पश्चिम बंगाल में महिला डाक्टर बलात्कार और हत्या कांड : ऐसा विभत्स और जघन्य है कि रूह कांप जायेगी, केआरजी अस्पताल के छ डाॅ0 भी सम्मिलित, देश भर में हुई डाक्टरों की हड़ताल से सबक लें केन्द्र और राज्य सरकार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में MBBS के चेस्ट मेडिसिन की एक युवा छात्रा मोमिता देवनाथ के साथ 9 अगस्त, 2024 को कोलकाता के आर.जी. मेडिकल कॉलेज में क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। देखिए डाॅ0 मोमिता की अंतिम वीडियो https://www.facebook.com/share/r/YqxwPAQh9wPLtumP/?mibextid=D5vuiz

अब कोलकाता रेप केस में बहुत बड़ा खुलासा! हुआ है। 

लड़की के परिजनों ने कैमरे पर किया खुलासा!

*पढ़िएगा जरुर रूंह कांप जायेगी.*

*कैसी आज़ादी अभी भी लड़कियां अकेली बाहर नहीं जा सकती। पढ़िए इस घटना को* 

*लोगों की जान बचाने के लिए वह रात ON Call ड्यूटी पर थी, लेकिन वह खुद को दरिंदो से बचाने में नाकाम रही।*

*उसके पिता ने उसे न*ग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ पाया, उसकी Pelvic Bone (कूल्हे की हड्डी) टूटी हुई थी, हाथ-पैर विकृत थे और उसकी आंखों में चश्मे के टुकड़े टूटे हुए थे और लगातार खून बह रहा था। *

*लड़की के पिता बताते है की मेरी बच्ची के दोनों टांगो को चीर दिया गया था, मेरी बच्ची की आंखों से खून निकल रहा था, एक ने नहीं कई लोगों ने रेप किया था।*

*उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, उसके दोनों पैर राइट एंगल में पड़े हुए थे, एक पैर बेड के इस तरफ और एक पैर बेड के उस तरफ।*

*उसके शरीर में 150 ग्राम स्पर्म पाया गया. यानि 25 से ज्यादा बार बलात्कार किया गया।*

*मूर्ख वे थे, जिन्हें यह भी उम्मीद थी कि निर्भया मामले के बाद सुधार होंगे। 12 साल हो गये. कुछ नहीं बदला है। दोष किसी पार्टी,नेता का नहीं है..हमारा है। इस देश में लड़की बनना ही अपराध हो गया अब।* 

मेरी बच्ची के दोनों टांगो को चीर दिया गया था!

मेरी बच्ची की आंखों से खून निकल रहा था, एक ने नहीं कई लोगों ने रेप किया था।

घंटों तक हमें पुलिस ने खड़ा रखा, हमें अपनी बच्ची का चेहरा तक देखने नहीं दिया।

3 घंटे खड़े रहने के बाद पिता को अंदर जाने दिया गया और जब वो बाहर आए तो अपनी बच्ची को देखकर कांप रहे थे।

उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, उसके दोनों पैर राइट एंगल में पड़े हुए थे।

एक पैर बेड के इस तरफ और एक पैर बेड के उस तरफ।

*सोचिये कंहा किस दिशा में समाज जा रहा है*

*कोई लिबरल कुछ बोला ?*

*कोई समाजसेवी कुछ बोला?*

*कोई विपक्ष का नेता कुछ बोला?* 

*कोई बॉलीवुड का कोई कुछ बोला?*

*तुम्हारा अपना लिबरल दोस्त कुछ बोला इस घटना पर?*

*तुम्हारे पड़ोसी च्चा जान बोले?*

*मानवाधिकार कुछ बोल पाया?*

*सब गूंगे हो गए …….!!*

निःशब्द हूं इस घटना से हम सब भेड़ियों के बीच हैं बस अपनी बारी का इंतिजार करिये …..

मोदी बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा दे तो तानाशाह 

मोदी राष्ट्रपति शासन न लगाएं तो कायर

पता नहीं कौन मोमबत्तियां पकड़ना सिखा गया हमें…

वरना नारी के सम्मान में तो “लंका दहन”और “महाभारत” करने की संस्कृति थी हमारी…
#कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस

मोमिता देवनाथ के रेप और हत्याकांड में तत्थयों और साक्ष्य को मिटाने के लिए लिए ममता की पार्टी तृतीय के बामपंथी गुंडे आर.जी. मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करते हैं। वहीं बलात्कारियों और हत्यारों पर कार्यवाही करने की बजाय धूर्त ममता बनर्जी भगवान राम पर आक्षेप लगाने से बाज नहीं आती। ममता बनर्जी की धूर्तता की पराकाष्ठा देखिये मोमिता देवनाथ के पक्ष में आवाज उठाने वाले 45 डाक्टरों का आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज से दूरदराज क्षेत्रों में नियम विरुद्ध स्थानांतरण कर दिया है।

बताया जाता है कि कोलकाता गैंग रैप मर्डर कांड में अभीषेक बैनर्जी का सेक्स रैकेट है जो लडकी इस रैकेट में शामिल होने से इंकार करती है या मुंह खोलने की धमकी देती है उसका बलात्कार कर विडियो बनाया जाता है फिर उन्हे TMC के नेताओं तक पहुचाया जाता है। ये पहला बलात्कार नहीं था बहुत सारी लडकियां इसका शिकार हो चुकी हैं, तभी ममता बनर्जी ने जांच लटकाई। साथ ही सात हजार गुंडे भेजकर पुरा इमरजेंसी वार्ड तोडफोड करवाई ताकि पूरा फोकस केवल एक घटना पर रहे। बाकी पुरानी घटनाओं की चर्चा या सबूत ना मिलें। 

शोशल मीडिया की माने तो इसके पीछे टीएमसी के कई बडे नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सम्मिलित हैं।

हल्द्वानी – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार को देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। इस कारण ओपीडी सेवाएं बंद रहने से अस्पताल आने वाले मरीजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने आईएमए सदस्य हल्द्वानी शाखा के सभी सदस्यों को सूचित करते हुए कहा की उत्तराखंड राज्य में आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों द्वारा 24 घंटे के लिए सेवाएं वापस लेने के निर्देश दिए हैं. डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने बताया की पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में MBBS के चेस्ट मेडिसिन की एक युवा छात्रा मोमिता देवनाथ के साथ 9 अगस्त, 2024 को कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.  डॉ. पाण्डेय ने कहा ऐसी हिंसा की घटनाओं को देखकर चिकित्सा जगत बहुत दुखी है। आईएमए ने इस जघन्य कांड की निंदा करते हुए कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने कहा 17 अगस्त (शनिवार) को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त 2024 (रविवार) की सुबह 6 बजे तक सभी अस्पतालों की ओपीडी 24 घंटे के लिए बंद रखेंगे तथा सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से शहीद पार्क नैनीताल रोड तक एक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला जायेगा। साथ ही सभी आईपीडी (भर्ती) रोगियों और आपातकालीन रोगियों की चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार देखभाल की जाएगी। आईएमए हल्द्वानी के अध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी IMA के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव को दे दी है।

डॉ. मौमिता देबनाथ के गैंग रेप में उनके 6 सीनियर डॉक्टर भी सम्मिलित थे!
वे हैं–
डॉ. संदीप घोष
डॉ गुलाम आजम
डॉ. शाहबाज़ खान
डॉ अरसियान आलम
डॉ सुभदीप सिन्हा
डॉ. तानिया यास्मीन! 🥲
गौरतलब है कि यह तान्या यास्मीन खातून मौमिता की सबसे अच्छी दोस्त थी! सबसे बुरी बात यह है कि यही तान्या यास्मीन उस दिन मौमिता को हॉल तक ले गई थी! और इस तान्या ने गैंग रेप के दौरान लगातार 45 मिनट तक मौमिता का हाथ पकड़ रखा था!🥲🙂
मुस्लिम गर्लफ्रेंड भयानक होती हैं, वे ही जिहाद छेड़ने में मदद करती हैं।😡😡

लोगों को धमका कर खुद अपराधियों पर अकर्मण्य बनी हुई बंगाल पुलिस की कार्यशैली पर सुविख्यात पत्रकार अजीत भारती का एक वीडियो भी दे रहे हैं।

https://youtu.be/MC9lx5ChFtM?si=2k842HeahLTxGNLt

संकलन ✍️हरीश मैखुरी