टिहरी दोगी पट्टी के नौडू गांवगांव की महिलाएं एक गर्भवती को प्रसव के लिए डंडी से ले जा रही हैं, मदुरै (तमिलनाडु) के डॉ. राजगोपालन वासुदेव कचरे बिटुमेन मिला कर बना रहे हैं सड़कें और बिछाने वाली टायल्स, चमियाला टिहरी से चीन में बड़े उद्योगपति बने देव रतूड़ी, आज का पंचाग आप का राशिफल

🌍✨ प्लास्टिक से सड़कों तक – भारत का अनोखी यात्रा ✨🌍

मदुरै (तमिलनाडु) के डॉ. राजगोपालन वासुदेवन, थिआगराजर कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के रिटायर्ड केमिस्ट्री प्रोफेसर, ने सड़क निर्माण का संसार परिवर्तित कर दिया। 🚧

👉 वर्ष 2002 में उन्होंने एक नये उपाय का अविष्कार किया –
जहाँ कूड़े की प्लास्टिक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बिटुमेन (गुड) के साथ मिलाया जाता है और सड़क बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

💡 इस तकनीक से:
✅ प्लास्टिक कचरे की समस्या कम होती है ♻️

✅ सड़कें अधिक सुदृढ़ और दीर्घायु बनती हैं 🛣️
✅ बारिश से कम नष्ट होती हैं 🌧️
✅ रखरखाव का खर्च घट जाता है 💰

🇮🇳 आज भारत में 1 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कें इस तकनीक से बनी हैं और कम से कम 11 राज्यों ने इसे अपनाया है।

🌟 पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास में उनके योगदान के लिए, डॉ. वासुदेवन को 2018 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

👏 वे सचमुच “Plastic Man of India” कहलाने के अधिकारी हैं।

टिहरी के #चमियाला से चीन तक का सफर दूध बेचने से लेकर उद्यमी बनने का सफर एक पहाड़ी जिसने अपनी मेहनत से चीन में बजाया डंका चीन में खोली 15 भारतीय रेस्टोरेंट्स की चेन विदेशी धरती पर परोसा भारत का जायका
सैकड़ों भारतीयों को रोजगार से जोड़ा चीन की फिल्मों में बना सुपरस्टार फिर भी अपनी माटी का प्रेम नहीं छोड़ा टिहरी में पैतृक गांवों को गोद लिया संघर्ष से शिखर पर पहुंचे उद्यमी #देव_रतूड़ी की कहानी,🥰💐🙏❤️🌹

यदि यही सच है तो हम कह सकते हैं, 25 साल बेमिशाल।
ये है 21वीं सदी का उत्तराखंड, जिसमें भाजपा व कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों की सरकारें बराबरी की भागीदार रही हैं। हम उत्तराखंडी 25 बर्षों में 10 मुख्यमंत्री प्रदेश को दे चुके हैं, मुझे लगता है यदि सड़क नहीं भी है तो हमें ऐसे गाँवों में एयर एम्बुलेंस के लिए प्लेटफार्म बनाना चाहिए ताकि जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित बचाये जा सकें।
यह चित्र राजधानी क्षेत्र देहरादून से सटा टिहरी गढ़वाल के पट्टी दोगी के नौडू गांव की है। इसे कहते हैं दीपक तले अंधेरा…। गांव की महिलाएं एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए डंडी से 10 किलोमीटर दूर सड़क ले जा रही और मजबूरन बीच रास्ते में ही प्रसव करना पड़ा। पापी पेट का सवाल जो ठहरा। पुरुष वर्ग गाँव से बाहर रोजगार के लिए और महिलाएं गाँव समाज की आस सांस के लिए जद्दोजहद करती ग्रामीण समाज के ताने बाने को जिंदा रखे हैं। मुझे लगता है पलायन के लिए पहाड़ी नहीं बल्कि यहाँ के नीति नियंता दोषी हैं, जिन्हें धरातलीय सच दिखाई नहीं देता। साभार ✍️ मनोज ईष्टवाल 

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄आज का पञ्चाङ्ग

🌻शनिवार, २७ सितम्बर २०२५🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:२१, सूर्यास्त: 🌅 ०६:१५

चन्द्रोदय: 🌝 ११:०१, चन्द्रास्त: 🌜२१:०७

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (कालयुक्त)

मास 👉 आश्विन, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 पञ्चमी (१२:०३ से षष्ठी)

नक्षत्र 👉 अनुराधा (२५:०८ से ज्येष्ठा)

योग 👉 प्रीति (२३:४६ से आयुष्मान)

प्रथम करण 👉 बालव (१२:०३ तक)

द्वितीय करण 👉 कौलव (२५:१६ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कन्याा, चंद्र 🌟 वृश्चिक 

मंगल 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कन्या (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४४ से १२:३२

अमृत काल 👉 १३:२६ से १५:१४

रवि योग 👉 ०६:०८ से ०७:१५

विजय मुहूर्त 👉 १४:०७ से १४:५५

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०७ से १८:३१

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०७ से १९:१९

निशिता मुहूर्त 👉 २३:४४ से २४:३२

राहुकाल 👉 ०९:०८ से १०:३८

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १३:३७ से १५:०७

दुर्मुहूर्त 👉 ०६:०८ से ०६:५६

होमाहुति 👉 बुध

दिशा शूल 👉 पूर्व

नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (२५:०८ से)

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्र वास 👉 उत्तर

शिववास 👉 कैलाश पर (१२:०३ से नन्दी पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – काल २ – शुभ, ३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ, ७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – लाभ २ – उद्वेग, ३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग, ७ – काल ८ – लाभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️

स्कन्द षष्ठी, विवाहादि मुहूर्त कन्या ल० (प्रातः ०६:२१ से ०७:०७ तक), व्यवसाय आरम्भ+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त दोपहर १२:०३ से १२:४१ तक, वाहन क्रय विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:१८ से सायं ०४:४७ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २५:०८ तक जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (नी, नू, ने) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (नो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कन्या – २९:२५ से ०७:४३

तुला – ०७:४३ से १०:०४

वृश्चिक – १०:०४ से १२:२३

धनु – १२:२३ से १४:२७

मकर – १४:२७ से १६:०८

कुम्भ – १६:०८ से १७:३४

मीन – १७:३४ से १८:५७

मेष – १८:५७ से २०:३१

वृषभ – २०:३१ से २२:२६

मिथुन – २२:२६ से २४:४१+

कर्क – २४:४१+ से २७:०३+

सिंह – २७:०३+ से २९:२१+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०६:०८ से ०७:४३

शुभ मुहूर्त – ०७:४३ से १०:०४

मृत्यु पञ्चक – १०:०४ से १२:०३

अग्नि पञ्चक – १२:०३ से १२:२३

शुभ मुहूर्त – १२:२३ से १४:२७

रज पञ्चक – १४:२७ से १६:०८

शुभ मुहूर्त – १६:०८ से १७:३४

चोर पञ्चक – १७:३४ से १८:५७

रज पञ्चक – १८:५७ से २०:३१

शुभ मुहूर्त – २०:३१ से २२:२६

चोर पञ्चक – २२:२६ से २४:४१+

शुभ मुहूर्त – २४:४१+ से २५:०८+

रोग पञ्चक – २५:०८+ से २७:०३+

शुभ मुहूर्त – २७:०३+ से २९:२१+

मृत्यु पञ्चक – २९:२१+ से ३०:०८+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपके लिये आज का दिन सामान्य ही रहेगा। शारीरिक शिथिलता रहने पर भी कार्यो में व्यवधान नही आने देंगे। कार्य क्षेत्र पर सभी कार्य आज समय से पहले पूर्ण कर लेंगे फिर भी लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा। मन में किसी दार्शनिक स्थल की योजना बनेगी शीघ्र ही इसके फलीभूत होने की सम्भवना है। चल- अचल संपत्ति से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धी आज आपके आगे ज्यादा देर नही टिक पाएंगे। हृदय में आज कोमलता अधिक रहेगी परोपकार के लिए प्रेरित होंगे। महिलाओ का जिद्दी स्वभाव कुछ समय के लिये घर पर अशांति कर सकता है। फिर भी पिछले कुछ दिनों की तुलना में आज शान्ति अनुभव करेंगे। 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आपका ध्यान अन्य कार्यो को छोड़ स्वयं अथवा परिजन की बिगड़ती सेहत पर अधिक रहेगा। मध्यान तक मानसिक बेचैनी लगी रहेगी। भाग्य का साथ भी आज कम ही मिलेगा व्यवसायी एवं नौकरी वाले लोग अपूर्ण कार्य पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगे फिर भी कुछ कार्य अधूरे रह सकते है।हतोत्साहित ना हो आशानुकूल ना सही काम चलाने लायक लाभ अवश्य होगा। गहरे जल अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचे यात्रा भी अति आवश्यक होने पर ही करें। पति पत्नी मे अथवा किसी अन्य से गरमा गरमी हो सकती है विवेकि व्यवहार अपनाए। यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी आज टालना ही बेहतर रहेगा। खर्च सोच समझ कर ही करें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज दिन भर स्वभाव में लापरवाही रहेगी परन्तु फिर भी लाभ के प्रसंग मिलते रहेंगे। जिस कार्य से दूर रहने का प्रयास करेंगे उसी से फायदा होगा।

दिन का अधिकांश समय मन को प्रसन्न करने वाले प्रसंग बनेंगे। कार्यो में सहज सफलता मिलने से उत्साह बढ़ेगा। भाग्य साथ देने से अटके कार्य पूर्ण होंगे धन की आमद होती रहेगी। पारिवारिक सदस्यों की कार्य क्षेत्र पर सहायता मिलेगी। सरकारी कार्य में बाधा आने की संभावना है फिर भी किसी के सहयोग से पार कर लेंगे। नौकरी पेशा जातको को अतिरिक्त कार्य का लाभ शीघ्र मिलेगा। दूर रहने वाले रिश्तेदारो से मिलने के प्रसंग बनेंगे। पारिवारिक में प्रेम रहेगा लेकिन प्रेम प्रसंगों में दुखद अनुभव होंगे लंबी यात्रा के योग है। 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपको पिछली गलतियों से नया अनुभव मिलेगा लाभ भी आज पूर्व में किये गए परिश्रम से ही मिलेगा। सामाजिक जीवन उच्च कोटि का रहेगा समाज मे प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवहार कुशलता आज सभी जगह काम आएगी लेदेकर काम बना ही लेंगे। महिलाये परिवार के प्रति अधिक समर्पित रहेंगी लेकिन आसक्ति अधिक रहने से मानसिक दुख के प्रसंग भी बनेंगे। कार्य व्यवसाय में नए लाभ के अनुबंध मिलने की सम्भवना है लापरवाही से बचें। आज आपके सभी कार्य स्वतः होते नजर आएंगे। परिजनों के सहयोग से भाग्योदय होगा। पैतृक संपत्ति का विवाद सुलझने से राहत मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपसी व्यवहारों को लेकर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज आपके ऊपर कोई लांक्षन लग सकता है इसका प्रभाव घर एवं कार्य क्षेत्र पर भी देखने को मिलेगा। पारिवारिक बहस के कारण मानसिक संताप भी दिन भर बना रहेगा। अशांति का कारण धन भी रहेगा। व्यवसाय क्षेत्र पर उधारी को लेकर किसी से तीखी झड़प होने की संभावना है। धन की आमद के लिए किसी की चापलूसी भी करनी पड़ेगी। बेरोजगार लोग भविष्य की चिंता को लेकर निराशा रहेंगे। महिलाये भी आवश्यकता से अधिक बोलने के कारण घर मे नए विवाद को जन्म देंगी। सहकर्मियों का सहयोग मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। कर्ज लेना पड़ सकता है। 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन शुभ फलदायी है सेहत आज थोड़ी प्रतिकूल रहेगी लेकिन अन्य सभी कार्य पहले से अधिक बेहतर होंगे। घर मे सुख समृद्धि आएगी। आय एक से अधिक साधनों से होगी पर विघ्न डालने वाले भी अधिक रहेंगे अनुभवियों की राय भी गलत हो सकती है इसलिये अपने ही विवेक से कार्य करें। व्यवसाय एवं नौकरी में अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे। महिलाये गृहस्थ में खरीददारी के ऊपर ध्यान देंगी सुख के साधनों में वृद्धि होगी इनपर खर्च भी अधिक रहेगा परन्तु अनावश्यक नही लगेगा। संताने मनोकामना पूर्ति होने से प्रसंन्न रहेंगी। बुजुर्ग आपकी आडम्बर युक्त दिनचार्य से असहमति दिखाएंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन उदासीनता युक्त रहेगा। दिन के आरंभ से ही किसी भी करी को लेकर ज्यादा उत्साह नही दिखाएंगे प्रतिस्पर्धा से भी स्वयं को दूर ही रखेंगे। आज आपको जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे लेकिन महिलाये किसी ना किसी कारण अंदर से जली भुनी रहेंगी घर मे अव्यवस्था फैलने का कारण भी रहेंगी। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी जिसके कारण किसी की छोटी बातो को दिन से लगा लेंगे। परिवार में चुगली एवं ईर्ष्यालु वातावरण रहने से बाहर समय बिताना अधिक भायेगा। महत्त्वपूर्ण कार्य में सफलता को लेकर मन में संशय रहेगा। संतानों के भविष्य के कारण चिंता होगी। मध्यान के बाद किसी स्त्री द्वारा लाभ की संभावना है। नौकरी पेशा अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें। आलस्य भारी पड़ सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन चंचलता आपके व्यक्तित्त्व पर हावी रहेगी लेकिन इसका परिणाम शुभ ही मिलेगा। लोग आपकी बातों को गंभीर नही लेंगे जिससे बड़ी गलती करने पर भी बच जाएंगे। मनमौजी स्वभाव अवश्य किसी कार्य मे नुकसान दिलाएगा फिर भी आज आकस्मिक लाभ होने के आसार है। व्यवसायियो के लिए दिन आर्थिक रूप से बेहतर बनेगा कार्य क्षेत्र पर कम समय एवं लागत में अधिक मुनाफा कमा लेंगे। महिलाओ को अकस्मात धन अथवा उपहार की प्राप्ति होगी लेकिन स्वभाव से लालची रहेंगी। धन का खर्च आय की तुलना में अधिक रहेगा फिर भी मानसिक रूप से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी। कीमती वस्तुओ की खरीददारी पर खर्च होगा। 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन विषम फलदायी रहेगा अधिकांश कार्य संभावनाओं के विपरीत होने से दुविधा में रहेंगे। घर एवं कार्य क्षेत्र पर किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचे परिणाम नेष्ट हो होंगे। दैनिक कार्यो को छोड़ शेष सभी कार्यो में संघर्ष करना पड़ेगा। जो भी कार्य करने का प्रयास करेंगे उसमे कुछ ना कुछ विघ्न अवश्य आएंगे अथवा अधूरा रह जायेगा। खर्च चलाने के लिए जमा पूंजी का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे घर का बजट गड़बड़ायेगा। सेहत नरम रहने से आलस्य एवं शीघ्र थकावट अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर आपके दयालु स्वाभाव के कारण प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे। लेन-देन में धन अटक सकता है इससे बचें। नौकरो से मीठा बोल कर कार्य निकाले। 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप जिस भी कार्य को हाथ में लेंगे उसे जल्द से पूरा करने का प्रयास करेंगे आरम्भ में थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन अंततः सफल हो ही जायेंगे। आध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए दिन साधना पथ में नए अनुभव दिलाएगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे फिर भी आपके हिस्से का लाभ मिलकर ही रहेगा। धन के कारण मन की इच्छाओं को नही मारना पड़ेगा। रिश्तेदारों एवं पुराने मित्रों से भेंट होगी। आपके स्वभाव में अहम की भावना रहने से बाहरी व्यक्ति को दुखद अनुभूति ही होगी। लेकिन परिजनों से स्वार्थ सिद्धि के लिए मधुर व्यवहार करेंगे। व्यवसाय में अधिक लाभ पाने के लिए अनैतिक कार्यो में लिप्त हो लाभ उठाएंगे। सेहत की परवाह आज कम ही करेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

बीते दिन की तुलना में आज का दिन शान्तिप्रद रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि एवं तार्किक बल का सही जगह प्रयोग करेंगे। झगड़े अथवा उलझनों वाले कार्य से स्वयं को दूर रखेंगे इसका सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा। दोपहर के आसपास आपका सनकी स्वभाव कुछ ना कुछ हानि भी करायेगा। धन संबंधित कार्य आपकी व्यवहार शून्यता के कारण उलझेंगे परन्तु शीघ्र ही किसी के सहयोग मिलने से सुलझ जाएंगे। कार्य व्यवसाय में प्रारंभिक परिश्रम के बाद दोपहर के समय से धन की आमद शुरू हो जाएगी खर्च हिसाब से करेंगे। महिला वर्ग से कोई भी काम निकालना आसान रहेगा। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज सेहत में सुधार आने से अधूरे कार्यो को लेकर चिंतित रहेंगे लेकिन जल्दबाजी से बचें अन्यथा हानि होगी। आध्यात्मिक रूप से दिन शुभ रहेगा परोपकार का फल अति शीघ्र मिलेगा। ज्योतिष एवं अन्य गूढ़ रहस्यों को जानने की लालसा रहेगी पूजापाठ टोन टोटको पर विश्वास करेंगे। सार्वजिनक क्षेत्र पर नए व्यावहारिक संबंध बनेंगे परन्तु घर के सदस्यों की बात ना मानने के कारण आप अनुपयोगी ही रहेंगे। कभी आकस्मिक उछाल कभी उदासीनता रहने से कार्य व्यवसाय में आज अनिश्चितता अधिक रहेगी। भाई-बंधुओ में कुछ समय के लिए अनबन गृहस्थ का वातावरण बिगाड़ेगी। व्यावसायिक अथवा पर्यटन यात्रा से लाभ कम खर्च ही अधिक होगा।

〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏