आज का पंचाग आपका राशि फल, धन के स्वामी कुबेर ने हनुमान जी को गदा भेंट की थी हनुमान जी के पूजन से दुख भंजन एवं आरोग्य प्राप्त होता है, कर्ज मुक्ति के लिए भगवान शिव के इस मंत्र से करें दुग्धाभिषेक

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम**सुप्रभातम*

*आज का पञ्चाङ्ग*
*_मंगलवार, ०४ जुलाई २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०५:४१
सूर्यास्त: 🌅 ०७:२०
चन्द्रोदय: 🌝 २०:३८
चन्द्रास्त: 🌜०५:४८
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)
मास 👉 श्रावण (प्रथम)
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 प्रतिपदा (१३:३८
से द्वितीया)
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (०८:२५
से उत्तराषाढ)
योग👉इन्द्र(११:५० से वैधृति
प्रथम करण👉कौलव(१३:३८तक
द्वितीय करण 👉 तैतिल
(२३:५० तक)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन
चंद्र 🌟 मकर (१३:४४ से)
मंगल🌟सिंह(उदित,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟मिथुन (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र🌟कर्क (उदित, पश्चिम)
शनि🌟कुम्भ
(उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५३ से १२:४९
अमृत काल 👉 २४:०० से ०१:२४
त्रिपुष्कर योग 👉 १३:३८ से ०५:२१
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:२१ से १९:४१
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२२ से २०:२२
निशिता मुहूर्त 👉 ००:०१ से ००:४१
राहुकाल 👉 १५:५२ से १७:३७
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०८:५१ से १०:३६
होमाहुति 👉 चन्द्र (०८:२५ से मंगल)
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी (१३:३८ तक)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण १३:४४ से)
शिववास 👉 गौरी के साथ (१३:३८ से सभा में)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
☄चौघड़िया विचार☄
▬▬▬▬▬▬▬▬▬
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
▬▬▬▬▬▬
प्रथम शुद्ध श्रावण कृष्ण पक्ष आरम्भ, अशुन्य शयन व्रत प्रारम्भ, मंगला गौरी व्रत, स्वामी विवेकानंद पुण्य दिवस, विवाहादि मुहूर्त कन्या लग्न (प्रातः ११:१० से दोपहर ०१:२५) तक आदि।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज ०८:२५ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ढा) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भे, भो, ज, जी) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – ०४:०६ से ०६:२१
कर्क – ०६:२१ से ०८:४३
सिंह – ०८:४३ से ११:०१
कन्या – ११:०१ से १३:१९
तुला – १३:१९ से १५:४०
वृश्चिक – १५:४० से १७:५९
धनु – १७:५९ से २०:०३
मकर – २०:०३ से २१:४४
कुम्भ – २१:४४ से २३:१०
मीन – २३:१० से ००:३३
मेष – ००:३३ से ०२:०७
वृषभ – ०२:०७ से ०४:०२
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पञ्चक रहित मुहूर्त
चोर पञ्चक – ०५:२० से ०६:२१
शुभ मुहूर्त – ०६:२१ से ०८:२५
रोग पञ्चक – ०८:२५ से ०८:४३
शुभ मुहूर्त – ०८:४३ से ११:०१
मृत्यु पञ्चक – ११:०१ से १३:१९
अग्नि पञ्चक – १३:१९ से १३:३८
शुभ मुहूर्त – १३:३८ से १५:४०
रज पञ्चक – १५:४० से १७:५९
शुभ मुहूर्त – १७:५९ से २०:०३
चोर पञ्चक – २०:०३ से २१:४४
शुभ मुहूर्त – २१:४४ से २३:१०
रोग पञ्चक – २३:१० से ००:३३
चोर पञ्चक – ००:३३ से ०२:०७
शुभ मुहूर्त – ०२:०७ से ०४:०२
रोग पञ्चक – ०४:०२ से ०५:२१
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
▬▬▬▬▬▬▬▬
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन बड़े बुजुर्गों अथवा वरिष्ठ अधिकारियों के कृपा पात्र बनने से समाज में सम्मानजनक स्थिति बनाएंगे। जिद्दी व्यवहार से बचें अन्यथा लाभ की संभावनाएं हानि में बदल सकती है। अधिक लाभ के लिये संतोषी वृति से कार्य करते रहे धन लाभ की प्रबल संभावना है। मध्यान तक का समय थोड़ा उदासीनता वाला रहेगा इसके बाद का समय काफी व्यस्त रहने वाला है आज किसी की उधार धन ना दें साथ ही चोरी आदि का भय भी है सतर्क रहना होगा। परिजनों की आवश्यकताओं पर ध्यान दें।
सेहत कुछ समय के लिये विपरीत हो सकती है फिर भी चिंताजनक नही।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका आज का दिन प्रतिकूल परिस्थिति वाला रहेगा। आज स्वयं अथवा घर के सदस्य की चिकित्सा पर अकस्मात अधिक खर्च होने से आर्थिक हालात असामान्य बनेंगे उधार भी लेना पड़ सकता है यथा संभव आज उधार ना लें। कार्य क्षेत्र पर आज कुछ समय के लिये दुसरो के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है। अधिक भाग दौड़ रहने के कारण थकान एवं स्वाभाव में रूखापन आने से प्रेम संबंध बिगड़ सकते है। धन की आमद आज अकस्मात ही होगी इसलिये लापरवाही ना करें। पेट से निचले भकाग में समस्या हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन अनर्गल प्रवृतियों में समय एवं धन नष्ट करेंगे। जिस कार्य को आज करने का मन करेगा वह किसी अन्य के हाथ में जा सकता है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से सामान्य रहेंगे। कार्य व्यवसाय में किसी जानकार के हस्तक्षेप से लाभदायक स्थिति बनेगी। आज जिस भी कार्य को हाथ मे लेंगे किसी न किसी कारण से उसमे विलंब हो सकता है।मध्यान के बाद सभी कार्य धीरे-धीरे पूर्ण होने से राहत मिलेगी। प्रेम-रोमांस में दूरियां आ सकती है। आज गिरने अथवा जलने से शारीरिक कष्ट हो सकता है सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लाभ-हानि बराबर रहेगें। दिन के आरम्भ में मानसिक रूप से गंभीर रहेंगे लेकिन मध्यान बाद कार्यो के प्रति उदासीनता बरतने से लाभ से वंचित अथवा कम लाभ से संतोष करना पड़ सकता है। काम-धंधे की अपेक्षा आज धार्मिक गतिविधियों में अधिक समय देंगे। ज्योतिष, तन्त्र एवं अन्य पारलौकिक विज्ञानं को जानने एवं प्रयोग करने की अभिलाषा रहेगी। धन लाभ के लिए आज शारीरिक एवं दिमागी परिश्रम अधिक करना पड़ेगा परन्तु सफलता अवश्य मिलेगी। सीने अथवा पेट मे विकार होने की संभावना है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन का आधा भाग लगभग विपरीत फलदायक ही रहेगा। सेहत सामान्य रहने पर भी मेहनत करने का मन नही करेगा आलस्य एवं शीघ्र थकावट भी अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर आज आपके दयालु स्वाभाव के कारण प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे। लेन-देन का व्यवहार आज सोच समझ कर ही करें धन अटक सकता है बेहतर रहेगा आज इससे बचें। नौकरो से मीठा बोल कर कार्य निकाले अन्यथा नुकसान कर सकते है। परिवार में उग्र वातावरण आवश्यकता की पूर्ति समय पर करने पर ही शांत रहेगा अन्यथा गरमा गर्मी हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन प्रातः काल किसी आस पडोसी अथवा परिजन के मनमाने व्यवहार के चलते विवाद हो सकता है। गुस्से को नियंत्रित रखें अन्यथा विवाद ज्यादा गहरा सकता है। कार्य क्षेत्र पर आज उधारी वालो के कारण परेशानी होगी आवश्यकता के समय धन ना मिलने पर क्रोध आएगा। दोपर से स्थिति आपके पक्ष में आने लगेगी जिससे उम्मीद नही उससे भी लाभ हो सकता है लेकिन स्वभाव में नरमी रखना बहुत जरूरी है। संध्या के समय अचानक कोई मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। जिस पर खर्च भी होगा। स्त्री से सुख मिलेगा। सेहत उत्तम रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन का पूर्वार्ध परिवार में कलह रहने के कारण अशान्त रहेगा इसका कारण भी आप ही रहेंगे। सेहत भी आज असामान्य रहने से कार्य क्षेत्र पर बेहतर अनुभव नहीं करेंगे। अधिकारी वर्ग भी छोटी छोटी बातों में कमियां निकालेंगे। धन लाभ के लिए आज चाटुकारिता का सहारा लेना पड़ सकता है। धार्मिक स्थानों पर दान पुण्य के अवसर मिलेंगे। स्त्री मित्रो से संबंधो में कड़वाहट आ सकती है। दिनचर्या असंयमित रहने के कारण शारीरिक शिथिलता अनुभव होगी। आज यात्रा लाभदायक तो रहेगी लेकिन शारीरिक रूप से कष्टकारी भी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन दोपहर तक मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे लेकिन दोपहर के बाद मानसिक चिंताएं शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाएंगी। परिवार में स्त्री पक्ष से ग़लतफ़हमी के कारण झगड़ा हो सकता है। आज होने वाली निश्चित आय में व्यवधान आने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। दिन के दूसरे भाग में पारिवारिक वातावरण में शांति आएगी। साथ ही कही से अकस्मात धन मिलने से रुके कार्य पूर्ण कर सकेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी थोड़ी बिक्री होने से धन की आमद होगी। सेहत को जरूर संभालें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन का पूर्वार्ध पहले की भांति ही आनंददायक रहेगा। मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। कार्यो में थोड़े प्रयत्न से लाभ होगा। प्रियजनों से उपहार-भेंट मिलेगी। नौकरी पेशा जातको को दिन के उत्तरार्ध में काम का बोझ बढेगा। दोपहर के बाद का समय एकदम् विपरीत रहेगा। बनते कार्यो में विघ्न आएंगे। लाभ के अनुबंध निरस्त होने से हानि होगी। फिर भी आज आवश्यकता से अधिक धन लाभ किसी न किसी रूप में हो ही जायेगा चाहे फिर हाथ मे ज्यादा देर ना रुके खर्च अधिक रहेंगे। सेहत को लेकर कुछ समय समस्या हो सकती है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन का आधा भाग मानसिक रूप से परेशान कर सकता है। आपकी इच्छाओं की पूर्ति में विघ्न आने से आवेश से भरे रह सकते है। आज मन की भड़ास किसी निर्दोष पर उतारने से ग्लानि होगी। अधिकारियों से बात मनवाने के लिए बौद्धिक परिश्रम करना पड़ेगा। आवश्यकता के समय धन ना मिलने पर जरूरी कार्य अटक सकते है। सरकार सम्बंधित कार्य आज ना ही करे तो बेहतर रहेगा। यात्रा अथवा किसी आयोजन में बेमन से जाना पड सकता है। घर में धैर्य का परिचय दें। सेहत भी नरम गरम रहने की संभावना है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन में मध्यान से पहले का भाग आपको सभी क्षेत्रो से लाभ कराएगा परन्तु इसके लिए आलस्य की प्रवृति को त्यागना पड़ेगा। आवश्यक कार्यो को प्रातः ही पूरा करले इसके बाद दैनिक कार्यो के अतिरिक्त कार्यो में सफलता संदिग्ध रहेगी। आज यात्रा में चोटादि का भी भय है वाहन सावधानी से चलाएं। कार्य क्षेत्र से सामान्य से अधिक धन लाभ होगा लेकिन किसी पुराने धन अथवा कीमती वस्तु के डूबने की संभावना है। परिचित आज स्वार्थी व्यवहार करेंगे। संध्या बाद का समय थकान वाला लेकिन संतोषजनक रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन सिद्धिदायक है लेकिन आज किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाकर ही करें सफलता निश्चित मिलेगी इसके विपरीत जल्दबाजी में किया कार्य केवल हानि ही कराएगा। पूजा पाठ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। नौकरी वाले जातक अधिकारियों का प्रोत्साहन मिलने से उत्साहित रहेंगे। सरकारी क्षेत्र से शुभ समाचार मिलेंगे। लोन अथवा अन्य धन संबंधित कागजी कार्य आज करना उत्तम रहेगा। परिवार में शांति रहेगी लेकिनमहिलाओ का मन आज असंतुष्ट ही रहेगा। ठंडी चीजो का सेवन करने से बचे।

हनुमान जी की गदा…🏵️

धन के स्वामी कुबेर ने हनुमान जी को गदा भेंट की थी। यह हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली अस्त्र माना जाता है। 

गदा श्री हनुमान की अपार शक्ति का प्रतीक है। इसका अर्थ अधर्म को नष्ट करना और धर्म को जीवंत रखना भी है।

गदा धारण करने का मतलब है कि व्यक्ति को क्रोध, लोभ, अहंकार और मोह पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए। 

एक मत के अनुसार, जब गदा हाथ में ऊपर की ओर उठी होती है तो इसका अर्थ है कि स्थिति को सामान्य करने के लिए निर्णय और नियंत्रण शक्ति की आवश्यकता है।

नीचे की ओर गदा का मुख होना और पैर के ठीक सामने रखते हुए आराम से पकड़ा जाना दर्शाता है कि समाज में सुव्यवस्था और संतुष्टि है।

ध्यानमग्न कमल की स्थिति में बैठे हनुमान जी और गदा जमीन पर टिकी होना दर्शाता है कि वहां पूर्ण शांति और समृद्धि है। 

हनुमान जी की गदा पर खड़ी और आड़ी रेखाएं होती हैं। खड़ी रेखाएं रज घटक का प्रतिनिधित्व करती हैं, जबकि बैठी रेखाएं तम घटक का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस प्रकार गदा सत्व द्वारा समर्थित रज-तम का प्रतीक है। जय श्री राम☘️

🙏🏻ऋण मुक्ति के लिए भगवान शिव जी की कृपा भी बहुत प्रभावकारी है 

कर्ज उतारने के लिए शिव जी की कृपा भी बहुत असरदार है. कर्ज मुक्ति के लिए मंगलवार को शिव मंदिर जाकर दूध और जल से शिवलिंग का अभिषेक करें. साथ ही, ऋण मुक्ति दिलाने वाले मंत्र ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: का कम से कम 108 बार जाप करें. 

– ज्योतिष के अनुसार बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबाल लें और घी-शक्‍कर मिलाकर गाय को खिलाने से कुछ ही दिन में कर्ज खत्‍म हो जाएगा.

– अगर कर्ज उतरने का नाम नहीं ले रहा, तो रात को एक उपाय कर लें. रात को एक बर्तन में जौ भरकर सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन स्नान के बाद गरीबों में बांट दें. इससे न सिर्फ कर्ज उतर जाएगा बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाएगी ✍️पं वेद प्रकाश तिवारी ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ