आज का पंचाग आपका राशि फल, भारतीयों के चारित्रिक और आत्मिक की कथा, भारत से रूस तक.. 6 युद्ध लड़ेगा चीन, शी जिनपिंग के प्लान 2060 का हो गया अनावरण, सूर्य देवता की अग्नि वर्षा का संदेश स्पष्ट है हर व्यक्ति पेड़ लगाये और उसकी देखभाल भी करें

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम**सुप्रभातम*

*आज का पञ्चाङ्ग*
*_गुरुवार, ३० मई २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:२९, सूर्यास्त: 🌅 ०७:०८
चन्द्रोदय: 🌝 २५:००, चन्द्रास्त: 🌜११:३८
अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎋 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉२०८१(काल)
मास 👉 ज्येष्ठ
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 सप्तमी (११:४३से अष्टमी)
नक्षत्र 👉 धनिष्ठा (०७:३१से शतभिषा)
योग 👉 वैधृति (२०:५३ सेविष्कुम्भ)
प्रथम करण👉बव(११:४३ तक
द्वितीय करण 👉 बालव(२२:४२ तक)
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष, चंद्र 🌟 कुम्भ
मंगल 🌟 कुम्भ(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध 🌟 मेष (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष
(अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:४२
अमृत काल 👉 २३:२५ से २४:५६
रवियोग 👉 ०५:१६ से ०७:३१
विजय मुहूर्त 👉 १४:३४ से १५:३०
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:११ से १९:३२
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१३ से २०:१३
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५४ से २४:३५
राहुकाल 👉 १३:५९ से १५:४४
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०५:१६ से ०७:०१
दुर्मुहूर्त 👉 ०९:५५ से १०:५१
होमाहुति 👉 गुरु
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी (११:४३ तक)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 श्मशान में (११:४३ से) गौरी के साथ)
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दही का सेवन कर यात्रा करें)
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
कालाष्टमी आदि।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०७:३१ तक जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गे) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम शतभिषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (गो, सा, सि, सू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २८:२६ से ०६:२१
मिथुन – ०६:२१ से ०८:३६
कर्क – ०८:३६ से १०:५७
सिंह – १०:५७ से १३:१६
कन्या – १३:१६ से १५:३४
तुला – १५:३४ से १७:५५
वृश्चिक – १७:५५ से २०:१४
धनु – २०:१४ से २२:१८
मकर – २२:१८ से २३:५९
कुम्भ – २३:५९ से २५:२५+
मीन – २५:२५+ से २६:४८+
मेष – २६:४८+ से २८:२२+
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:१६ से ०६:२१
रोग पञ्चक – ०६:२१ से ०७:३१
शुभ मुहूर्त – ०७:३१ से ०८:३६
मृत्यु पञ्चक – ०८:३६ से १०:५७
अग्नि पञ्चक – १०:५७ से ११:४३
शुभ मुहूर्त – ११:४३ से १३:१६
रज पञ्चक – १३:१६ से १५:३४
शुभ मुहूर्त – १५:३४ से १७:५५
चोर पञ्चक – १७:५५ से २०:१४
शुभ मुहूर्त – २०:१४ से २२:१८
रोग पञ्चक – २२:१८ से २३:५९
शुभ मुहूर्त – २३:५९ से २५:२५+
मृत्यु पञ्चक – २५:२५+ से २६:४८+
रोग पञ्चक – २६:४८+ से २८:२२+
शुभ मुहूर्त – २८:२२+ से २९:१६+
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा लाभ के कई अवसर हाथ आएंगे लेकिन आज आपका मन काम के समय कही और भटकेगा धन के साथ विपरीत लिंगीय के प्रति अधिक आसक्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर धन संबंधित मामलों को मन मे चल रही उठापटक के कारण नजरअंदाज करेंगे इसके परिणामस्वरूप लाभ विलम्ब से और आशा से कम होगा। सहकर्मी और घर के सदस्य आपके लापरवाह व्यवहार से परेशान होंगे आपस मे नोकझोंक भी हो सकती है। पर्यटन मनोरंजन के अवसर मिलेंगे लेकिन उदासीन व्यवहार के कारण इनका आनंद नही ले सकेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आप दिन के पूर्वार्ध में ही योजनाबद्ध होकर कार्य करेंगे मध्यान तक परिश्रम का फल नही मिलने से थोड़े निराश भी होंगे लेकिन आज की गई मेहनत शीघ्र ही धन के साथ नए लाभ के संबंध बनाने में सहायक होगी। नौकरी वाले लोग अपने क्षेत्र पर सहकर्मियों से प्रतिस्पर्धा के बाद अव्वल रहेंगे। धन को लेकर ज्यादा परेशान ना हों आज नही तो कल अवश्य ही सकारत्मक परिणाम मिलेंगे। सरकारी कार्य आज अवश्य ही जोड़-तोड़ कर पूर्ण करने का प्रयास करें इसके बाद सहयोग तो मिलेगा परन्तु कार्य सफलता में विलंब होगा। परिजनों की मांगें असहज करेंगी टालने पर कलह हो सकती है। स्वास्थ्य में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे फिर भी दिनचार्य खराब नही होगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन परिस्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी लेकिन आलस्य और मौज शौक की प्रवृत्ति भी रहने के कारण समय का पूर्ण लाभ नही उठा पाएंगे। आज आप जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे उसमे सफलता निश्चित मिलेगी।धन प्राप्ति की कामना दिन के आरंभ से ही लगी रहेगी लेकिन इसके अनुसार कर्म एवं सहयोग ना मिलने के कारण कुछ ना कुछ कमी अनुभव करेंगे। नौकरी पेशा आज काम मे ढील देंगे इससे बाद में परेशानी होगी। पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा घर के सभी सदस्य अपनी धुन में मस्त रहेंगे महिलाओ को छोड़ अन्य जल्दी कोई काम करने के लिए तैयार नही होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन उदासीनता से भरा रहेगा। सेहत आज हल्की रहने से शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी रहेगी। किसी का स्नेह सहयोग भी बुरा लगेगा लेकिन बेमन से ही सही व्यवहारिकता में कमी ना आने दे अन्यथा सम्बंधो में खटास आने पर वापस जोड़ना मुश्किल होगा। कार्य व्यवसाय में आज सहकर्मी अथवा कर्मचारियों के भरोसे रहना पड़ेगा। कार्य स्थल पर चोरी अथवा अन्य किसी कारण से नुकसान हो सकता है। धन को लेकर मध्यान बाद परेशानी होगी कही से मिलने वाली रकम में व्यवधान आने से आगे के कार्य प्रभावित होंगे। परिजन हर प्रकार से सहयोग करेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी मानसिकता अधिक से अधिक सुखोपभोग की रहेगी इसके लिये धन अथवा समाज की परवाह नही करेंगे। कार्य व्यवसाय मध्यान बाद तक सुचारू रूप से चलेगा इसके बाद का समय थोड़ा विघ्न बाधाओं वाला रहेगा लोग जबरदस्ती आपसे उलझेंगे। किसी भी प्रकार के अनैतिक आचरण से बचे अन्यथा निकट भविष्य में विवाद बढ़ने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण आवश्यकता पूर्ति के ऊपर निर्भर रहेगा समय पर मांग पूरी करने पर शांति रहेगी अन्यथा गरमा गर्मी हो सकती है। सेहत संध्या बाद नरम होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका स्वास्थ्य पुर्व में असंयमित भोजन अथवा दिनचार्य के कारण दिन के आरम्भ में कुछ नरम रह सकता है। पेट में गड़बड़ थकान होने के कारण किसी भी कार्य के प्रति पूर्ण उत्साह नही बनेगा मध्यान के समय स्थिति में सुधार आने पर आवश्यक कार्य जल्दबाजी में करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको प्रेम और सम्मान दोनो मिलेंगे। लेकिन व्यावसायिक कार्य अत्यंत धीमी गति से चलने के कारण आय भी कम ही रहेगी फिर भी आवश्यकता अनुसार हो ही जाएगी। कार्य क्षेत्र अथवा घर मे नौकरों से हर प्रकार से सावधान रहें मन का भेद ना बताये अन्यथा सम्मान हानि हो सकती है। घरेलू वातावरण थोड़े बहुत गरमा गरमी के बाद शांत हो जाएगा। पैतृक व्यवहारों अथवा व्यवसाय के चलते लघु यात्रा हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप अपने बुद्धि विवेक का प्रयोग कर लाभ कमाएंगे लेकिन सही समय की प्रतीक्षा अवश्य करें ऐसा ना हो असमय लिया निर्णय लाभ की जगह निराश करें। दिन के आरंभ से मध्यान तक कार्यो के प्रति लापरवाह रहेंगे लेकिन मध्यान बाद किसी वरिष्ठ की दखल के बाद स्वभाव में गंभीरता आएगी। परिश्रम भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक करना पड़ेगा लेकिन इसका लाभ निकट भविष्य में धन के रूप में मिलेगा आज धन संबंधित समस्या यथावत रहेगी। परिजन आपसे किसी ना किसी कारण से नाराज हो सकते है। सेहत का भी ख्याल रखें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा आज आप जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे अंत समय मे उससे निराशा ही हाथ लगेगी लेकिन आज मेहनत करने में कसर ना रखें अन्यथा निकट समय मे होने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ेगा कार्य व्यवसाय में दुविधा की स्थिति हानि से बाहर नही निकलने देगी अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद जोखिम लेने से ना डरे इसका आने वाले समय मे कुछ ना कुछ लाभ और अनुभव मिलेगा। सहकर्मी अथवा परिजनों से नुकसान हो सकता है धर्य से समय बिताये बेवजह की कलह से दूर रहने का प्रयास करें शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य मानसिक विकार को छोड़ लगभग सामान्य रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपके स्वभाव में उतावलापन रहेगा पहले स्वयं ही काम के प्रति लापरवाही करेंगे बाद में जल्दबाजी करने पर गड़बड़ होगी। मध्यान तक का समय किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहने के कारण किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर असमंजस रहेगा दिन भर की मेहनत संध्या से रंग लाने लगेगी धन की आमद आवश्यकता अनुसार हो जाएगी लेकिन पैसा आते ही जाने के रास्ते खोज लेगा। व्यवसायी वर्ग आज संध्या बाद ही प्रसन्न नजर आएंगे। परिवार के सदस्य अनैतिक मांग मनवाने के लिये जिद करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर भी आज आशंकित रहेंगे बाहर के खान-पान से परहेज करें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपके स्वभाव में आलस्य और लापरवाहि दोनो रहने के कारण आस पास के लोगो को असुविधा होगी। आपके मुह पर लोग स्वार्थ वश मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन पीछे से जो गलती आपने नही की उसका भी दोष लगाएंगे फिर भी आप इन सबसे बेपरवाह होकर अपने मे मस्त रहेंगे। कार्य व्यवसाय को लेकर मानसिक चिंता रहेगी परन्तु साधनों की कमी के चलते मन मारकर रहना पड़ेगा। नौकरी वाले जातक अधिकारियों के कोप भाजन बन सकते है। महिलाये बड़बोले पन के कारण स्वयं की कलह को निमंत्रण देंगे। सर दर्द को छोड़ स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन लाभदायक तो है लेकिन विपरीत लिंगीय आकर्षण और स्वभाव की कामुकता किसी परेशानी में ना डाल दे इसका विशेष ध्यान रखें। दिन के आरम्भ में किसी नजदीकी से शुभ समाचार प्राप्त होगा। लेकिन पूर्व में की गई गलती के कारण मन मे भय भी बना रहेगा। कार्य व्यवसाय से धन की संतोषजनक आमद निश्चित होगी परन्तु उटपटांग खर्च भी अधिक रहने से बचत नही कर सकेंगे। व्यवसायी वर्ग प्रतिस्पर्धा के कारण कुछ समय के लिये निराश होंगे फिर भी प्रयास करते रहे आर्थिक लाभ थोड़ा थोड़ा होता रहेगा। सेहत असंयमित खान-पान के कारण बिगड़ सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन थोड़े से परिश्रम से ही अधिक पसीना और घबराहट बनेगी जिससे ज्यादा भर वाला कार्य करने में असमर्थ रहेंगे इनमे जबरदस्ती करने का प्रयास ना करें बाद में परेशानी बढ़ सकती है। काम धंधे में आज असमंजस की स्थिति रहेगी किसी पुराने निर्णय अथवा सौदे में अवश्य सफलता मिलेगी जिससे साहस बढ़ेगा लेकिन आज नए कार्यो में हाथ ना डाले अन्यथा धन के फंसने या डूबने की पूर्ण संभावना है। नौकरी पेशा आज बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे। धन की आमद छोटे सौदों से आवश्यकता पूर्ति लायक आसानी से हो जाएगी बड़े लाभ के चक्कर मे धन और चैन दोनो गंवा सकते है इसलिये आज आसानी से जितना मिल जाये उसी में संतोष करें। घर मे सुख शांति बनी रहेगी भाई बंधुओ को आज संतुष्ट करना असंभव रहेगा इसे अनदेखा करना ही बेहतर है।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

*हमारा विनाश कव शुरू हुआ था?* 👉🏻
हमारा विनाश उस समय से शुरू हुआ था जब हरित क्रांति के नाम पर देश में रासायनिक खेती की शुरूआत हुई और हमारा पौष्टिक वर्धक, शुद्ध भोजन विष युक्त कर दिया है!

2. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश में जर्सी गाय लायी गई और भारतीय स्वदेशी गाय का अमृत रूपी दूध छोड़कर जर्सी गाय का विषैला दूध पीना शुरु किया था!

3. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन भारतीयों ने दूध, दही,मक्खन, घी आदि छोड़कर शराब पीना शुरू किया था!

4. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश वासियों ने गन्ने का रस छोड़कर पेप्सी, कोका कोला पीना शुरु किया था जिसमें 12 तरह के कैमिकल होते हैं और जो कैंसर, टीबी, हृदय घात का कारण बनते हैं!

5. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश वासियों ने शुद्ध देशी तेल खाना छोड़ दिया था और रिफाइंड आयल खाना शुरू किया था जो रिफाइंड ऑयल हृदय घात, आदि का कारण बन रहा है!

6. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश के युवाओं ने नशा शुरू किया था बीडी, सिगरेट, गुटखा, गांजा, अफीम, आदि शुरू किया था जिससे से कैंसर बढ रहा है!

7. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ जिस दिन देश में 84 हजार नकली दवाओं का व्यापार शुरु हुआ और नकली दवाओं से लोग मर रहे हैं!

8. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश वासियों ने अपने स्वदेशी भोजन छोड़कर पीजा, बर्गर, जंक फूड खाना शुरू किया था जो अनेक बीमारियों का कारण बन रहा है!

9. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन लोगों ने अनुशासित और स्वस्थ दिनचर्या को छोड़कर मनमानी दिनचर्या शुरू की थी ।

10. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन लोगों ने घरों में एलुमिनियम के बर्तन व घर में फ्रिज लाया था।

11. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन भारतीय जीवन शैली को छोड़कर विदेशी जीवन शैली शुरू की थी।

12 .हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन लोगों ने स्वस्थ रहने का विज्ञान छोड दिया था और अपने शरीर के स्वास्थ्य सिद्धांतों के विपरीत कार्य करना शुरू किया था ।
#nepal #india #world

13. हमारा विनाश उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश का अधिकतर युवा / युवतियां व्यभिचारी बनकर कंडोम का प्रयोग करके व्यभिचार करना ,गर्भ निरोधक गोलियां खाना,लाखों युवतियां हर साल गर्भाशय कैंसर से मरती हैं।
नोट :- हमारे विनाश के अनेक कारण हैं आज लोगों को सिर्फ को.रोना ही दिखाई दे रहा है उन्हें यह भी देखना चाहिए कि लोग कैंसर, टीबी, हृदय घात, शुगर, किडनी फेल, हाई वीपी, लो वीपी, अस्थमा आदि गंभीर बीमारियों से मर रहे हैं!! (साभार)

*भारत से रूस तक.. दुनिया का ‘सुल्तान’ बनने 6 युद्ध लड़ेगा चीन, शी जिनपिंग के प्लान 2060 का खुलासा*

*चीन साल 2060 तक कौन कौन से युद्ध लड़ने की प्लान कर रहा है?*

【1】ताइवान युद्ध (2020-2025)

【2】फिलीपींस, इंडोनेशिया, ब्रूनाई, वियतनाम- दक्षिण चीन सागर पर पूर्ण कब्जा (2025-2030)

【3】2035 से 2040 के बीच अरूणाचल प्रदेश पर कब्जा करेगा- दक्षिणी तिब्बत की लड़ाई (2035-2040)

【4】जापान-डियाओयू और रयूक्यू द्वीपों पर कब्जा (2040-2045)

【5】मंगोलिया पर आक्रमण (2045-2050)

【6】रूस के साथ युद्ध (2055-2060)

*चीन ने पिछले 2 दशकों में पड़ोसी देशों के कई हिस्सों पर आक्रामक तरीके से अपना दावा किया है, जिससे चीन के साथ कई देशों के युद्ध छिड़ने का खतरा काफी बढ़ गया है।* 

■ भारत के साथ विवादित सीमाओं से लेकर दक्षिण चीन सागर के विवादित जल तक.. और संवेदनशील ताइवान जलडमरूमध्य से लेकर रूस के विशाल हिस्से तक.. चीन की आक्रामक सैन्य गतिविधियां काफी खतरनाक हो चुकी हैं।

■ चीन की आक्रामक सैन्य गतिविधियों के पीछे उसकी मजबूत आर्थिक स्थिति है और उसने अपने शस्त्रागार को बढ़ाने और विनाशक हथियारों को शामिल करने में बेतहाशा पैसे बहाए हैं।

■ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के नेतृत्व में चीन एक वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ा था और मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन ने अपनी सीमा का विस्तार करने की नीति पर चलना शुरू कर दिया है।

*शी जिनपिंग, जो हू जिंताओ के उत्तराधिकारी हैं, वो चीन उस ख्वाब को जिंदा कर रहे हैं, जिसका मकसद चीन के वर्चस्व को पूरी दुनिया में कायम करना है। चीनी ख्वाब में कहा जाता है, कि पूरी दुनिया चीन के वर्चस्व को कबूल कर चुका है और दुनिया में सिर्फ एक ही महाशक्ति है, और वो चीन है। शी जिनपिंग अपने देश के लोगों को सपना दिखा रहे हैं, कि उनके नेतृत्व में चीन अपना ‘ऐतिहासिक गौरव’ फिर बहाल करेगा।(*https://www.google.com/amp/s/hindi.oneindia.com/amphtml/news/international/china-to-fight-six-wars-to-regain-lost-glory-by-2060-from-india-to-mongolia-claims-chinese-media-1011953.html)

आधे भारत में सूरज देवता आग की वर्षा कर रहे हैं. उत्तर भारत में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा है. देश के सबसे गर्म शहरों की सूची तेजी से बदल रही है. रोज-रोज नए नए शहरों में पारा अप्रत्याशित रूप से पचास डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है. 

बीते मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan weather update) का चुरू देश का सबसे गर्म शहर रहा. वहां पारा यानी अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं हरियाणा (Haryana weather update) का सिरसा शहर दूसरे नंबर पर रहा. वहां पारा 50.3 डिग्री सेल्सियश दर्ज हुआ..!

प्रचंड गर्मी का रेड अलर्ट…

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 मई के लिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए गंभीर गर्मी की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है..!

दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप मंगलवार को भी जारी रहा और दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं तथा झुलसाने देने वाली धूप की वजह से खासकर दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी..!

शहर की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है..!

हालांकि शहर के बाहरी इलाके मुंगेशपुर (mungeshpur temperature today) और नरेला में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, तापमान नजफगढ़ में 49.8 डिग्री जबकि पीतमपुरा एवं पूसा में 48.5 डिग्री सेल्सियस रहा..!

असाधारण रूप से क्यों गर्म हो रहे शहर…???

वहीं ‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘खाली भूमि वाले खुले क्षेत्रों में, विकिरण अधिक होता है. सीधी धूप और छाया की कमी इन क्षेत्रों को असाधारण रूप से गर्म बनाती है..!’

पलावत ने बताया कि हवा की दिशा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा, जब पश्चिम से हवा चलती है, तो यह इन क्षेत्रों को सबसे पहले प्रभावित करती है. चूंकि ये बाहरी इलाके हैं, इसलिए यहां तापमान तेजी से बढ़ता है..!

वहीं IMD के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नजफगढ़ जैसी जगहों पर कई कारणों से तापमान में तेज वृद्धि देखी जा रही है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बाहरी इलाके राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं की चपेट में आने वाले पहले क्षेत्र हैं..!

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के कुछ हिस्से विशेष रूप से इन गर्म हवाओं के जल्दी आने के प्रति संवेदनशील हैं, जिससे पहले से ही गंभीर स्थिति और खराब हो रही है. मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ जैसे इलाके गर्म हवाओं का सबसे पहले सामना करते हैं..!’

एक अन्य मौसम विशेषज्ञ चरण सिंह ने कहा कि खुले क्षेत्र और बंजर भूमि बढ़ते विकिरण के कारण उच्च तापमान में योगदान दे रहे हैं. दिल्ली में मई के आखिरी दिनों में तापमान में तेज़ वृद्धि देखी गई है..!

मंगलवार का अधिकतम तापमान रविवार की तुलना में थोड़ा अधिक है जब राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था..!

आईएमडी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली रिज में 47.5 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उसने कहा कि यह इन दोनों स्टेशनों में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान था..!

भीषण गर्मी के कारण शहर में अगले दो दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है..!

IMD ने बुधवार के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि कल दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है तथा तेज़ हवाएं भी चलेंगी. हालांकि आसमान मुख्यत: साफ रहेगा..!

राजस्थान के चूरू में पारा 50 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. अन्य शहरों में भी तापमान 48-49 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. दिल्ली में भी पारा 50 डिग्री को छूने की ओर है. वहीं, यूपी के झांसी में दिन का पारा 49 डिग्री रहा. आगरा में तापमान 48.6 और वाराणसी में 47.6 डिग्री रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यूपी में मई माह में इतनी तपिश कभी नहीं रही..!

UP Weather Update: यूपी में लू का सितम…

राजस्थान के चूरू (Churu temperature today), फालौदी (Phalodi temperature today) और बाड़मेर (Badmer temperature today) में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. सूबे के अन्य शहरों में भी तापमान 48-49 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है..!

 वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यूपी के झांसी में दिन का पारा 49 डिग्री रहा. आगरा में तापमान 48.6 और वाराणसी में 47.6 डिग्री रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, यूपी में मई के महीने में इतनी तपिश कभी नहीं रही. अभी कुछ दिन यूपी में भी संभलकर रहने की आवश्यकता है..!

एक ही है समाधान जम कर पेड़ लगाओ सूर्य देवता की अग्नि वर्षा का संदेश स्पष्ट है हर व्यक्ति पेड़ लगाये और उसकी देखभाल भी करे नहीं तो तापमान ५२ डिग्री तक इसी वर्ष जायेगा और जिस वर्ष ६० डिग्री जायेगा तो मनुष्यों का जीवंत रहना संभव नहीं