“ऑपरेशन कालनेमी” के अंतर्गत अवैध गतिविधियों और लैंड जिहादियों पर कार्रवाई कर 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, 300 अवैध मदरसे और 1000 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं –मुख्यमंत्री उत्तराखंड, आज का पंचाग आप का राशिफल

नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास में उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डी अधिवक्ताओं के साथ संवाद किया। इस मध्य उन्होंने राज्य के विकास हेतु अधिवक्ताओं के साथ गहन विचार-मंथन किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और नीतिगत पहलों की जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने राज्य के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक और कठोर कानून लागू किए हैं। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 26,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और 100 से अधिक नकल माफिया जेल भेजे गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्यिकी के संरक्षण के लिए सरकार सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू कर चुकी है। “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत अवैध गतिविधियों और लैंड जिहादियों पर कार्रवाई कर 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, 300 अवैध मदरसे और 1000 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं। नए कानून के तहत मदरसा बोर्ड समाप्त कर दिया गया है और जो मदरसे सरकारी सिलेबस नहीं पढ़ाएंगे, उन्हें बंद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू अभियान का भी उल्लेख किया, जो प्रशासनिक समन्वय, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण है। उन्होंने राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। जी20 बैठकों का सफल आयोजन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए, जिनमें से डेढ़ वर्ष के भीतर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं। नीति आयोग की 2023-24 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड 79 अंकों के साथ शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल है। बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2024 में राज्य को पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर्स’ का पुरस्कार मिला, और हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पर्यटन क्षेत्र में भी राज्य ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। आपदाओं के बावजूद इस वर्ष लगभग 51 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा पूरी की। सरकार ने “शीतकालीन यात्रा” की शुरुआत की, जिससे पर्यटक धार्मिक स्थलों के साथ अन्य पर्यटन स्थलों का भी आनंद ले सकेंगे। राज्य में रेल परियोजना, रोपवे विकास और हेलीपोर्ट निर्माण जैसी पहलें आधुनिक परिवहन नेटवर्क का निर्माण कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण और तकनीक के संतुलन के लिए ‘इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी’ नीति को अपनाने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि खेल और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार सक्रिय है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड ने 103 पदक जीतकर सातवां स्थान प्राप्त किया। राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, खेल सामग्री, प्रोत्साहन राशि और उन्नत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि उत्तराखण्ड ने अपनी 25 वर्षों की विकास यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि अब राज्य के लिए अगले 25 वर्षों की दिशा निर्धारित करने का समय है। इस नए युग में उत्तराखण्ड की नीतियों और विकास रणनीतियों को और अधिक सुदृढ़, न्यायसंगत और जनहितकारी बनाने हेतु उन्होंने विधिक बंधुओं से अपने बहुमूल्य सुझाव, मार्गदर्शन और अनुभव साझा करने का हार्दिक आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि विधिक समुदाय के सहयोग से उत्तराखण्ड एक ऐसा मॉडल राज्य बनेगा, जो न्याय, विकास और सुशासन के क्षेत्र में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज, उत्तराखण्ड के उप महाधिवक्ता श्री जतीन्द्र कुमार सेठी, दिल्ली बार काउंसिल सचिव श्री विक्रम सिंह पंवार, भाजपा दिल्ली प्रदेश लीग सेल कन्वेनर श्री नीरज गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कुलदीप सिंह परिहार, उत्तराखण्ड के अपर महाधिवक्ता श्री राहुल वर्मा, सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती सुनीता वर्मा सहित श्री रोहित डंडरियाल, श्री जर्नादन त्रिपाठी, सुश्री अदिति रावत, श्री वरुण बडोला आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री विजय जोशी ने किया।

*सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है*

*लेख क्र.-सधस/२०८२/मार्गशीर्ष/कृ./१३*

*┈┉═══❀((“”ॐ””))❀═══┉┈*

*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*

*🌻 मंगलवार, १८ नबंवर २०२५🌻*

*सूर्योदय: 🌅 ०६:४३**सूर्यास्त: 🌄 १७:४१*

*चन्द्रोदय: 🌝 २९:४७+**चन्द्रास्त: 🌜 १६:१६*

*अयन 🌖 दक्षिणायन*

*ऋतु: 🌧️ हेमन्त*

*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*

*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*

*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*

*मास 👉 मार्गशीर्ष (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार कार्तिक)*

*पक्ष 👉 कृष्ण*

*तिथि 👉 त्रयोदशी (०७:१२ से चतुर्दशी)* 

*नक्षत्र 👉 स्वाती (पूर्ण रात्रि तक)*

*योग 👉 आयुष्मान (०८:०९ से सौभाग्य)*

*प्रथम करण 👉 वणिज (०७:१२ तक)*

*द्वितीय करण 👉 विष्टि भद्रा (२०:२७ तक)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ गोचर ग्रहा: ॥**🌖🌗🌖🌗*

*सूर्य 🌟 वृश्चिक*

*चंद्र 🌟 तुला*

*मंगल 🌟 वृश्चिक (अस्त, पूर्व, मार्गी)*

*बुध 🌟 वृश्चिक (अस्त, पश्चिम, वक्री)*

*गुरु 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, वक्री)*

*शुक्र 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*

*राहु 🌟 कुम्भ*

*केतु 🌟 सिंह*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*

*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५० से १२:३४*

*अमृत काल 👉 २२:०६ से २३:५४*

*विजय मुहूर्त 👉 १४:०२ से १४:४६* 

*गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४१ से १८:०७*

*सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४१ से १९:००*

*निशिता मुहूर्त 👉 २३:४६ से २४:३८+*

*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:५८+ से २९:५०+*

*राहुकाल 👉 १४:५७ से १६:१९* 

*गुलिक काल 👉 १२:१२ से १३:३४*

*यमगण्ड 👉 ०९:२७ से १०:५०*

*दुर्मुहूर्त 👉 ०८:५४ से ०९:३८*

*वर्ज्य 👉 ११:१९ से १३:०७*

*भद्रा 👉 ०७:१२ से २०:२७* 

*विडाल योग 👉 अहोरात्र*

*होमाहुति 👉 केतु*

*दिशा शूल 👉 उत्तर*

*राहुकाल वास 👉 पश्चिम* 

*अग्निवास 👉 पृथ्वी (०७:१२ से आकाश)*

*भद्रावास 👉 पाताल (०७:१२ से २०:२७)*

*चन्द्रवास 👉 पश्चिम*

*शिववास 👉 भोजन में (०७:१२ से श्मशान में )*

*☄चौघड़िया विचार☄**〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ दिन का चौघड़िया ॥*

*१ – रोग २ – उद्वेग**३ – चर ४ – लाभ*

*५ – अमृत ६ – काल**७ – शुभ ८ – रोग*

*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*

*१ – काल २ – लाभ**३ – उद्वेग ४ – शुभ*

*५ – अमृत ६ – चर**७ – रोग ८ – काल*

*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभ यात्रा दिशा**🚌🚈🚗⛵🛫*

*(पूर्व और दक्षिण) गुड़ का सेवन करके यात्रा करें*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*तिथि विशेष**🗓

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* 

 *मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि आदि*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज पूर्ण रात्रि तक जन्मे शिशुओं के नाम स्वाति नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (रू, रे, रो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*उदय लग्न मुहूर्त*

*वृश्चिक – ०६:३८ से ०८:५४*

*धनु – ०८:५४ से १०:५९*

*मकर – १०:५९ से १२:४५*

*कुम्भ – १२:४५ से १४:१८*

*मीन – १४:१८ से १५:४९*

*मेष – १५:४९ से १७:२९*

*वृषभ – १७:२९ से १९:२७*

*मिथुन – १९:२७ से २१:४०*

*कर्क – २१:४० से २३:५६*

*सिंह – २३:५६ से २६:०८+*

*कन्या – २६:०८+ से २८:१९+*

*तुला – २८:१९+ से ३०:३४+*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*पञ्चक रहित मुहूर्त*

*शुभ मुहूर्त – ०६:४३ से ०७:१२*

*मृत्यु पञ्चक – ०७:१२ से ०८:५४*

*अग्नि पञ्चक – ०८:५४ से १०:५९*

*शुभ मुहूर्त – १०:५९ से १२:४५*

*रज पञ्चक – १२:४५ से १४:१८*

*शुभ मुहूर्त – १४:१८ से १५:४९*

*शुभ मुहूर्त – १५:४९ से १७:२९*

*रज पञ्चक – १७:२९ से १९:२७*

*शुभ मुहूर्त – १९:२७ से २१:४०*

*चोर पञ्चक – २१:४० से २३:५६*

*शुभ मुहूर्त – २३:५६ से २६:०८+*

*रोग पञ्चक – २६:०८+ से २८:१९+*

*शुभ मुहूर्त – २८:१९+ से ३०:३४+*

*मृत्यु पञ्चक – ३०:३४+ से ३०:४३+*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*आज का सुविचार*⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️

*जिंदगी को ठंड और घमंड से बचाकर रखना चाहिए क्योंकि दोनों ही परिस्तिथि में इंसान अकड़ जाता है॥✅😊🙏🏻*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज का राशिफल**🐐🐂💏💮🐅👩*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*

*आज आपकी माताजी किसी बात को लेकर नाराज रहेंगी, क्योंकि आपका जो मन में आएगा, वह करेंगे, जिससे उन्हें कोई ठेस पहुंच सकती हैं। आपको किसी दूसरे की मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। आपको अपने जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि उनकी खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपके मन में काम को लेकर भी नए-नए आइडिया आएंगे, जो आपके लिए बेहतर रहेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

*आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहेगा। आज आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। रोजगार की तलाश में लगे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेंगे। जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे और प्रॉपर्टी डीलर का काम आप कर सकते हैं, जिसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे और पार्टनरशिप भी थोड़ा सोच समझकर करें।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*

*आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी और आप अपने भाई-बहनों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। कोई कानूनी मामला यदि आपको टेंशन दे रहा था, तो वह भी दूर होगा और आप किसी अजनबी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, लेकिन आपकी क्रोध करने की आदत के कारण परिवार के सदस्य नाराज रहेंगे।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

*आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और बिजनेस भी पहले से बेहतर चलेगा, जो आपको खुशी देगा, लेकिन आपके पिताजी की सेहत में गिरावट आने की संभावना है और किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी, यदि ऐसा हो, तो आप फिर भी धैर्य और संयम बनाए रखें। यदि आपने किसी जरूरतमंद की मदद की, तो वह आपकी मदद के लिए आगे अवश्य आएंगे।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

*आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको प्रॉपर्टी में अच्छे लाभ मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा और किसी शारीरिक समस्या को लेकर आप परेशान रहेंगे और आपकी कुछ नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी, जिससे राजनीति में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। आपको किसी बड़े नेता से मिलने का मौका भी मिल सकता है।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

*आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको अपनी किसी गलती को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी। आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, जो आपकी समस्या का कारण बनेंगे। जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलने से आपका मन खुश रहेगा और आप अपने भाई व बहनों की भावनाओं का सम्मान करें और यदि आपको किसी की कोई बात बुरी लगे, तो आप उसको लेकर उससे बातचीत अवश्य करें।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

*आज आपको आय और व्यय में भी संतुलन बनाकर चलना होगा। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा और अपने कामों को लेकर आपको थोड़ा स्ट्रिक्टनेस दिखानी होगी, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आप काम को लेकर कोई गलती कर सकते हैं, जिससे आपके साथी आपसे नाराज रहेंगे और आप घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू करने की प्लानिंग कर सकते हैं।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

*आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी होगी और आपको परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को भी मिल बैठकर दूर करना होगा। आप खापान को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और कोई पुरानी समस्या आपकी उभर सकती है। आज आप अपने रहन-सहन के स्तर में भी सुधार लाएंगे। शेयर मार्केट अथवा लॉटरी आदि में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*

*आजकल दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने पिताजी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। यदि आपको काम को लेकर कोई सुझाव दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें और गलत खानपान से बचें, नहीं तो आपकी पेट संबंधित समस्या बढ़ेंगी। जो आपकी मुश्किलों को बढ़ाएंगी। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*

*आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपको अपने आसपास में किसी लड़ाई-झगड़े में पड़ने से बचना होगा। किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होने से आपकी छवि और निखरेगी और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आप अपनी संतान के मनमौजी स्वभाव के लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी क्योंकि वह आपको बहलाने-फुसलाने की कोशिश करेंगे।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

*आज आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सपोर्ट मिलेगा और आपको कोई साइड इनकम भी मिलने की संभावना है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी। आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, क्योंकि अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्च बढ़ेगा और आपकी टेंशन भी बढ़ सकती है। आप किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)* 

*आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप किसी अजनबी पर भरोसा न करें। आज जीवनसाथी और आपके बीच कोई कहासुनी बढ़ेगी इसलिए थोड़ा संयम बनाए रखें। नौकरी में यदि आपको कई काम मिले, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना करें। माताजी की सेहत मे गिरावट आने से भागदौड़ अधिक रहेगी। आपकी अपने किसी सहयोगी से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है।*

▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬

*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

*रामभक्त हनुमान जी की जय*

*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*