योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब सिर्फ सबसे बड़ा राज्य नहीं, बल्कि सबसे अनुशासित और निवेशक-हितैषी राज्य बन गया है, देवभूमि उत्तराखंड में शराब बंदी करने वाला “नीतीश” के जैसा साहसी मुख्य सेवक आ पाएगा?, पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद ने बनायी बुर्के वाली आतंकी महिला ब्रिगेड भारत में उठी तत्काल प्रभाव से बुर्का बैन करने की मांग, उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियां पंचाग आप का राशिफल

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है —

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब सिर्फ सबसे बड़ा राज्य नहीं, बल्कि सबसे अनुशासित और निवेशक-हितैषी राज्य बन चुका है!

📊 CAG के आंकड़े बताते हैं:

वित्तीय वर्ष 2022-23 में यूपी ने ₹1,03,237 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया —

जो पूरे देश में सबसे अधिक है!

यानी जो भी कर्ज लिया गया, वह सिर्फ विकास और पूंजी निर्माण के कामों में लगाया गया।

यही तो होती है आदर्श वित्तीय स्थिति!

राजस्व व्यय पर नियंत्रण, पारदर्शिता और समझदारी से खर्च —

इन सबने यूपी को बना दिया है देश का “फाइनेंशियल रोल मॉडल स्टेट।”

जहां अन्य राज्य सब्सिडी और वेतन में डूबे हैं, वहीं यूपी ने विकास को प्राथमिकता दी है।

राज्य ने अपने खर्च का सिर्फ 4.40% सब्सिडी पर लगाया,

जबकि पंजाब ने 17% खर्च कर डाला! 😮

📈 यूपी ने दिखाया कि मजबूत नेतृत्व और सख्त वित्तीय अनुशासन से

कैसे किसी राज्य को घाटे से निकालकर गति और गरिमा दोनों दी जा सकती है।

वेतन, ब्याज, और पेंशन पर भी यूपी का खर्च देश के औसत से काफी कम है —

और हर रुपये का इस्तेमाल सड़क, पुल, अस्पताल और उद्योग निर्माण में हुआ है।

योगी सरकार ने एफ.आर.बी.एम. एक्ट के हर मानक को पूरा किया है —

राज्य की कुल देयता जीएसडीपी का सिर्फ 29.32%,

और प्रत्याभूतियां मात्र 7.56%।

“यूपी अब विकास का इंजन है, बोझ नहीं!” 🚀 साभार 

देवभूमि उत्तराखंड में शराब बंदी करने वाला “नीतीश” के जैसा साहसी मुख्य सेवक आ पाएगा? 

देवभूमि उत्तराखंड में हर तरह का नशा आसानी से उपलब्ध है, सरकारी स्तर पर बकायदा भारी दरों पर ठेका कर अकूत दौलत सत्तारूढ़ पार्टी अर्जित करती है, 

देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी स्तर से प्रतिवर्ष मद्यपान को प्रोत्साहित किया जाता है , वही न्याय क्षेत्र से तथा सामाजिक , राजनीतिक कार्यकर्ता मद्यपान विरोध में रैली निकालते हैं, यह डबल स्टैंड है,

उत्तराखंड राज्य के गठन के समय, यानी वित्तीय वर्ष 2001-02 में, शराब की बिक्री से ₹15.90 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। यह राशि उस समय की सरकारी खपत को दर्शाती है, जिसे हाल के वर्षों की तुलना में काफी कम माना जा सकता है। 

एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता के माध्यम से प्राप्त जानकारी से पता चला कि 2001-02 और 2022-23 के बीच 22 सालों में उत्तराखंड में शराब का राजस्व 200 गुना से भी ज़्यादा बढ़ गया है।

दिसंबर 2024 तक आबकारी विभाग ने पिछले साल की तुलना में ₹200 करोड़ अधिक राजस्व इकट्ठा किया था। 

उत्तराखंड आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग ₹4,360 करोड़ का राजस्व हासिल किया। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग ₹1,100 करोड़ अधिक था, जो यह दर्शाता है कि शराब की खपत में वृद्धि हुई है।

नए वर्ष 2025 पर बिक्री: 31 दिसंबर 2024 की रात को, उत्तराखंड में ₹14.27 करोड़ की शराब बेची गई, जो एक नया रिकॉर्ड था।

देव शक्तियों का, संत महात्माओ, साधकों, आह्वाहन है कि देवभूमि उत्तराखंड को मद्यपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने में अपनी असीम ऊर्जा का ब्रह्मास्त्र प्रयोग करें। 

✍️चन्द्रशेखर जोशी 

 

अब देश बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है… भारत में क्यूँ बुर्के👻 पर प्रतिबंध लगाने का समय आ गया है! 🔥🇮🇳

पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकी संगठनों ने अपनी रणनीति में पहली बार बड़ा बदलाव करते हुए ‘जमात-उल-मोमिनात’ नाम से महिला विंग का गठन किया है। इस ब्रिगेड की कमान खुद आतंकी सरगना “मसूद अजहर” की बहन, “सादिया अजहर” को दी गई है, जिसका आतंकी शौहर “यूसुफ अजहर” मई 2025 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना के हमले में मारा गया था।

अब इसका खुलासा सम्भवतः आपके लिये पहली बार हो रहा है कि मौलाना मसूद अजहर को कश्मीर के जेल से छुड़ाने के उद्देश्य से “यूसुफ अजहर” ही
IC-814 का मुख्य हाईजैकर और टीम लीडर था: जिसके उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब आदि कई अलग अलग पहचान थे।
भारत से अपनी जान छुड़ाने से खुश होकर मौलाना मसूद अजहर ने उससे अपनी बहन का निकाह कर दिया था।

बहावलपुर, कराची, मिज़ाफराबाद, कोटली, हरिपुर और मंसेहरा में जैश के मदरसों के ज़रिए महिलाओं की भर्ती शुरू हो चुकी है, जिनमें कमांडरों की पत्नियों से लेकर आर्थिक रूप से मजबूर युवतियों तक को जोड़कर आतंकवाद के रास्ते पर धकेला जा रहा है। यह महिला शाखा सिर्फ शिक्षा, प्रचार या मदद के लिए नहीं, बल्कि खुफिया तंत्र, जासूसी, प्रचार-प्रसार और यहां तक कि आत्मघाती हमलों के लिए तैयार की जा रही है।

आतंकी संगठनों की नई रणनीति में अब भारत के जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत के मदरसों और सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिये स्थानीय मुस्लिम महिलाओं को भी इस नेटवर्क में जोड़ने की साजिश चल रही है।

आईएसआईएस, बोको हराम, हमास जैसे वैश्विक आतंकी संगठनों ने पहले से ही महिलाओं को हथियार बनाया, लेकिन अब जैश-ए-मोहम्मद ने भी उसी राह को चुनकर भारत की सुरक्षा चुनौती बढ़ा दी है।

इस नए खतरे के बीच भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगाना आज न केवल तार्किक बल्कि समय की मांग भी है। बेशक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिजाब पर किसी को कोई आपत्ति चाहिये।

पहले समझिए दोनों में फर्क क्या है —हिजाब सामाजिक मर्यादा बनाये रखते हुये केवल सिर, गर्दन और कंधों को ढकता है, लेकिन चेहरा स्पष्ट रहता है, जबकि बुर्का पूरे शरीर और चेहरे को ढंक देता है, जिससे व्यक्ति की पहचान सुरक्षा कैमरे या आम नागरिकों के लिए लगभग असंभव हो जाती है।

देश में कई बार यह देखने को मिला है कि आतंकी संगठन या आपराधिक तत्व बुर्के का इस्तेमाल अपनी पहचान छुपाने की ढाल के रूप में करते हैं। कश्मीर, उत्तर प्रदेश जैसी संवेदनशील जगहों पर हाल के वर्षों में दर्जनों घटनाएं सामने आई हैं, जब बुर्काधारी अपराधियों ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर आतंक या डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

पश्चिमी देशों में सुरक्षा चुनौतियों और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत रखने के लिए पहले ही बुर्का और नकाब पर प्रतिबंध लागू हो चुका है। फ्रांस, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, और बल्गारिया सहित 21 से अधिक देश सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का प्रतिबंधित कर चुके हैं।

फ्रांस में इसे धर्मनिरपेक्षता, महिला अधिकार और राष्ट्रीय सुरक्षा का हिस्सा माना गया है; बल्गारिया में इसे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए जरूरी बताया गया है। बेल्जियम में तो यूरोपीय मानवाधिकार अदालत ने भी बुर्का प्रतिबंध को सही ठहराया है।

भारत जैसे देश, जहां धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर कट्टरपंथ को अनदेखा करना भारी पड़ सकता है, वहां केवल धार्मिक प्रतीक (हिजाब) की स्वतंत्रता दी जाए, लेकिन चेहरा ढंकने वाले बुर्के पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र अविलंब रोक लगाई जाए।

जैश जैसे संगठनों के ऑनलाइन नेटवर्किंग, फंडिंग और महिला आत्मघाती दस्ता योजनाओं के बीच बुर्का बैन अब केवल संस्कृति या महिला अधिकारों का मुद्दा नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा, पहचान और आतंकवाद पर निर्णायक जवाब है।

यह स्पष्ट है—आतंकवादी रणनीतियों के इस नए दौर में अब भारतीय समाज को, सरकार को और नीति-निर्माताओं को अपनी आंखें खोलनी होंगी। बुर्का बैन अब न सिर्फ़ राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करेगा, बल्कि आतंकी संगठनों के नए खेल को भी समय रहते विफल करेगा। भारत में अनेक स्वदेशी संगठनों ने बुर्कय बैन करने की मांग की है। यही समय की सबसे बड़ी मांग है। सावधान (साभार) 

*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*

*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*

*🌻 मंगलवार, १४ अक्टूबर २०२५🌻*

*सूर्योदय: 🌅 ०६:२३**सूर्यास्त: 🌄 १८:०२*

*चन्द्रोदय: 🌝 २४:४३+*, *चन्द्रास्त: 🌜 १३:४५*

*अयन 🌖 दक्षिणायन**ऋतु: 🌧️ शरद*

*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*

*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*

*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*

*मास 👉 कार्तिक (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार आश्विन)*

*पक्ष 👉 कृष्ण*

*तिथि 👉 अष्टमी (११:०९ से नवमी)* 

*नक्षत्र 👉 पुनर्वसु (११:५४ से पुष्य)*

*योग 👉 सिद्ध (२८:११+ से साध्य)*

*प्रथम करण 👉 कौलव (११:०९ तक)*

*द्वितीय करण 👉 तैतिल (२२:४६ तक)*

*॥ गोचर ग्रहा: ॥**🌖🌗🌖🌗*

*सूर्य 🌟 कन्या*, *चंद्र 🌟 कर्क*

*मंगल 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*बुध 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*

*राहु 🌟 कुम्भ*, *केतु 🌟 सिंह*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार**⏳⏲⏳⏲⏳*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४९ से १२:३६*

*अमृत काल 👉 ०९:३३ से ११:०७*

*विजय मुहूर्त 👉 १४:०९ से १४:५६* 

*गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०२ से १८:२७*

*सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०२ से १९:१६*

*निशिता मुहूर्त 👉 २३:४८ से २४:३८+*

*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:४५+ से २९:३४+*

*राहुकाल 👉 १५:०७ से १६:३५* 

*गुलिक काल 👉 १२:१३ से १३:४०*

*यमगण्ड 👉 ०९:१८ से १०:४५*

*दुर्मुहूर्त 👉 ०८:४३ से ०९:३०*

*वर्ज्य 👉 १९:५६ से २१:३२*

*आडल योग 👉 ११:५४ से ३०:२४+*

*होमाहुति 👉 गुरू (११:५४ से राहु)*

*दिशा शूल 👉 उत्तर*

*राहुकाल वास 👉 पश्चिम* 

*अग्निवास 👉 पृथ्वी*

*चन्द्र वास 👉 उत्तर*

*शिववास 👉 गौरी के साथ (११:०९ से सभा में)*

*☄चौघड़िया विचार☄*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ दिन का चौघड़िया ॥*

*१ – रोग २ – उद्वेग**३ – चर ४ – लाभ*

*५ – अमृत ६ – काल**७ – शुभ ८ – रोग*

*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*

*१ – काल २ – लाभ**३ – उद्वेग ४ – शुभ*

*५ – अमृत ६ – चर**७ – रोग ८ – काल*

*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*शुभ यात्रा दिशा**🚌🚈🚗⛵🛫*

*(पूर्व और दक्षिण) गुड़ का सेवन करके यात्रा करें*

*तिथि विशेष*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* 

 *पुख नक्षत्र, खरीदी शुभ मुहूर्त आदि*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज ११:५४ तक जन्मे शिशुओं के नाम पुनर्वसु नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (के, को, हा, ही)नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*

*उदय लग्न मुहूर्त*💐💐💐💐

*कन्या – ०४:३० से ०६:४१*

*तुला – ०६:४१ से ०८:५५*

*वृश्चिक – ०८:५५ से ११:११*

*धनु – ११:११ से १३:१६*

*मकर – १३:१६ से १५:०३*

*कुम्भ – १५:०३ से १६:३६*

*मीन – १६:३६ से १८:०६*

*मेष – १८:०६ से १९:४६*

*वृषभ – १९:४६ से २१:४५*

*मिथुन – २१:४५ से २३:५८*

*कर्क – २३:५८ से २६:१४+*

*सिंह – २६:१४+ से २८:२६+*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*पञ्चक रहित मुहूर्त*

*शुभ मुहूर्त – ०६:२३ से ०६:४१*

*रज पञ्चक – ०६:४१ से ०८:५५*

*शुभ मुहूर्त – ०८:५५ से ११:०९*

*चोर पञ्चक – ११:०९ से ११:११*

*शुभ मुहूर्त – ११:११ से ११:५४*

*रोग पञ्चक – ११:५४ से १३:१६*

*शुभ मुहूर्त – १३:१६ से १५:०३*

*मृत्यु पञ्चक – १५:०३ से १६:३६*

*अग्नि पञ्चक – १६:३६ से १८:०६*

*शुभ मुहूर्त – १८:०६ से १९:४६*

*मृत्यु पञ्चक – १९:४६ से २१:४५*

*अग्नि पञ्चक – २१:४५ से २३:५८*

*शुभ मुहूर्त – २३:५८ से २६:१४+*

*रज पञ्चक – २६:१४+ से २८:२६+*

*शुभ मुहूर्त – २८:२६+ से ३०:२४+*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*आज का सुविचार*⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️

*जो लोग कहते हैं, कि मुझे किसी की आवश्यकता नहीं है, किन्तु समय पर धूल की भी आवश्यकता पड़ती है ॥✅😊🙏🏻*

*आज का राशिफल*🐐🐂💏💮🐅👩

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*

*आज आपके मन में काम को लेकर कुछ नए-नए आइडिया आएंगे। बिजनेस में काम को लेकर यदि आपने किसी काम को लेकर पार्टनरशिप की, तो पार्टनर आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकते हैं। आपको लोगों की पूरी जांच पड़ताल करके ही आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज न करें। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

*आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपके मौज-मस्ती की आदत आपको समस्या देगी। आपका कोई पुराना लेनदेन आपको समस्या दे सकता है। यदि आपने किसी से किए हुए वादे को लेकर लापरवाही दिखायी, तो वह आपको टेंशन देंगी। वाहन की अक्समात खराबी के कारण भी आपका खर्चा बढ़ सकता है। आप अपने कामों में कोई बदलाव सोच समझकर करें*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*

*आज आप अपने कामों को लेकर धैर्य और संयम बनाए रखने की कोशिश करें। आप किसी कानूनी मामले को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको कुछ अनुभवी व्यक्तियों से भी बातचीत करने की आवश्यकता है। आज दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, क्योंकि आप अपने स्टेटस को मेंटेन करने में अच्छा खासा धन खर्चा करेंगे और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

*आपको अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने प्यार से मुलाकात होगी। आपको अपने मन में किसी के प्रति ईष्या की भावना ना रखें। बॉस आपके प्रमोशन की बात आगे कर सकते हैं। आपको परिवार में किसी सदस्य से कोई बात सोच समझकर करना होगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जो बाद में आपके लिए टेंशन बन सकते हैं।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

*आज का दिन आपके लिए सेहत में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपकी अपने पिताजी से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप अपने घर के कामों में कोई बदलाव न करें और जिम्मेदारियां को लेकर आप कोई लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं। कार्यक्षेत्र में कोई आपको बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर सकता है, जिससे आपके काम आसानी से पूरे होंगे। आप धार्मिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

*आज का दिन आपके लिए आय पर विशेष ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। पारिवारिक मामलों को भी आप मिल बैठकर निपटाएं। आप अपने किसी काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड न रहें, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या अवश्य आएगी। आपकी बिजनेस को लेकर योजनाएं फलीभूत होंगी।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

*आज का दिन आपके लिए किसी नए घर आदि की खरीददारी के लिए रहेगा। आप यदि किसी मित्र से धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा और आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आप अपने किसी विरोधी की बातों में ना आएं। भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप दिखावे के चक्कर में पड़ेंगे जो आपके खर्चों को बढ़ाएगा।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

*आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में जुटेंगे। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचाना है। बिजनेस को लेकर आप पार्टनरशिप को बहुत ही देखभाल करे। आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जो आपको खुशी देंगे।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*

*आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कोई काम करने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आप अपने कामों से एक नयी पहचान बनाएंगे। आपको काम को लेकर भागदौड़ भी अधिक रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालेंगे। माताजी से आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*

*आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपके चारों ओर का माहौल खुशनुमा रहेगा और आप छोटे बच्चों को लेकर कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं। आपका प्रमोशन आदि मिलने से आप काफी खुश होंगे और माताजी से आप अपनी चल रही अनबन को भी दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। आप लोगों से काम से काम मतलब रखें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

*आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको किसी नए काम को करना बेहतर रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में पूरी मेहनत से जुटना होगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो उसे भी आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

*आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपका रुका हुआ धन मिलने से आपके काम भी आसानी से पूरे होगे। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आपके आसपास का वातावरण खुशनुमा रहेगा। जो लोग किसी को पसंद करते हैं, अपने साथी से प्रेम का इजहार कर सकते है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी राजनीति का हिस्सा बनने से बचना होगा। आप अपनी शौक मौज की चीजों की खरीददारी पर अच्छा खासा धन लगाएंगे।*

▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬

*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*

क्षणशः कणशश्चैव विद्यामर्थं च साधयेत् ।

क्षणे नष्टे कुतो विद्या कणे नष्टे कुतो धनम् ॥

*वीर बजरंगबली जी की जय*

*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*