हरीश रावत का अनुरोध स्वीकार, हाईकमान ने मुक्त किया पंजाब प्रभार

उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा समाचार आ रहा है। कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है। वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जगह पंजाब का प्रभार देखेंगे। श्री रावत को आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया है, हालांकि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाये रखा गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के  अनुसार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी की नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है। समझा जा रहा है कि अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में अपना पूरा केन्द्रीकृत होंगे। 

     इधर राजनीति के पारखी कह रहे हैं कि हरीश रावत उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रहते न अपने विधायक संभाल सके और न पंजाब प्रभारी रहते पंजाब में राजनीतिक उठापटक संभाल सके, इसलिए उन्हें दायित्व मुक्त किया गया। लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार हरीश रावत ने स्वयं ही कुछ दिनों पहले पंजाब प्रभार से मुक्त करने का हाईकमान से अनुरोध किया था। बताया गया कि हरीश रावत उत्तराखंड में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हैं इसलिए अब उनका जोर उत्तराखंड पर ही अधिक रहेगा।