✍️हरीश मैखुरी
आज विधानसभा भवन गेट के सामने Indian National Congress Uttarakhand द्वारा आयोजित सरकारी नौकरियों की भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये कांग्रेस प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकारी सेवाओं की नियुक्तियों में प्रदेश की भाजपा सरकार उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करे।बता दें कि देहरादून विधानसभा के मुख्य गेट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान बद्रीनाथ विधायक माननीय राजेंद्र सिंह भंडारी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुई भर्ती घोटाले एवं विधानसभा में पिछले दरवाजे से हुई नियुक्तियों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और इन प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग की। विधानसभा पर धरने में मुख्य रूप से उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक बदरीनाथ श्री राजेंद्र सिंह भंडारी, उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुशील राठी,और कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।