🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम 🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शनिवार, १० अगस्त २०२४🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:५१, सूर्यास्त: 🌅 ०७:०१
चन्द्रोदय: 🌝 १०:४०, चन्द्रास्त: 🌜२२:०८
अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
मास 👉 श्रावण, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 षष्ठी (पूर्ण रात्रि)
नक्षत्र 👉 चित्रा (पूर्ण रात्रि)
योग 👉 साध्य (१४:५२ से शुभ)
प्रथम करण 👉 कौलव (१६:३१ तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (पूर्ण रात्रि)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्क
चंद्र 🌟 तुला (१६:१५ से)
मंगल 🌟 वृष (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 सिंह (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 सिंह (अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:४९
अमृत काल 👉 २२:३५ से २४:२४
रवि योग 👉 पूरे दिन
विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:२९
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०३ से १९:२४
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०३ से २०:०७
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०१ से २४:४४
राहुकाल 👉 ०९:०२ से १०:४२
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १४:०२ से १५:४२
होमाहुति 👉 बुध
दिशा शूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पाताल
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम १६:१८ से)
शिववास 👉 नन्दी पर
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
कल्कि अवतार जन्मोत्सव, वर्ण षष्ठी, गृह प्रवेश मुहूर्त प्रातः ०७:३७ से १०:५७ तक, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:३६ से ०९:१५ तक, वाहनादि क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:३१ से सायं ०५:२८ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २९:३२ तक जन्मे शिशुओ का नाम
चित्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (पे, पो, रा, री) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क – २७:५३ से ०६:१४
सिंह – ०६:१४ से ०८:३३
कन्या – ०८:३३ से १०:५१
तुला – १०:५१ से १३:१२
वृश्चिक – १३:१२ से १५:३१
धनु – १५:३१ से १७:३५
मकर – १७:३५ से १९:१६
कुम्भ – १९:१६ से २०:४२
मीन – २०:४२ से २२:०५
मेष – २२:०५ से २३:३९
वृषभ – २३:३९ से २५:३४+
मिथुन – २५:३४+ से २७:४९+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०५:४१ से ०६:१४
शुभ मुहूर्त – ०६:१४ से ०८:३३
चोर पञ्चक – ०८:३३ से १०:५१
शुभ मुहूर्त – १०:५१ से १३:१२
रोग पञ्चक – १३:१२ से १५:३१
शुभ मुहूर्त – १५:३१ से १७:३५
मृत्यु पञ्चक – १७:३५ से १९:१६
अग्नि पञ्चक – १९:१६ से २०:४२
शुभ मुहूर्त – २०:४२ से २२:०५
मृत्यु पञ्चक – २२:०५ से २३:३९
अग्नि पञ्चक – २३:३९ से २५:३४+
शुभ मुहूर्त – २५:३४+ से २७:४९+
रज पञ्चक – २७:४९+ से २९:४२+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिये बेचैनी भरा रहेगा दाम्पत्य जीवन मे खरा ना उतर पाने की ग्लानि मन मे दिनभर रहेगी व्यवसाइयों की अपेक्षा नौकरी पेशा जातक ज्यादा मानसिक परेशानी से गुजरेंगे। व्यवसायी वर्ग मध्यान तक काम कम रहने से आलस्य में रहेंगे इसके बाद बिक्री बढ़ने पर धन की आमद होने लगेगी। घरेलू एवं देनदारी के खर्च अधिक रहने के कारण आज आय कम पड़ जाएगी जमा पूंजी में से खर्च करना पडेगा। घर में आज कोई ना कोई कमी अखरेगी परिजनों से आपसी सामंजस्य बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दिन का आरंभ बेहद ढीला रहेगा आज आप घरेलू कार्यो में उलझ कर रह जाएंगे मन मे बहुत दिनों से चल रही इच्छा पूर्ति के लिये जोड़-तोड़ बैठाएंगे परन्तु आज इच्छा पूर्ति केवल पारिवारिक सहयोग से ही हो सकती है। व्यवसायी वर्ग कारोबार में भी घर के बड़ो की राय अवश्य लें सफलता निश्चित मिलेगी। धन लाभ प्रयास करने पर ही होगा। नौकरी वाले लोग आराम से समय बिताने का प्रयास करेंगे लेकिन पारिवारिक उलझने आज चैन से नही बैठने देंगी। मांगे पूरी ना होने पर घर मे कोहराम मच सकता है। उच्चवर्गीय अधिकारियों से जानपहचान भविष्य में काम आएगी। मनोरंजन पर खर्च करेंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए अशान्त रहेगा। दिन के आरंभ में किसी से झगड़ा होने की संभावना है आज आपका स्वभाव तीखा रहेगा वाणी की कटुता किसी के दिन को ठेस पहुचायेगी। पारिवारिक वातावरण बचते बचते भी धैर्य की कमी के कारण खराब होगा। आज आप बिना सोचे किसी से वादा न करें अन्यथा मुश्किल होगी। कार्य व्यवसाय से धन लाभ तो होगा परन्तु बहस बाजी के बाद ही। उधारी वाले व्यवहार भी परेशान करेंगे। अपनी किसी गलती के कारण हास्य के पात्र बनेंगे। यात्रा की योजना बनेगी खर्च अधिक करने पर भी शांति नही मिलेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध से ही धन संबंधित कार्यो की जोड़ तोड़ में लग जाएंगे लेकिन सफलता मध्यान के बाद ही मिलेगी। कार्य व्यवसाय के साथ ही आज अतरिक्त आय के स्त्रोत्र भी बनेंगे लंबी यात्रा के योग भी बन रहे है जो कि अंत समय मे टल भी सकते है फिर भी यात्रा में सामान की सुरक्षा निश्चित करें। घर मे आज आनंददाय वातावरण रहेगा परिजनों की खुशि के लिये बजट से ज्यादा खर्च करेंगे लेकिन धन लाभ भी साथ होने से आर्थिक स्थिति स्थिर बनी रहेगी। महिलाये मनपसंद वस्तु पाकर खुश रहेंगी। स्वास्थ्य की अनदेखी करेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप अपने दैनिक कार्यो से संतोष में रहेंगे। आय भी सोच के अनुसार रहेगी लेकिन आज हर जगह आलस्य प्रमाद फैलाएंगे कार्य क्षेत्र पर इस वजह से अव्यवस्था रहेगी सहकर्मि मनमानी करेंगे लेकिन कार्य क्षेत्र पर परिजनों का सहयोग मिलने से कोई काम रुकेगा नही। घरेलू कार्यो के लिये बेमन से समय निकालना पड़ेगा महिलाये अधिक खर्चीली रहेंगी घर मे धार्मिक पूजा पाठ अथवा अन्य मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी होगी। संध्या बाद का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत होगा हाथ पैर में अकड़न अथवा दर्द की शिकायत हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका स्वभाव का चंचल रहेगा किसी भी निर्णय पर ज्यादा देर नही टिकेंगे इस वजह से घर मे आपकी उपेक्षा होगी। कार्य व्यवसाय में भी पल पल में निर्णय बदल कर सहकर्मियों का लिये परेशानी खड़ी करेंगे। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहने पर भी अपने हास्य व्यवहार से लोगो को आकर्षित कर लाभ कमाएंगे। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। नौंकरी वाले जातक अनचाहे खर्च आने से मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे। गृहस्थ में आज कमाने वालो का बोलबाला रहेगा इसके विपरीत बेरोजगार लोग भाग्य को कोसेंगे। स्वास्थ्य में विकार आएगा ठंडी वस्तुओ से परहेज करें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा आज आप दिनचार्य से असंतुष्ट रहेंगे। बचते बचते भी कुछ ना कुछ हानि अवश्य होगी। कार्य क्षेत्र पर अनदेखी के कारण लाभ हाथ से निकल सकता है। चोरी की घटना भी होने की संभावना है सतर्कता बरतें। व्यवसाय में आज प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी फिर भी खर्च निकालने लायक आय हो जाएगी। वाहन भी सावधानी से प्रयोग करें चोटादि का भय है। परिवार के किसी सदस्य की सेहत अकस्मात बिगड़ने से अतिरिक्त भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। मित्र रिश्तेदार भार लगेंगे व्यवहार में कुशलता रखें अन्यथा संबंध खराब होसकते है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपको सभी क्षेत्र से मान-सम्मान दिलाएगा। आपके विचार अन्य लोगो को शीघ्र ही प्रभावित करेंगे कार्य व्यवसाय भी आज आपके व्यक्तित्त्व के बल पर उन्नति करेगा। धन की आमाद आज सुनिश्चित रहेगी थोड़ा प्रयास अधिक करें ज्यादा लाभ के हकदार बन सकते है। मध्यान बाद धार्मिक कृत्यों में सम्मिलित होंगे इन पर खर्च भी होगा। गृहस्थी में कुछ ना कुछ खर्च लगा ही रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहने से ज्यादा भारी नही पड़ेगा। परिवार में मंगलकारी वातावरण रहेगा। भाई बंधु बाहरी तौर पर स्नेह करेंगे जबकि अंदर से ईर्ष्या का भाव रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिये खरीददारी पर खर्च करेंगे व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अकस्मात बढ़ोतरी होने से ज्यादा व्यस्त रहेंगे धन लाभ भी आशाजनक रहेगा। सामाजिक जीवन में लोगो से मेल जोल बढेगा आज आपके व्यवहार में नरमी रहने से सभी प्रशंशा करेंगे गृहस्थ में अवश्य ही किसी बात को लेकर गुस्सा आएगा थोड़ी ही देर में शांत भी हो जाएंगे। मित्र रिश्तेदारों के आगमन से चहल पहल बढ़ेगी। खर्च आवश्यकता से अधिक रहेंगे। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय से समय निकाल कर मित्र परिचितों के साथ आनदमय क्षण बिताएंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपकी धार्मिक भावनाये प्रबल रहेंगी दिन के आरम्भ में पूजा पाठ में व्यस्त रहेंगे धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी होगी। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादातर समय बेमन से ही व्यतीत करेंगे कुछ पुराने कार्यो से धन लाभ होगा नए अनुबंद भी मिल सकते है लेकिन अभी इनको लेकर दुविधा ही रहेगी। नौकरी वालो से आज काम के लिये बोलना झगड़ा मोल लेने जैसे रहेगा। पारिवारिक वातावरण आपसी बहस के कारण दूषित होगा लेकिन स्थिति गंभीर नही बनेगी। मध्यान बाद का समय बाहर घूमने के लिए पहले से ही निश्चित रखेंगे घरेलू खर्च के अलावा व्यक्तिगत खर्च अधिक रहेंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप सावधानी से बिताये स्वयं अथवा किसी अन्य के कारण परेशानी में पड़ सकते है। सेहत दिन के आरंभ से नरम होने लगेगी फिर भी आपका ध्यान आवश्यक कार्य छोड़कर मनोरंजन पर अधिक रहेगा। यात्रा के योग भी है सम्भव हो तो टालें कार्य हानि के साथ सेहत ज्यादा खराब हो सकती है। व्यवसाय क्षेत्र पर केवल व्यवहार के लिये ही उपस्थित रहेंगे शारीरिक रूप से समर्थ ना होने के कारण कार्यो में मन नही लगेगा। धन लाभ फिर भी निर्वाह योग्य हो ही जायेगा। परिजन भावनात्मक संबंध रखेंगे लेकिन आपको आज किसी का स्नेह पसंद नही आएगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप घर अथवा कार्य क्षेत्र पर जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अवश्य ही सफल होंगे। सार्वजिनक क्षेत्र से भी मान-सम्मान मिलेगा। स्वभाव में परोपकार की भावना भी रहेगी जरूरतमंदों को यथा सामर्थ्य सहायता करेंगे। आर्थिक रूप से दिन वृद्धि वाला है परन्तु इसके लिये आपको एक निर्णय पर अटल रहना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कमी रहेगी जिससे थोड़ी अव्यवस्था बनेगी। परिवार में आज शांति रहेगी भाई को छोड़ सभी से स्नेह बना रहेगा। आवश्यक कार्यो के साथ ही मनोरंजन पर खर्च करने में कमी नही रखेंगे। रिश्तेदारी में जाने की योजना बनेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ 🙏राधे राधे🙏
•श्री बदरीनाथ धाम में आज शुक्रवार से श्री नर- नारायण जयंती शुरू हुई कल 10 अगस्त को होगा समापन।
श्री बदरीनाथ धाम: 9अगस्त।
श्री बदरीनाथ धाम में भगवान नर- नारायण जी की जयंती आज शुक्रवार श्रावण शुक्ल पंचमी को शुरू हुई हो गयी।
आज प्रातः भगवान श्री नर-नारायण की विग्रह मूर्ति समारोह पूर्वक मंदिर परिसर से माता मूर्ति मंदिर को प्रस्थान हुई माता मूर्ति मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
कल शनिवार को भगवान नर-नारायण के अभिषेक एवं श्री बदरीनाथ भ्रमण के साथ ही जयंती का समापन हो जायेगा।
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भगवान नर-नारायण जी के जन्म उत्सव के अवसर पर आज प्रातः श्री बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के पश्चात भगवान नर-नारायण जी की विग्रह डोली बदरीनाथ मंदिर परिसर से माता मूर्ति मंदिर माणा पहुंची जहां धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट,माता मूर्ति मंदिर के पुजारी सुशील डिमरी ने भगवान नर-नारायण की पूजा- अर्चना की एवं अभिषेक संपन्न किया।
उसके पश्चात अपराह्न डेढ़ बजे श्री नर-नारायण जी की विग्रह मूर्तियां श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में वापस विराजमान हो गयी मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण ने श्री बदरीनाथ धाम में तपस्या की तथा सहस्रकवच दैत्य के अत्याचार से मुक्त किया।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान सहित माणा, बामणी, पांडुकेश्वर के हक-हकूकधारी तीर्थ पुरोहित तीर्थयात्री तथा अवर अभियंता गिरीश रावत,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल,राजेंद्र सेमवाल,लेखाकार भूपेंद्र रावत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, अमित बंदोलिया,केदार सिंह रावत,संदेश मेहता,संजय तिवारी,अनसुया नौटियाल अजय सती,दीपक सयाना, भागवत,मेहता, विकास सनवाल,यशपाल बिष्ट,कुलानन्द पंत प्रदीप पंवार,शिकन्तु लाल,पंकज कुमार विपुल मेहता,हरीश विष्ट,राहुल मैखुरी,लक्ष्मी सेमवाल, अंबरीष मेहता,मनोज राणा सतीश मैखुरी, अपर्णा बिजल्वाण मकर सिंह,लक्ष्मी जयश्री,महिपाल सिंह ने नर-नारायण जयंती समारोह सेवा कार्य में सहयोग एवं सहभागिता की।
आज 10 अगस्त शनिवार को भगवान नर- नारायण भगवान की विग्रह मूर्तियां बदरीविशाल के जन्मस्थल लीला ढुंगी पहुंचेंगी जहां भगवान नर-नारायण का अभिषेक संपन्न होगा । इसके बाद भगवान नर-नारायण श्री बदरीनाथ धाम का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
श्री बदरीनाथ भ्रमण पश्चात भगवान नर-नारायण बदरीनाथ मंदिर परिसर में वापस विराजमान हो जायेंगे। इसी के साथ ही श्री नर-नारायण जयंती का समापन हो जायेगा।
सेक्युलरिज्म की भेंट चढ़ा नीरज का गोल :
पिछले 5 सालों से नीरज भाला फेंक में नंबर 1 बने हुए थे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज से दोस्ती बढ़ाई। नीरज को वो दुनिया के सामने अपना आइडियल बताने लगे। कई मौकों पर नीरज से टिप्स लेने लगे।
चूंकि भारतीयों खासकर हिंदुओ को रह रह के सेक्युलरिज्म का कीड़ा काटता है नीरज को भी काटा, उन्होंने सारे बारिक टिप्स पाकिस्तानी खिलाड़ी को देने शुरू किए।
कामनवेल्थ गेम में नीरज ने हिस्सा नहीं लिया था जबकि अरशद नदीम उसमे शामिल हुए थे और जाने से पहले नीरज से उन्होंने पुनः टिप्स लिया और वहां गोल्ड मैडल जीता ।
ये अरशद नदीम की चतुराई थी और नीरज का भोलापन। जब आप किसी को तकनीकी ज्ञान देते हैं तो अपना ही एक प्रबल प्रतिद्वंदी खड़ा करते हैं।
शारीरिक कद काठी में तो अरशद नीरज से तो मजबूत थे ही। कल उन्होंने एक और सुधार किया। भाला फेंकते समय वो जमीन पर झुके नहीं और बेस लाइन आने पर खड़ी पोजिशन में सीना सामने रखते हुए ही उन्होंने थ्रो किया।
जबकि नीरज और अन्य प्रतिद्वंदी भाले को पूरा फोर्स देने के लिए बेस लाइन के पास जमीन पर लगभग आधा लुढ़क जाते थे।
नदीम के अपने से ऊपर जाने का तनाव उनके अंतर्मन में साफ दिख रहा था इसलिए आज उनसे फाउल भी खूब हुए और झुंझलाहट में वो विवेक खो बैठे।
एक बार तो ऐसा लगा कि नदीम ने जो 92.97 मीटर का भाला फेंका है वो अंधे के हाथ बटेर लग गई है, पर नहीं उन्होंने दोबारा भी 90 मीटर का आंकड़ा पार किया जो स्तब्ध करने वाला था,यानि उन्होंने जबर्दस्त अभ्यास किया था और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। और ये सब नीरज की अपनी बेवकूफियों के कारण हुआ।
चार कांस्य पदक और एक रजत पदक जीतकर भी हम ओलंपिक पायदान में उस पाकिस्तान से नीचे आ गए हैं।
अरशद नदीम भीं नीरज चोपड़ा की मां का बेटा हैं तो दुश्मन किसका है..?
बॉर्डर पर खड़े फौजियों और उनके परिवार का?
यही नहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा अपना टाइटल बचाने में इस लिए भी असफल रहे. 8 अगस्त की रात हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ नीरज को गोल्ड जीतने से रोक दिया. टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन ने खूब जोर लगाया, फिर भी वो 89.45 मीटर ही थ्रो कर सके. इस तरह दोबारा चैंपियन बनने का सपना टूट गया और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि, उनके प्रतिद्वंदी अरशद नदीम से मिली हार के पीछे का कारण अब जाकर सामने आया है. फाइनल मुकाबले बाद उन्होंने खुलासा किया कि वो ग्रोइन इंजरी के साथ मुकाबले में हिस्सा ले रहे थे और अब उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
मनू भाकर ने दो मैडल जीते है लेकिन एजेण्डेबाज उस बेटी का नाम तक नहीं ले रहे है!
क्यौकि उसने उसका श्रेय ‘भगवद गीता ”को दिया.!
दूसरी तरफ रातभर भूखी रह कर कसरत करने वजन कम करने के लिए अपने बाल कटाने और पानी पीने के बावजूद कम वजन भार में खेलने की अपनी जिद के कारण 2 किलो और 100 वजन अधिक होने से फोगाट ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई सुबह इसी कारण बीमार भी हुई उसे हास्पिटल भर्ती कराना पड़ा। लेकिन ऐजेन्डेबाज इस घटना को केवल सौ ग्राम वजन का नरेटिव चला कर मोदी को तारगेट करने के लिए फोगाट की फोटो वायरल करते हुए दिख रहे हैं सैक्युलरिज्म और बामपंथी इतने ही क्ररू रहोते हैं।
मणिपुर की एक अप्रत्याशित घटना पर विधवा विलाप करने वाली सभी सैक्युलर पार्टियों को बंग्लादेश देश में मुसलमानों द्वारा किए जा रहे हिन्दूओं के नरसंहार पर आप चूं करते नहीं देखोगे बल्कि कांग्रेस बामपंथी नक्शली उसे जन आन्दोलन बताने पर तुले हैं।
समझ सकते हैं कि इस गैंग ने लुटेरे मुगल आक्रांताओं को पाठ्यक्रम में ऐसे ही महान बताया था बंग्लादेश में नये मुगल अब तक 500 से अधिक हिन्दूओं की हत्या कर चुके हैं दो मंदिर लूट और तोड़ चुके हैं लाईब्रेरी जला चुके हैं। (साभार)