आज का पंचाग आपका राशि फल, एग्जिट पोल के बीच ज्ञानवापी मंदिर का माडल तैयार, भाजपा जुटी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में, मोदी के विकास के कार्यों की लम्बी सूचि को विपक्षी नहीं मानते!, चुनाव परिणाम के बाद दंगाइयों से सावधान! कबाड़ी क्यों खरीद रहे कांच की बोतलें!, पाकिस्तान ने माना पीओके भारत का हिस्सा चीन ने तानी मिसाइल

🛕🚩आप लोग एक्जिट पोल देखते रह गए उधर ज्ञानपवि मन्दिर का मॉडल *आदि विश्वेश्वर मंदिर* विष्णु शंकर जैन एवं टीम द्वारा तैयार किया गया !!

*ॐ नमः पार्वती पतये**हर-हर महादेव:*

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

          *सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*

   *_मंगलवार, ०४ जून २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:२८, सूर्यास्त: 🌅 ०७:११

चन्द्रोदय: 🌝 २७:५० चन्द्रास्त: 🌜१७:०९

अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🎋 ग्रीष्म 

शक सम्वत: 👉१९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत:👉२०८१ (काल)

मास 👉 ज्येष्ठ, पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 त्रयोदशी (२२:०१से चतुर्दशी)

नक्षत्र 👉 भरणी (२२:३५ से कृत्तिका)

योग 👉 शोभन (०६:१२ सेअतिगण्ड) 

प्रथम करण 👉गर(११:०८ तक

द्वितीय करण 👉 वणिज(२२:०१ तक)

*«««««««««««««««««««««««*

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 वृष 

चंद्र 🌟 वृष (२८:१४ से)

मंगल 🌟 मेष(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध 🌟 वृष (अस्त, पूर्व, वक्री)

गुरु 🌟वृष(उदय,पूर्व,मार्गी)

शुक्र 🌟 वृष 

(अस्त, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

*««««««««««««««««««««««««««*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:४३

अमृत काल 👉 १८:०५ से १९:३५

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २२:३५ से २९:१५

विजय मुहूर्त 👉 १४:३५ से १५:३१

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१४ से १९:३४

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१५ से २०:१५

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५५ से २४:३५

राहुकाल 👉 १५:४५ से १७:३०

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०८:४५ से १०:३०

होमाहुति 👉 केतु

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पृथ्वी (२२:०१ तक)

भद्रावास 👉 स्वर्ग (२२:०१ से)

चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण २८:१४ से) 

शिववास 👉 भोजन में (२२:०१ से श्मशान में)

*««««««««««««««««««««««««««*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*««««««««««««««««««««««««««*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

*««««««««««««««««««««««««««*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

भौम प्रदोष व्रत, बुढवा मंगल, मासिक शिवरात्री व्रत, सावित्री व्रत आरम्भ आदि।

*««««««««««««««««««««««««««*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २२:३५ तक जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (लू, ले, लो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*««««««««««««««««««««««««««*

उदय-लग्न मुहूर्त

वृषभ – २८:०६ से ०६:०१

मिथुन – ०६:०१ से ०८:१६

कर्क – ०८:१६ से १०:३८

सिंह – १०:३८ से १२:५६

कन्या – १२:५६ से १५:१४

तुला – १५:१४ से १७:३५

वृश्चिक – १७:३५ से १९:५५

धनु – १९:५५ से २१:५८

मकर – २१:५८ से २३:३९

कुम्भ – २३:३९ से २५:०५+

मीन – २५:०५+ से २६:२८+

मेष – २६:२८+ से २८:०२+

*««««««««««««««««««««««««««*

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०५:१५ से ०६:०१

शुभ मुहूर्त – ०६:०१ से ०८:१६

मृत्यु पञ्चक – ०८:१६ से १०:३८

अग्नि पञ्चक – १०:३८ से १२:५६

शुभ मुहूर्त – १२:५६ से १५:१४

रज पञ्चक – १५:१४ से १७:३५

शुभ मुहूर्त – १७:३५ से १९:५५

चोर पञ्चक – १९:५५ से २१:५८

शुभ मुहूर्त – २१:५८ से २२:०१

रोग पञ्चक – २२:०१ से २२:३५

शुभ मुहूर्त – २२:३५ से २३:३९

मृत्यु पञ्चक – २३:३९ से २५:०५+

अग्नि पञ्चक – २५:०५+ से २६:२८+

शुभ मुहूर्त – २६:२८+ से २८:०२+

मृत्यु पञ्चक – २८:०२+ से २९:१५

*««««««««««««««««««««««««««*

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने मन की इच्छा पूर्ति को सर्वोपरी रखेंगे इसके लिये किसी बंधन अथवा प्रतिबंध का भी विरोध करने से पीछे नही हटेंगे परिजनों से कहासुनी होना संभव है। कार्य व्यवसाय में आज व्यस्तता अधिक रहेगी परन्तु इसका उचित लाभ शीघ्र मिलने से संतोष रहेगा। धन संबंधित उलझने दिन के आरंभिक भाग में कार्यो में व्यवधान डालेंगी लेकिन धीरे-धीरे स्थिति पक्ष में हो जाएगी। किसी को ना चाहकर भी आर्थिक अथवा अन्य प्रकार से मदद करनी पड़ेगी भविष्य के लिये यह लाभदायक ही रहेगा। परिवार में धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे लेकिन आपका मन कही और ही भटकेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिये हानिकर रहेगा। आज किसी ना किसी रूप में आपके विचार कार्य उल्टा ही फल देंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद अंत समय मे टूटने से मन नकारात्मक विचारों से भरेगा जल्दबाजी में कुछ अनुचित कदम भी उठा सकते है लेकिन इसका परिणाम निकट भविष्य में धन के साथ सम्मान हानि भी करा सकता है। महिलाये आज कही सुनी बातो पर घर मे कलह करेंगी बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर पश्चाताप होगा। आज जल्दी से किसी की बातों में ना आये अन्यथा मानसिक तनाव के साथ संबंधों में दूरी बढेगी। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें अनैतिक गतिविधियां होने की संभावना है। स्वास्थ्य में शिथिलता रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन स्थिति हर प्रकार से आपके पकड़ में रहेगी। कार्य क्षेत्र हो या घर किसी को भी नाराज होने का अवसर नही देंगे नाराज लोगो को भी अपने मजाकिया अंदाज से हंसने पर मजबूर करेंगे। आर्थिके दृष्टिकोण से दिन थोड़ा उतारचढ़ाव वाला रहेगा फिर भी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति लायक धन आसानी से प्राप्त हो जाएगा। व्यवसायी वर्ग मध्यान के समय किसी योजना के पूर्ण होने से धन लाभ को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन बाद में इसमे विलम्ब होने से क्रोध आएगा। पारिवारिक वातावरण में थोड़ी बहुत खटास बनी रहेगी फिर भी स्वार्थ साधने के लिये व्यवहारिकता बनाये रखेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप केवल अपने मन की ही सुनेंगे घर मे यह व्यवहार अशांति करा सकता है लेकिन कार्य क्षेत्र पर इससे लाभ ही होगा। आज आपके उच्चप्रतिष्ठित लोगो से संपर्क बनेंगे सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि धनवानों जैसी रहेगी सार्वजनिक अथवा धार्मिक कार्य के लिये स्वयं के कार्यो को निरस्त कर सकते है। आध्यात्म में रुचि तो रहेगी लेकिन किसी विशेष कार्य साधने के लिए आडम्बर करेंगे। दान पुण्य भी दिखावे के लिये ही करेंगे फिर भी मान-सम्मान में बढ़ोतरी ही होगी। दैनिक कार्य मे थोड़ा विघ्न आने पर भी धन की आमद संतोषजनक रहेगी। मौसमी बीमारी के कारण सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप निश्चिन्त होकर अपने कार्यो को करेंगे धार्मिक कार्यो में आस्था बढ़ेगी पूजा-पाठ के लिए समय निकाल लेंगे मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे विरोधियों की बातों की अनदेखी करेंगे। कार्य व्यवसाय से भी काफी उम्मीदें रहेंगी लेकिन आशानुकूल लाभ पाने के लिये कई बाधाओं का सामना करना पडेगा धन लाभ अवश्य होगा लेकिन अल्प मात्रा में रुक रुक कर ही। पूर्व में कई गई किसी भूल से शिक्षा मिलेगी आज वही प्रसंग दोबारा घटने पर अनुभव से बच निकलेंगे। सहकर्मी उद्दंड व्यवहार करेंगे इससे कुछ समय के लिये परेशानी होगी। खासी बुखार की समस्या से परेशानी हो सकती है। बुजुर्गो की बात ध्यान से सुने लाभ दिलायेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन के आरंभिक भाग में किसी कार्य को करने की जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है आज धैर्य से सोच विचार कर काम करने पर ही व्यवसाय अथवा अन्य कार्यो से लाभ पाया जा सकेगा। सेहत में दिनभर उतार चढ़ाव लगा रहने से कार्य करने में उत्साह नही दिखाएंगे। आज आपको लाभ के अवसर भी मिलेंगे परन्तु ज्यादा पाने की लालसा के कारण हाथ से निकल सकते है। आज कम से संतोष करें अन्यथा खर्च चलाना भारी पड़ेगा। नौकरी वालो की अधिकारी वर्ग से कहासुनी होगी गुस्से में आकर कोई कदम ना उठाये बाद में पछताना पड़ेगा। परिजन की उम्मीद के विपरीत कार्य करने पर बहस हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन शुभ संयोग बन रहे है प्रातः काल मे कुछ समय के लिये धन अथवा अन्य कारणों से मानसिक बेचैनी रहेगी लेकिन मध्यान तक इनका समाधान होने से शांति मिलेगी। काम-धंधा आज अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर चलेगा प्रतिस्पर्धियों पर विजय पाएंगे। मध्यान के बाद जिस भी कार्य को करेंगे वह थोड़ी बहुत मेहनत के बाद सफल होगा। धन की आमद संध्या तक संतोषजनक हो जाएगी। पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा। महिलाये शारीरिक रूप से कमजोरी अनुभव करेंगी फिर भी इससे दैनिक कार्य बाधित नही होंगे। धर्म कर्म में आस्था रहेगी लेकिन आज पूरा समय नही दे पाएंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन वृद्धिकारक योग बन रहे है। शारीरिक रूप से चुस्त रहने का लाभ कार्य क्षेत्र पर मिलेगा। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उससे कुछ ना कुछ लाभ ही होगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहेगी फिर भी आपके लाभ को कोई नही रोक सकेगा। धन की आमद समय पर और आवश्यकता से अधिक ही होगी फिर भी आर्थिक मामलों में आज स्पष्टता रखना आवश्यक है भूल होने अथवा उधारी के कारण विवाद की संभावना है। मित्र रिश्तेदारी में जाने के प्रसंग बनेंगे। परिवार में सुख सुविधा की वृद्धि के विचार बनेंगे निकट भविष्य में इनपर खर्च भी होगा। कुछ समय के लिये वैचारिक मतभेद होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप अपने बुद्धिबल से धन के साथ सम्मान भी पाएंगे। सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर आपके विचार पसंद किए जाएंगे आपकी बातों को अन्य लोगो से ज्यादा महत्त्व मिलेगा इस कारण आज आपके शत्रुपक्ष में वृद्धि भी सम्भव है। आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा मेहनत की तुलना में लाभ कम होने से निराशा होगी फिर भी कामचलाऊ धन किसी ना किसी साधन से मिल ही जायेगा। घर का वातावरण मंगलमय रहेगा पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्य सम्पन्न होने से मानसिक बल मिलेगा। किसी परिजन से कलह हो सकती है धर्य से काम लें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप अपनी ही गलतियों से लोगो के अपशब्द सुनेंगे फिर भी व्यवहार में बदलाव नही आने से मामला हाथापाई तक पहुच सकता है। वाणी और व्यवहार में नरमी रखना आज अति आवश्यक है अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आज आपकी जल्दी से किसी से नही बनेंगी घर का शांत वातावरण भी आपके कारण खराब होगा। कार्य क्षेत्र पर धन अथवा अन्य लेन-देन संबंधित मामूली बात पर झगड़ा करने पर उतारू होंगे फलस्वरूप प्रतिष्ठा खराब होगी। आर्थिक रूप से दिन ठीक है फिर भी आपके व्यवहार से कुछ ना कुछ कमी अवश्य आएगी। मौन रहने का प्रयास करें। 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन धन लाभ वाला है लेकिन सेहत में थोड़ी नरमी रहने से लापरवाहि करेंगे परिणामस्वरूप उचित लाभ से वंचित रह सकते है। स्वभाव में परोपकार की भावना रहेगी लेकिन स्वार्थ सिद्धि भी रहेगी अपने मतलब के काम के लिये ना नही कहेंगे बेकार के कामो में रुचि नही लेंगे। कार्य व्यवसाय में लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु जोड़ तोड़ की नीति के चलते सीमित लाभ से संतोष करना पडेगा। संध्या का समय दिन की अपेक्षा बेहतर रहेगा बाहर घूमने के प्रसंग बनेंगे मन हल्का रहेगा परिजन भी आवश्यकता पूर्ति होने पर प्रसन्न रहेंगे। स्वास्थ्य रात्रि के समय प्रतिकूल होगा सतर्क रहें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिये मिला जुला रहेगा। दिनचार्य आज व्यवस्थित रहेगी अधिकांश कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे धन की आमद भी निश्चित समय पर हो जाएगी लेकिन अचानक खर्च आने से हाथ से निकल जाने पर स्वयं को ठगा सा अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी से आर्थिक विषयो को लेकर बहस होने की सम्भवना है विवेक से काम ले अन्यथा धन डूब भी सकता है। नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे बेमन से कार्य करने पर विलम्ब होगा काम मे सफाई भी नही रहेगी। परिजन आपसे मतलब का व्यवहार रखेंगे इच्छा पूर्ति के लिए जिद पर अडेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

*««««««««««««««««««««««««««*

🕉️🚩#हम_इसे_नहीं_मानते !

भारत ने पाकिस्तान पर #सर्जिकल_स्ट्राइक किया था। 

– हम इसे नहीं मानते !

मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने #कोरोना_पर_जीत हासिल की और सारे भारतीयों को बुस्टर डोज समेत लगभग #220_करोड़ से अधिक और वह भी #मुफ्त_टीके भारत सरकार ने लोगों को दिये —

– हम इसे भी नहीं मानते !

भारत और मोदी ने मानवता का महान परिचय देते हुए #सौ_से_भी_अधिक देशों को कोरोना का वैक्सिन मुफ्त में देकर असंख्य लोगों के प्राण बचाये –

इसका कोई प्रमाण है क्या ? इसलिए इन झूठी बातों को 

हम मान ही नहीं सकते !

#धारा_370 सचमुच कश्मीर से हट गई — 

हम इसे भी नहीं मानते !

#अयोध्या_में_राममंदिर बन गया — 

हम इसे भी नहीं मानते !

#CAA लागू हो गया — 

हम इसे भी नहीं मानते !

भारत विश्व की #पाँचवीं_अर्थव्यवस्था बन गया 

हम इसे भी नहीं मानते !

देश में #570_रेलवे_स्टेशनों का कायाकल्प हो गया और अनेक स्टेशनों पर लिफ्ट और #एस्केलेटर तक लग गये —

– हम इसे भी नहीं मानते !

देश में #अनेक_वन्दे_भारत ट्रेनें चल रही हैं —

– हम इसे भी मानने को तैयार नहीं !

देश के #चार_करोड़ लोगों को पक्के मकान, #दस_करोड़ लोगों को रसोई गैस और #पचास_करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुल गये और वे बीमित और सुरक्षित भी हो गये 

– हम इस उपलब्धि को भी निरा बकवास समझते हैं और इसलिए इसे भी मानने को कतई तैयार नहीं !

पूरे #विश्व_में_पहली बार सिर्फ भारत ने ही चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना ‘चन्द्रयान’ भेज दिया —

– यह सरासर झूठ है क्योंकि हमें तो ऐसा कोई चन्द्रयान चन्द्रमा पर दिखा ही नहीं और न ही चांद पर मोनोपोली रखने वाले हमारे हमदम हमखयाल हममकसद और हमरूह हमारे अजीज पाकिस्तान ने इसकी कभी तस्दीक की –

– इसलिए

 हम इस #चन्द्रयान को भी नहीं मानते !

हमेशा से हथियार आयात करने वाले भारत ने अब फाइटर प्लेन और मिसाइल तक का #निर्यात शुरू कर दिया है–

– हम मोदी के इस प्रोपेगैंडे को बिल्कुल नहीं मानते !

#अपना_सोना_गिरवी रखने वाले भारत ने कई लेन के हाई-वे का जाल बिछा दिया, नये-नये हवाई अड्डे बना डाले, यहाँ तक कि चीनी सीमा पर भी सड़कें-हैली पैड आदि बना डाले, नये-नये कॉलेज और एम्स अस्पताल खोल दिये, अस्सी करोड़ लोगों को लगातार मुफ्त राशन भी दे रहा है और 5 लाख का बीमा गरीबों को दे रहा है आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत —

– ये सब बातें पूरी तरह अविश्वसनीय और अकल्पनीय हैं सो इन्हें मानने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता !

और तो और सन 2014 में मोदी इस देश का प्रधानमंत्री बन गये और तब से मोदी ही देश के प्रधानमंत्री हैं — #हम_इसे_भी नहीं मानते #बल्कि इसे तो हम मान ही नहीं सकते !

#और_जब इसे भी नहीं मानते तो फिर 

हम एक्जिट पोल को भला कैसे मान सकते हैं ??

#और_इसीलिए कल के चुनाव परिणाम को भी हम नहीं मानेंगे, बिल्कुल नहीं मानेंगे और कभी नहीं मानेंगे !!

*यह कैसी दादागिरी है ? कांग्रेस की*

*यदि चुनाव नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नहीं आये , तो राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेगी ,*

*और देश भर में आन्दोलन करेगी ।*
😳😨😳😨😳 (चित्र एवं आलेख साभार शोशल मीडिया) 

*सावधान रहें – सत्तर्क रहें :*

*क्या कारण है कि गाड़ियों में पेट्रोल भराने के बजाय खुले जरीकेन में पेट्रोल क्यों खरीदा जा रहा है ?*

*क्या कारण है कि कबाड़ी वालों के यहां से कांच की बोतलें भारी संख्या में खरीद रहे हैं ?*

*क्या कारण है कि कांग्रेस ने सभी राज्यों में अपने संगठनों को परिपत्र भेज कर निर्देश दिया है कि मतगणना के दिन कोई कार्यकर्ता अपने घरों में टीवी के सामने बैठे नहीं रहें, पार्टी कार्यालय या सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहें, कहीं कोई गड़बड़ी सुनने पर सब एक साथ वहां उपस्थित हों ??*

https://www.facebook.com/share/v/h6NMkCXS4caNwKkB/?mibextid=oFDknk

*समझदार को इशारा काफी। आम नागरिक कृपया शान्ति बनाये रखने में सक्रिय रहें। अशान्ति फैलाने वाले तत्वों के मन्सूबे कामयाब नहीं होने दें। चुनाव आयोग ने भी दंगाइयों की आशंका जताते हुए केन्द्रीय बल नियत करने को कहा है। 

*https://www.facebook.com/share/v/tkpKd7vZkhBvnt42/?mibextid=oFDknk

*मित्रो मोदी जी का तीसरा कार्यकाल कैसा रहेगा..*

*यदि आप 2014 से लेकर अब तक के सभी प्रमुख चुनावों को देखें..*

*खासकर लोकसभा 2014, 2019, 2024 को, तो विपक्ष हमेशा बैकफुट पर रहता है..*

*और 2014 के मुद्दों को 2019 में और 2019 के मुद्दों को 2024 में नहीं दोहराता..*

*धीरे-धीरे इस चुनाव में उन्होंने आखिरी दो विकल्प चुने हैं..*

*धन का पुनर्वितरण और आरक्षण..*

*इसका मतलब है कि 2029 का चुनाव केवल नए मुद्दों पर आधारित होगा, और वह है अर्थव्यवस्था, देश और लोगों का विकास..*

*बीजेपी की तरफ से, 2014 में मध्यम वर्ग का एकीकरण हुआ था..* 

*और 2014 में मध्यम वर्ग ने ही नेतृत्व किया था..*

*लेकिन 2019 तक ग्रामीण लोगों को सैकड़ों तरह के लाभ पहुँचाने के कारण केंद्र शहरी से ग्रामीण की ओर स्थानांतरित हो गया..*

*अब 2024 में यह संयुक्त है..*

*शहरी क्षेत्रों में बेहतर बुनियादी ढांचा और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर जीवन देखने को मिलेगा..*

*मोदी जी जानते हैं कि 4 जून को उनके चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव के 3 चरण समाप्त हो जाएंगे, और अब निर्दयी मोदी दिखाई देंगे..*

*उन्हें पता है कि तीसरा कार्यकाल उनका आखिरी कार्यकाल है..*

*उनके पास तीसरे कार्यकाल में खोने के लिए कुछ भी नहीं है..* 

*क्योंकि वे 2029 में चुनाव नहीं लड़ेंगे..* 

*इसलिए तीसरे कार्यकाल में वे कांग्रेस सरकारों द्वारा पिछले 70 वर्षों में किए गए सभी संविधान के गलत प्रतिनिधित्व को ठीक करेंगे..*

*और उनका तीसरा कार्यकाल राजनेता के रूप में उनके जीवन का आखिरी कार्यकाल होगा, जब उन्हें सभी चीजों को एक बार में ही ठीक करना होगा..*

*2029 के बाद कुछ युवा और वे नेता आएंगे जिन्हें वे ऊपरी सर्किट पर खेलने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं..*

*इसलिए मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत के लिए बहुत काम की उम्मीद करें..*  

*भारत को अगले 1000 वर्षों तक पुनर्स्थापित किया जाएगा..*

*2014 भारत की नींव रखने का वर्ष था..*

*2019 भारत को ठोस आधार पर बनाने का वर्ष था..*

*2024 गौरव और सजावट या कहें कि असली भारत के गृहप्रवेश का वर्ष होगा..*

*इसके बाद यह सब हमारी अखंडता के विकास और सुरक्षा के लिए आक्रामक और रक्षात्मक रणनीति के बारे में होगा* 🙏

*राष्ट्र सर्वोपरी 

🪷 🇮🇳. 🙏. 🇮🇳 🪷

आखिर पाकिस्तान ने मान ही लिया है कि POK उसका हिस्सा नहीं है, लेकिन एक और बड़ी खबर आ रही है कि चीन को पता चल गया है कि बीजेपी चुनाव के बाद POK को वापस लेने वाली है, इसलिए चीन ने अपने सबसे तेज फाइटर विमानों को सीमा पर तैनात कर दिया है।

इसका अर्थ यही हुआ चीन को भी पता चल गया कि बीजेपी की सरकार दुबारा लौट रही है। 😄जय श्री राम 🙏

18 भारतीय फिल्म और खेल हस्तियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। सभी ने लगभग एक ही समय पर एक जैसी तस्वीर शेयर की।

रितिका सजदेह (क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी)

माधुरी दीक्षित

वरुण धवन, तृप्ति धिमरी

धनश्री वर्मा (क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी)

सोनम कपूर, भूमि पडनेकर

सोनाक्षी सिन्हा, यो यो हनी सिंह

मलाइका अरोड़ा, नोरा फतेही

कृति खरबंदा पुष्पा फिल्म अभिनेत्री सामंथा प्रभु और रश्मिका मंधाना

अथिया शेट्टी (केएल राहुल की पत्नी और सुनील शेट्टी की बेटी)

रकुल प्रीत, काजल अग्रवाल

इब्राहिम अली खान (सैफ अली खान का बेटा)

यहां तक ​​कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी ने भी यही तस्वीर शेयर की।

👉🏻फिलिस्तीन का इतना बड़ा टूलकिट प्रचार, अचानक, मुझे चौंका गया।

👉🏻देखिए ‘डीप स्टेट’ कितना शक्तिशाली है

👉🏻इन मशहूर हस्तियों को एक ही समय में ऐसा कुछ पोस्ट करने के लिए कौन कह रहा है?

हमास ने 7 अक्टूबर को एक इजरायली युवक की हत्या कर उसके बच्चे को जिन्दा ओवन में डाल दिया और पत्नी के साथ वे लोग तबतक रेप करते रहे जबतक बच्चा जलता रहा। कितने मुसलमानों ने कहा की वे मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हैं?

हमास के मुसलमानों ने इजरायल के लड़कियों और छोटी छोटी बच्चियों के परेड निकाला। कितने मुसलमानों ने कहा की वे मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हैं?

अपहरण की गई एक इजरायली महिला को दो दिन तक भूखा रखा और तीसरे दिन मांस भात खाने के लिए दिया। खाने के बाद बताया की जो मांस वो खाई है वह उसके बच्चे का था। कितने मुसलमानों ने कहा की वे मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हैं?

हमास ने ७ अक्टूबर को इजरायल में हमला कर १४०० निर्दोष नागरिकों को पुरे परिवार सहित उनके घरों में, होटलों में, अस्पतालों में, गाड़ियों में मार दिया या जला दिया। कितने मुसलमानों ने कहा की वे मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हैं?

हमास ने दर्जनों इजरायली बच्चों को जिन्दा जला दिया और अल्लाहु अकबर का नारा लगाते हुए ४० बच्चों की गर्दन रेतकर हत्या कर दिया। कितने मुसलमानों ने कहा की वे मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हैं?

ऐसे बर्बर हिंसक रेपिस्ट शैतानों का समर्थन करनेवाले न केवल इंसानियत और मानवता के दुश्मन हैं बल्कि सभ्य समाज केलिए बहुत बड़ा खतरा हैं, रोहित शर्मा की पत्नी ने हमास के समर्थन मे पोस्ट किया है

उनसे सिर्फ सावधान रहने की जरूरत ही नहीं है बल्कि उनसे निपटने के लिए तैयारी करने की भी जरूरत है। क्योंकि आज वे उन शैतानों का समर्थन कर रहे हैं तो कल को यहाँ भी कर सकते हैं क्योंकि दोनों एक ही किताब पढ़ते हैं