हरीश मैखुरी
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कुंजापुरी कालोनी, हाल निवासी गुमानीवाला , मूल निवासी पोखरियाल गांव न्यू सारी पट्टी गाजणा जिला उत्तरकाशी , 12 गढ़वाल राइफल के जवान हमीर पोखरियाल पुत्र जयेंद्र पोखरियाल और कोटद्वार के शिवपुर निवासी वीर जाबाज़ सैनिक मनदीप सिंह जी पाकिस्तानी मुस्लिम चरमपंथी आतंकवादियों की घुसपैठ नाकाम करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। गढ़वाल राइफ़ल के ये वीर जाबाज़ जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में तैनात थे ।