आज का पंचाग आपका राशि फल, मोदी राज में ब्रिटेन से १०० टन सोने की वापसी, सट्टा बाजार और अन्य पूर्वानुमान इस बार मोदी चार सौ पार, जोधा अकबर की झूठी कहानी छोड़िये भारतीय राजाओं का वैवाहिक इतिहास देखिये, शिवाजी महाराज के पराक्रम के आगे पानी भरते थे यवन आक्रांता

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​* *श्री हरिहरौ*

        *विजयतेतराम**सुप्रभातम*

           *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_शनिवार, ०१ जून २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:२८, सूर्यास्त: 🌅 ०७:०९

चन्द्रोदय: 🌝 २६:०३, चन्द्रास्त: 🌜१३:४८

अयन 🌘 उत्तरायण (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🎋 ग्रीष्म 

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत:👉२०८१ (काल)

मास 👉 ज्येष्ठ,  क्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 नवमी (०७:२४ से दशमी)

नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद (२७:१५ से रेवती)

योग 👉 प्रीति (१५:१० से आयुष्मान्)

प्रथम करण👉गर(०७:२४ तक

द्वितीय करण 👉 वणिज (१८:१५ तक)

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 वृष, चंद्र 🌟 मीन

मंगल 🌟 मेष(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध 🌟 वृष (उदित, पूर्व, वक्री)

गुरु 🌟 वृष(उदय,पूर्व,मार्गी)

शुक्र 🌟 वृष(अस्त, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:४३

अमृत काल 👉 २२:४६ से २४:१६

विजय मुहूर्त 👉 १४:३५ से १५:३०

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१२ से १९:३३

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१४ से २०:१४

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५५ से २४:३५

राहुकाल 👉 ०८:४५ से १०:३०

राहुवास 👉 पूर्व

यमगण्ड 👉 १४:०० से १५:४४

दुर्मुहूर्त 👉 ०५:१६ से ०६:१२

होमाहुति 👉 राहु

दिशाशूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 पृथ्वी (०७:२४ तक)

भद्रावास 👉 मृत्यु (१८:१५ से २९:०४)

चन्द्रवास 👉 उत्तर

शिववास 👉 सभा में (०७:२४ से क्रीड़ा में, २९:०४ से कैलाश पर)

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – काल २ – शुभ

३ – रोग ४ – उद्वेग

५ – चर ६ – लाभ

७ – अमृत ८ – काल

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – लाभ २ – उद्वेग

३ – शुभ ४ – अमृत

५ – चर ६ – रोग

७ – काल ८ – लाभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

मंगल मेष में १५:३८ से, जून मास आरम्भ, गुरु उदय पूर्व ०५:४९ से, गृह प्रवेश मुहूर्त प्रातः ०७:१८ से ०९:०२ तक आदि।

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २७:१५ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपाद नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दू, थ, झ, ञ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (दे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

उदय-लग्न मुहूर्त

वृषभ – २८:१८ से ०६:१३

मिथुन – ०६:१३ से ०८:२८

कर्क – ०८:२८ से १०:४९

सिंह – १०:४९ से १३:०८

कन्या – १३:०८ से १५:२६

तुला – १५:२६ से १७:४७

वृश्चिक – १७:४७ से २०:०६

धनु – २०:०६ से २२:१०

मकर – २२:१० से २३:५१

कुम्भ – २३:५१ से २५:१७+

मीन – २५:१७+ से २६:४०+

मेष – २६:४०+ से २८:१४+

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:१६ से ०६:१३

चोर पञ्चक – ०६:१३ से ०७:२४

शुभ मुहूर्त – ०७:२४ से ०८:२८

रोग पञ्चक – ०८:२८ से १०:४९

शुभ मुहूर्त – १०:४९ से १३:०८

मृत्यु पञ्चक – १३:०८ से १५:२६

अग्नि पञ्चक – १५:२६ से १७:४७

शुभ मुहूर्त – १७:४७ से २०:०६

रज पञ्चक – २०:०६ से २२:१०

शुभ मुहूर्त – २२:१० से २३:५१

चोर पञ्चक – २३:५१ से २५:१७+

शुभ मुहूर्त – २५:१७+ से २६:४०+

शुभ मुहूर्त – २६:४०+ से २७:१६+

चोर पञ्चक – २७:१६+ से २८:१४+

चोर पञ्चक – २८:१४+ से २९:०४+

शुभ मुहूर्त – २९:०४+ से २९:१६+

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा मन मे बड़ी बड़ी योजनाए बनती रहेंगी लेकिन सहयोग की कमी और धन के अभाव के कारण इन्हें साकार नही कर पाएंगे। धन संबंधित समस्या आज मुख्य रूप से दिनचार्य को प्रभावित करेगी धन लाभ होगा लेकिन आवश्यकता की तुलना में ना के बराबर ही। अपनी भावनाओं को किसी के आगे सांझा करने से कतराएंगे आपसी संबंध को बचाना इसका मूल उद्देश्य रहेगा। लोगो की उद्दंडता को मजबूरन नजरअंदाज करना पड़ेगा। खर्च करने में भी मितव्ययता बरतेंगे। जिस भी कार्य को लेकर निश्चिन्त रहेंगे उसी में कुछ ना कुछ विघ्न उपस्थित होगा। सरकारी कार्य लंबित रहेंगे नौकरी में भी उत्साह की कमी रहेगी। पेट संबंधी व्याधि से परेशानी होगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपके साथ आकस्मिक घटनाएं घटित होंगी इनका फल मिला जुला रहेगा। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान तो बढ़ेगा लेकिन किसी स्वयं जन के कारण शर्मिंदगी भी देखनी पड़ेगी। आप दिन भर किसी ना किसी कारण से व्यस्त ही रहेंगे व्यस्तता को धन के साथ ना जोड़े। आज संबंधों को ज्यादा महत्त्व दें निकट भविष्य में ये ही धन लाभ कराएंगे। कार्य व्यवसाय से काम चलाऊ आय आसानी से हो जाएगी निवेश बेझिझक होकर कर सकते है। घरेलू कार्य समय से करने पर भी परिजन किसी न किसी कारण से नाराज ही रहेंगे। गृहस्थ की बाते मित्र स्नेही जन से भी ना बांटे हानिकर हो सकता है। किसी के ऊपर छींटा कशी करने से बचे। 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन कार्य सफलता वाला रहेगा लेकिन आज आपको लक्ष्य बनाए कर कार्य करना पडेगा तभी सफलता निश्चित होगी। मार्ग से भ्रमित करने वाले प्रसंग उपस्थित होंगे लाभ की जगह है वाले कार्य ज्यादा आकर्षित करेंगे दुविधा की स्थिति में जानकारों से सलाह लेकर ही कदम बढ़ाए अन्यथा लाभ होते होते हानि हो सकती है। उच्च प्रतिष्ठित लोगो की सहायता सरकारी क्षेत्र के काम आसान बनाएगी लेकिन इसके लिये अनैतिक मांगे भी माननी पड़ेंगी। पारिवारिक वातावरण शंकालु रहेगा घर के सदस्य एक दूसरे के कामो में कमियां निकालेंगे। सेहत मध्यान तक ठीक रहेगी इसके बाद हाथ पैरों में शिथिलता आएगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन बीते कुछ दिनों की अपेक्षा में राहत प्रदान करेगा। दिन का आरम्भ घर मे धार्मिक कार्यो से होगा इसके कारण चहल पहल भी रहेगी आध्यात्मिक पक्ष आज प्रबल रहेगा। कार्य क्षेत्र पर अन्य दिन की अपेक्षा कार्य विलंब से चलेंगे मंदी भी रहेगी। आर्थिक स्थिति धन की आमद कम एवं खर्च अधिक होने से सोचनीय रहेगी। आज आपके द्वारा कोई परोपकार भी होगा जसका लाभ सम्मान के रूप में लंबे समय तक मिलेगा लेकिन विरोधियों की बातों का बुरा नही मानने से शत्रु पक्ष आगे ज्यादा उदंडता कर सकता है। महिलाये आज धैर्य रहने पर भी मन का गुबार छुपा नही सकेंगी महात्त्वकांक्षाये अधिक रहने के कारण दुखी होंगी। 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन स्वास्थ्य के लीये हानि कारक रहेगा दिन के आरम्भ से ही सेहत में गिरावट अनुभव होगी लेकिन कार्य भर के कारण अनदेखी करेंगे बाद में रोग बढ़ने पर ज्यादा परेशानी होगी कार्य भी अधूरे रह सकते है बेहतर रहेगा आज ज्यादा परिश्रम करने से बचे जोखिम वाले कार्य पानी अथवा उपकरणों से सावधानी रखें। कार्यो में उत्साहहीनता रहने के कारण पूर्व निर्धारित योजनाएं टालनी पड़ सकती है। व्यवसायिक स्थल पर प्रतिस्पर्धा के कारण टकराव की स्थिति बनेगी। आज के दिन शालीनता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा। अधिक क्रोध एवं ईर्ष्या की प्रवृति धन के साथ आपसी व्यवहार बिगाड़ेगी। लाभ हानि बराबर रहेंगे धन को लेकर भाग दौड़ व्यर्थ जाएगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका विवेकी व्यवहार कार्य क्षेत्र पर सम्मान दिलाएगा लेकिन घर के सदस्यों के प्रति सनकी मिजाज रहने के कारण आपसी मतभेद रहेंगे। नए कार्य का आरंभ फिलहाल टालें पुराने अधूरे कार्य पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दे समय पर कार्य पूरे ना करने पर सम्मान हानि हो सकती है। व्यावसायिक काम काज को लेकर अन्य लोगो के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा अवकाश भी लेना पड़ सकता है। लाभ आशानुकूल ना होने से थोड़ी निरशा भी रहेगी। महिलाये वाणी के प्रयोग में संतुलन बरते बेवजह कलह के प्रसंग बनने से रंग में भंग वाली स्थिति बन सकती है। संध्या के आस-पास थकान के कारण किसी काम मे मन नही लगेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप मानसिक रूप से दुविधा में रहेंगे जिस भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे उसमे कोई ना कोई व्यवधान आने से मन खिन्न होगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी नही रहेगी लेकिन भाग्य का साथ ना मिलने से अधिक संघर्ष करना पड़ेगा। अपने बड़बोले पन के कारण स्वयं ही मुसीबतों को न्योता देंगे। परिजनो से आज अधिकतर कार्यो में वैचारिक मतभेद रहेंगे। महिलाये गलती करने पर लीपापोती करेंगी लेकिन सफल नही होंगी। नौकरी पेशाओ को लापरवाह होकर कार्य करने पर अधिकारियो की डांट सुन्नी पड़ेगी। स्वभाव में भी आज सुस्ती अधिक रहेगी। धन लाभ के अवसर हाथ से निकलने की संभावना है। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका स्वभाव संपर्क में आने वालों को आश्चर्य चकित करेगा। अपना मतलब साधने के लिये किसी की चापलूसी करने से भी परहेज नही करेंगे। लोगो को आपका व्यवहार हितैषी लगेगा लेकिन अंदर स्वार्थ सिद्धि की भावना रहेगी। धन संबंधित परेशानी आज नही रहेगी। दिन आपकी मनोकामनाओ की पूर्ति कराने वाला रहेगा। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा। नए कार्यो में निवेश कर सकते है। पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी परन्तु परिवार के सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। फिर भी झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें। दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिये प्रतिकूल रहेगा। कार्य क्षेत्र पर धीमी गति से कार्य करने पर लोगो की आलोचना सुन्नी पड़ेगी आर्थिक कारण से भी किसी से तकरार होने की सम्भावना है। आप जो भी कार्य करेंगे उसका विपरीत फल ही मिलेगा। अतिरिक्त आय कमाने के प्रलोभन में हाथ लगी पूंजी ना चली जाए इसका ध्यान रखें। गलत निर्णय अवश्य हानि का कारण बनेगा। परिजनो से मतभेद रहेंगे घरेलू झगड़े से बचने के लिये मौन धारण उत्तम उपाय है। मित्र परिचितों से भी संबंधों में उदासीनता अधिक रहेगी। धार्मिक पूजा पाठ के प्रसंग बनेंगे। दवाओं पर खर्च करना पड़ सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आप बेहतर रूप से व्यतीत करेंगे दिन के पूर्वार्ध में घर के किसी आवश्यक कार्य मे व्यस्त रहेंगे इससे कार्य क्षेत्र पर थोड़ा विलम्ब होगा फिर भी आज का दिन नौकरी पेशा और व्यवसायी दोनो के लिये विजय दिलाने वाला रहेगा। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे वहां से पहले निराश होंगे लेकिन प्रयास करते रहने पर आश्चर्यजनक सफलता मिल सकती है। व्यवसाय में बेजिझक निवेश करे शीघ्र ही इसका लाभ मिलेगा। आपकी अथवा किसी सहकर्मी की गलती से हानि होने की भी सम्भावना है परंतु इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। घर के सदस्य आपसे कई उम्मीदे लगाए रहेंगे संभवतः उन्हें निराश नही करेंगे। स्त्रीवर्ग आपकी मनोदशा को भली भांति समझेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन भाग-दौड़ वाला रहेगा व्यस्तता के चलते शरीर की उपेक्षा बाद में भारी पड़ेगी लेकिन आशाजनक ना सही लाभ मिलते रहने से निराश नही होंगे। कार्य व्यवसाय में उन्नति के योग बन रहे है आज की मेहनत निकट भविष्य में धन-धान्य की वृद्धि करायेगी। नौकरी वाले लोग भी कई दिनों से खल रही साधनो की कमी को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे लेकिन अभी नई वस्तुओ पर खर्च ना करें। आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी चाहे वो आर्थिक या पारिवारिक हों लाभ ही देंगी। बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी। परिवार में किसी ना किसी कारण से मतभेद रहेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपके लिये आज का दिन शुभ रहेगा दिन के आरंभ में स्वास्थ्य चुस्त रहेगा मन मे धन संबंधित उलझन रहेगी लेकिन अकस्मात लाभ के समाचार मिलने से उत्साह बढ़ेगा रुके कार्यो में गति आएगी। कुछ दिनों से टल रही मनोकामना की पूर्ति आज कर सकेंगे। व्यवसाय में नए अनुबंध मिलेंगे लेकिन नए कार्य का आरंभ आज ना करें। धन का निवेश शीघ्र ही फलदायी होगा। नौकरी वाले लोग मध्यान तक कार्य के प्रति कम ही गंभीरता दिखाएंगे। मित्र अथवा रिश्तेदारों के कारण कुछ समय के लिये परेशानी में पड़ेंगे। किसी पर भी आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें ना ही किसी को मन के राज बताये।

*𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟𖡟*

#BigNews: RBI ने 100 टन सोने की कराई घरवापसी, भारत की तिजोरी में ब्रिटेन से वापस लौटा 100 टन सोना.

▶️आरबीआई ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. विदेश में जमा भारतीय सोने की घर वापसी करवा ली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्रिटेन में जमा 100 टन से अधिक सोना भारत वापस लाकर बड़ी सफलता हासिल की है. 1991 के बाद ये पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर सोने को वापस भारत लाया गया है. ये भारतीयों के लिए गर्व का पल है. एक दौर वो भी था, जब भारत को अपना सोना गिरवी रखना पड़ा था

2024 के चुनाव का 2004 के चश्मे के आधार पर विश्लेषण करेंगे तो इस चुनाव का आकलन सही से नहीं नहीं कर पाएंगे। 

2024 में क्या परिणाम आएंगे इसे समझने के लिए 25 साल पीछे जाना होगा तभी आज की भाजपा की स्थिति को समझ पाएंगे।1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 25% भाजपा 182 सीट जीती थी और कांग्रेस का वोट शेयर 27% था।1999 की तुलना में 2004 में भाजपा का वोट शेयर 2% गिरकर शेयर 23% हो गया भाजपा 182 से 138 पर आ गई कांग्रेस का वोट शेयर 1999 में की तुलना में 1% बढ़ा 27% से 28% हो गया लेकिन कांग्रेस की सीट 114 से बढ़कर 145 पर पहुंच गई।यही स्थिति 2009 में रही।2009 में कांग्रेस का वोट शेयर 2% जरुर गिरा कांग्रेस का वोट शेयर गिरकर 28% से 26% हो गया।लेकिन कांग्रेस 206 सीट जीत कर दोबारा सत्ता में वापसी की है बीजेपी का वोट शेयर 1% गिरा भाजपा 138 से 116 पर आ गई। 

मोदी जी के आने के बाद 2014 में भाजपा का वोट शेयर 22% से बढ़कर 31% हो गया।भाजपा की सीट 116 से 282हो गई कांग्रेस का वोट शेयर 26% से गिरकर 19% पर आ गया कांग्रेस 206 से 44 पर पहुंच गई।इसके बहुत सारे कारण थे कारणों पर बात नहीं करूंगा।बहुत विश्लेषक सोच रहे थे 2014 में लोग मोदी जी के द्वारा दिखाए सपने में आकर वोट दे दिए 2019 में दोबारा सत्ता में वापसी करना भाजपा के लिए बहुत मुश्किल है लेकिन भाजपा 2019 पहले से अधिक नंबर के साथ वापसी करेगी इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। भाजपा का वोट शेयर 31% से बढ़कर 37% हो गया जिस भाजपा का वोट शेयर 2009 में 22% था उसी भाजपा का वोट शेयर 2019 में बढ़कर 37 % हो गया मोदी के आने के बाद भाजपा का वोट शेयर 14% बढ़ गया मोदी जी ने ऐसा क्या किया जो पार्टी कभी ब्राह्मण बनियों शहरों की पार्टी कही जाती थी?आज वही भाजपा गांव गरीब किसान महिला युवा की पार्टी कैसे बन गई?मोदी जी ने जी ने 22% की पार्टी को 37% की पार्टी कैसे बनाई इस पर कोई विश्लेषक विचार क्यों नहीं करते है? 

2024 में कुछ विश्लेषक कहते मिल जाएंगे इस बार कोर वोटर नहीं नहीं निकला रहा भाजपा का कोर वोटर भाजपा से नाराज़ इसलिए भाजपा की सीटें कम हो जाएंगी।चुनावी राजनीति में ऐसा कभी नहीं होता है। भाजपा का कोर वोटर भाजपा के साथ उस स्थिति में खड़ा रहा जब भाजपा अपने सबसे बुरे दौर गुजर रही थी। तब भाजपा का कोर वोटर नहीं छिटका इस बार कैसे छिटका सकता है?जब राम मंदिर धारा 370 जैसे मुद्दों का समाधान मोदी जी के सरकार ने कर दिया। सांस्कृतिक पुनः जागरण के लिए बड़े स्तर पर प्रयास हुए मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति पर प्रहार हुआ है इसके अलावा भारत को विश्व महाशक्ति बनाने के लिए मोदी सरकार ने बहुत सारे प्रयास किए हैं।वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के सिद्धांत को जमीन तक पहुंचाया।समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहुंच गई है।जब सरकार अपने एजेंडे पर चल रही है फिर भाजपा का कोर वोटर कैसे नाराज हो सकता है ?लेकिन मान भी लेते 2% से 3% कोर वोटर भाजपा से नाराज़ होकर वोट डालने नहीं गया लेकिन मोदी जी ने अपने प्रयासों 14% का वोट शेयर जोड़ा उसमें 5 साल में और वृद्धि हुई यह दावे के साथ कहा जा सकता है क्योंकि आज के समय 80 करोड़ों लोगों मुफ्त राशन मिल रहा 50 करोड़ों लोगों आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है।इसके आलावा 3 करोड़ इस पांच साल में आवास बने हैं । हर घर नल योजना के तहत गांवों में पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन योजना के तहत काम हो रहा है।इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर अभूतपूर्व काम हुए।इसके अलावा स्वयं सहायता समूह से 2 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है इसके आलावा मुद्रा योजना स्टार्टअप योजना जैसी योजनाओं से युवाओं को स्वरोजगार अवसर मिले रहे हैं।

अब सोच लिजिए मोदी जी ने इस 5 साल में 5 से 6%, 14% में जोड़ दिया क्योंकि अब भाजपा का विस्तार उन राज्यों में हो रहा जहां भाजपा बहुत कमजोर थी।बंगाल, तमिलनाडु,उड़िसा,तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,केरल पंजाब ओर इससे स्पष्ट हो रहा भाजपा का वोट शेयर बढ़ रहा है।इन राज्यों में सीट भी इस बार बढ़ेगी।फिर जब भाजपा का वोट शेयर बढ़ रहा है तो फिर भाजपा को सीटों का नुकसान पिछली तुलना में कैसे हो रहा है? 2014 की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में कोई विशेष अंतर नहीं दिख रहा।भाजपा का विस्तार नये राज्यों में हो रहा है।इस बात को माना जा सकता कि 2019 में कई राज्यों में भाजपा अपनी मैक्सिमम सीट जीती उन राज्यों में भाजपा को थोड़ा बहुत नुक्सान हो सकता यह स्वाभाविक है लेकिन उसकी भरपाई तमिलनाडु,बंगाल,उड़ीसा,तेलंगाना,केरल, पंजाब,आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों से हो रही है ।

भाजपा के वोट शेयर 37% में कंजरवेटिव नंबर को जोड़ते हैं तो भाजपा का वोट शेयर 41% से नीचे नहीं होगा।कांग्रेस 19% से 17% नीचे होना की संभावना ज्यादा है।एनडीए का वोट शेयर 42 से 45% के बीच रहेगा इसलिए आज की स्थिति में एनडीए मिला देते हैं तो भाजपा का वोट शेयर 45% के आसपास है।कांग्रेस गठबंधन का वोट शेयर 23% से उपर नहीं हो रहा।दोनों गठबंधन के बीच 21% का फर्क है।जब भाजपा एनडीए गठबंधन के बीच का अंतर 21% है तो भाजपा की सीटें कैसे कम हो सकती है ?वोटिंग पैटर्न को भी देखें तो भाजपा का वोट शेयर गिरते हुए नहीं दिख रहा है। फिर कोई विश्लेषण कैसे कर सकता कि भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा है?भाजपा की सीटें कम हो रही हैं?जब जमीनी स्तर पर ऐसी स्थिति नहीं है उल्टा भाजपा का वोट शेयर पिछली बार के तुलना में 4 से 5% बढ़ ही रहा है।इसलिए कोई आधार नहीं कि भाजपा की सीटें कम हो रही हैं।भाजपा इस बार 2019 से की तुलना में ज्यादा सीट जीत कर सत्ता में वापसी कर रही है।सीट कितनी होगी यह कह पाना मुश्किल है 30 से 40 सीट पर बहुत क्लोज मार्जिन है उन्हें प्रेडिक्ट कर पाना बहुत मुश्किल है।लेकिन भाजपा का मिनिमम 300 है इन 30 से 40 क्लोज मार्जिन की मैक्सिमम सीट भाजपा जीतती है तो भाजपा 330 +जा रही है लेकिन 50% भी सीट जीतती तो भाजपा 315 से नीचे नहीं हो रही हैं 30 से 40 क्लोज मार्जिन की सभी सीट हार जातीं हैं तो तब भी भाजपा 300 से नीचे नहीं हो रही है ।

😎😎😎😎😎
May 30th – 4 PM – Satta Bazaar Final Betting Numbers…..

Phalodi Satta Bazaar
🔹Congress – 11
🔹INDI Alliance – 40
🔹BJP – 403
🔹NDA – 498

Palanpur Satta Bazaar
🔹Congress – 23
🔹INDI Alliance – 64
🔹BJP – 386
🔹NDA – 451

Karnal Satta Bazaar
🔹Congress – 33
🔹INDI Alliance – 71
🔹BJP – 359
🔹NDA – 405

Bohri Satta Bazaar
🔹Congress – 7
🔹INDI Alliance – 32
🔹BJP – 352
🔹NDA – 421

Belgaum Satta Bazaar
🔹Congress – 1
🔹INDI Alliance – 9
🔹BJP – 401
🔹NDA – 500

Kolkata Satta Bazaar
🔹Congress – 49
🔹INDIA – 99
🔹BJP – 339
🔹NDA – 403

Vijaywada Satta Bazar
🔹Congress – 9
🔹INDI Alliance – 32
🔹BJP – 399
🔹NDA – 503

Indore Sarafa
🔹Congress – 20
🔹INDI Alliance – 64
🔹BJP – 350
🔹NDA – 444

Ahmedabad Chokha Baar
🔹Congress – 0
🔹INDI Alliance – 27
🔹BJP – 423
🔹NDA – 509

Surat Maghobi
🔹Congress – 37
🔹INDIA – 94
🔹BJP – 347
🔹NDA – 402

The last phase of voting is on 1st of June and the results will be out on 4th June.
🥸🥸🥸🥸🥸🥸🥸

अक्सर हिन्दू राजपूतो को नीचा दिखाने के लिए जोधा अकबर का झूठा वैवाहिक संबंध इतिहास बता दिया जाता है!
तो आज हम बताते हैं राजपूतो और मुस्लिम लड़कियो के वैवाहिक संबंध बनाने का इतिहास!

1-अकबर की बेटी शहज़ादी खानूम से महाराजा अमर सिंह जी का विवाह!

2-कुँवर जगत सिंह ने उड़ीसा के अफगान नवाब कुतुल खा कि बेटी मरियम से विवाह!

3-महाराणा सांगा मुस्लिम सेनापति की बेटी मेरूनीसा से ओर तीन मुस्लिम लड़किया से विवाह!

4-महाराणा कुंभा (अपराजित योद्धा) का जागीरदार वजीर खा की बेटी से विवाह!

5-बप्पा रावल (फादर ऑफ रावलपिंडी) गजनी के मुस्लिम शासक की पुत्री से और 30 से अधिक मुस्लिम राजकुमारीयो से विवाह!

6-विक्रमजीत सिंह गोतम का आज़मगढ़ की मुस्लिम लड़की से विवाह!

7-जोधपुर के राजा राजा हनुमंत सिंह का मुस्लिम लड़की ज़ुबेदा से विवाह!

8-चंद्रगुप्त मौर्य (राजपूत) का सिकंदर के सेनापति सेल्यूकस निकेटर की बेटी हेलेना से विवाह!

9-महाराणा उदय सिंह II ने एक मुस्लिम लड़की लाला बाई से विवाह

10-राजा मान सिंह मुस्लिम लड़की मुबारक से विवाह!

11-अमरकोट के राजा वीरसाल का हामिदा बानो से विवाह!

12-राजा छत्रसाल का हैदराबाद के निजाम की बेटी रूहानी बाई से विवाह

13-मीर खुरासन की बेटी नूर खुरासन का राजपूत राजा बिन्दुसार से विवाह

ये तो वैवाहिक संबंध की बात हुई अब राजपुत राजाओ की मुस्लिम प्रेमिकाओ पर बात करते हैं!

1-अल्लाउदीन खिलजी की बेटी “फिरोजा”” जो जालोर के राजकुमार विरमदेव की दीवानी थी वीरमदेव की युद्ध मै वीरगति प्राप्त होने पर फिरोजा सती हो गयी थी!

2-औरंगजेब की एक बेटी ज़ेबुनिशा जो कुँवर छत्रसाल के पीछे दीवानी थी ओर प्रेम पत्र लिखा करती थी ओर छत्रसाल के अलावा किसी ओर से शादी करने से इंकार कर दिया था!

3-औरंगजेब की पोती ओर मोहम्मद अकबर की बेटी सफियत्नीशा जो राजकुमार अजीत सिंह के प्रेम की दीवानी थी!

4-इल्तुतमिश की बेटी रजिया सुल्तान जो राजपूत जागीरदार कर्म चंद्र से प्रेम करती थी!

5-औरंगजेब की बहन भी छत्रपति शिवाजी महाराज की दीवानी थी शिवाजी से मिलने आया करती थी!

राजपुत राजाओ की और भी बहुत सी मुस्लिम बीवीया थी लेकिन वो राज परिवार और कुलीन वर्ग से नहीं थी!

लेकिन उस समय की किताबो में ब्रिटिश और उस समय के कवियों के रचनाओ मैं जिक्र स्पष्ट है!
और ब्रिटिश रिकॉर्ड में भी औऱ ज्यादातर राजपूतो राजाओ की एक से ज्यादा मुस्लिम बीवीया थी लेकिन रक्त शुध्दता की वजह से इनके बच्चो को अपनाया नहीं जाता ओर उन बच्चों को वर्णसंकर मान के जागीर दे दी जाती थी!

तो ये ऐतिहासिक प्रक्षेप चप्पल की तरह फेंक कर उनके मुह पर अवश्य मारिए जो हिन्दुओ को जोधा अकबर जैसे झूठे ऐतिहासिक तथ्यों पर बहस करते हैं!
#जय_श्री_राम 🚩🚩

20 नवम्बर, 1659 ई. – अफजल खां का वध :- बीजापुर की तरफ से अफजल खां को छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ भेजा गया। अफजल खां 10 हज़ार की फौज समेत रवाना हुआ। अफ़ज़ल खां ने सौगंध खाई कि “मैं घोड़े पर बैठे-बैठे ही शिवाजी को बांध कर लाऊंगा”।

शिवाजी महाराज और अफजल खां के बीच पत्र व्यवहार हुआ, जिसके तहत दोनों ने मिलकर समझौता करना स्वीकार किया। शिवाजी महाराज ने पेशवा और सेनापति नेताजी पालकर के नेतृत्व में 2 बड़ी फ़ौजों को प्रतापगढ़ के जंगलों में छिपे रहने का आदेश दिया। कृष्णजी भास्कर ने अफजल खां की योजना पहले ही शिवाजी महाराज को बता दी।

अफ़ज़ल खां के डेरे के निकट जाने के बाद शिवाजी महाराज ने संदेशा भिजवाकर कहलवाया कि “भेंट की जगह से सैयद बांदा को हटाना होगा।” फिर वैसा ही किया गया। शिवाजी महाराज भीतर गए, जहां दोनों पक्षों के 4-4 लोग थे। खुद नेता, 2-2 शरीर रक्षक और 1-1 ब्राम्हण दूत।

जब दोनों पक्षों में मुलाकात हुई, तब शिवाजी महाराज दिखने में शस्त्रहीन लग रहे थे, परन्तु अफ़ज़ल खां ने तलवार लटका रखी थी। शामियाने के बीच में चबूतरे के ऊपर अफ़ज़ल खां बैठा था। शिवाजी महाराज चबूतरे पर चढ़े। शिवाजी महाराज का कद अफ़ज़ल खां के कंधे तक ही पहुंचता था।

जब गले मिलने का वक्त आया तो अफजल खां ने बाएं हाथ से शिवाजी महाराज का गला जोर से दबाया और दाहिने हाथ से कटार निकालकर शिवाजी महाराज की बाई बगल में भोंक दी, लेकिन शिवाजी महाराज ने पहले ही अन्दर एक कवच पहन रखा था, जिससे अफजल खां का वार खाली गया।

शिवाजी महाराज ने बाघनखा से उसकी आँतें चीर डालीं और दूसरे हाथ से बिछवा निकालकर अफजल खां की बगल में घोंप दिया। अफ़ज़ल खां कराह उठा और चिल्लाकर कहने लगा कि “मार डाला, मार डाला, मुझको धोखा देकर मार डाला”।

शिवाजी महाराज मंच से कूदकर अपने आदमियों की तरफ दौड़े। तभी सैयद बांदा ने हमला कर शिवाजी महाराज के तुरबन (पगड़ी) के 2 टुकड़े कर दिए। शिवाजी महाराज ने पहले ही पगड़ी के भीतर लोहे की एक टोपी पहन रखी थी, इसलिए सिर में घाव नहीं लगा। इतने में जीव महाला ने सैयद बांदा का एक हाथ काट दिया और अगले ही वार में सैयद बांदा कत्ल हुआ।

अफजल खां के आदमियों ने जख्मी अफजल खां को पालकी में बिठाया और ले जाने लगे, लेकिन शम्भूजी कावजी ने अनुचरों के पैरों पर चोट करके पालकी गिरा दी और अफजल खां का सिर काटकर शिवाजी महाराज के पास हाजिर हुए। शिवाजी महाराज ने प्रतापगढ़ किले में जाकर तोप चलाकर अपने सैनिकों को संकेत दिया, जिससे मोरो त्रिम्बक और नेताजी पालकर ने हजारों की फौज समेत बीजापुर की फौज को घेर लिया।

बीजापुरी फौज के कईं ऊँट, हाथी व 3000 सैनिक कत्ल हुए। शिवाजी महाराज की सेना ने 65 हाथी, 4000 घोड़े, कई ऊँट, 2000 कपड़ों के गट्ठर, 10 लाख का धन और जेवर छीन लिए। अफजल खां के 2 बेटे, 2 मददगार मराठा ज़मीदार और एक बड़े ओहदे के सिपहसलार कैद हुए।

अफ़ज़ल खां की स्त्रियां और उसका बड़ा बेटा फ़ज़ल खां भागने में सफल रहे। ये शिवाजी महाराज की अब तक की सबसे बड़ी विजय थी और इस विजय ने समूचे भारतवर्ष में शिवाजी महाराज का रुतबा फैला दिया। उन्होंने विजेताओं और वीरगति को प्राप्त होने वालों के परिवार वालों को धन, इनाम आदि दिए।

पोस्ट लेखक :- तनवीर सिंह सारंगदेव