#पर्शिया के पारसी (भगवान #परशुराम_वंशजों) लोगों ने 1927 में पांच हजार #मुसलमान #घुसपैठियों को #शरण दी। उन मुसलमान ने #पारशियों की #हत्या #बलात्कार #धर्मांतरण भूमि जिहाद #मस्जिद जिहाद और जनसंख्या जिहाद के द्वारा केवल 1990 के दशक में उसे #दुर्दांत कट्टर #इस्लामिक #आतंकवादी देश #ईरान बना दिया। आज पर्शियन अपनी धर्म संस्कृति परम्परा सब भूल कर दुर्दांत हिंसक गोभक्षी म्लेच्छ अरबी कबीलों के #पिछलग्गू बन कर पूरे मध्य एशिया के लिए #समस्या बन गये हैं। ये होता है इस्लामिक जिहाद।
भारत में इस्लामी दल और इस्लामिक आतंकवादी इस्त्राइल को फलिस्तीन का हिस्सा बता कर उस शांत देश पर अनाप शनाप भौंकते हैं।लेकिन मुसलमानों द्वारा पर्शिया पर अवैध कब्जा और उसी तरह तेजी से #भारत और भारत के मंदिरों को #कब्जाने पर #दुम दबाये रहते हैं। पारशियों का देश पर्शिया इस्लामिक घुसपैठियों को शरण देने की ऐतिहासिक भूल के कारण ईरान बन गया, ✍️हरीश मैखुरी
🌿 भारतीय देशी गाय की विशेषताएँ
👉 विशिष्ट शारीरिक गुण
देशी गायों की कूबड़ सूर्यकेतुनाडी मानी जाती है, जो सूर्य की किरणों से विशेष प्रकार की ऊर्जा (vitamin D synthesis + bioenergetic effect) का सञ्चय कर विशिष्ट दूध में स्थानान्तरित करती है। कूबड़हीन जर्सी को गाय कहना ही गलत है क्योंकि उसके दूध में कूबड़युक्त गाय के दूध वाले गुण नहीं होते ।
देशी गायों का दूध A2 β-casein प्रोटीन युक्त होता है, जो पाचन और प्रतिरक्षा के लिए अत्यन्त लाभकारी है।
देशी गाय का मूत्र और गोबर शुद्ध औषधीय गुणों से युक्त माने गए हैं (आयुर्वेद में गोमूत्र अर्क, पञ्चगव्य चिकित्सा)।
👉 प्रतिरक्षा (immune system) पर प्रभाव
देशी गाय का दूध, घी, दही में natural anti-oxidants, conjugated linoleic acid (CLA), omega-3 fatty acids, और immunity boosting enzymes पाए जाते हैं।
कई शोधों (विशेषकर ICMR और भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान) ने देशी गाय के उत्पादों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्वों की पुष्टि की है।
यह दूध autoimmune disorders में भी सहायक पाया गया है (जैसे type-1 diabetes prevention, certain allergies mitigation)।
👉 देशों की प्रथा और गाय की विशेषता
जहां गाय को मांस का स्रोत नहीं माना जाता (जैसे भारत में देशी गायें, नेपाल, म्यांमार के कुछ हिस्से, श्रीलंका के कुछ हिस्से):
✅ वहां गाय की नस्लें लम्बे समय से स्वास्थ्य-केन्द्रित पालन के लिए चुनी और संरक्षित की गईं।
✅ इन गायों का selection utility for milk, agriculture, ecosystem पर हुआ, न कि मांस उत्पादन पर।
✅ उनके भीतर सतत रूप से वह जीवनी शक्ति बनी रही जो प्रतिरक्षा-सम्बन्धी गुणों को पुष्ट करती है।
👉 इसके विपरीत:
जिन देशों में गाय primarily मांस उत्पादन के लिए पाली जाती है (western breeds):
✅ वहां selection criteria मांस और वसा उत्पादन पर होता है।
✅ immunity boosting, metabolic health जैसे गुण genetic drift से गायब होने लगते हैं।
📜 शास्त्रीय और आयुर्वेदिक दृष्टि
👉 चरक संहिता:
गाय का दूध स्निग्ध, बलवर्धक, ओजस बढ़ाने वाला और मन को शान्ति देने वाला कहा गया।
👉 आयुर्वेदिक पञ्चगव्य चिकित्सा:
दूध, दही, घी, गोमूत्र, गोबर — सभी का उपयोग रोग प्रतिकारक शक्ति और शुद्धिकरण के लिए किया जाता है।
👉 शास्त्रों में गाय के प्रति दृष्टि:
“गावो विश्वस्य मातरः” (ऋग्वेद)
“अघ्न्या” (न मारने योग्य) — गाय को किसी भी रूप में हिंसा का शिकार बनाना अधर्म कहा गया क्योंकि वह जीवनदाता और पोषणकर्ता है।
🔑 निष्कर्ष
✅ भारतीय देशी गाय (और वे गायें जिनकी हत्या नहीं होती) ने अपनी विशेष जैविक शक्ति को बरकरार रखा है — जो दूध, घी, मूत्र, गोबर के रूप में प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अमूल्य है।
✅ जहां गाय मांस उत्पादन का साधन बनी, वहां उसके स्वास्थ्य-आधारित गुण लुप्त होने लगे।
✅ ऋषियों ने इस तथ्य को अपनी दिव्य दृष्टि से पहचाना और गाय को धर्म और संस्कृति की आत्मा का अङ्ग बनाया ।
मानवमाता के दूध में जो विशिष्ट जीवनीशक्ति होती है वह देसी गाय के दूध में भी होती है,किन्तु मानवमाता कुछ ही काल तक शिशु को दूध पिला सकती है जबकि गोमाता आजीवन दूध पिलाती है । अतः गाय प्रमुख माता है ।
ऋषि अन्तर्यामी होते थे,वे जानते थे कि गोमाता मनुष्य को भी सन्तान समझकर दूध देती है,अतः माता है ।
आजकल हिन्दू ही बैल कसाई को बेचकर ट्रैक्टर द्वारा खेती करते हैं और फिर गोहत्या के विरुद्ध चिल्लाते हैं ।
ट्रैक्टर द्वारा खेती भी वैसा ही अपराध है जैसा कि गोहत्या,पृथ्वी की उर्वराशक्ति का क्षरण होता है और तक हानिप्रद रसायनों का प्रयोग करना पड़ता है जिस कारण मानव प्रजाति की सामूहिक आयु नष्ट होती है । ट्रैक्टर अधिक गहराई तक खेत को जोतते हैं जिस कारण कृत्रिम रसायनों का उपयोग अनिवार्य हो जाता है । उससे श्रेयस्कर है कि जनसंख्या को नियन्त्श्रित रखा जाय ताकि प्राकृतिक कृषि द्वारा भरण−पोषण हो और मानवजाति की गुणवत्ता बढ़े । मानवजाति की गुणवत्ता बम−बारुद द्वारा नहीं,मानवमूल्यों द्वारा बनती है । सभी जीवों और पृथ्वी के प्रति आत्मीय भाव रखेंगे तो वे भी आत्मीय भाव से फल देंगे और मानवों में भी परस्पर आत्मीयता बढ़ेगी । मैंने उन वृक्षों के आम्र और उन खेतों की सब्जियाँ चखी हैं जिनमें न तो कभी ट्रैक्टर चलें और न कभी रसायन पड़े — किसी भी मसाले से बेहतर स्वाद और गुण होते हैं । उन चावलों की सुगन्ध मेरी गली के अन्त तक जाती थी। आज की बासमती तो वासहीन है । आजकल अमरीका के धन्नासेठ ब्राजील और अफ्रीका के बीहड़ों में भूमि खरीदकर अपने लिए जैविक कृषि कराते हैं और हमें विष खिलाते हैं।
१९८४ ई⋅ में मैंने योजना आयोग के सर्वेसर्वा सुखमय चक्रवर्ती की पुस्तक पढ़ी जिसमें लिखा था कि भारत में जबतक गोमांस का प्रचलन नहीं बढ़ेगा तबतक ट्रैक्टर का उपयोग नहीं बढ़ेगा!संविधान ने दुधारु पशु का संरक्षण करने का आदेश सरकार को दिया,किन्तु सरकार उलटी नीति अपनाती रही है जिसपर सर्वोच्च न्यायालय की दृष्टि नहीं जाती । नीति−निर्धारकों के रक्त की जाँच होनी चाहिए ताकि पता तो चले कि संविधान ने जिनपर गोरक्षा का दायित्य सौंपा है वे स्वयं कितना गोमांस खाते हैं!
👉 भारतीय संविधान का अनुच्छेद ४८ (राज्य के नीति निदेशक तत्व)
“राज्य कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक दृष्टि से संगठित करेगा और विशेष रूप से गायों और बछड़ों तथा अन्य दुग्धोत्पादक पशुओं की जातियों की रक्षा और उन्नति करने का प्रयास करेगा और उन पशुओं की हत्या का प्रतिषेध करेगा जिनकी हत्या का निषेध किया जाना राज्य के दृष्टिकोण से आवश्यक हो।”
*༺┇卐┇༻*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_सोमवार, २३ जून २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०५:३८
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१९
चन्द्रोदय: 🌝 २७:३७
चन्द्रास्त: 🌜१७:२६
अयन 🌘 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 आषाढ, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 त्रयोदशी (२२:०९
से चतुर्दशी)
नक्षत्र 👉 कृत्तिका (१५:१६
से रोहिणी)
योग👉धृति(१३:१७ से शूल)
प्रथम करण👉गर(११:४६ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज२२:०९ तक
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन, चंद्र 🌟 वृष
मंगल🌟सिंह(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कर्क(उदय,पश्चिम,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र 🌟 मेष(अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५१ से १२:४७
अमृत काल 👉 १३:०७ से १४:३३
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 १५:१६ से २९:१७
विजय मुहूर्त 👉 १४:४० से १५:३६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:२० से १९:४०
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२२ से २०:२१
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५९ से २४:३९
राहुकाल 👉 ०७:०२ से ०८:४८
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 १०:३३ से १२:१९
दुर्मुहूर्त 👉 १२:४७ से १३:४४
होमाहुति 👉 केतु
दिशा शूल 👉 पूर्व
नक्षत्र शूल 👉 पश्चिम (१५:१६ से)
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 स्वर्ग (२२:०९ से)
चन्द्र वास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 भोजन में (२२:०९ से श्मशान में)
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ७ – अमृत ८ – चर
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
सोम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, स्वामी विवेकानन्द पुण्य तिथि आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १५:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (उ, ए) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रोहिणी नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (ओ, वा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*★●★●★●★●
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – २८:४७ से ०७:०२
कर्क – ०७:०२ से ०९:२४
सिंह – ०९:२४ से ११:४३
कन्या – ११:४३ से १४:०१
तुला – १४:०१ से १६:२२
वृश्चिक – १६:२२ से १८:४१
धनु – १८:४१ से २०:४४
मकर – २०:४४ से २२:२६
कुम्भ – २२:२६ से २३:५१
मीन – २३:५१ से २५:१५+
मेष – २५:१५+ से २६:४९+
वृषभ – २६:४९+ से २८:४३+
*★●★●★●★●★●★●★●
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:१७ से ०७:०२
मृत्यु पञ्चक – ०७:०२ से ०९:२४
अग्नि पञ्चक – ०९:२४ से ११:४३
शुभ मुहूर्त – ११:४३ से १४:०१
रज पञ्चक – १४:०१ से १५:१६
शुभ मुहूर्त – १५:१६ से १६:२२
चोर पञ्चक – १६:२२ से १८:४१
शुभ मुहूर्त – १८:४१ से २०:४४
रोग पञ्चक – २०:४४ से २२:०९
शुभ मुहूर्त – २२:०९ से २२:२६
मृत्यु पञ्चक – २२:२६ से २३:५१
अग्नि पञ्चक – २३:५१ से २५:१५+
शुभ मुहूर्त – २५:१५+ से २६:४९+
मृत्यु पञ्चक – २६:४९+ से २८:४३+
अग्नि पञ्चक – २८:४३+ से २९:१७
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपमें संतोष की भावना अधिक रहेगी दिन के आरंभ में कार्यो के प्रति आलस्य दिखाएंगे लेकिन इसके बाद कार्यो को जल्दबाजी में करने से कुछ ना कुछ गड़बड़ होने की आशंका है। व्यवसाय से आज कुछ ज्यादा उम्मीद ना रखें लेकिन परिश्रम जरूर करते रहे आज मेहनत करने पर निकट भविष्य में इसके लाभदायक परिणाम मिलेंगे। नए कार्य का आरंभ आज ना करें। मध्यान बाद का समय आर्थिक लाभ वाला तो रहेगा परन्तु आपकी निष्क्रियता के कारण उचित लाभ से वंचित रह जाएंगे। परिजनों का सुख सहयोग उत्तम रहेगा। सुख सुविधा मिलेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दिन के आरंभ में आप शारीरिक रूप से कार्यो को करने में असमर्थ रहेंगे शारीरिक शिथिलता के कारण किसी भी कार्य को करने का मन नही करेगा। मध्यान तक स्थित सामान्य बनने लगेगी लेकिन मन मे चंचलता अधिक रहने के कारण किसी भी कार्य मे तुरंत निर्णय नही ले सकेंगे। ढुल मुल नीति से कार्य करने पर लाभ के अवसर हाथ से निकलने की संभावना अधिक रहेगी। संध्या का समय अवश्य धन लाभ कराएगा लेकिन आशानुकूल नही। परिवार में आज सोच समझ कर ही बोलें जुबान पर लगाम ना रहने से कलह हो सकती है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपके लिए आज का दिन हानि वाला रहेगा। व्यवहारिकता की कमी रहने के कारण बेवजह लोगो से उलझेंगे। आज आप अपने काम से मतलब रखने की जगह औरो की काम मे दखल देंगे जिससे सम्मान में कमी आएगी। गलत निर्णय अथवा सहकर्मियों से तालमेल की कमी के कारण आपके अधिकांश कार्य आज विलम्ब से चलेंगे कार्य क्षेत्र पर लाभ की जगह हानि अधिक होगी। असफलता मिलने पर क्रोध आएगा। व्यवसाय की निराशा घर मे निकालने अथवा अनदेखी करने पर घर मे नई परेशानी खड़ी हो सकती है। सेहत में गिरावट आएगी सरदर्द नेत्र विकार की संभावना ज्यादा है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा आज सभी महत्त्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता दें सहज सफलता मिलेगी। सरकारी एवं कागजी कार्य भी आज करने शुभ रहेंगे। व्यवसायियों को सरकारी मदद मिलने की संभावना आज अधिक रहेगी प्रयास अवश्य करें। बेरोजगार लोगो को भी आज थोड़े परिश्रम के बाद रोजगार मिल सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन थोड़ा खींच तान वाला रहेगा बिना संधर्ष किये इसमे सफलता मुश्किल रहेगी। परिजन आज आपसे किसी स्वार्थ सिद्धि के लिये अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगे जिसके पूर्ण होने पर घरेलू खुशियों में बढ़ोतरी होगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपको कार्यो में सफलता दिलाएगा लेकिन फिर भी मनमानी के कारण कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे भी रह सकते है। आज आपका सामाजिक दायरा बढेगा इसका लाभ पारिवारिक प्रतिष्ठा के साथ ही व्यवसाय को भी मिलेगा। परिवार के बुजुर्गो से पूर्व में मिला मार्गदर्शन भी आज कार्यो को बेहतर बनाने में मदद करेगा। धन लाभ के आरंभ में कुछ अड़चने आयेंगी लेकिन थोड़े विलम्ब से ही सही आशा से अधिक ही रहेगा। बाहर की यात्रा भोजन का अवसर मिलेगा लेकिन आज ज्यादा तीखा खाने से उदर संबंधित शिकायत होगी। ना चाहते हुए भी फिजूल खर्च नही रोक सकेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दिन के आरंभ में आपको मिश्रित फल मिलेंगे मन मे किसी कार्य को लेकर दुविधा रहेगी परन्तु इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति में सुधार आने लगेगा। प्रातः काल मे जिस भी कार्य मे जुटेंगे मध्यान पश्चात तक उसे पूर्ण कर लेंगे धन लाभ भी आज संध्या के बाद अकस्मात होगा। आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर तो नही फिर भी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए पर्याप्त रहेगी। सहकर्मी आज आपसे प्रसन्न रहेंगें। घर का वातावरण भी छोटी मोटी बीमारियों को छोड़ शांत रहेगा। संतानो की प्रगति से घर मे खुशहाली आएगी। मित्र रिश्तेदारों से आनंददायक भेंट होगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए विविध समस्याएं लाएगा। परिवार अथवा रिश्तेदारी में कोई दुख होने की संभावना है। स्वयं के साथ ही आज परिजनों की सेहत का भी विशेष ख्याल रखे। कार्य क्षेत्र पर आज कुछ ना कुछ कारण से विलम्ब होगा जिसके सीधा असर आज होने वाली आय पर भी पड़ेगा। लाभ की अपेक्षा आकस्मिक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ायेगी संचित धन में भी कमी आने के आसार है। आज आप दूसरों के विवाद अथवा अनर्गल प्रवृतियों से स्वयं को दूर रखें किसी अन्य के झंझट में पड़ कर स्वयं की हानि करा लेंगे। परिजन आज आपकी भावनाओं को समझते हुए भी मदद करने की स्थिति में नही रहेंगे।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन आरम्भ होते ही आपके लिए राहत भरी खबर मिलेगी जिससे मानसिक चिंताओं में कमी आएगी। धर्म कर्म अथवा परिवार के प्रति ज्यादा लगाव रखेंगे जिस वजह से कार्यो में थोड़ा विलम्ब संभव है। नौकरी पेशा जातक के दिनों से मन मे चल रही इच्छापूर्ति होने से उत्साहित रहेंगे व्यवसायी वर्ग भी आज कुछ नई जोड़ तोड़ में लगे रहेंगे परन्तु धन लाभ आज मध्यम से कम ही रहेगा। नए अनुबंध मिलने पर हाथ मे अवश्य ले लेकिन आज इनपर कार्य आरंभ नाकरें दुविधा में फंस सकते है। घरवाले आज आपकी मनपसंद वस्तु उपहार में देंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपके लिए आज का दिन धन धान्य में वृद्धिकारक रहेगा। खर्च भी आज अधिक रहेंगे लेकिन आवश्यक ही होंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप नए प्रयोग आजमाएंगे इनमे आरम्भ में सफलता मिलेगी लेकिन बाद में कुछ रुकावट आने की संभावना है फिर भी प्रयास करते रहे आगे भी लाभ की स्थिति बनेगी। सामाजिक कार्यो में रुचि कम रहेगी फिर भी बेमन से किसी आयोजन में उपस्थिति देनी पड़ेगी। आर्थिक लाभ के कई अवसर मिलेंगे जिनमे से अधिकांश में सफलता मिल जाएगी। धार्मिक पूजा पाठ अथवा तीर्थ यात्रा की योजना बनेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार दोनो उत्तम रहेंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपकी बौद्विक क्षमता निरन्तर विकसित होगी जिससे परिवार एवं सार्वजनिक क्षेत्र पर लोग आपको अनुभव के आधार पर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएंगे लेकिन ध्यान रहें इससे अन्य लोगो के कार्य मे उलझ कर आपके स्वयं के कार्य अधूरे रह जाएंगे। धार्मिक कार्य एवं आध्यात्म के लिए भी आज समय निकालना पड़ेगा मध्यान बाद पूजा पाठ अथवा देवदर्शन के योग है।आर्थिक रूप से आज आप निश्चिन्त रहंगे धन लाभ आज निश्चित ना होकर आकस्मिक ही होगा। पारिवारिक माहौल पहले से ज्यादा शांत रहेगा। फिर भी घर मे अधिक मौन रहने का प्रयास करें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये मानसिक परेशानी वाला रहेगा। आज बोलने चालने में संयम ना रहने पर किसी से झगड़ा होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर आज व्यवहार में अधिक नरमी बरते सहकर्मियों से छोटी छोटी बातो को लेकर मतभेद खड़े होंगे। व्यवसायी लोग पूरी तैयारी से अधूरे कार्य पूर्ण करने में जुटेंगे फिर भी आज आर्थिक लाभ ना के बराबर ही रहेगा। पारिवारिक जीवन मे भी वैर विरोध लगा रहेगा। आपसी संबंधों को आज धन से ना तोलें। मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रह सकता है। पूजा पाठ में रुचि रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको धन लाभ कराएगा। आज आपके समस्त कार्य थोड़े से परिश्रम से ही बनते चले जायेंगे प्रतिस्पर्धा भी कम ही रहेगी जिसका फायदा अवश्य मिलेगा। आज आपकी सोचने की क्षमता उच्च कोटि ही एवं अन्य लोगो से भिन्न रहेगी सार्वजनिक क्षेत्र पर आपनी कार्य कुशलता
के बल पर सम्मान हांसिल करेंगे समाज के उच्चवर्गीय लोगो के साथ बैठने पर आपकी पहचान भी ऐसी ही बनेगी। धन की आमद रुक रुक कर होती रहने से आवश्यक खर्च चलते रहेंगे। परिवार में स्त्रियों को छोड़ शेष सभी शांत व्यवहार करेंगे। बुजुर्ग आपके कुछ आशा लगाए रहेंगें।
नभ नेत्र ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में ही तैनात रहेगा ड्रोन
एसीईओ प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने दिए निर्देश
कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक में विभिन्न विषयों पर की चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नभ नेत्र ड्रोन इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में तैनात रहेगा। ड्रोन के जरिए हरिद्वार के भीड़भाड़ वाले स्थलों, सड़कों, घाटों तथा पुलों की निगरानी की जाएगी। राज्य तथा जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से नभ नेत्र ड्रोन के विजुअल्स की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। शनिवार को यूएसडीएमए स्थिति कंट्रोल रूम में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने यह निर्देश दिए।
11 जुलाई से प्रारंभ हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। शनिवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक हुई। उन्होंने बताया कि आईआरएस की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं एवं आकस्मिकताओं का प्रभावी तरीके से सामना करने में आईआरएस उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने कांवड़ यात्रा से संबंधित जनपदों के अधिकारियों से आईआरएस प्रणाली को अपनाने तथा इसके तहत ही यात्रा को लेकर आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से योजना का निर्माण करने को कहा।
श्री स्वरूप ने कहा कि कांवड़ यात्रा के सुगम एवं सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों के मध्य आपसी समन्वय बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी विभागों में सिंगल प्वाइंट आफ कांटेक्ट हेतु एक जिम्मेदार अधिकारी को नामित करने तथा उनकी सूची एसईओसी और डीईओसी के साथ साझा करने के निर्देश दिए। बता दें कि कांवड़ यात्रा के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को मास्टर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और यहीं से यात्रा की संपूर्ण निगरानी की जाएगी। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी, ड्यूटी आफिसर संयुक्त सचिव श्री विक्रम सिंह राणा, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे।
30 की मॉक ड्रिल में कांवड़ पर रहेगा फोकस
देहरादून। 30 जून को यूएसडीएमए द्वारा बाढ़ को लेकर आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के दौरान हरिद्वार में सुरक्षित कांवड़ यात्रा तथा गंगा घाटों में सुरक्षा के इंतजामों को परखने के लिए विशेष रूप से मॉक ड्रिल की जाएगी। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने खासतौर पर इसके निर्देश दिए।
कांवड़ियों के मोबाइल में सचेत एप डाउनलोड कराया जाएगा
देहरादून। कांवड़ यात्रा पर आने वाले कांवड़ियों के मोबाइल फोन में सचेत एप डाउन लोड कराया जाएगा। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी ने कहा कि सचेत एप कांवड़ियों को मानसून अवधि में मौसम संबंधी सूचनाएं तथा अलर्ट प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने एंट्री प्वाइंट्स में सचेत एप डाउन लोड करने संबंधी होर्डिंग तथा बार कोड लगाए जाने के निर्देश दिए। टोल फ्री नंबर 112, 1070, 1077 के बारे में भी कांवड़ियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वे किसी आपात स्थिति में इन नंबरों में फोन कर मदद मांग सकें।
गंगा घाटों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की भी तैनाती
देहरादून। गंगा घाटों में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरफ, जल पुलिस के अलावा 60 आपदा मित्र भी गंगा घाटों में तैनात रहेंगे। कांगड़ा घाट में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे। एनडीआरएफ की एक टीम कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में तैनात रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर देहरादून से अतिरिक्त टीमों को रवाना किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित आकस्मिकताएं
देहरादून। एससीईओ प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने कांवड़ यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से संभावित आकस्मिकताओं जैसे, भगदड़, नदी में डूबना, भंडारा स्थल, अस्थायी कैंपों में अग्निकांड, बारिश, बाढ़ और जलभराव, संक्रामक बीमारियों का प्रसार, जाम की समस्या, दुर्घटनाएं आदि को नियंत्रित करने हेतु तैयारी रखने तथा किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए।
वन्य जीवों से सुरक्षा के भी होंगे विशेष इंतजाम
देहरादून। कांवड़ यात्रियों की वन्य जीवों से सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। वन विभाग को ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने तथा वहां सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अधिक ऊंचाई वाली कांवड़ को बिजली की तारों से खतरा न हो, इसके लिए भी समुचित प्रबंध करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए।