*30 ऐसी अमेरिकी कंपनियां जिनका भारत में बड़ा कारोबार है।*
*(अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडिया की रिपोर्ट)*-
1. *Amazon India*: ये अमेरिकी कंपनी ई-कॉमर्स सेंगमेट में सबसे बड़ा प्लेयर है, यह कंपनी भारत में 97% पिनकोड तक पहुंचती है. यानी करीब-करीब हर घर तक अमेजन की पहुंच है
2. *Apple Inc:* आज की तारीख में भारत एक iphone के लिए बड़ा बाजार है. लेकिन आईफोन को बनाने वाली कंपनी अमेरिकी है. यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर आईफोन का प्रोडक्शन और बिक्री करती है. भारतीय में आईफोन को लेकर बड़ा क्रेज है, भारत में बड़ा कारोबार करके अमेरिकी इकोनॉमी में योगदान दे रही हैं.
3. *Google (Alphabet Inc.)*: ये अमेरिकी कंपनी सर्च इंजन, विज्ञापन, एंड्रॉइड और क्लाउड सेवाएं देती हैं, हर कोई गूगल के बारे में जानता है और इसका उपयोग करता है. भारत में गूगल का बड़ा डेटा सेंटर है. कंपनी का भारत बड़ा कारोबार है
4. *Microsoft:* सॉफ्टवेयर, क्लाउड (Azure) और आईटी सर्विस में इस कंपनी का भारत में कारोबार फैला हुआ है. हर कंप्यूटर और लैपटॉप में Microsoft का साफ्टवेयर होता है. ये जो कंपनियां भारत में कमाई करती हैं, उसका कुछ हिस्सा अमेरिका भी ट्रांसफर होता है
5. *X and Meta*: दिनभर जिस सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर यानी X पर भारतीय लोग समय बिताते हैं, वो भी अमेरिकी कंपनियों के द्वारा ही संचालित की जाती हैं.
*Fast-Moving Consumer Goods (FMCG)* सेगमेंट में अमेरिका की कई प्रमुख कंपनियां भारत में सक्रिय हैं, जो उपभोक्ता उत्पादों जैसे खाद्य, पेय, व्यक्तिगत देखभाल, और घरेलू उत्पादों में कारोबार करती हैं. बाजार पर प्रभाव की बात करें, तो देश में जंक फूड बाजार $30 बिलियन का है, जिसमें अमेरिकी कंपनियां जैसे PepsiCo, Coca-Cola, और McDonald’s प्रमुख खिलाड़ी हैं.
6. *Coca-Cola India*: कोका कोला भारत में पेय पदार्थों की अग्रणी कंपनी है, जो कार्बोनेटेड ड्रिंक्स (कोक, थम्स अप, स्प्राइट), जूस (माज़ा), और बोतलबंद पानी (किनले) जैसे प्रोडक्ट्स बेचती हैं. कंपनी 1960 के दशक से भारत में मौजूद है.
7. *PepsiCo India*: पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, कुरकुरे, और लेज जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स PepsiCo भी अमेरिकी कंपनी है. भारत में पेय और स्नैक्स के क्षेत्र में अग्रणी है, जो . कंपनी 1989 से भारत में सक्रिय है
8. *Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd (P&G India)*: व्हिस्पर (सैनिटरी पैड), टाइड (डिटर्जेंट) और विक्स जो आप इस्तेमाल करते हैं, वो अमेरिकी कंपनी P&G बनाती है, यह कंपनी 1964 से भारत में सक्रिय है.
9. *Colgate-Palmolive (India) Ltd*: कोलगेट घर-घर में मशहूर है, लेकिन कंपनी अमेरिकी है, कोलगेट के टूथपेस्ट और टूथब्रश खूब बिकती हैं और हर घर में आम है.
10. *Johnson & Johnson Pvt. Ltd*: Johnson & Johnson के प्रोडक्टस् भारत में साबुन, पाउडर और शैंपू मौजूद हैं. जॉनसन बेबी प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड है, इस कंपनी की साल 1886 से ही भारत में मौजूदगी है.
11. *Burger King*: भारत में सक्रिय अमरीकी कंपनी
12. *Kimberly-Clark Lever Pvt Ltd*: आप जो बच्चों के लिए हगीज खरीदते हैं, वो अमेरिकी कंपनी Kimberly-Clark का ही प्रोडक्ट है. इस कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट्स में हगीज (बेबी डायपर्स) और कोटेक्स (फेमिनिन हाइजीन) शामिल हैं.
13. *Kellogg India Pvt. Ltd*: बच्चों को आप नाश्ते में कॉर्न फ्लेक्स, चॉकोज़, ओट्स देते हैं वो अमेरिकी कंपनी Kellogg बनाती हैं, ब्रेकफास्ट सेगमेंट में इस कंपनी की मजबूत पकड़ है.
14. *J.M. Smucker Company (India) Pvt. Ltd*: जैम, पीनट बटर भी अमेरिकी कंपनी J.M. Smucker बनाती है. इसके अलावा जैम, जेली, और स्प्रेड्स भी कंपनी बनाती हैं.
15. *Mars International India Pvt. Ltd*: स्निकर्स की भारत में खूब डिमांड है, ये अमेरिकी कंपनी Mars बनाती है. यह कंपनी भारत में चॉकलेट, कन्फेक्शनरी, और पेटकेयर उत्पादों में सक्रिय है.
16. *Mondelez India Foods Pvt. Ltd* (पूर्व में Cadbury India): चॉकलेट कारोबार में इस कंपनी का कोई फिलहाल जोड़ नहीं है. इसके पॉपुलर प्रोडक्ट्स कैडबरी डेयरी मिल्क, बोर्नविटा और ओरियो जैसे ब्रांड शामिल हैं.
*फास्ट फूड सेगमेंट में अमेरिकी कंपनियों का भारत में दबदबा*-
17. *McDonald’s India*: बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, मैकफ्लरी, कॉफी प्रोडक्ट्स के लिए ये कंपनी मशहूर हैं. McDonald’s ने 1996 में भारत में प्रवेश किया और अब 300+ आउटलेट्स के साथ देश की अग्रणी फास्ट-फूड चेन है.
18. *KFC:* भारत में फ्राइड चिकन, बर्गर और फास्ट-फूड उत्पादों में लोकप्रिय है. बड़े मॉल और तमाम शहरों में इस कंपनी की आपको मौजूदगी मिल जाएगी.
19. *Domino’s Pizza & Pizza Hut*: पिज्जा, पास्ता, साइड्स, गार्लिक ब्रेड जैसे पॉपुलर फास्ड फूड ये कंपनियां बनाती हैं, आज के दौर में हर गली-चौराहे में Domino’s Pizza & Pizza Hut देखने को मिल जाएंगे, इस अमेरिकी कंपनियां चलाती हैं, और भारत में इनका बड़ा कारोबार है
20. *Starbucks India: Starbucks* ने 2012 में मुंबई में पहला स्टोर खोला और अब कई शहरों में मौजूद है. इस अमेरिकी कंपनी की कॉफी, फ्रैपुचिनो, सैंडविच, डेसर्ट काफी मशहूर हैं.
*लाइफस्टाइल सेगमेंट में ये अमेरिकी कंपनियां*-
21. *Forever 21*: यह अमेरिकी कंपनी 1990 के दशक में भारत में प्रवेश किया और तेजी से फैशन सेगमेंट में लोकप्रिय हुआ, विशेष रूप से युवाओं के बीच. यह ब्रॉन्ड किफायती और ट्रेंडी कपड़े के लिए मशहूर है.
22. *Maybelline New York*: लिपस्टिक, मस्कारा और फाउंडेशन बनाती है ये कंपनी
23. *Timex*: Timex एक वैश्विक अमेरिकी घड़ी निर्माता है, जो 1854 से कार्यरत है और भारत में किफायती, टिकाऊ, और स्टाइलिश घड़ियों के लिए जाना जाता है. यह अमेरिकी कंपनी पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए घड़ियां बनाती हैं.
24. *Fossil India*: Fossil भारत में घड़ियों और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज में काम करता है, इस कंपनी का प्रीमियम सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ है. घड़ी के अलावा ये अमेरिकी कंपनी बैग और वॉलेट बेचती है.
25. *Nike India:* Nike भारत में खेल और कैजुअल कपड़े, जूते और फिटनेस एक्सेसरीज में पॉपुलर ब्रॉन्ड है. युवाओं में इस ब्रॉन्ड का क्रेज है. लेकिन ये भी अमेरिकी कंपनी है.
26. *Levi Strauss India*: इस कंपनी के जींस, जैकेट्स, टी-शर्ट काफी मशहूर है. Levi’s भारत में डेनिम और कैजुअल कपड़ों में लोकप्रिय है. भारत में इस कंपनी का बड़ा कारोबार है, लेकिन ये कंपनी अमेरिकी है.
27. *Skechers India: Skechers* भारत में कैजुअल और स्पोर्ट्स फुटवेयर में तेजी से बढ़ रहा है. यह आरामदायक और स्टाइलिश जूतों के लिए जाना जाता है. प्रीमियम सेगमेंट इस कंपनी का बड़ा कारोबार है. ये भी अमेरिकी कंपनी है.
28. *Gap India: Gap* एक अमेरिकी कैजुअल फैशन ब्रांड है, जो भारत में टी-शर्ट, जींस, और अन्य कैजुअल कपड़ों की बिक्री करता है. यह मध्यम और प्रीमियम सेगमेंट को लक्षित करता है और भारत में चुनिंदा शहरों में स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उपलब्ध है. Gap भारतीय निर्माताओं, जैसे Pearl Global, से भी सोर्सिंग करता है.
29. *Guess: Guess* एक अमेरिकी फैशन ब्रांड है, जो स्टाइलिश और लक्जरी घड़ियों के लिए जाना जाता है. भारत में यह विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिजाइन की गई घड़ियों, जैसे Guess Analog Champagne Dial Women’s Watch, के लिए लोकप्रिय है.
30. *Citigroup: (Citi India)* बैंकिंग और निवेश सेवाएं. इस अमेरिकी बैंक के क्रेडिट कार्ड का ग्राहक भारत में काफी हैं, यदि भारत के लोगों ने ठान ली बो बर्बाद हो जायेगा अमेरिका
🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभात, आज का पञ्चाङ्ग🇮🇳
🌻रविवार, ३१ अगस्त २०२५🌻
सूर्योदय: 🌄 ०६:१०, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४५
चन्द्रोदय: 🌝 १३:११, चन्द्रास्त: 🌜२३:१२
अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (कालयुक्त)
मास 👉 भाद्रपद, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 अष्टमी (२४:५७ से नवमी)
नक्षत्र 👉 अनुराधा (१७:२७ से ज्येष्ठा)
योग 👉 वैधृति (१५:५९ से विष्कुम्भ)
प्रथम करण 👉 विष्टि (११:५४ तक)
द्वितीय करण 👉 बव (२४:५७ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह, चंद्र 🌟 वृश्चिक
मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 सिंह (उदय, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५१ से १२:४२
विजय मुहूर्त 👉 १४:२५ से १५:१६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४१ से १९:०३
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४१ से १९:४८
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५५ से २४:४०
राहुकाल 👉 १७:०५ से १८:४१
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१७ से १३:५३
दुर्मुहूर्त 👉 १६:५८ से १७:४९
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशाशूल 👉 पश्चिम
नक्षत्र शूल 👉 पूर्व (१७:२७ से)
अग्निवास 👉 पाताल (२४:५७ से पृथ्वी)
भद्रावास 👉 स्वर्ग (११:५४ तक)
चन्द्र वास 👉 उत्तर
शिववास 👉 श्मशान में (२४:५७ से गौरी के साथ)
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत, ३ – चर ४ – रोग,
५ – काल ६ – लाभ, ७ – उद्वेग ८ – शुभ
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ, ३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ, ७ – अमृत ८ – काल
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (पान का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
ऋषि दधिची जयन्ती, राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरम्भ, मेला भर्तहरी आरम्भ (अलवर राज०), विवाहादि मुहूर्त (केवल हिमाचल, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर के लिये) मकर ल० (सांय ०५:११ से ०५:२७ तक), व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:४१ से दोपहर १२:२७ तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १७:२७ तक जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (नू, ने) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम ज्येष्ठा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (नो, या, यी) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह – २८:५३ से ०७:११
कन्या – ०७:११ से ०९:२९
तुला – ०९:२९ से ११:५०
वृश्चिक – ११:५० से १४:१०
धनु – १४:१० से १६:१३
मकर – १६:१३ से १७:५४
कुम्भ – १७:५४ से १९:२०
मीन – १९:२० से २०:४३
मेष – २०:४३ से २२:१७
वृषभ – २२:१७ से २४:१२+
मिथुन – २४:१२+ से २६:२७+
कर्क – २६:२७+ से २८:४९+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०५:५३ से ०७:११
शुभ मुहूर्त – ०७:११ से ०९:२९
चोर पञ्चक – ०९:२९ से ११:५०
शुभ मुहूर्त – ११:५० से १४:१०
रोग पञ्चक – १४:१० से १६:१३
शुभ मुहूर्त – १६:१३ से १७:२७
मृत्यु पञ्चक – १७:२७ से १७:५४
अग्नि पञ्चक – १७:५४ से १९:२०
शुभ मुहूर्त – १९:२० से २०:४३
मृत्यु पञ्चक – २०:४३ से २२:१७
अग्नि पञ्चक – २२:१७ से २४:१२+
शुभ मुहूर्त – २४:१२+ से २४:५७+
रज पञ्चक – २४:५७+ से २६:२७+
शुभ मुहूर्त – २६:२७+ से २८:४९+
चोर पञ्चक – २८:४९+ से २९:५४+
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष दिन आशा के अनुकूल रहेगा। दिन के आरंभ में घरेलू एवं व्यावसायिक उलझनों के कारण दुविधा रहेगी परन्तु शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट होने से बनाई हुई योजनाए सही दिशा में आगे बढ़ने लगेंगी। आज महिला एवं पुरुष दोनों ही अपने निखरे हुए व्यक्तित्त्व के बल पर समाज से सम्मान पाने के अधिकारी बनेंगे। आर्थिक लाभ के भी कई अवसर मिलेंगे साथ ही मितव्ययी प्रवृति रहने से बचत भी कर सकेंगे। जोखिम वाले कार्यो से भी अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। स्त्री वर्ग भी आज आर्थिक मामलों में परिवार की मदद करेंगी। शारीरिक दर्द एवं सर्दी जुखाम की संभावना है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आपके अधिकांश कार्य बिना मेहनत किये सरलता से बनते चले जायेंगे आज आपको जिस जगह से हानि की उम्मीद रहेगी वहां से भी अकस्मात लाभ के समाचार मिलने पर उत्साहित रहेंगे। खाली समय मे मन पुरानी यादो में खोया रहेगा। व्यवसायी वर्ग व्यापार में निवेश करते समय अनुभवियों की सलाह अवश्य लें धन फंसने की भी संभावना है। दिन भर की गतिविधियों का संध्या के समय आंकलन करने पर संतोष की अनुभूति होगी। संध्या बाद का समय घर मे ही बिताना पसंद करेंगे महिलाओ से आज अच्छी जमेगी मनपसंद वस्तुओं की प्राप्ति सुख बढ़ाने में मददगार रहेगी। ठंडे प्रदार्थो का सेवन संयमित करें।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए कुछ राहत लेकर आएगा फिर भी आज बेतुकी बयानबाजी व आवेश को नियंत्रण में रखे वरना बनते कार्यं अधिक उलझ जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज लोग आपसे उलझेंगे इसकी अनदेखी कर अपने काम से काम रखें परिस्थिति संध्या बाद बदलने लगेगी। आर्थिक रूप से भी आज दिन मिश्रित ही रहेगा। प्रयास करने पर ही निर्वाह योग्य आय के साधन बन सकेंगे परन्तु आज भविष्य की कार्य योजना बना कर रखें लाभ का समय निकट ही है। महिलाओ का बर्ताव स्नेही जनों के दिल को चोट पहुचायेगा जिससे घर मे विवाद का माहौल बनेगा। संध्या बाद किसी के सहयोग से शांति स्थापित हो सकेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप का व्यवहार विवेक पूर्ण रहेगा अपने प्रत्येक कार्य को लेकर गंभीर रहेंगे जिसके बाद भी आज लाभ के कम ही अवसर मिलेंगे और जो मिलेंगे उनका भी आशुकूल लाभ नही उठा पाएंगे। आज आपके गंभीर व्यक्तित्त्व में परिवर्तन देखने को मिलेगा हास्य विनोद से आसपास का वातावरण खुशनुमा बनायेगें आपको जानने वाले भी स्वभाव परिवर्तन से आश्चर्य में।रहेंगे लेकिन आज आपके व्यवहार के पीछे स्वार्थ सिद्धि की भावना भी छुपी रहेगी जिसे केवल महिलाये ही पढ़ सकेंगी। संध्या के आसपास कही से अकस्मात धन प्राप्ति हो सकती है। बुजुर्ग आज आपके पक्ष में रहेंगे। खान-पान संयमित रखें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन भी आपकी दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसी में विलंब होगा फिर भी प्रयास करना ना छोड़े दिन भर की मेहनत का फल संध्या में कम ही सही परन्तु आवश्यकता के समय होने से संतोष होगा। कार्य व्यवसाय में आज सहयोगियों की कमी अखरेगी। महिलाये भी आज शारीरिक समस्याओ के कारण अनमना व्यवहार करेंगी घर के कार्य भी बिखरे रहेंगे। नौकरी वाले जातको एवं बुजुर्गो से कोई हानि होने की संभावना है प्रत्येक कार्यो को जल्दबाजी की जगह आराम से करें। संतानो अंकुश लगाए अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। संध्या बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिये आर्थिक दृष्टिकोण से पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। दिन का आरंभिक भाग किसी से किया वादा पूरा करने में व्यतीत होगा लेकिन इसका सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा सामाजिक व्यक्तित्त्व में विकास आएगा। आज खर्च ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा फिर भी आय का पलड़ा भारी रहने से बजट बिगड़ेगा नही। नौकरी वाले लोगो को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। व्यवसायी वर्ग भी मध्यान तक खाली रहेंगे इसके बाद ही कार्यो में व्यस्तता बढ़ेगी। सरकारी कार्यो में आज व्यवधान आएंगे कल पर छोड़ना बेहतर होगा। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। शरीर मे शिथिलता रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा। दिन के आरंभ में थोड़ा आलस्य प्रमाद रहेगा लेकिन अधूरे कार्यो को पूर्ण करने की चिंता रहने से कार्यो में निष्ठा से लग जाएंगे लेकिन लाभ के लिए संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा। सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यवाही भी मध्यान बाद तक लंबित रहेगी संध्या के आस-पास इनमे गति आने लगेगी फिर भी पूर्ण सफलता मिलना आज मुश्किल ही रहेगा। धन लाभ पूर्वनियोजित रहने से प्राप्ति के लिए उत्सुक रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आज बिखरा रहने से महिलाओ को समेटने में खासी परेशानी आएगी। थकान को छोड़ सेहत सामान्य रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप ख्याली पुलाव पकाएंगे मन काल्पनिक दुनिया की सैर करेगा जिस वजह से प्रत्येक कार्यो में विलंब होगा किसी से किया वादा सही समय पर पूर्ण ना करने पर खरी-खोटी सुननी पड़ेगी। धन लाभ के लिए आज जोड़तोड़ वाली नीति अपनानी पड़ेगी फिर भी आशाजनक नही रहेगा। संध्या के समय किसी कार्य अथवा परिचित द्वारा अकस्मात धन मिलने से खर्च निकल जाएंगे। नौकरी वाले लोग अधूरे कार्यो को पूर्ण करने में व्यस्त रहेंगे किसी अन्य के हिस्से का कार्य भी आपको करना पड़ेगा जिस वजह से मन मे गुस्सा रहेगा। दाम्पत्य जीवन मे संध्या बाद आत्मीयता बढ़ने से राहत मिलेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन भी आपके लिए घरेलू एवं आर्थिक समस्याओं से भरा रहेगा। परिवार में आज भी किसी ना किसी कारण से आपस खींचतान बनी रहेगी भाई बंधुओ का मनमुटाव महिलाओ के व्यवहार को भी प्रभावित करेगा। कार्य क्षेत्र पर भी इसका असर देखने को मिलेगा बेमन से कार्य करेंगे। धन के मामले में भी आज निराशा ही मिलेगी मेहनत के बाद भी उचित फल नही मिल पायेगा। सहयोगी अथवा अधिकारियों से भी अनबन होने से अव्यवस्था बढ़ेगी। आज क्रोध को वश में रखना अतिआवश्यक है धन सम्बन्धित व्यवहारों में स्पष्टता रखें। संध्या के बाद स्थिति में थोड़ा परिवर्तन आएगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा दिन के मध्यान तक सभी कार्य निर्विघ्न चलते रहेंगे परन्तु इसके बाद कार्यो में विघ्न आने शुरू हो जाएंगे अतिआवश्यक कार्य मध्यान तक पूर्ण कर लें। व्यवसाय में पुराने कार्यो से धन की आमद होगी। नए अनुबंद मिलने में उलझने आएगी अथवा कम लाभ वाले मिलेंगे। व्यवसायी वर्ग आज जोखिम वाले कार्य ना करें निकट भविष्य में हानि हो सकती है। नए व्यापार का आरंभ भी फिलहाल स्थगित ही रखे। सरकारी कार्य भी कागजी कार्यवाही पूर्ण ना होने पर अधूरे रहेंगे। घर का वातावरण मध्यान तक शांत रहेगा इसके बाद महिलाओ की धैर्य हीनता के कारण उथल पुथल मचेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप प्रत्येक कार्य को बेहतर करने का प्रयास करेंगे इसमे सफल भी रहेंगे। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के साथ ही मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी। महिलाये आज अकस्मात किसी शुभसमाचार मिलने से आनंदित रहेंगी। बेरोजगार लोग भी आज हतोत्साहित ना हो प्रयास करने पर आशाजनक रोजगार से जुड़ सकते है। सार्वजनिक क्षेत्र और नए संबंध बनेंगे जिनसे भविष्य में लाभ कमाने का अवसर मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा खर्च भी आज कम रहने से धन संचय कर पाएंगे। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। आलस्य के कारण नींद आने की बीमारी से ग्रस्त रह सकते है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपका स्वभाव परोपकारी रहेगा किसी अन्य की परेशानी देख कर आपका दिल भी दुखी होगा इस कारण आज आपके साथ धोखा भी हो सकता है सतर्क रहें। महत्त्वपूर्ण कार्यो को आज प्राथमिकता से पूर्ण करने का प्रयास करें संध्या बाद से विघ्न-बाधाएं आने से प्रत्येक कार्य करने में मुश्किल होगी। आर्थिक रूप से दिन संतोषजनक रहेगा आवश्यकता अनुसार धन की प्राप्ति सहज हो जाएगी लेकिन आज महिलाये धन को लेकर परेशान रहेंगी मन की इच्छा पूर्ण ना होने पर झगड़ा भी कर सकती है। संतानो का उत्पाती व्यवहार रहेगा। सेहत संध्या बाद बिगड़ेंगी।
〰️〰️〰️〰️M〰️🙏राधे राधे🙏
ऑस्ट्रेलिया की पहली हाइड्रोजन कार बाजार में आ गई है, जिसे चार्ज होने में सिर्फ 5 मिनट लगते हैं। 5 मिनट में चार्जिंग स्टेशन के अंदर जाना आना भी शामिल है। इस कार ने टैंक फुल होने पर 900 किलोमीटर की यात्रा की और आगे बढ़ने पर हवा को पोल्यूट करने की जगह शुद्ध करती है।
पहली बार, हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक को एक वाणिज्यिक कार में सीरियल रूप से लागू किया जा रहा है और सबसे बढ़कर, यह बहुत कम चार्जिंग समय के साथ ऐसी महत्वपूर्ण स्वायत्तता की अनुमति दे रहा है।
इसी तरह हुंडई नेक्सो है, एक छोटी-सिलेंडर वाली कार जो दुनिया की सभी कार निर्माताओं को पीछे छोड़ती है। एक स्थिरता रिकॉर्ड स्थापित करती है, जिसमें 6.27 किलोग्राम हाइड्रोजन चार्ज होता है जो यात्रा के दौरान 449,100 लीटर हवा को शुद्ध करता है (जितना कि 33 लोगों के पूरे दिन में सांस लेने की खपत होती है) और यह आपके एग्जॉस्ट पाइप से सिर्फ़ पानी छोड़ती है।
यह कार कोई CO2 या अन्य प्रदूषणकारी उत्सर्जन नहीं करती है; बस सोचें कि एक समान वाहन, जिसमें पारंपरिक दहन इंजन है, उसी दूरी पर लगभग 126 किलोग्राम CO2 उत्सर्जित करता है। इस प्रकार हाइड्रोजन इंजन ऑटोमोबाइल बाजार में बहुत जल्द प्रवेश करेगा और दुनिया द्वारा अपनाए जा रहे संधारणीय गतिशीलता समाधानों में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ शामिल होने का इरादा रखता है। इस प्रकार हुंडई बाजार के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल वाहन का उत्पादन करने वाली दुनिया की पहली ऑटोमेकर बन जाती है।
जैसे-जैसे ऑटो मेकर इस तरह के इंजनों की डिमांड शुरू करेंगे वैसे-वैसे भारत की इकोनॉमिक्स की पौ-बारह होनी तय है। क्योंकि वर्ल्ड में सबसे अच्छे और सबसे सस्ते ।
