कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर कर्णप्रयाग से 3 किमी आगे फोर्स कोर्जर UK 11 TA 0850 सवारी गाड़ी 250 मी. पिण्ड़र नदी मे दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। मौके पर कोतवाली कर्णप्रयाग से प्रभारी उप.नि. आशिष रबीयान मय पुलिस बल एवं एस.डी.आर.एफ़ टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय जनता की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया घटना पटवारी पटवारी क्षेत्र की होने से संसाधनों की कमी साफ नजर आई ।
इस घटना में कडांरा गांव के मनबीर भणडारी वाहन मालिक खुशाल भण्डारी सचिन आदित्य दिनेश पुण्डीर और देवी पुण्डीर जस्यारा (खिटकोट) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है। ड्राइवर सहित अन्य तीनों लोगों के शराब पीने और गाड़ी स्पीड से चलाने से गाड़ी नियंत्रण से बाहरकी भी खबर बताई गई है जिस कारण पाॅच लोगों की घटना स्थल पर जान चली गयी।
इस के बाद नैनीसैण स्टैंड पर खड़ी सवारियां भी डर गयीं उन्होंने अपने अनुभव व सुझाव निम्नवत साझा किए :-
“कर्णप्रयाग नैनीसेण टेक्शी प्वाइन्ट पर अकसर गाड़ी वाले मनमानी करते हैं
ओर कई तो बिना नम्बर के ही सवारी को बैठा कर भाग जाते हैं
ओर कुछ दो दो घण्टे तक सवारियाॅ बैठा कर भी जाते नहीं हैं
टेक्शी यूनियन के अध्यक्ष को इस बात पर ध्यान देने की अति आवश्यकता हैं
कि ड्राइवर ने क्या शराब आदि पदार्थों का इस्तेमाल तो नहीं किया है
नम्बर पर नियमित तरीके से गाड़ी नहीं चले तो ड्राइवरों का लाइसेन्स रद्द किया जाना चाहिये इस मार्ग पर हर साल दुर्घटनायें होती है जिससे भोली भाली जानता को अपने जान पर खेलना पड़ता है” पुलिस अधीक्षक डीएम और आरटीओ चमोली को इन सुझावों पर संज्ञान लेना चाहिए।