल नहीं आई उनकी सहेलियों से भी यही बात पता लगी दोनों बच्चियां आज स्कूल नहीं आई। कृपया तलाश करवायें एवं अपने परिचितों तथा अन्य ग्रुप में भी सूचना भेजकर तलाश करवायें इनके ऋषिकेश की तरफ जाने की संभावना है।
निम्न मोबाइल नंबरों पर सूचित करें।
7351352002- विनोद नैथवाल (अर्पिता के पिता)
7302347645- दिनेश कोहली (सोनाक्षी के पिता)
9027270722- उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद चौकी प्रभारी पीपल कोटी चमोली।
9411112860/8077006294 – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली।
अपडेट – चमोली पुलिस के उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद चौकी प्रभारी पीपल कोटी चमोली ने अभी अभी जानकारी दी कि लड़कियों को हरिद्वार रेलवे से रैस्कयू कर लिया गया है बताया जा रहा है कि दोनों रेल से कहीं जाने की तैयारी में थी
सूत्रों की मानें तो इंटरनेट मीडिया पर हुई जान पहचान के बाद बीते दिन घर से स्कूल के लिए निकली दोनों छात्राएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तब पकड़ गई जब वे मुंबई जाने के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थी ।
हमारा परामर्श है कि यदि पुलिस विवेचना में ऐसा कुछ पाया जाये तो उत्तराखंड पुलिस उन सभी संपर्कों की भी जांच करे जो इन लड़कियों को झांसे में ले रहे थे।और उन्हें भी दण्डित करें। सभी अविभावक अपने पाल्यों विशेष रूप से लड़कियों के फोन और वे किससे चैटिंग व बात कर रहे हैं इसका अवश्य ध्यान रखें। क्योंकि आजकल लवजिहाद और ह्यूमन ट्रेफिकिंग एक सुनियोजित और संगठित अपराध बन गया है।