Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

आज का पंचाग आपका राशि फल, जाने इस मछली जैसे दुर्लभतम उल्लू को देखने कौन आया है उत्तराखंड

28/02/2022 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, अध्यात्म, अल्मोडा, इतिहास, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधमसिंह नगर, चमोली, चम्पावत, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बड़ी खबर, बागेश्वर, महिलाएं, युवा, रुद्रप्रयाग, विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, हरिद्वार

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻सोमवार, २८ फरवरी २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:४९
सूर्यास्त: 🌅 ०६:१५
चन्द्रोदय: 🌝 २९:५९
चन्द्रास्त: 🌜१५:४१
अयन 🌕 उत्तरायने (दक्षिणगोलीय
ऋतु: 🌿 बसंत
शक सम्वत: 👉 १९४३ (प्लव)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७८ (आनन्द)
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 त्रयोदशी (२७:१६ तक)
नक्षत्र 👉 उत्तराषाढ (०७:०२ तक)
योग 👉 वरीयान् (१४:२६ तक)
प्रथम करण 👉 गर (१६:२८ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज (२७:१६ तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 मकर
मंगल 🌟 मकर (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 मकर (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 कुंम्भ (अस्त, पश्चिम , मार्गी)
शुक्र 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)
शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰〰〰〰〰〰〰
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०७ से १२:५३
अमृत काल 👉 १९:४० से २१:०९
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०७:०२ से २९:१९
विजय मुहूर्त 👉 १४:२५ से १५:११
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०३ से १८:२७
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०४ से २४:५४
राहुकाल 👉 ०८:११ से ०९:३७
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ११:०३ से १२:३०
होमाहुति 👉 केतु
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 पाताल (२७:१६ से)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 भोजन में (२७:१६ से श्मशान में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल
३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर
७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग
३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ
७ – अमृत ८ – चर
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
सोम प्रदोष व्रत आदि।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
आज ०७:०२ तक जन्मे शिशुओ का नाम
उत्तराषाढ नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (जी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओं का नाम श्रवण नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश: (खी, खू, खे, खो) नामाक्षर रखना शास्त्रसम्मत है।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ३०:०३ से ०७:२८
मीन – ०७:२८ से ०८:५२
मेष – ०८:५२ से १०:२६
वृषभ – १०:२६ से १२:२०
मिथुन – १२:२० से १४:३५
कर्क – १४:३५ से १६:५७
सिंह – १६:५७ से १९:१६
कन्या – १९:१६ से २१:३४
तुला – २१:३४ से २३:५५
वृश्चिक – २३:५५ से २६:१४
धनु – २६:१४ से २८:१८
मकर – २८:१८ से २९:५९
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:४४ से ०७:०२
शुभ मुहूर्त – ०७:०२ से ०७:२८
मृत्यु पञ्चक – ०७:२८ से ०८:५२
रोग पञ्चक – ०८:५२ से १०:२६
शुभ मुहूर्त – १०:२६ से १२:२०
मृत्यु पञ्चक – १२:२० से १४:३५
अग्नि पञ्चक – १४:३५ से १६:५७
शुभ मुहूर्त – १६:५७ से १९:१६
रज पञ्चक – १९:१६ से २१:३४
शुभ मुहूर्त – २१:३४ से २३:५५
चोर पञ्चक – २३:५५ से २६:१४
शुभ मुहूर्त – २६:१४ से २७:१६
रोग पञ्चक – २७:१६ से २८:१८
रोग पञ्चक – २८:१८ से २९:१९
शुभ मुहूर्त – २९:१९ से २९:५९
मृत्यु पञ्चक – २९:५९ से ३०:४७
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन सरकार संबंधित कार्य करने के लिये शुभ रहेगा अधिकारी वर्ग का नरम व्यवहार रहने से काम निकालना आसान होगा। दिन का आरंभिक भाग अवश्य ही व्यर्थ की भागदौड़ में बीतेगा लेकिन मध्यान बाद इसका सार्थक परिणाम मिलने से संतोष होगा। लोन अथवा अन्य धन संबंधित कार्य करने के लिए भी दिन उपयुक्त है। कार्य व्यवसाय में आज कोई नई समस्या आने से कुछ समय के लिये परेशानी होगी लेकिन इसका समाधान भी शीघ्र ही हो जाएगा। पारिवारिक वातावरण आज प्रसन्नचित ही रहेगा परन्तु भाई बंधु आपसे ईर्ष्या का भाव रख सकते है। मन का भेद किसी को ना दें। सेहत में कमी आएगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपके आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे है। आज परोपकार की भावना भी प्रबल रहेगी अपने कार्य छोड़ अन्य की सहायता करने में तत्पर रहेंगे लेकिन ध्यान रहे किसी से ज्यादा हमदर्दी भी पारिवारिक कलह का कारण बन सकती है। नौकरी वाले लोगो से जल्दबाजी में त्रुटि होने की संभावना है सतर्क रहें अन्यथा अधिकारी वर्ग की नाराजगी देखनी पड़ेगी। आर्थिक रूप से दिन परिश्रम साध्य रहेगा धन लाभ मेहनत के ऊपर निर्भर करेगा आलस्य से बचें। घर का वातावरण वैसे तो शांत रहेगा लेकिन बीच मे आपसी तालमेल की कमी के चलते उग्र हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपमे भावुकता अधिक रहेगी। दिन के आरंभ से मध्यान तक कि दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी लाभ की आशाएं भी बनी रहेंगी लेकिन दोपहर बाद स्थिति एकदम उलट हो जाएगी सेहत में गिरावट आने से बनी बनाई योजना अधर में लटकेगी अथवा पूर्ण होने में विलम्ब होगा। वात-कफ संबंधित शिकायत बनेगी शरीर भी शिथिल होने के कारण कार्य मे मन नही लगेगा। कार्य व्यवसाय से आज मध्यान तक ही उम्मीद रहेगी इसके बाद का समय उदासीन रहेगा फिर भी खर्च निकल जाएंगे। परिवार का वातावरण उथल पुथल रहेगा फिर भी आपसी सामंजस्य बना रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन मध्यान तक लाभदायक रहेगा। इसके बाद का समय घरेलू अथवा व्यावसायिक उलझनों की भेंट चढेगा अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य मध्यान पूर्व ही कर लें इसके बाद सफलता संदिग्ध रहेगी। नौकरी वाले लोग आज अधिकारियों से विशेष सतर्क रहें आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है। व्यवसायी वर्ग को आज धन लाभ की जितनी आशा रहेगी उसकी तुलना में हो नही पायेगा जिससे आगे के लिए बनाई योजनाए थोड़ी प्रभावित होंगी। घरेलू वातावरण में मध्यान तक हल्की फुल्की नोकझोंक लगी रहेगी इसके बाद किसी गलतफहमी के कारण कलह बढ़ने की संभावना है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन वृद्धिकारक योग बन रहे है। शारीरिक रूप से चुस्त रहने का लाभ कार्य क्षेत्र पर मिलेगा। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उससे कुछ ना कुछ लाभ ही होगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहेगी फिर भी आपके लाभ को कोई नही रोक सकेगा। धन की आमद समय पर और आवश्यकता से अधिक ही होगी फिर भी आर्थिक मामलों में आज स्पष्टता रखना आवश्यक है भूल होने अथवा उधारी के कारण विवाद की संभावना है। मित्र रिश्तेदारी में जाने के प्रसंग बनेंगे। परिवार में सुख सुविधा की वृद्धि के विचार बनेंगे निकट भविष्य में इनपर खर्च भी होगा। कुछ समय के लिये वैचारिक मतभेद होंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन मिला-जुला फल देगा।मध्यान बाद स्वभाव में विवेक जागृत होगा। पूर्व में किये गए गलत आचरण की ग्लानि मन में रहेगी लेकिन चाहकर बिगड़े कार्य आज नही बना पाएंगे। घरेलू उलझने कार्य क्षेत्र पर भी परेशान करेंगी मानसिक बेचैनी खुलकर निर्णय नही लेने देंगी जिसके परिणाम स्वरूप आज केवल आशवासनो से ही काम चलाना पड़ेगा धन की आमद ना के बराबर रहेगी। मजबूरी में उधार लेने की भी सोचेंगे यथा संभव आज ना ही लें कल स्थिति आज की तुलना में बेहतर होगी। आज किसी के आगे बुद्धि प्रदर्शन ना करें। सेहत कुछ समय के लिए नरम रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपको अपनी वाणी एवं व्यवहार पर नियंत्रण राखने की आवश्यकता है। दिन के आरम्भ से ही घर अथवा बाहर कलह के कई प्रसंग बनेंगे आपका स्वभाव भी गरम रहने से छोटी मोटी हास्य की बातों को भी गलत नजरिये से देखेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आपसी संबंधों में कड़वाहट आएगी। घर मे मांगलिक कार्यक्रम के लिये रिश्तेदार एकत्रित होंगे लेकिन ध्यान रहे थोड़ी सी भी धर्य हीनता वातावरण कलुषित कर सकती है। मौन रहकर ही आज शांति स्थापित की जा सकती है। कार्य क्षेत्र पर भी आपको सहकर्मियों की कार्य प्रणाली पसंद नही आएगी बात बात में नुक्स निकालने से कार्यो में विलंब के साथ अनबन भी होगी। रक्त-पित्त संबंधित समस्या बनेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन धन लाभ वाला है लेकिन सेहत में थोड़ी नरमी रहने से लापरवाहि करेंगे परिणामस्वरूप उचित लाभ से वंचित रह सकते है। स्वभाव में परोपकार की भावना रहेगी लेकिन स्वार्थ सिद्धि भी रहेगी अपने मतलब के काम के लिये ना नही कहेंगे बेकार के कामो में रुचि नही लेंगे। कार्य व्यवसाय में लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु जोड़ तोड़ की नीति के चलते सीमित लाभ से संतोष करना पडेगा। संध्या का समय दिन की अपेक्षा बेहतर रहेगा बाहर घूमने के प्रसंग बनेंगे मन हल्का रहेगा परिजन भी आवश्यकता पूर्ति होने पर प्रसन्न रहेंगे। स्वास्थ्य रात्रि के समय प्रतिकूल होगा सतर्क रहें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन मध्यान तक बेचैनी वाला रहेगा। आप का संकल्प किसी ना किसी व्यवधान के कारण पूर्ण नही हो पायेगा फिर भी मेहनत करने में कसर नही रखें मध्यान तक शारीरिक और मानसिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा तभी संध्या के आस-पास स्थिति अनुकूल बनेगी ललापरवाहि करने पर भविष्य के लाभ से हाथ धो बैठेंगे। धन लाभ आज अवश्य होगा लेकिन असमय होने से उत्साहित नही करेगा। व्यवसायी वर्ग नई योजना की रूप रेखा बना कर रखें शीघ्र ही इसपर काम करना पड़ेगा। व्यावसायिक यात्रा आज स्थगित रखें आशाजनक नही रहेगी उल्टे खर्च करना पड़ेगा। स्वास्थ्य छोटे-मोटे विकारों को छोड़ सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन स्थिति हर प्रकार से आपके पकड़ में रहेगी। कार्य क्षेत्र हो या घर किसी को भी नाराज होने का अवसर नही देंगे नाराज लोगो को भी अपने मजाकिया अंदाज से हंसने पर मजबूर करेंगे। आर्थिके दृष्टिकोण से दिन थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा फिर भी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति लायक धन आसानी से प्राप्त हो जाएगा। व्यवसायी वर्ग मध्यान के समय किसी योजना के पूर्ण होने से धन लाभ को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन बाद में इसमे विलम्ब होने से क्रोध आएगा। पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत खटास बनी रहेगी फिर भी स्वार्थ साधने के लिये व्यवहारिकता बनाये रखेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन भी स्थिति निराशाजनक रहेगी दिन के आरंभ से ही हानि के डर से किसी भी कार्य को करने से कतराएंगे लेकिन मध्यान बाद किसी अनुभवी अथवा वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलने से आत्मविश्वास जागृत होगा परिस्थितियां भी अनुकूल बनने लगेंगी फिर भी आज के दिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें जल्दबाजी भविष्य के लिये हानिकारक हो सकती है। पारिवारिक सदस्य आर्थिक अथवा अन्य व्यक्तिगत कारणों से विरोध प्रकट करेंगे। धैर्य का परिचय दें वाणी अथवा व्यवहार से किसी का दिल ना दुखे इसका ध्यान रखें अन्यथा बाद में ग्लानि होगी। धन लाभ आवश्यकता से कम होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप अपने बुद्धिबल से धन के साथ सम्मान भी पाएंगे। सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर आपके विचार पसंद किए जाएंगे आपकी बातों को अन्य लोगो से ज्यादा महत्त्व मिलेगा इस कारण आज आपके शत्रुपक्ष में वृद्धि भी सम्भव है। आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा मेहनत की तुलना में लाभ कम होने से निराशा होगी फिर भी कामचलाऊ धन किसी ना किसी साधन से मिल ही जायेगा। घर का वातावरण मंगलमय रहेगा पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्य सम्पन्न होने से मानसिक बल मिलेगा। किसी परिजन से कलह हो सकती है धर्य से काम लें।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰〰〰🙏राधे राधे🙏

राह में उनसे मुलाकात हो गई :
कल चांफी गधेरे के पास 3 बड़े बड़े बंदूक जैसे कैमरे धारी को देखकर मैं चकित हुआ रुक कर बातचीत की तो पता चला तीनों सज्जन आपस में मित्र नहीं हैं। अलग-अलग हैं।
बातचीत में यह भी पता चला कि इन दिनो चांफी पूरे देश में बर्ड वाचर के बीच Tawny Fish Owl.का जोड़ा देखे जाने के कारण चर्चा में है ।
इस Tawny Fish Owl. जोड़े के लिए दो बर्डवाचर पुणे से तो एक तमिलनाडु से दौड़कर आए हैं।
इन्हीं महोदय से बातचीत पर पता चला उत्तराखंड अलग-अलग दुर्लभ प्रजाति की चीडियों का बसेरा है।
खासकर पंगोट,चांफी ,सातताल ,नैनीताल का पिछला हिस्सा या वह हर छोटी नदियां जिसके किनारे छायादार जंगल है, वहां खूब चीडियां चहकती हैं।
रंग बिरंगी चिड़िया का संसार पर्यटन का एक नया सेक्टर है और पर्यावरण के लिए शुभ भी

Tawny Fish Owl. फोटो आभार मित्र Neerdiv ban कोटि  ✍️प्रमोद शाह 

Share
know who has come to see the rarest owl like this fish in UttarakhandTawny Fish Owl.Today's Panchag is your zodiac signआज का पंचाग आपका राशि फलजाने इस मछली जैसे दुर्लभतम उल्लू को देखने कौन आया है उत्तराखंडप्रमोद शाहब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काममछलीनुमा उल्लूहरीश मैखुरी

Post navigation

Previous Post:भारत का इतिहास : धरती के आधे भूभाग पर राज्य हुआ करता था महाराजा ललितादित्य का, उत्तरापथ (जीटी रोड़) 2430 वर्ष पहले चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनाया गया है
Next Post:डरा रही कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी, जानिए कब शुरू हो सकती है, कितने माह चलेगी, कोरोना और युद्धों की सीख

ताजा खबरें

  • भालू ने नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया चमोली की रामेश्वरी देवी का चेहरा, मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलते ही पश्चिम बंगाल से भागने लगे घुसपैठिये कारण अब अवैध घुसपैठियों पर बना हुआ कड़ा कानून, दिल्ली ही नहीं आतंकवादी डाक्टरों के तारगेट पर और भी अयोध्या आदि और भी जगह थी, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • श्री नन्दा देवी राजजात से पहले इस बार सरपोली से नौटी तक १ से २ दिसंबर २०२५ तक नन्दा देवी डोली यात्रा का होगा आयोजन
  • केंद्र ने उत्तराखंड को खनन के क्षेत्रों मे सुधार कार्यो पर फिर दिया ₹100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि खनन सुधार में राज्य नंबर-1 पर, मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना के लिए बनायें विस्तृत कार्ययोजना, शोशल मीडिया मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा ‘प्रसिद्धि और फॉलोअर्स की दौड़ के बीच एक बारीक रेखा हमारी नैतिक जिम्मेदारी और सामाजिक कर्तव्य की भी है, क्या ये सचमुच भगवान राम का त्रिमुखा तीर है !, आज के मुख्य समाचार और पंचाग व राशिफल
  • मुख्यमंत्री धामी ने दिए उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी और यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट की समुचित चिकित्सा के निर्देश, दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में षड्यंत्र बहुत बड़े नये और हाईटेक हैं, बच्चों को पका कर खाने का आरोपी १३ मामलों में फांसी की सजा पाये निठारी कांड का अभियुक्त सुरेन्द्र कोली सुप्रीम कोर्ट से बरी, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • “ऑपरेशन कालनेमी” के अंतर्गत अवैध गतिविधियों और लैंड जिहादियों पर कार्रवाई कर 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, 300 अवैध मदरसे और 1000 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं –मुख्यमंत्री उत्तराखंड, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल में जन समस्याओं के तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश
  • दिव्यांगजन हेतु समर्पित गोकुल संस्था की स्थापना के रजत जयन्ती समारोह के आयोजन में विशेष आवश्यकता वाले लोगों को दिए सहायक उपकरण व ह्वील चेयर 
  • राज्य के सभी 13 जनपदों में 80 से अधिक स्थानों पर हुई भूकंप पर माॅक ड्रिल : मुख्य सचिव ने भूकंप पर आधारित माॅक ड्रिल का किया निरीक्षण, दिल्ली ब्लास्ट की जांच में निरंतर नए खुलासे अब इसका कनेक्शन हरियाणा के बाद पंजाब अब पंजाब से डाक्टर रईस अहमद गिरफ्तार, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पंहुचे अपने पैतृक क्षेत्र, कनालीछीना के टुंडी–बारमौं, बिहार में मतदाताओं ने जंगलराज का गर्दा उड़ा दिया सुशासन की हुई जीत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कभी-कभी देश को बचाने वाले सीवी चक्रवर्ती जैसे हीरो… मीडिया की सुर्खियों में नहीं आ पाते, मैथली ठाकुर जिसे कभी एक टीवी शो ने रिजेक्ट कर दिया था, आज न केवल गायकी जगत की तारिका है अपितु बिहार की सबसे कम आयु की विधायक भी बन गयी, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • गौचर औद्योगिक एवं सांस्कृतिक मेला : गौचर हवाई पर 18-सीटर हेली सेवा आरम्भ करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा, मुख्यमंत्री द्वारा डाॅ0 हरीश मैखुरी को गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकारिता सम्मान और शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ0 नन्दकिशोर हटवाल को महेशानंद नौटियाल सम्मान प्रदान किया गया
  • “उत्तराखंड को आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का वैश्विक केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य”-मुख्यमंत्री*, उत्तराखंड का ऐतिहासिक गौचर मेला आज से : मुख्यमंत्री धामी करेंगे उद्घाटन, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य को दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप राज्य गठन के मूल लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्यों हेतु संकल्प, आज के प्रमुख समाचार, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • उत्तराखंड कांग्रेस की नयी टीम घोषित : गणेश गोदियाल फिर बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह बने कैंपेन कमेटी अध्यक्ष, हरक सिंह रावत इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष जबकि करण माहरा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य, सुरेश डिमरी को बनाया चमोली जिलाध्यक्ष,
  • उत्तराखंड को व्यापार सुधार कार्ययोजना पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में टॉप अचीवर्स राष्ट्रीय पुरस्कार मुख्यमंत्री धामी ने कहाराज्य को औद्योगिक निवेश के लिए देश का अग्रणी बनाना है, शिक्षिका डॉक्टर ममता पुरोहित को इस वर्ष का ‘टीचर ऑफ द अवार्ड’ सम्मान, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया DGP से की बात कहा जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

भालू ने नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया चमोली की रामेश्वरी देवी का चेहरा, मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलते ही पश्चिम बंगाल से भागने लगे घुसपैठिये कारण अब अवैध घुसपैठियों पर बना हुआ कड़ा कानून, दिल्ली ही नहीं आतंकवादी डाक्टरों के तारगेट पर और भी अयोध्या आदि और भी जगह थी, आज का पंचाग आप का राशिफल

21/11/2025

श्री नन्दा देवी राजजात से पहले इस बार सरपोली से नौटी तक १ से २ दिसंबर २०२५ तक नन्दा देवी डोली यात्रा का होगा आयोजन

20/11/2025

केंद्र ने उत्तराखंड को खनन के क्षेत्रों मे सुधार कार्यो पर फिर दिया ₹100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि खनन सुधार में राज्य नंबर-1 पर, मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना के लिए बनायें विस्तृत कार्ययोजना, शोशल मीडिया मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा ‘प्रसिद्धि और फॉलोअर्स की दौड़ के बीच एक बारीक रेखा हमारी नैतिक जिम्मेदारी और सामाजिक कर्तव्य की भी है, क्या ये सचमुच भगवान राम का त्रिमुखा तीर है !, आज के मुख्य समाचार और पंचाग व राशिफल

20/11/2025

मुख्यमंत्री धामी ने दिए उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी और यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट की समुचित चिकित्सा के निर्देश, दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल में षड्यंत्र बहुत बड़े नये और हाईटेक हैं, बच्चों को पका कर खाने का आरोपी १३ मामलों में फांसी की सजा पाये निठारी कांड का अभियुक्त सुरेन्द्र कोली सुप्रीम कोर्ट से बरी, आज का पंचाग आप का राशिफल

19/11/2025

“ऑपरेशन कालनेमी” के अंतर्गत अवैध गतिविधियों और लैंड जिहादियों पर कार्रवाई कर 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, 300 अवैध मदरसे और 1000 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं –मुख्यमंत्री उत्तराखंड, आज का पंचाग आप का राशिफल

18/11/2025
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share