फुलारी टोकरी!— फूलदेई / फुलफुमई त्यौहार के लिए रिंगाल की टोकरी चाहिए

✍️संजय चौहान, चमोली 

फुलारी टोकरी!— फूलदेई / फुलफुमई त्यौहार के लिए रिंगाल की टोकरी चाहिए ✍️  तो सम्पर्क कर सकते हैं.. 

कुछ दिनों बाद उत्तराखंड के लोक में रचे बसे सबसे प्रसिद्ध त्यौहार फूलदई /फुलफुमाई का त्यौहार आनें वाला है। जिसमें छोटे छोटे बच्चे टोकरी में फूल लेकर लोगों की देहली पर डालते हैं और बदले में दाल, चावल, गुड इत्यादि ले जाते हैं। इन दिनों लोगो की मांग पर इन फुलारियों की रिंगाल की टोकरी को सीमांत जनपद चमोली के किरूली (पीपलकोटी) निवासी हस्तशिल्पि दरमानी लाल जी और उनके पुत्र राजेन्द्र बडवाल तैयार कर रहे हैं। पहली खेप बनकर तैयार हो गयी है और भेज भी दिया है।

गौरतलब है कि रिंगाल के इन बेजोड हस्तशिल्पियों नें अभी तक रिंगाल से विभिन्न मंदिरों के डिजायन, फूलों की टोकरी, प्रसाद की टोकरी, लैंप सेड, कलमदान, फूलदान, चाय ट्रे, नमकीन ट्रे, डस्टविन, छंतोली, चिडियाँ का घौंसला सहित लगभग 100 से अधिक डिजायन तैयार किये हैं।

अगर आप भी हस्तशिल्पि दरमानी लाल जी और उनके पुत्र राजेन्द्र बडवाल के बनाये रिंगाल के बनाये फुलारी टोकरी व अन्य उत्पादों को खरीदना चाहते हैं तो सम्पर्क कीजिएगा.. 87550 49411 ✍️ Rajendra Badwal