सेना का वाहन दुर्घटना ग्रस्त, 1 की मौत 2 घायल

पौड़ी – कोटद्वार से लैन्सडाउन जाते समय गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेन्टर की स्टाफ कार डेरियाखाल के पास ऐक्सिडेंट  हो कर गहरी खाई में गिर गई । जिसमें तीन जवान सवार थे,  हवलदार रघुवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो जवान बुरी तरह घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक रघुवीर सिंह पहले गढ़वाल स्काउट तथा बाद में 20 गढ़वाल राइफल्स में थे तथा बर्तमान में MTकैंम्प कोटद्वार में थे। भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे तथा अपने श्री चरणों में स्थान दें और जो घायल हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।