आज का पंचाग, फलादेश, डायबिटीज पीड़ितों के गुर्दे शुगर की बजाय गलत दवा लेने से अधिक खराब होते हैं, प्रक्रति के नियम – शरीर से दूषित पदार्थ ही नहीं दूषित विचार भी बाहर निकालने होंगे

📖 *नीतिदर्शन……………………*✍🏿
*वेत्ति यावत् स्वरूपं न तावद् व्यक्तिर्विषीदति।*
*स्वरूपं हनुमान् स्मृत्वा लंघे$ब्धिं सुदुस्तरम्।।*
📝 *भावार्थ* 👉🏿 जबतक व्यक्ति अपने रूप-बलको नहीं पहचानता है, तबतक ही वह दुःख पाता है। स्वरूपका स्मरण करके तो हनुमान् जी दुस्तर सागरको लाँघ गये थे।
💐👏🏿 *सुदिनम्* 👏🏿💐
🌹………..|| *पञ्चाङ्गदर्शन* ||……….🌹
*श्रीशुभ वैक्रमीय सम्वत् २०७७ || शक-सम्वत् १९४२ || सौम्यायन् || प्रमादी नाम संवत्सर|| वसन्त ऋतु || फाल्गुन शुक्लपक्ष || तिथि चतुर्थी || चान्द्रवासर || चैत्र सौर ४ प्रविष्ठ || तदनुसार १७ मार्च २०२१ ई० || नक्षत्र अश्विनी पूर्वाह्ण ७:२५ तक उपरान्त यम || मेषस्थ चन्द्रमा ||*
💐👏🏾 *सुदिनम्* 👏🏾💐

*संदेह आशंका के पहाड़ का निर्माण करता हैं*
और विश्वास
पहाड़ों में से भी सृजनात्मक का निर्माण करता है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी को उनकी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि और शत-शत नमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बहुगुणा अपने नैतिक मूल्यों, सिद्धांतों एवं आदर्शों पर हमेशा अडिग रहे। वे सच्चे राजनेता, समाजसेवी और पहाड़ के हितों के लिए सोचने वाले व्यक्ति थे। उनके विचार हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और देते रहेंगे।

📜««« *आज का पञ्चांग* »»»📜
कलियुगाब्द…………………..5122
विक्रम संवत्………………….2077
शक संवत्…………………….1942
मास………………………….फाल्गुन
पक्ष…………………………….शुक्ल
तिथी…………………………..चतुर्थी
रात्रि 11.30 पर्यंत पश्चात पंचमी
रवि…………………………उत्तरायण
सूर्योदय………..प्रातः 06.34.41 पर
सूर्यास्त………..संध्या 06.37.47 पर
सूर्य राशि………………………..मीन
चन्द्र राशि………………………..मेष
गुरु राशि………………………..मकर
नक्षत्र…………………………अश्विनी
प्रातः 07.30 पर्यंत पश्चात भरणी
योग……………………………….इंद्र
प्रातः 08.49 पर्यंत पश्चात वैधृति
करण………………………….वणिज
प्रातः 10.12 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु…………………………..शिशिर
*दिन……………………….बुधवार*

*🇮🇳 राष्ट्रीय सौर दिनांक २६*
*चन्द्रमास माध, सौर फाल्गुन !*

*🇬🇧 आंग्ल मतानुसार दिनांक*
*१७ मार्च सन २०२१ ईस्वी !*

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 12.35 से 02.04 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मीन*
06:29:02 08:00:03
*मेष*
08:00:03 09:40:47
*वृषभ*
09:40:47 11:39:24
*मिथुन*
11:39:24 13:53:06
*कर्क*
13:53:06 16:09:16
*सिंह*
16:09:16 18:21:05
*कन्या*
18:21:05 20:31:44
*तुला*
20:31:44 22:46:22
*वृश्चिक*
22:46:22 25:02:32
*धनु*
25:02:32 27:08:10
*मकर*
27:08:10 28:55:18
*कुम्भ*
28:55:18 30:29:02

🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक……………………..8
🔯 शुभ रंग……………………..हरा

⚜️ *चौघडिया :-*
प्रात: 08.06 से 09.35 तक अमृत
प्रात: 11.04 से 12.34 तक शुभ
दोप 03.33 से 05.02 तक चंचल
सायं 05.02 से 06.32 तक लाभ
रात्रि 08.02 से 09.33 तक शुभ ।

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ वक्रतुण्डाय नम: ||

📯 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
अहमेव गुरुः सुदारुणानामिति हालाहल मा स्म तात दृप्यः ।
ननु सन्ति भवादृशानि भूयो भुवनेस्मिन् वचनानि दुर्जनानाम् ॥
अर्थात :-
हे हलाहल (विष) ! मैं भय़ंकर में श्रेष्ठ हूँ एसा घमंड न करना । इस जगत में तुज से भी भयंकर दुर्जन के वचन है ।

🍃 *आरोग्यं :*-
*आंख के नीचे सूजन को दूर करने के उपाय -*

*1. आंखों पर सेंक -*
आंखों की सूजन कम करने के लिए बर्फ जमाने वाली ट्रे में दूध डालकर छोटे-छोटे क्यूनब्स में जमा लें और उस क्यूदब को निकालकर किसी कपड़े में लेकर आंखों पर सेंक करें। इस उपाय को करने से सूजन तो कम होती ही है साथ ही आंखों की थकान भी दूर हो जाती है।

⚜ *आज का राशिफल* ⚜

🐐 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आय बनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। अध्ययन में मन लगेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। शत्रु परास्त होंगे।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
स्थायी संपत्ति के कार्य लाभदायक रहेंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। घर-बाहर सुखद वातावरण रहेगा। विवाद को तूल न दें। जल्दबाजी से हानि होगी। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार के साथ सुख-शांति बनी रहेगी।

👫🏻 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी व्यक्ति के द्वारा अपमान हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी व्यक्ति विशेष से विवाद हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। अनहोनी की आशंका रहेगी। मानसिक उलझनें रहेंगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आय होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कोई धार्मिक स्थल का कार्यक्रम बन सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🙎🏻‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नया काम मिलेगा। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। चोट व रोग से शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार के छोटे सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। मित्रों व संबंधियों से संबंध सुधरेंगे।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। किसी ईर्ष्यालु व्यक्ति द्वारा हानि हो सकती है। कारोबार अच्छा चलेगा। निवेशादि शुभ फल देंगे।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
गलतफहमी के कारण विवाद संभव है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। घर-परिवार की चिंता रहेगी। कोई बड़ा खर्च हो सकता है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। यात्रा में जल्दबाजी न करें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रमाद न कर भरपूर प्रयास करें। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। जल्दबाजी में व्यापारिक व्यवहार न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार मनमाफिक चलेगा। लाभ होगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। शत्रुभय रहेगा। किसी से विवाद हो सकता है। मान कम होगा। फिजूलखर्ची अधिक होगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। मान-सम्मान मिलेगा। आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने में विलंब हो सकता है। कारोबार मनोनुकूल चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है।

🐋 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
किसी निकट के व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। प्रियजनों से रिश्तों में खटास आ सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। धनहानि की आशंका है। आपकी न्यायपूर्ण बात का भी विरोध होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।

Today’s Panchag, Phaladesh, diabetic sufferers are more impaired than taking the wrong medicine instead of sugar, the rules of nature – not only contaminated substances, but also contaminated thoughts will have to be removed from the body.

*🚩🎪‼️ 🕉️ गं गणपतये नमः ‼️🎪🚩*

🚩 🇮🇳 ‼️ *भारत माता की जय* ‼️ 🇮🇳 🚩

🍚🔴🍚🔴✅✅✅🍚🔴
*मूत्र/गुर्दा रोगों की भ्रांतियों पर जागरूकता फैलाने वाले आयुष मंत्रालय द्वारा सम्मानित डॉ निशान्त गुप्ता ‘आयुष’ बता रहे हैं विश्व भर में शुगर(मधुमेह)से ग्रसित रोगियों की लगभग 35% मौतें शुगर बढ़ने के कारण नही बल्कि गलत दवा खाने तक से होती हैं❗*
👇👇👇👇🔴🔴🔴👇👇
*उन सभी का पूर्व में ही हार्दिक धन्यवाद जो इस लेख को सटीकता से पढ़कर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर शुगर रोगियों का जीवन बचाएंगे। डॉ गुप्ता बता रहे हैं कि एलोपैथी का शुगर(मधुमेह)को पहचानने का इतिहास लगभग 108 वर्ष पुराना है जब सन 1913 में बॉस्टन के फ्रेडरिक मैडिसन एलन ने सबसे पहले शुगर रोग की पहचान कर उसके लिए कुछ दवाओं का ईजाद किया था जिसे ‘एलन ट्रीटमेंट फॉर डायबिटीज’ कहा जाने लगा था।*
www.drnishantgupta.com
🙏 *जबकि आधुनिक युग में डायबीटीज़ कही जाने वाली इस बीमारी को हज़ारों वर्ष पूर्व चरक जैसे आयुर्वेद के महान मनीषियों ने प्रमेह के 20 प्रकार के अंतर्गत मधुमेह(शुगर) को परिणित कर दिया था व हृदय प्रदेश में अकड़न और ग्रहण की इच्छा, खाने की और अधिक प्रवृति, अनिद्रा,पैरों में कंपन जैसे लक्षण के आधार पर मधुमेह को वातज प्रमेह की श्रेणी में रखा था, शुगर के रोगी की आज भी बड़े से बड़ा चिकित्सक पहले इन लक्षणों के आधार पर पहचान करता है व इस वहम के चलते ही शुगर जाँच कराने को कहता है*
www.drnishantgupta.com
👉 *शुगर के बहुत सारे रोगियों कि मृत्यु अचानक शुगर घटने(हाइपोग्लासीमिया)के होती है वो यूँ कि वास्तविकता में वो शुगर का रोगी नही बल्कि प्रमेह रोगी होता है और केवल मशीनी रीडिंग के आधार पर वह स्वयं को शुगर का रोगी मान बैठता है और शुगर की वो दवायें लगातार खाता रहता है जो डॉ ने उसे कभी ‘किसी जमाने में लिख दी थी’ व वास्तविकता में उसे अब उन दवाओं की आवश्यकता होती ही नही, लेकिन अफ़सोस ऐसे अधिकतर केसों में रोगी का लगातार विवेचन(फॉलो अप) व डॉ साहब के पास समयाभाव होने के कारण बेचारा रोगी प्राण त्यागता है।*
www.drnishantgupta.com
*आजकल स्टेटस सिंबल के चलते रोगी भी तो ऐसे चिकित्सक से इलाज कराना शान समझता है जिसके पास मशीनों का जमावड़ा हो और बात करने का समय न हो*
www.drnishantgupta.com
*आयुर्वेदानुसार विभिन्न लक्षणों के आधार पर किसी को मधुमेह या प्रमेह का रोगी निश्चित किया जाता है व केवल मशीनी रीडिंग का कोई मायने नहीँ, लक्षणों और रोग इतिहास का सटीकता से आँकलन करने पर केवल सतत पठन-पाठन करने वाला कुशल आयुष चिकित्सक ही पहचान सकता है कि आपको मधुमेह(शुगर)है या प्रमेह व उस ही अनुसार रोगी की दिनचर्या, आहार-विहार आदि निर्धारित कर उपचार चलाया जाता है जिससे रोगी अन्य साधारण मनुष्यों की भांति पार्श्व प्रभाव(साइड इफ़ेक्ट)रहित औषधी युक्त जीवन यापन कर सकता है।*
www.drnishantgupta.com
👏 *आयुर्वेद के इस दृढ,अकाट्य चिकित्सा आधार को ‘अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन’ व ‘इंटरनेशनल डायबिटीज एसोसिएशन’ तक ने अपने विभिन्न शोधों में सही मानकर ‘हर्बल रेमेडीज'(प्राकृतिक दवाओं)को एक निरापद विकल्प मानकर मधुमेह का इलाज इससे संबंधित चिकित्सक से कराने के लिए recommend किया*
www.drnishantgupta.com
♦ *आयुर्वेद अपनाएँ -* *हानिकारक दवायें, इन्सुलिन मुक्त जीवन पायें,शुगर को हराएं*♦
🙏🙏🙏🙏🔴🔴🔴🙏🙏
*डॉ निशान्त गुप्ता दवाघर*
*ISO 9001:2015 व GMP प्रमाणित उपक्रम*
*दर्द, गुर्दा-मूत्र रोग विशेषज्ञ, गाँधी चौक, शामली*
whats app – *7017288259*
*आँखें खोल देने वाले लेख पढ़ें व लाईक करें*
fb.com/Ayurvedicsalah *पर*
🙏🙏🙏🙏🔴🔴🔴🙏🙏

💠 प्रक्रति के नियम 💠

खाना जो हम खाते हैं, 24 घण्टे के अंदर शरीर से बाहर निकल जाना चाहिए, वरना हम बीमार हो जायेंगे ।

पानी जो हम पीते हैं, 04 घण्टे के अंदर शरीर से बाहर निकल जाना चाहिए, वरना हम बीमार हो जायेंगे ।

हवा जो हम सांस लेते हैं, कुछ सेकंड में ही वापस बाहर निकल जानी चाहिए, वरना हम मर ही जायेंगे ।

लेकिन नकारात्मक बातें, जैसे कि घृणा, गुस्सा, ईर्षा, असुरक्षा …. आदि आदि, जिनको हम अपने अंदर दिन, महीने और सालों तक रखे रहते हैं ।

यदि इन नकारात्मक विचारों को समय-समय पर अपने अंदर से नहीं निकालेंगे तो एक दिन निश्चित ही हम मानसिक रोगी बन जायेंगे ।

*”निर्णय आपका”*
*”क्योंकि”*
*”शरीर है आपका”*
*स्वयं विचार करें​*
*🌹जय राम जी की 🌹*