देश के आधी #जनसंख्या सामान्य के नाम पर #संविधान द्वारा #वंचित और #प्रतिबंधित हैं। एक तरह से #सामान्य बताये जा रहे लोगों पर यह संवैधानिक प्रतिबंध है कि वे योग्य होते हुए भी प्रतिबंधित हैं। संसार में ऐसा #विभेदकारी #जातिवादी #नमाजवादी विसंविधान किसी भी देश का नहीं है। भारत के #संविधान को वोट के भिखारियों ने ऐसा #बर्बाद कर दिया है कि यदि किसी व्यक्ति के विरुद्ध झूठी #प्राथमिकी भी #पंजीकृत है तो वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी नहीं बन सकता, लेकिन सरकारी एजेंसियों द्वारा घोषित और विभिन्न न्यायालयों द्वारा #दंडित जेल में बंद #अपराधी और #आतंकी भी #सांसद और #विधायक बन सकते हैं। जेलों में बंद दो घोषित आतंकवादी तो इस बार भी सांसद हैं, एक कश्मीर से एक पंजाब से। #करोड़ों के #घोटाले में सरकारी एजेंसियों द्वारा पकड़े गये जेल में रह चुके या जमानत पर घूम रहे #घोटालेबाज देश में बड़े बड़े नेता हैं। एक सर्जिकल स्ट्राइक की आवश्यकता संसदीय व्यवस्था और न्यायिक प्रणाली पर भी आवश्यक है। यह कार्य सांसद और विधायक तो करेंगे नहीं, इस #स्ट्राइक को वोट के माध्यम से सही बटन दबा कर जनता ही कर सकती है ताकि #समान नागरिक #संहिता और जनसंख्या नियंत्रण जैसे विधेयक पारित हो और अपराधी संसद और विधानसभाओं में ना बैठ सकें। भारत माता की जय।✍️हरीश मैखुरी
1. चम्पावत के एक विद्यालय में जब चटाई पर बैठा एक मुख्यमंत्री, और आसमान छू गई उनकी सादगी
ना भाषण, ना प्रचार — सिर्फ बेटियों संग बैठकर खाया गया एक मिड-डे मील, और जीत लिए गए हजारों दिल
नेता नहीं, “साथी” बनकर आए हैं धामी और इसी भाव ने उन्हें जनता का प्रिय बनाया।
रात्रि का भोजन भारी ना करे। कुछ लोग रात को भोजन करते ही सो जाते है, दोस्तों रात को डिनर करते ही सो जाने से खाया हुआ खाना ठीक से पचता नहीं और वो चर्बी के रूप में पेट में जमा होने लगता है। रात को सोने से 2 घंटे पहले भोजन करे, हमेशा हल्का भोजन ही करे और हो सके तो भोजन खाने के बाद कुछ देर वॉक पर जाये।
2. सुबह का नाश्ता करना कभी ना छोड़े। हम अक्सर वजन घटाने के लिए डाइटिंग करने लगते है और खाना पीना छोड़ देते है, दोस्तों खाना पीना छोड़ द लगती है। वेट कम करना हो या बढ़ाना हो सही समय पर सही भोजन लेना बहुत ज़रूरी है जिसमें पहला नियम ये है की सुबह का ब्रेकफास्ट पेट भर करे।
3. खाने को हमेशा चबा चबा कर खाए, कुछ लोग भोजन जल्दी में करते है जिससे खाना सीधे ही निगल जाते है और खाना पचने में समय अधिक लगता है। खाने को धीरे धीरे चबा कर खाना चाहिए जिससे उसे पचने में समय अधिक ना लगे।
4. हर रोज कम से कम 3 – 4 लीटर पानी पिए, भोजन करने के आधा घंटा पहले 1 गिलास पांनी भी अच्छा है।
5. अंकुरित की हुई मूँग दाल, काले चने और सोयाबीन दाल खाने से शरीर में ऊर्जा आती है और बॉडी को आवश्यक पोषक तत्व मिलते है।
6. मीठे खाने में कैलोरी अधिक होती है इसलिए जितना हो सके मीठा कम खाए।
7. मोटापा कम करने के लिए योगा और एक्सरसाइज करना ज़रूरी है, इससे बॉडी में जमा फैट बर्न होता है और खाना भी अच्छे से डाइजेस्ट होता है। एक्सरसाइज और योगा करने से बॉडी एक्टिव रहती है। साइकिलिंग करना, दौड़ लगाना, तैराकी करना, रस्सा कूद और लोंग वॉकिंग कुछ एक्सरसाइज है जिनसे शरीर की सभी मांसपेशियां एक्टिव हो जाती है। मोटापा कम करने के योगा के लिए आप बाबा रामदेव के बताये हुए योगासन कर सकते है।
🤒 कब्ज, गैस, थकान, बेचैनी, हड्डियों में दर्द, बार बार बीमार पड़ना या नींद की परेशानी – ये केवल लक्षण नहीं, असली कारण हैं कि आपके शरीर की प्रकृति संतुलित नहीं है ⚖️
आयुर्वेद के अनुसार शरीर की ९९% बीमारियों का कारण वात पित्त और कफ का बिगड़ना है यही असंतुलन पाचन बिगड़ता है, शरीर में थकान लाता है और धीरे धीरे पूरे शरीर को खा जाता है
💐💐 *जय श्री गणेशाय नमः*💐💐
*मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की वोट चोरी के आरोपों पर दायर याचिका को किया खारिज
🔸IRCTC मामले में लालू,राबड़ी व तेजस्वी के खिलाफ चलेगा मुकद्दमा, Bihar Election से पहले आरोप त
🔸पाक रक्षा मंत्री और ISI चीफ को वीजा देने से इनकार, आर-पार के मूड में अफगानिस्तान
🔸भारत फायदा उठा लेगा, लड़ाई बंद करो; अफगानिस्तान से फाइट पर पाक में उठी आवाज
🔸मेडागास्कर में तख्तापलट की कोशिश, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे
🔸हरियाणा IPS सुसाइड- आज चंडीगढ़ आएंगे राहुल गांधी: CM सैनी का दिल्ली दौरा रद्द; केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू का दावा- बड़ा फैसला लेगी सरकार
🔸दुर्गापुर गैंगरेप केस, पिता बोले- बंगाल में औरंगजेब का शासन: महिला होकर ममता की बातें गैर-जिम्मेदाराना; मामले में अब तक 5 गिरफ्तार
🔸अमित शाह ने अशोक गहलोत को जवाब दिया: जयपुर में बोले- हम जो कहते हैं, वो करते; 2027 के बाद 3 साल के अंदर मिल जाएगा न्याय
🔸जैसलमेर में सेना के मेजर की मौत: जिप्सी पलटी, महिला अधिकारी समेत 4 घायल; लोंगेवाला जा रहे थे
🔸PAK आतंकियों की पंजाब में भेजीं 2 AK-47 पकड़ी: भारत-पाक बॉर्डर पर पैकेट में मिली; दिवाली को लेकर बड़ी आतंकी साजिश का प्लान था
🔸हमास ने 48 बंधकों में से सभी जीवित 20 बंधकों को रिहा कर दिया. इनके बदले करीब 1900 फलीस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया.
🔸ईडी ने कोल्ड्रिफ सीरप बनाने वाली कंपनी और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा
🔸भारतीय रेल का मुरीद हुआ अंग्रेज! बोला जापान और यूके की ट्रेन में भी नहीं मिलती ये सुविधाएं- वीडियो वायरल
🔸ट्रंप की तारीफ कर रहे थे शरीफ, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-भारत महान
🔸बिहार चुनाव 2025 : महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप, जेजेडी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
🔸पीएम मोदी से कनाडा की विदेश मंत्री ने की मुलाकात, व्यापार, कृषि और एनर्जी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
🔸दिवाली पर आतिशबाजी:कवि कुमार विश्वास का तंज- गोला-बारूद से ओजोन परत को नुकसान नहीं, चार फुलझड़ियों से इसमें छेद हो जाएगा
🔸GPF Interest Rates : जीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तय, अक्टूबर से दिसंबर तक लागू रहेगा आदेश .
*༺🔱 卐 🔱༻**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*
*_बुधवार, १५ अक्टूबर २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०६:३०, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५५
चन्द्रोदय: 🌝 २५:२१, चन्द्रास्त: 🌜१४:३२
अयन 🌘 दक्षिणायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 कार्तिक, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 नवमी (१०:३३ से दशमी)
नक्षत्र 👉 पुष्य (१२:०० से आश्लेशा)
योग👉साध्य (२६:५७ से शुभ)
प्रथम करण👉गर (१०:३३ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज(२२:२९ तक)
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या, चंद्र 🌟 कर्क
मंगल🌟तुला(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟तुला(उदय,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु ⭐ सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
विजय मुहूर्त 👉 १३:५७ से १४:४३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४६ से १८:११
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४६ से १९:०१
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३८ से २४:२८
राहुकाल 👉 १२:०२ से १३:२८
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:४५ से ०९:१०
दुर्मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२५
होमाहुति 👉 राहु
दिशा शूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 मृत्यु (२२:२९ से)
चन्द्र वास 👉 उत्तर
शिववास 👉 सभा में (१०:३३ से क्रीड़ा में)
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत, ३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग, ७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ, ३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल, ७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
गुरू हरिराम पुण्य दिवस (प्रा० मत), गृह प्रवेश+उद्योग (मशीनरी) आरम्भ मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०६:३० से ०९:२० तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:४६ से दोपहर १२:१२ तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 💐✍️
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १२:०० तक जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (हो, डा) तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आश्लेषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (डी, डू, डे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
उदय-लग्न मुहूर्त✍️💐
कन्या – २८:१५ से ०६:३२
तुला – ०६:३२ से ०८:५३
वृश्चिक – ०८:५३ से ११:१३
धनु – ११:१३ से १३:१६
मकर – १३:१६ से १४:५७
कुम्भ – १४:५७ से १६:२३
मीन – १६:२३ से १७:४७
मेष – १७:४७ से १९:२०
वृषभ – १९:२० से २१:१५
मिथुन – २१:१५ से २३:३०
कर्क – २३:३० से २५:५२+
सिंह – २५:५२+ से २८:११+
पञ्चक रहित मुहूर्त💐✍️
चोर पञ्चक – ०६:१९ से ०६:३२
शुभ मुहूर्त – ०६:३२ से ०८:५३
रोग पञ्चक – ०८:५३ से १०:३३
शुभ मुहूर्त – १०:३३ से ११:१३
मृत्यु पञ्चक – ११:१३ से १२:००
अग्नि पञ्चक – १२:०० से १३:१६
शुभ मुहूर्त – १३:१६ से १४:५७
रज पञ्चक – १४:५७ से १६:२३
शुभ मुहूर्त – १६:२३ से १७:४७
शुभ मुहूर्त – १७:४७ से १९:२०
रज पञ्चक – १९:२० से २१:१५
शुभ मुहूर्त – २१:१५ से २३:३०
चोर पञ्चक – २३:३० से २५:५२+
शुभ मुहूर्त – २५:५२+ से २८:११+
रोग पञ्चक – २८:११+ से ३०:१९+
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप के अन्दर आवेश की मात्रा अधिक रहेगी। आस-पडोसी से आज अहम को लेकर टकराव हो सकता है। वाणी व्यवहार में नरमी रखें अन्यथा मान हानि हो सकती है। कार्य व्यवसाय में आसानी से जितना मिल जाये उसी से संतोष करें अन्यथा किसी ना किसी से व्यर्थ के झगड़े हो सकते है। सरकारी कार्यो को सम्भव हो तो कुछ दिन स्थिगित करना बेहतर रहेगा असफलता मिल सकती है। अनैतिक कार्यो से आज दूर रहें। सेहत के ऊपर खर्च करना पड़ेगा। घर का वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा। सावधानी से दिन व्यतीत करें। कुछ समय के लिये मानसिक तनाव हो सकता है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा। आज दिन भर शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति रहेगी। आज आपका सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा लेकिन कुछ समय बाद यह झंझट भी लगने लगेगा। नौकरी अथवा व्यापार में लाभ के अनेक अवसर मिलेंगे लेकिन इनमें से एकाध का ही लाभ उठा पाएंगे। मध्यान के बाद का कुछ समय प्रेम-प्रसंग, मनोरंजन में बिताएंगे। मित्रो के साथ अकस्मात घूमने अथवा अन्य यात्रा का अवसर मिलेगा। मायके अथवा ससुराल से लाभ होने की संभावना है। यात्रा में सतर्कता बरते चोटादि का भय है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी जांच-परख अवश्य करें कार्य-व्यवसाय में हानि होने की संभावना है। आलस्य की प्रवृति के कारण आज महत्त्वपूर्ण सौदे हाथ से निकलने की भी संभावना है। परिवार में किसी से व्यर्थ की बातों पर उग्र चर्चा के कारण दिन भर पश्चाताप रहेगा। नए कार्य की शुरुआत आज ना करें। अनैतिक कार्यो से मानहानि हो सकती है इसका ध्यान रखें। असंयमित दिनचर्या के कारण सेहत ख़राब हो सकती है। धन की आमद को लेकर तरह तरह के प्रयास करेंगे लेकिन सफ़लता संदिग्ध है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहेंगे। परिवार के प्रति आज अधिक संवेदनशील रहेंगे। कार्य व्यवसाय से समय निकाल आज मनोरंजन एवं सामाजिक कार्यक्रमो में अधिक समय बितायेंगे। धार्मिक अथवा पर्यटक स्थानों की यात्रा का भी अवसर मिलेगा। सुख सुविधाओं पर अधिक खर्च होगा। परिजनों के साथ सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। घरेलू वातावरण खर्च करने पर प्रसन्न ना करने पर अशांत बनेगा। किसी बहुप्रतीक्षित लाभ के मिलने की सम्भावना है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए हानिकर रहेगा। पूर्व में किये निवेश का लाभ नहीं मिलने से निराश होंगे नए कार्य की योजना भी ठंडी पड़ेगी। महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहने से आर्थिक समस्या खड़ी होगी। प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से कार्य क्षेत्र पर मंदी का सामना करना पड़ेगा। कमीशन के कार्यो से माध्यम से कुछ लाभ हो सकता है। आज के दिन मौन धारण करने से कई समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाएगा। घरेलू वातावरण में कुछ न कुछ समस्या लगी रहेगी। सेहत ठीक रहने पर भी काम मे मन नही लगेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। आज आपको प्रत्येक कार्य का शुभफल प्राप्त होगा। व्यापार में मनोवांछित सफलता मिलने से मन हर्षित रहेगा। किसी रुके कार्य अथवा धन की प्राप्ति थोड़ा अधिक प्रयास करने पर हो सकती है। आज सांसारिक सुख सुविधाओं की वस्तुएं संकलित करने पर भी धन खर्च होगा। विवाहोत्सुकों के लिए योग्य साथी की तलाश पूरी हो सकती है। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी। भाग्योदयकारक समय रहेगा। सेहत मध्याह्न बाद कुछ समय के लिये नरम रहेगी फिर भी हल्के में ना लें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको शुभ फल देने वाला है। आज आप अपने व्यवहार कुशलता से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। सरकारी अथवा अचल संपत्ति के दस्तावेज करने के लिए आज का दिन शुभ है। व्यवसाय में निवेश भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा आज भी धन की प्राप्ति थोड़ी उठापटक के बाद संतोषजनक हो जाएगी। मित्र-परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर भी निकाल लेंगे। आज किये गए शुभकर्म भविष्य के लिये अति लाभदायक सिद्ध होंगे। छोटी मोटी बातो को छोड़ आरोग्य बना रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दायक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज अधिकारियो का प्रोत्साहन मिलने से उन्नति के मार्ग खुलेंगे। व्यवसाय में लाभ पाने के लिए थोड़ा अतिरिक्त परिश्रम भी करना पड़ सकता है। आज गलत संगत अथवा गलत मार्गदर्शन में आकर अनैतिक कार्यो में पड़ने से मान हानि के योग बनेंगे। घरेलू वातावरण स्थिर रहेगा परिजनों से मधुर भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे। मनोरंजन पर्यटन के साधन उपलब्ध होने से आनंद मिलेगा। आकस्मिक धन लाभ होगा। छाती संबंधित समस्या हो सकती है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन विपरीत फल प्रदान करने वाला है। आज दिन भर सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेहत नरम रहने से स्वभाव मे चिढ़चिढ़ापन आएगा फलस्वरूप किसी प्रियजन से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। कार्य क्षेत्र पर धन कमाने के मार्ग खुले रहेंगे परन्तु दिमाग सही कार्य को छोड़ गलत की तरफ आकर्षित होने के कारण आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज मन कम ही लगेगा। आज कानूनी उलझनों में फंसने की संभावना है। आध्यत्म से जुड़े मानसिक शान्ति मिलेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज के दिन आप अपनी वाकपटुता और मीठी वाणी से लाभप्रद व्यापारिक सम्बंध विकसित कर सकेंगे। जो भविष्य के लिए भी हितकर रहेंगे। आज आप में वैचारिक निखार आएगा। लेकिन आज धन के कही फंसने के योग भी बन रहे है सतर्क रहें। परिजनों से सम्बन्ध मधुर रहेंगे। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। पुत्र से मतभेद हो सकते है। लंबी दूरी की यात्रा की योजना बनेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये अनुकूल रहेगा। आज किसी कार्य अथवा व्यापार में अकस्मात धन मिलने से कार्य के प्रति उत्साह बढ़ेगा। नौकरी पेशा जातको को भी परिश्रम का फल आर्थिक या पदोन्नति के रूप में मिल सकेगा। धर्म के गूढ़ रहस्यों को जानने की उत्सुकता रहेगी। संध्या का समय परिजनों के साथ आनंद से बीतेगा। घर के बड़े बुजुर्गों से भविष्य के लिए उत्तम मार्गदर्शन मिलेगा। संतानों के ऊपर खर्च होगा। वाणी में थोड़ी कटुता रह सकती है फिर भी आज लोगो को आपसे स्वार्थ रहने के कारण बुरा नही मानेंगे। पेट संबंधित व्याधि परेशान कर सकती है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपको हर क्षेत्र से संम्मान-ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। व्यापार आज अपेक्षा के अनुसार तो नही फिर भी सामान्य से उत्तम रहने से प्रसन्न रहेंगे। धन की आमद अचानक होने से आश्चर्य में पड़ेंगे। आज आपकी वाणी की सौम्यता नए सम्बंध स्थापित करने में सहायता करेगी। घर के किसी बुजुर्ग से शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी घरेलू वातावरण भी आज आपके सोचे अनुसार रहेगा। घरेलू खर्च भी अधिक रहेगा। लंबी यात्रा से बचे स्वास्थ्य रुग्ण हो सकता है।