Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

मुख्यमंत्री धामी ने रखा मोदी सरकार के 8 वर्षों लेखा जोखा, हल्द्वानी बैठक में अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान कार्यशैली अपनाने के निर्देश, दून विश्वविद्यालय में डॉ. नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र का लोकार्पण,

02/06/2022 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल, बड़ी खबर, महिलाएं, युवा, राजनीतिक, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दून विश्वविद्यालय में डॉ. नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने दून विश्वविद्यालय में शोध एवं विज्ञान पर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉ. नित्यानन्द जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनका प्रयास रहता था, कि जनता के बीच जाकर जन समस्याएं सुनी जाएं और उसके बाद नीतियां बनाई जाएं। उनका मानना था कि विभिन्न क्षेत्रों में अधिक से अधिक शोध कार्य हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। राज्य में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 05 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। राज्य का संतुलित बजट बने इसके लिए हर क्षेत्र के विशेषज्ञों से संवाद स्थापित किया गया। जन सुझावों को ध्यान में रखते हुए राज्य का बजट बनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का विश्व में मान-सम्मान बढ़ा है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ा है। 2014 के बाद से देश में नई कार्य संस्कृति आई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का समग्र विकास हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के अधिकारियों को निदेश दिये गये हैं।

राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा कि डॉ. नित्यानन्द जी ने समाज सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया। उन्होंने संवेदनशीलता के आधार पर समाजसेवा करने की सीख दी। वे चाहते थे कि उत्तराखण्ड में विभिन्न विषयों पर शोध हो। आज डॉ. नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र के लोकार्पण के अवसर पर शोध पर ही कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, यह एक सुखद क्षण है।

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री तरूण विजय, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) के सचिव प्रो. संदीप वर्मा, प्रो. एस.पी.सिंह, प्रो. बानाकर, प्रो. मोनिका अग्रवाल, प्रो. दुर्गेश पंत, उत्तरांचल उत्थान परिषद के संरक्षक श्री प्रेम बुड़ाकोटी, श्री राम प्रकाश पैन्यूली, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व कुलपति एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े वैज्ञानिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा बीते आठ वर्षों में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। देश एक सशक्त भारत के रूप में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा इन आठ सालों में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं एवं प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचे इसके लिए बीते 8 वर्षों से कई कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा जनधन योजना के अंतर्गत आज प्रत्येक व्यक्ति के बैंक में खाते हैं। उज्वला योजना के अंतर्गत आज शत् प्रतिशत लोगों के पास रसोई गैस है। उन्होंने कहा कोविड काल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में चलाया गया। भारत ने इस दौरान पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन देने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ये आठ साल देश के लिए स्वर्णिम रहे हैं। देश प्रगति के नए कीर्तिमान रच रहा है। आज सबका साथ, सबका विकास के ध्येय वाक्य के सरकार जनता के साथ समन्वय बनाकर चल रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कश्मीर को दो विधान, दो निधान और दो संविधान से छुटकारा दिलाने का काम कर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, साथ ही मंदिर के गृभ गृह का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू लाने का संकल्प लिया था, जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत कमेटी का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में बहुआयामी योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा लखवाड़ व्यासी परियोजना का रुका हुआ काम शुरू हो गया है। जमरानी बांध परियोजना का काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। पिछले पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृत हुए हैं। जिससे भव्य उत्तराखण्ड का निर्माण हो रहा है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के पथ पर चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रदेश में पर्यटन विकास पर विशेष रूप से फोकस है। कृषि एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी केंद्र सरकार के सहयोग से विशेष योजनाएं चल रही हैं। राज्य में उज्जवला योजना का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा चुनाव से पूर्व हमने अंत्योदय कॉर्ड धारकों को साल में तीन मुफ्त सिंलेडर देने का वादा किया था, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रदेश सरकार माननीय मोदी जी की कार्यसंस्कृति का अनुसरण करते हुए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक नायक के रूप में काम कर रहा है। हमारी संस्कृति का सभी देश सम्मान कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार और भगवान श्री बदरी विशाल से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दीर्घायु की कामना की।

 हल्द्वानी 02 जून, 2022-
सर्किट हाउस, गौलापार में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्माणदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य को ससमय, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिले में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई अवस्थापना, नहर, वन, जनता दरबार, बहुउद्देशीय शिविरों एवं राष्ट्रीय राजमार्गाे के कार्यों की गहनता से समीक्षा की। जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर योजना बनाए जिससे जनपद की आवश्यकता के अनुरूप विकास को गति मिलेगी।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुक्त कुमाऊँ को निर्देश दिये है कि आबादी क्षेत्र एवं सड़क मार्गाे पर जो भी सूखे पेड़ है एवं जिनसे जनमाल एवं जनहानि की सम्भावना है उन्हें तत्काल सम्बन्धित डीएफओ से वार्ता कर कटान हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसके साथ ही कुमाऊँ मण्डल के समस्त जिलाधिकारी से समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए।
माननीय सीएम ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि जनपद में जिन स्थानों पर वर्षाकाल में जलभराव की समस्या रहती है उन स्थानों को चिन्हित करते हुये तत्काल उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों पर निजी रुचि लेकर फॉलो अप करने, अधिकारी को जनता मिलन एवं उनकी शिकायतें व समस्यायें के निस्तारण के लिए समय निर्धारित करना सुनिश्चित करें । दूरस्थ क्षेत्र के आमजन की समस्याओं का निस्तारण ससमय हो सके, इसके लिए ब्लॉक, न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देश्य शिविर एवं जनता दरबार लगाने के निर्देश दिये।
समस्त कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी समय पर पहुँचे व आवश्यक रूप से बायोमेट्रिक व्यवस्था से उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही आगामी माह में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक वंशीधर भगत, मोहन बिष्ट, सरिता आर्य, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डॉ जगदीश चंद्र ,सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, डीएफओ टीआर बीजू लाल, संदीप, अभिलाषा सिंह, चन्द्र शेखर जोशी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई आर पी सिंह, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, विजय बिष्ट, डॉअनिल कपूर सहित अन्य उपस्थित थे।

Share
Chief Minister Dhami kept the account of 8 years of Modi governmentgave instructions to the officers in the Haldwani meeting to adopt a quick working styleinaugurated Dr. Nityanand Himalayan Research and Study Center in Doon Universityदून विश्वविद्यालय में डॉ. नित्यानन्द हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र का लोकार्पणब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काममुख्यमंत्री धामी ने रखा मोदी सरकार के 8 वर्षों लेखा जोखाहरीश मैखुरीहल्द्वानी बैठक में अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यशैली अपनाने के निर्देश

Post navigation

Previous Post:बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी जनपद के तूफानी दौरे पर, कर्णप्रयाग रामलीला, परखाल और पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के ग्वालदम सम्मेलन में भी रहे मुख्य अतिथि
Next Post:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल घोषित अभ्यर्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

ताजा खबरें

  • पौड़ी में नर-भक्षी गुलदार ढेर :मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों का त्वरित अनुपालन, मुख्यमंत्री धामी ने क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड की ‘मेरी योजना’ विचार गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए (myscheme.gov.in) का किया लोकार्पण, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • ओडिशा में तनाव : भीड़ ने जलाए बांग्लादेशियों के 150 घर इंटरनेट बंद फोर्स नियत, सोनियां गांधी को नागरिकता मिलने से पहले वोट करने के प्रकरण में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से नोटिस जारी, विकास विरोधियों के निशाने पर आरंभ से ही रहा है उत्तराखंड, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • केंद्रीय रेशम बोर्ड देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा राजकीय रेशम फार्म बद्रीपुर देहरादून में केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम : अधिकाधिक रेशम बीज कीटपालकों को करें तैयार
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टॉपर छात्र – छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” पर  भेजा,बेटी ने ही कर दी धोखाधड़ीः असमर्थ 93 वर्षीय बुजुर्ग पिता के बैंक खाते से ही कर दिए 10 लाख गायब बेटे ने भी बनायी नकली वसीयत, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन प्लेन में बैठकर मास्को जाते समय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेंट की गयी भागवत गीता जो रशियन भाषा में है उसे पढ़ रहे हैं, DGCA के डायरेक्टर जनरल फ़ैज़ अहमद को तुरंत बर्खास्त करने की उठी मांग, गृहमंत्री अमित शाह जब आतंकवाद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम विधेयक 2019 बिल लाये जाने तब किस दल ने और क्यों किया था संसद वहिर्गमन!,10 अधिकृत स्थल जिन्हें शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंदिर बताते हुए हिन्दू समुदाय को सौपने हेतु कहा है
  • आज मोदी राज में तो भारत आर्थिक महाशक्ति है कुछ भी संभव है लेकिन बाजपेयी के समय कोई सरल कार्य नहीं था प्रमाणु परीक्षण कर भारत को प्रमाणु शक्ति संपन्न देश बनाना, दिल्ली में जो हुआ ना, वो केवल एक राष्ट्रपति का स्वागत नहीं था… वो है पुरजोर चांटा.. सीधा पश्चिम के गाल पर, मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों के खतरे से निपटने के लिए  सचिव एसएन पांडेय को पौड़ी में कैम्प करने के निर्देश, आज का पंचाग व राशिफल
  • हर्बल व जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग पर दिया जाए जोर- मुख्यमंत्री, भारत और रूस के बीच बहुत बड़े बड़े रक्षा व्यापार करार सारा व्यापार परस्पर रूपये और रूसी मुद्रा में होगा डालर को किया किनारे, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • भारत की नई पीढ़ी — Gen Z, नये भारत की कहानी लिख रहे हैं
  • CJI सुर्याकांत ने सुप्रीम कोर्ट की पूरी वीआईपी संस्कृति पर किया सीधा प्रहार कहा कानून सबके लिए समान, स्वास्थ्य शिक्षा में नई क्रांति 10 श्रेणियों में 56 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को दी गई मान्यता, पैरामेडिकल शिक्षा को मिलेगा नया स्वरूप, देहरादून शहर के जाम को कम करने के लिए डीएम ने कसी कमर, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • भाषा की वर्तमान दशा और दिशा : गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
  • चमोली जिले में दो दिवसीय ऐतिहासिक अनुसूया माता मेला (नोदी कौथीग) की धूम, वैदिक युग की वापसी : देवव्रत ने दण्डक्रम वेदों के 25 लाख से अधिक ऋचाओं का 🔱 निरंतर 50 दिनों तक कंठस्थ परायण का बनाया रिकार्ड, संसार का पहला हवाई जहाज बनाने वाले भारत के शिवकर बापू जी तलपड़े थे, प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर को ‘सेवा तीर्थ’ कहा जायेगा, गृह मंत्री की बेटी को अगवा करने वाला 35 साल बाद गिरफ्तार, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • सरपोली से नन्दादेवी डोली ऊफरांई देवी मंदिर भैंलेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नन्दा देवी मंदिर नौटी में पहुंची मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात्रि में हुआ देवी जागरण
  • लोकसभा में राष्ट्रगान वन्देमातरम् पर चर्चा होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे, देशभर में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन को चुनौती देने हेतु प्रस्तुत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान होती है भारतीय नागरिकता सिद्ध नहीं, चमोली जिले में नियत छेड़छाड़ व योन शोषण का आरोपी समुदाय विशेष का एक शिक्षक गिरफ्तार, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • प्रगति मैदान नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मुख्यमंत्री धामी ने कहा मेले हमारी संस्कृति, हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच प्रदान करते हैं, आज के प्रमुख समाचार, कांग्रेस पार्टी के भीतर शशि थरूर को लेकर तनाव अब बाहर आने लगा है
  • सबरीमाला सोना चोरी मामला कांग्रेस शासन के दौर से चल रही साजिश का परिणाम – राजीव चंद्रशेखर, जिस यज्ञोपवीत को हमारे कंधे से मुगल आक्रांताओं की तलवारें भी कभी नहीं उतार सकीं उस यज्ञोपवीत को मेकाॅले की कलम ने एक झटके में हमारे कंधे से उतार दिया, हिन्दू समाज के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक गुलशन कुमार जी के द्वारा पुनः निर्माण कराया गया था, SHOको जिंदा जला दिया पंजाब में केजरीवाल व भगवंत मान बड़ी-बड़ी बातें कर रहे गुजरात में, आज का पंचाग आप का राशिफल

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

पौड़ी में नर-भक्षी गुलदार ढेर :मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों का त्वरित अनुपालन, मुख्यमंत्री धामी ने क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड की ‘मेरी योजना’ विचार गोष्ठी में प्रतिभाग करते हुए (myscheme.gov.in) का किया लोकार्पण, आज का पंचाग आप का राशिफल

11/12/2025

ओडिशा में तनाव : भीड़ ने जलाए बांग्लादेशियों के 150 घर इंटरनेट बंद फोर्स नियत, सोनियां गांधी को नागरिकता मिलने से पहले वोट करने के प्रकरण में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से नोटिस जारी, विकास विरोधियों के निशाने पर आरंभ से ही रहा है उत्तराखंड, आज का पंचाग आप का राशिफल

10/12/2025

केंद्रीय रेशम बोर्ड देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा राजकीय रेशम फार्म बद्रीपुर देहरादून में केंद्रीय बीज अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम : अधिकाधिक रेशम बीज कीटपालकों को करें तैयार

09/12/2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टॉपर छात्र – छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” पर  भेजा,बेटी ने ही कर दी धोखाधड़ीः असमर्थ 93 वर्षीय बुजुर्ग पिता के बैंक खाते से ही कर दिए 10 लाख गायब बेटे ने भी बनायी नकली वसीयत, आज का पंचाग आप का राशिफल

09/12/2025

रूसी राष्ट्रपति पुतिन प्लेन में बैठकर मास्को जाते समय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेंट की गयी भागवत गीता जो रशियन भाषा में है उसे पढ़ रहे हैं, DGCA के डायरेक्टर जनरल फ़ैज़ अहमद को तुरंत बर्खास्त करने की उठी मांग, गृहमंत्री अमित शाह जब आतंकवाद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम विधेयक 2019 बिल लाये जाने तब किस दल ने और क्यों किया था संसद वहिर्गमन!,10 अधिकृत स्थल जिन्हें शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंदिर बताते हुए हिन्दू समुदाय को सौपने हेतु कहा है

08/12/2025
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share