आज का पंचाग आपका राशि फल, मेवात के संगठित दंगों पर ‘इंडिया’ की चुप्पी भारत के भविष्य का संकट है, देश के प्रमुख समाचार

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*आज का पञ्चाङ्ग*
*_बुधवार, ०२ अगस्त २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०५:५५
सूर्यास्त: 🌅 ०७:११
चन्द्रोदय: 🌝 २०:०२
चन्द्रास्त: 🌜०५:५०
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)
मास 👉श्रावण(द्वितीय, अधिक)
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 प्रतिपदा (२०:०५
से द्वितीया)
नक्षत्र 👉 श्रवण (१२:५८ से
धनिष्ठा)
योग 👉 आयुष्मान् (१४:३४
से सौभाग्य)
प्रथम करण👉बालव(१०:०३तक
द्वितीय करण 👉 कौलव
(२०:०५ तक)
*╠•━─━─━─━━─━─━─━•╣*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्क
चंद्र 🌟 कुम्भ (२३:२६ से)
मंगल🌟सिंह(उदित,पश्चिम,मार्गी)
बुध🌟सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र🌟सिंह (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
*╠•━─━─━─━─━─━─•╣*
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️
अमृत काल 👉 ००:५१ से ०२:१५
विजय मुहूर्त 👉 १४:३९ से १५:३३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१० से १९:३१
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१० से २०:१३
निशिता मुहूर्त 👉 ००:०२ से ००:४४
ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:१३ से ०४:५४
प्रातः सन्ध्या 👉 ०४:३३ से ०५:३६
राहुकाल 👉 १२:२३ से १४:०५
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:१८ से ०८:५९
होमाहुति 👉 चन्द्र (१२:५८ तक)
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम २३:२६ से)
शिववास 👉 गौरी के साथ (२०:०५ से सभा में)
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
☄चौघड़िया विचार☄
*╠•━─━─━─━─━─•╣*
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत
३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग
७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ
३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल
७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
*╠•━─━─━─•╣*
श्रावण अधिक कृष्ण पक्ष आरम्भ, पंचक आरम्भ २३:२६ से आदि ।
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
*╠•━─━─━─━─━─━─━•╣*
आज १२:५८ तक जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (खे, खो) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (ग, गी, गू) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
उदय-लग्न मुहूर्त
कर्क – ०४:२७ से ०६:४९
सिंह – ०६:४९ से ०९:०७
कन्या – ०९:०७ से ११:२५
तुला – ११:२५ से १३:४६
वृश्चिक – १३:४६ से १६:०५
धनु – १६:०५ से १८:०९
मकर – १८:०९ से १९:५०
कुम्भ – १९:५० से २१:१६
मीन – २१:१६ से २२:३९
मेष – २२:३९ से ००:१३
वृषभ – ००:१३ से ०२:०८
मिथुन – ०२:०८ से ०४:२३
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक – ०५:३६ से ०६:४९
अग्नि पञ्चक – ०६:४९ से ०९:०७
शुभ मुहूर्त – ०९:०७ से ११:२५
रज पञ्चक – ११:२५ से १२:५८
शुभ मुहूर्त – १२:५८ से १३:४६
चोर पञ्चक – १३:४६ से १६:०५
शुभ मुहूर्त – १६:०५ से १८:०९
रोग पञ्चक – १८:०९ से १९:५०
शुभ मुहूर्त – १९:५० से २०:०५
मृत्यु पञ्चक – २०:०५ से २१:१६
अग्नि पञ्चक – २१:१६ से २२:३९
शुभ मुहूर्त – २२:३९ से ००:१३
मृत्यु पञ्चक – ००:१३ से ०२:०८
अग्नि पञ्चक – ०२:०८ से ०४:२३
शुभ मुहूर्त – ०४:२३ से ०५:३७
*╠•━─━─━─━─━─━─━─━•╣*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
*╠•━─━─━─━─━─•╣*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन बीते कल की तुलना में थोड़ा अस्त व्यस्त फिर भी लाभदायक ही रहेगा। दिन के आरंभ में जिस काम मे जुट जाएंगे उसे मध्यान तक पूर्ण करके ही दम लेंगे। भाग्य का साथ भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहने से ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी। लेकिन सभी सोचे कार्य भी पूर्ण करना सम्भव नही होगा एक आध में ही पूर्ण सफलता मिल सकेगी। धर्म कार्य परोपकार की भावना रहेगी लेकिन इसके लिये समय मुश्किल से ही निकलेगा। परिवार में आकस्मिक खर्च बढ़ने से असुविधा होगी फिर भी तालमेल बना लेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा दिन के आरंभिक भाग में घरेलू व्यस्तता के चलते अन्य कामो में फेर बदल करना पड़ेगा। आज मध्यान तक का समय लगभग व्यर्थ में ही खराब होगा इसके बाद से संध्या तक कार्य व्यवसाय में अकस्मात तेजी आएगी। जोखिम वाले कार्यो अथवा जिन कमो को करने से डरेंगे उन्ही से लाभ की संभावना अधिक रहेगी। धन लाभ असमय होने पर अधिक महत्त्व नही रखेगा। विद्यार्थियो को अध्ययन
अथवा प्रतियोगी परीक्षा में परेशानी आएगी। सेहत छोटी मोटी बातो को छोड़ सामान्य रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन विविध समस्याए खड़ी होंगी। जिस कार्य को सुधारने पर जोर देंगे उसे छोड़ अन्य बिगड़ेगा इसी आपाधापी में मानसिक संतुलन खराब रहेगा। कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय मंदा रहेगा मध्यान एवं संध्या का समय ही थोड़ा बहुत लाभ दिलायेगा इसके अतिरिक्त समय मे खाली दिमाग रहने के कारण उलजुलूल विचार आएंगे। पैतृक करणो से कोई न कोई समस्या लगी रहेगी अथवा पैतृक संसाधनों की कमी के कारण भाग्य को कोसेंगे। धर्म कर्म में निष्ठा कल की तुलना में कम रहेगी। परिजनों से भी बात बात पर टोका टाकी के कारण नाराजगी होगी। संध्या बाद राहत भरे समाचार मिलेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन से आपको मिला जुला फल मिलेगा। दिन के आरंभ में चुस्ती रहेगी लेकिन कार्य केवल अपने स्वार्थ वाले ही करेंगे या अपनी पसंद के ही। कार्य व्यवसाय में आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परन्तु लाभ आशा से कम मिलने की संभावना है धन लाभ व्यवहारिकता के बल पर ही काम चलाऊ होगा इसलिए जिद्दी स्वभाव से बचे। घर के सदस्य आपके व्यवहार से परेशान होंगे।
सरकारी अथवा कागजी कार्य अधूरे रहेंगे व्यर्थ में समय बर्बाद ना करें। सेहत कुछ समय के लिये खराब होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन मानसिक बेचैनी में बीतेगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक मजबूरी में कहा सुनी के बाद ही काम के लिये तैयार होंगे बाद में जिस कार्य को करने लगेंगे उसी में तल्लीन हो जाएंगे। आज आप अन्य लोगो के सामने संतोषी होंने का दिखावा करेंगे लेकिन मन मे कुछ और ही लगा रहेगा। आर्थिक कारणों से मनकी इच्छा अधूरी रहेंगी। कार्य व्यवसाय में भी विचारे कार्य धनाभाव के चलते अधूरे रहेंगे। परिश्रम मध्यान तक व्यर्थ होता दिखेगा लेकिन संध्या बाद अकस्मात धन लाभ होने से राहत मिलेगी। आरोग्य मानसिक चिन्ता को छोड़ ठीक ही रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मन व्यर्थ के कार्यो में रहने के कारण अपने उद्देश्य से भटक सकते है। बुद्धि विवेक रहने के बाद भी स्वार्थ सिद्धि के लिये निषेधात्मक कार्य करने से भी परहेज नही करेगे। व्यावसायिक क्षेत्र पर अधूरे कार्यो को पूर्ण करने में मध्यान निकल जायेगा धन लाभ के लिये जल्दबाजी करेंगे लेकिन होगा संध्या के आस-पास ही संध्या बाद अनुकूलता आने लगेगी अकस्मात धन लाभ होगा अथवा होनी की संभावना पक्की होगी। महिलाए पैतृक बातो को बढ़ा चढ़ाकर पेश करेंगी। सर्दी जुखाम से सेहत नरम बनेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी प्रतिकूल फलदायी रहेगा। महिलाओं को आज बर्ताव में विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है ईर्ष्यालु स्वभाव के कारण अन्य लोगो से दूरी बढ़ेगी। आज आपको राहदिखाने वाले भी नाराज होंगे। कार्य क्षेत्र पर धन संबंधित लेन देन के कारण कहासुनी होने की सम्भावना है। विरोधी प्रबल रहेंगे किसी परिजन से भी व्यवसाय संबंधित बात ना बताये अन्यथा नई मुसीबत खड़ी होगी। मध्यान बाद तक का समय व्यर्थ भागदौड़ में बीतेगा संध्या बाद विवेक जाग्रत होने पर थोड़ी राहत मिलेगी। धन लाभ की संभावना बहुत कम है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन धन लाभ वाला है दिन के आरंभ से ही इसके प्राप्ती के लिये योजनाए बनाएंगे होगा अवश्य लेकिन थोड़े विलम्ब से एवं रोकना भी असंभव ही रहेगा आते ही जाने के रास्ते बना लेगा। कार्य व्यवसाय से कुछ समय के लिये ही लाभ मिल सकेगा अधिकांश समय खाली जाएगा। नौकरी वालो को भागदौड़ का आशाजनक परिणाम मिल सकेगा। विरोधी वर्ग शांत रहेंगे लेकिन सांध्य के आसपास किसी ना किसी से व्यर्थ की बातों पर तकरार होने की संभावना है। घर के बुजुर्ग एवं बच्चे एक मत रहेंगे। कामना पूर्ति ना होने पर क्रोध में अनाप शनाप बोलेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन दामपत्य जीवन एवं व्यावसायिक उलझनों की कठिनायों को लेकर परेशान रहेंगे। दिन का आरंभ किसी अशुभ समाचार अथवा कहासुनी से होगा इसका असर मध्यान तक बेचैन रखेगा। कार्य व्यवसाय में भी आज नियमितता नही रहेगी धन लाभ के लिये बाजार का मुह ताकना पड़ेगा लेदेकर जो होगा वही भी ना काफी।
पिता के सहयोग से बिगड़े काम बन सकते है लेकिन किसी ना किसी कारण से पैतृक सुख की कमी रहेगी। परिवार में बीमारी के कारण उदासीनता आएगी। संध्या तक धर्य से काम लें इसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके ऊपर चंचलता हावी रहेगी। बोलने से पहले विचार करें अन्यथा अवश्य ही किसी न किसी से बिना बात का झगड़ा मोल लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज लाभ हानि की परवाह किये बिना जल्दबाजी एवं मनमर्जी से निर्णय लेंगे फिर भी आज धन लाभ अवश्य ही होगा लेकिन सहकर्मियों को परेशान करने के बाद ही। नौकरी वाले लोग भाग दौड़ के पक्ष में नही रहेंगे इस कारण अधिकारियो से कहा सुनी हो सकती है। परिजन आपके बिगड़े कार्यो को सुधारने में सहयोग करेंगे। ठंडी वस्तुओ से परहेज करें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन भी कुछ ना कुछ हानि कराएगा अथवा पूर्व में हुई हानि की भरपाई में ही बीतेगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक परिश्रम में कमी नही रखेंगे फिर भी कुछ लाभ ना मिलने पर क्रोध आएगा। जिससे सहयोग की उम्मीद रखेंगे वही अंत समय मे टालमटोल करेगा। किसी अन्य के ऊपर निर्भर ना रहे अन्यथा निराश ही होना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय की स्थिति डांवाडोल रहेगी। लाभ के सौदे हाथ लगेंगे लेकिन किसी ना किसी कमी के कारण आज इनका फायदा नही उठा सकेंगे। पारिवारिक वातावरण भी अस्त व्यस्त रहेगा। महिलाए सारा बोझ अपने ऊपर आने से चिड़चिड़ी रहेंगी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आशानुकूल रहेगा आज आपको पुराने कार्यो अथवा पुराने परिचितों के मार्गदर्शन से लाभ होगा। कार्य क्षेत्र अथवा प्रतियोगिता में उतारचढ़ाव के बाद भी अन्य प्रतिस्पर्धी की तुलना में आपको अधिक सफलता मिलेगी। धन लाभ के लिये अनैतिक मार्ग भी अपना सकते है। सरकार संबंधित कार्य खर्च करने के बाद ही पूर्ण होंगे। परिजन एवं बाहरी लोग आपकी व्यवहारिकता से प्रसन्न रहेंगे लेकिन अकस्मात क्रोध आने पर आस पास का वातावरण कुछ समय के लिये खराब भी होगा। संध्या बाद आत्म संतोष रहेगा।
*╚•━─━─━─━─━─━─━─━•

मेवात नूह के दंगों पर इंडिया की चुप्पी आश्चर्यजनक है इन दंगों में सैकड़ों वाहन जलाए गए 1 दर्जन से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई लेकिन असम की घटना पर विश्व भर में कोहराम मचाने वाला वाले सैक्युलर दल और वामपंथी संगठनों के मुंह में मेवात की घटना पर दही जम गई है। मेवात की घटना मुसलमानों द्वारा ऑर्गेनाइज रुप से कारित की गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘दंगे से पहले दंगाइयों द्वारा बकायदा लाउडस्पीकर से गलियों में अनाउंस किया गया कि उनकी महिलाएं अगले 1 हफ्ते तक सड़कों पर ना दिखें’ इसी से समझ समझा जा सकता है कि दंगा कितना ऑर्गेनाइज्ड था। भारत के न्यायालय, भारत का संविधान भारत की शासन और प्रशासन व्यवस्था और हरियाणा की सरकार इस घटना पर जितनी लाचार दिख रही है उससे इनकी महत्ता और प्रासंगिकता भी स्पष्ट हो गई है। मेवात दंगों में इस बार एक नया पैटर्न देखने को मिला इस बार ज्यादातर दंगाई अपनी मजहबी पोशाक की बजाए साधारण भारतीय कपड़ों में भीषण दंगा करते हुए दिखे ताकि मजहबी दंगाइयों की पहचान उजागर ना हो। लेकिन मेवात के संगठित दंगों पर इंडिया की चुप्पी भारत के भविष्य का संकट है।

मुसलिम जनपद बन चुके मेवात की इस घटना पर मनोहर लाल खट्टर को गाली देने से कुछ नहीं होगा। गाली देकर अपनी कायरता को नहीं छुपाया जा सकता। आज मनोहर लाल खट्टर हैं सत्ता में, कल राजनीति बदलेगी कोई गैर भाजपाई सीएम होगा। तब क्या करोगे? तब केंद्र सरकार को गाली दोगे! पीएम मोदी को गाली दोगे! पूछोगे राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगा रहे? कल को केंद्र में भी सत्ता पलट सकती है। फिर कोई गैर भाजपाई पीएम आएगा। तब क्या करोगे?

अगर तुम सोच रहे हो तुम हिंदू होने के नाते हिंदू वत्सल सरकार बनाए हो तो यह तुम्हारी मूर्खता है। अगर नरेंद्र मोदी गुजराती चाल से दिल्ली की ओर रवाना होते उन्हें कोई लोकसभा में घुसने नहीं देता। सबको मालूम है यह सत्य। इसलिए उन्होंने गुजरात मॉडल को आगे करके विकास को मुद्दा बनाया। लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ी। और संविधान का शपथ लेकर प्रधानमंत्री बने हैं। किस हिंदुत्व की दुहाई दे रहे हो? इसके बावजूद एकमात्र वही प्रधानमंत्री है जो भर माथे का त्रिपुंड लगाकर काशी विश्वनाथ की भूमि से औरंगजेब को ललकार लेता है। तो यह उनके तरफ से किया हुआ तुम पर उपकार है। मुफ्त का उपकार। इसके लिए तुमने कोई मूल्य नहीं चुकाया है।

योगी आदित्यनाथ और हिमानता बिसवा सरमा की बात तो करो ही मत। क्योंकि एक सक्षम अभिभावक के अधीन आश्रित कभी भी आत्मरक्षा में दक्ष नहीं बन पाएगा। जब कहीं दंगा हो, बस तुम्हारा काम गाली देना आरंभ हो जाता है। तुम्हें किसी ने बांध रखा है जवाब देने को? जब भी कहीं इस्लामिक आक्रमण होता है, तुम जवाब देने के बजाय कायरों की भांति आपस में ही कलह करने लगते हो। क्योंकि तुम्हें मालूम है, तुम चुप रहोगे तो तुम्हारी कायरता और जल्दी एक्सपोज होगी।

यह देश संविधान से चलता है। संविधान के तहत जो कानून है उसका नियम है कि किसी को भी अपराध की मानसिक प्लानिंग के लिए सजा नहीं दी जा सकती। सजा तभी दी जा सकती है जब अपराध घटित हो जाएगा। तो मेवात में अपराध घटित हो गया है। केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां हरियाणा में भेज दी है।

अब दंगा नहीं होगा। बोलो, अब तुम खुश हो ना? लेकिन हर बार ऐसी खुशी पाने के लिए तुम्हें इस्लामिक अटैक का एक शिकार तो होना ही पड़ेगा। क्योंकि अटैक से पहले तो सरकार फोर्स भेज नहीं सकती।

संवैधानिक कानून में अपराध होने से पहले किसी भी एक्शन का विधान नहीं है और ना ही किसी संप्रदाय भर को दोषी ठहराने की शक्ति। अगर तुम्हें लगता है कि समाज का कोई संप्रदाय समाज शांति के लिए चुनौती है, तो इसकी जिम्मेदारी तुम्हें स्वयं देखनी होगी। जो तुम्हारी कायरता की भेंट चढ़ चुका है।

आगे कुछ दिनों में हिन्दू त्यौहार शुरू हो जायेंगे और तुम १० रुपये बचाने के लिए वहाँ से सामान राखी लोगे जो तुम को ठोकते है (साभार)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुम्बई में की गणेश पूजा

*सुबह देश राज्यों से बड़े समाचार*

*02- अगस्त-

*1* सरकार ने लोकसभा में पेश किया दिल्ली सेवा विधेयक; शाह बोले- विपक्ष का विरोध राजनीति से प्रेरित

*2* संसद में मणिपुर का गतिरोध तीखे दौर में, खरगे बोले- नहीं डरेगा आइएनडीआइए, भाजपा को हराएंगे

*3* मणिपुर हिंसा:राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, “पुलिस जांच करने में असमर्थ

*4* देश के 4001 विधायकों की संपत्ति ₹54,000 करोड़, यह नगालैंड-मिजोरम और सिक्किम के कुल बजट से ज्यादा; 1356 भाजपा विधायकों के पास ₹16,234 करोड़ की संपत्ति

*5* पृथ्वी की कक्षा से निकल चांद की ओर तेजी से बढ़ रहा चंद्रयान-3, ISRO ने दी ताजा अपडेट

*6* ऑनलाइन गेमिंग पर आज जीएसटी काउंसिल की बैठक, 28 प्रतिशत कर लगाने पर होगा अंतिम फैसला

*7* 5 साल में 53 हजार CAPF जवानों ने नौकरी छोड़ी, सरकार ने बताया- 47 हजार ने रिटायरमेंट लिया, 6,336 ने इस्तीफा दिया; 658 ने आत्महत्या की

*8* IT Return: इस साल ITR में 16% की वृद्धि, 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ से अधिक ITR दाखिल

*9* यूं ही नहीं रखा शरद पवार ने पीएम मोदी की पीठ पर हाथ! महाराष्ट्र की सियासत में फिर उठा तूफान

*10* नूंह हिंसा: सीएम खट्टर ने दी चेतावनी- बख्शे नहीं जाएंगे उपद्रवी, 44 एफआईआर दर्ज-हिरासत में 70 लोग

*11* राजस्थान तक पहुंची नूंह हिंसा की आंच, भिवाड़ी में तोड़फोड़, भारी पुलिस फोर्स तैनात

*12* गहलोत सरकार के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, पुलिस से धक्का-मुक्की में कई जख्मी

*13* ओडिशा ट्रेन हादसे के 2 महीने बाद भी 29 लाशें लावारिश, नहीं हो पाई पहचान

*14* भारत से दोस्ती के लिए घुटनों पर पाकिस्तान, 6 महीने में दूसरी बार शहबाज शरीफ ने दिया ऑफर

*15* भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, यह टीम इंडिया की विंडीज में सबसे बड़ी जीत; गिल, ईशान, पंड्या और सैमसन की फिफ्टी

*सोना – ६१८= ५८,९५०*

*चांदी – १,४५७= ७३,९७०*