ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर।*
*भूरिरेदिन्द्र दित्ससि।*
*ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्*
*आ नो भजस्व राधसि।।´*
*हे लक्ष्मीपते ! आप दानी हैं, साधारण दानदाता ही नहीं बहुत बड़े दानी हैं। आप्तजनों से सुना है कि संसार भर से निराश होकर जो याचक आपसे प्रार्थना करता है, उसकी पुकार सुनकर उसे आप आर्थिक कष्टों से मुक्त कर देते हैं – उसकी झोली भर देते हैं। हे भगवान, मुझे अर्थ संकट से मुक्त कर दो।*
*सुप्रभात,आरोग्य, सुख, समृद्धि ,शांति ऐश्वर्य, वैभव एवं उन्नति का परिचायक धन त्रयोदशी का पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।*
*༺🔱 卐 🔱༻*
*श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम*
*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*
*_शनिवार, १८ अक्टूबर २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०६:३२, सूर्यास्त: 🌅 ०५:५२
चन्द्रोदय: 🌝 २८:१४, चन्द्रास्त: 🌜१६:०३
अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 कार्तिक, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 द्वादशी (१२:१८से त्रयोदशी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाफाल्गुनी(१५:४१ से उत्तराफाल्गुनी)
योग 👉ब्रह्म- २५:४८ से इन्द्र)
प्रथम करण👉तैतिल-१२:१८तक
द्वितीय करण👉गर- २५:०२ तक)
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 तुला
चंद्र 🌟 कन्या (२२:११ से)
मंगल🌟तुला(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟तुला(उदय,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟कर्क(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२४
अमृत काल 👉 ०८:५० से १०:३३
विजय मुहूर्त 👉 १३:५५ से १४:४१
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४३ से १८:०८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४३ से १८:५९
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३७ से २४:२७
राहुकाल 👉 ०९:११ से १०:३६
राहुवास 👉 पूर्व
यमगण्ड 👉 १३:२७ से १४:५२
दुर्मुहूर्त 👉 ०६:२१ से ०७:०६
होमाहुति 👉 केतु
दिशा शूल 👉 पूर्व
नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (१५:४१ से)
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्र वास 👉 पूर्व (दक्षिण २२:११ से)
शिववास 👉 नन्दी पर (१२:१८ से भोजन में)
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️💐✍️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ, ३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ, ७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग, ३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग, ७ – काल ८ – लाभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (वाय विन्डिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️💐✍️
शनि प्रदोष व्रत, धनतेरस (आचार्य धनवन्तरी जन्मोत्सव), यम दीप दान, गुरू कर्क में १९:४७ से, गृह प्रवेश मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:५५ से ०९:२० तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १५:४१ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टी, टू) तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (टे, टो, प) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
उदय-लग्न मुहूर्त💐✍️💐✍️
तुला – ३०:२१ से ०८:४२
वृश्चिक – ०८:४२ से ११:०१
धनु – ११:०१ से १३:०४
मकर – १३:०४ से १४:४५
कुम्भ – १४:४५ से १६:११
मीन – १६:११ से १७:३५
मेष – १७:३५ से १९:०९
वृषभ – १९:०९ से २१:०३
मिथुन – २१:०३ से २३:१८
कर्क – २३:१८ से २५:४०+
सिंह – २५:४०+ से २७:५९+
कन्या – २७:५९+ से ३०:१७+
पञ्चक रहित मुहूर्त✍️✍️💐💐
शुभ मुहूर्त – ०६:२१ से ०८:४२
रोग पञ्चक – ०८:४२ से ११:०१
शुभ मुहूर्त – ११:०१ से १२:१८
मृत्यु पञ्चक – १२:१८ से १३:०४
अग्नि पञ्चक – १३:०४ से १४:४५
शुभ मुहूर्त – १४:४५ से १५:४१
रज पञ्चक – १५:४१ से १६:११
शुभ मुहूर्त – १६:११ से १७:३५
शुभ मुहूर्त – १७:३५ से १९:०९
रज पञ्चक – १९:०९ से २१:०३
शुभ मुहूर्त – २१:०३ से २३:१८
चोर पञ्चक – २३:१८ से २५:४०+
शुभ मुहूर्त – २५:४०+ से २७:५९+
रोग पञ्चक – २७:५९+ से ३०:१७+
शुभ मुहूर्त – ३०:१७+ से ३०:२१+
आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन व्यक्तित्त्व निखरा रहने से आप जहां भी रहेंगे वहां अपनी अलग पहचान बनाएंगे। कार्य क्षेत्र से धन के साथ-साथ वर्चस्व में भी वृद्धि होगी। कई दिनों से चल रहा प्रयास आज रंग लाएगा व्यापार को नई दिशा देने में सफल रहेंगे। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। आज आपकी उदारता से सहकर्मी भी प्रसन्न रहेंगे। आपमें नेतृत्व करने की प्रबल अभिलाषा रहेगी जो की शीघ्र पूर्ण होने वाली है। परिजनों की जरूरतों को पूर्ण करने से घर में प्रेम का वातावरण रहेगा। बुजुर्गो के साथ भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे। स्यास्थ्य को लेकर मध्याह्न बाद थोड़े आशंकित रहेंगे मौसम का प्रभाव शरीर पर देखने को मिलेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपको आज का दिन विवेकी व्यवहार से बिताने की सलाह है। आपके ऊपर कई लोगो की नजर रहेगी लोग आज आपकी छोटी-छोटी गलतियां तलाशेंगे। आज सुनेंगे सबकी लेकिन ना तो खुद कुछ करेंगे ना किसी और को ही करने देंगे। मौज-शौक की प्रवृत्ति परेशानी में डाल सकती है। मन में आध्यात्मिक विचार भी रहेंगे परन्तु इनका पालन नहीं कर पाएंगे। कार्य क्षेत्र पर दिन सामान्य ही व्यतीत होगा। धन सम्बंधित कार्य देरी से बनेंगे आवश्यकता के समय औरो का मुंह ताकेंगे। मनमाना व्यवहार करने से बचें। सेहत भी बीच बीच मे नरम होने की संभावना है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। परन्तु आज घरेलु खर्च अधिक रहने से आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है। घर में दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ सुख के साधनों पर अधिक खर्च होगा। मित्र-परिजन आज आपकी दरियादिली के कायल हो जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज मध्याह्न तक ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे मध्याह्न के बाद गंभीर होकर कार्य मे जुटने से और संतोषजनक व्यवसाय होने से धन की आमद बनी रहेगी। सामाजिक कार्य से अथवा धार्मिक यात्रा के योग भी बन रहे है। आरोग्य लगभग सामान्य ही रहेगा। भूख लगने पर ही खाये अन्यथा पेट संबंधित समस्या हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन भी सुख शांति से व्यतीत करेंगे। आलस्य आज अधिक रह सकता है जिससे दिनचर्या दिन के आरंभ से ही धीमी रहेगी लेकिन भाग्य का साथ मिलने से कार्य-व्यवसाय से आज भी उम्मीद के अनुसार लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यो पर समय के साथ धन भी खर्च करेंगे छवि बेहतर बनेगी। कमीशन अथवा थोक के व्यवसाय में अधिक लाभ होगा। नौकरी पेशाओ को अतिरिक्त कार्य मिलने से परेशानी आएगी लेकिन इसका लाभ मिलने से संतोष होगा। परिजनों से आत्मियता बनी रहेगी लेकिन पत्नी से शंकालु प्रवृति के चलते विवाद भी हो सकता है। स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज का दिन प्रेम-प्रसंगों में यादगार अनुभूति कराएगा। प्रातः काल से ही लघु यात्रा की योजना बनाएंगे। आज फिजूल खर्च भी अधिक रहने वाला है जिस पर नियंत्रण की आवश्यकता है। किसी सामाजिक कार्यक्रम के कारण कार्य व्यवसाय का दायित्व आज नौकरों अथवा सहकर्मियों के ऊपर छोड़ना पड़ेगा जिसके कारण लाभ की ज्यादा अपेक्षाएं ना रखें। परिजनों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते है। कार्य स्थल के साथ पारिवारिक वातावरण भी अस्त व्यस्त रहेगा। धन लाभ सामान्य से कम रहेगा। सेहत छुटपुट बातो को छोड़ ठीक रहेगी रात्रि के बाद अत्यंत थकान बुखार आने की संभावना है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका आज का दिन लगभग चिंता परेशानी में ही व्यतीत होने वाला है। प्रातः काल से दिमाग़ को ठंडा रखने का प्रयास करेंगे लेकिन आसपास का वातावरण क्रोध दिलाएगा। घरेलु कलह के कारण दोपहर तक बेचैनी रहेगी। आवेश में आकर आज किसी प्रियजन का दिल दुखायेंगे इसकी ग्लानि भी मन में रहेगी। परिजनों के स्वास्थ्य पर भी आज विशेष खर्च हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर आय के साधन उपलब्ध होने के बाद भी बेमन से कार्य करने के कारण अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। मानसिक तनाव को ना बढ़ने दे अन्यथा रक्तचाप के साथ अन्य शारीरिक समस्या जन्म ले सकती है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन हर प्रकार से लाभदायक रहने वाला है। विशेषकर कार्य क्षेत्र पर आज आपकी रुकी हुई योजनाओं में आकस्मिक गति आने से धन लाभ के मार्ग खुलेंगे नौकरी पेशाओ को भी अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा लेकिन कोई उलझन में डालने वाला कार्य भी मिलने से कुछ परेशानी होगी। परिवार में भी आज आपसी सौहार्द बनने से मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। पत्नी का सहयोग आज महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा। कार्य भर बढ़ने से पर्यटन सैर की योजना अधूरी रह सकती है। शरीर मे वात का प्रकोप रहने से जोड़ो अथवा शरीर मे दर्द अकड़न की शिकायत हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। आज कार्य क्षेत्र से समय निकाल कर एकांत में समय व्यतीत करना पसंद करेंगे घरेलु कार्य में फंस कर आज का दिन खराब ना हो ये शंका दिमाग में लगी रहेगी लेकिन इसमें कुछ न कुछ व्यवधान जरूर आएगा। कार्य व्यवसाय में आज थोड़े समय में ही दिन भर की पूर्ति कर लेंगे। संतोषजनक धन लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिये दिन सामान्य ही रहेगा। मध्यान के बाद का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। घर में आज आपकी कोई बात किसी परिजन को चुभ सकती है। सेहत को लेकर कुछ समय परेशान हो सकते है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए राहत भरा रहेगा। किसी दिव्य अनुभूति के कारण आध्यात्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। धार्मिक क्रियाओं में समय एवं धन का सदुपयोग करेंगे लेकिन कार्य का बोझ आज अधिक रहने के कारण धार्मिक कार्यो को ज्यादा समय नही दे पाएंगे या ध्यान इधर उधर भटकेगा। आर्थिक उलझने रहने पर भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। संध्या के बाद किसी भी काम में थोड़े से प्रयास से सफलता मिल सकती है। परिजनों विशेष बुजुर्गो का सानिध्य मिलेगा। स्वास्थ्य में कुछ कमी का भी अनुभव करेंगे। आज की यात्रा कुछ ना कुछ लाभ देकर जाएगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह है। असंयमित दिनचर्या के कारण आज शारीरिक रूप से कमजोरी थकान अनुभव होगी अकस्मात बुखार आने की भी संभावना है। आकस्मिक यात्रा के योग दुविधा में डाल सकते है यथा संभव आज यात्रा टालें। कार्य क्षेत्र पर आज मन मारकर काम करना पड़ेगा कम समय मे अधिक लाभ कमाने के प्रलोभन में आकर आज कोई भी वर्जित कार्य ना करें धन के साथ सम्मान हानि हो सकती है। घर के सदस्यों के साथ तालमेल बनाये अन्यथा जरूरत के समय परेशानी होगी। उधारी के व्यवहार संयमित रखें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन व्यापारियों के लिए लाभदायक रहेगा लेकिन इसके लिये आलस्य का त्याग करना पड़ेगा। आपके पूर्व नियोजित कार्यक्रम अधिक व्यस्तता के कारण निरस्त होंगे लेकिन आज किये नए खासकर जोखिम के कार्यो से अधिक लाभ की संभावना है। आज परिवार के ऊपर बजट से ऊपर खर्च करना पड़ सकता है। सेहत आज सामान्य ही रहेगी लेकिन अनियमित दिनचार्य के कारण कमर पीठ दर्द की शिकायत रह सकती है। संध्या के बाद थोड़ा मनोरंजन होने से थकान मिटेगी। गृहस्थ जीवन शांत रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको मिला जुला फल देने वाला रहेगा। दिन के आरंभ से मध्याह्न तक किसी कार्य को करने के लिये जोड़ तोड़ में लगे रहेंगे आज आप पुराने कार्यो को विराम देकर नए अनुबंध हाथ में लेने के प्रयास करेंगे परंतु इसमें कई व्यवधान आ सकते है प्रयासरत रहें सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी पेशा जातको को आज अतरिक्त कार्य करने का शुभ फल मिलेगा। आर्थिक मामलो में विलम्ब होगा लेकिन धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। संध्या बाद का समय परिजनों के साथ शांति से व्यतीत करेंगे। सर्दी के कारण जुखाम बुखार की शिकायत हो सकती है।
धन त्रयोदशी (धनतेरस ) का पर्व 18 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को है
पूजन के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त शाम 6-59 से 8-56 तक
नरक चतुर्दशी, हनुमत जयंती 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार है
दीपावली दिनांक 20 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार है
पूजन मुहूर्त दोपहर 2-13 से 3-44 तक कुम्भ लग्न (व्यापारिक प्रतिष्ठान)
प्रदोष व्यापनी मुहूर्त शाम 6-51 से 8-48 तक वृष लग्न (इसमें सभी पूजन कर सकते हैं)
मध्य रात्रि 1-19 से 3-33 तक सिंह लग्न (तांत्रिक पूजा एवं मंत्र सिद्धि)
साभार..
दुर्दांत हिंसक लुटेरे #अरबी_कबीलों के कन्वर्टेड पिछलगुओं को छोड़ दें तो इस देश की अगली पीढ़ी (जो आज स्कूलों मे तैयार हो रही है) — वो बहुत स्मार्ट है,अवेयर है,और आधुनिकता के नाम पर अपनी रूट्स से मुँह फेरने की मानसिकता से कोसों दूर भी।ये सेक्युलरों की थोपी हीन भावना मे पड़े बिना,शर्माशर्मी से कोसों दूर,बहुत निर्दयतापूर्वक और विस्फोटक अंदाज मे अपनी बात रखते हैं,और पॉलिटिकल प्रॉपगैंडा के प्रति ये पूरी तरह इम्यून भी हैं — “गरीबी हटाओ” या “सामाजिक न्याय” का चूरन चटा के आप इनके दिमाग हाईजैक नही कर सकते।बेशक अपवाद हो सकते हैं,लेकिन मोटे तौर पर ये पीढ़ी बहुत लॉजिकल है,और तार्किक आधार पर ये जिस बात को सही समझती है उसके लिये दुराग्रह की सीमा तक हठी है — इन्हे झुनझुना पकड़ा के बहलाया नही जा सकता।
आज कांग्रेस,पनौती जी,और अन्य सेक्युलरों का ध्यान इन पर नही है — क्योंकि ये अभी तक वोटर नही बने हैं,लेकिन जिस दिन ये बच्चे इलेक्टोरल रोल मे शामिल होंगे,उस दिन गांधी परिवार,लालू परिवार,मुल्ला-यम परिवार,स्टालिन परिवार,पवार परिवार,ठाकरे परिवार टाइप्स ओल्डस्कूल पॉलिटिशियंस की दुकान बड़ी भारी दिक्कत मे आने वाली है।
इस सकारात्मक डेवलपमेंट का क्रेडिट जाता है इनके माँ-बाप की उस पीढ़ी को — जो कांग्रेस और उसके सहयोगियों का भ्रष्टाचार और हिन्दुओं के प्रति एकतरफा दमनात्मक रवैया अपनी आँखों से प्रत्यक्ष देखने वाली संभवतः अंतिम पीढ़ी है।हिन्दू रीसर्जेंस का दौर वापस जरूर आयेगा,पूरी धमक और आधुनिकता के फ्यूजन के साथ आयेगा,और जिन्हे भी ये खब्त है कि एक दिन गजवा होगा और काफिर या तो इस्लाम मे शामिल होगा या फिर मरेगा,दुनिया के हर कोने के साथ भारत पर भी बस इस्लाम की हुकूमत होगी — उन्हे बहुत बड़ा सेटबैक लगेगा ये देख कर,कि हिन्दू खत्म होते होते अचानक मिथकीय फीनिक्स की तरह राख से कैसे उठ खड़े हुए।हमे इन बच्चों को बस हमारे वास्तविक इतिहास,परंपरा,और संस्कृति का खाद पानी देते रहना है पेल के. . . समय आने पर इनकी जुबान ही नही — हाथ,पांव,दिमाग सब चलेंगे काफरों के खात्मे का स्वप्न देखने वालों को वापस से रेगिस्तान जाने या फिर मास्टर-रीसेट करके वापस से सनातन धर्म मे लौटने पर मजबूर करने के लिये।
राजा रामचंद्र की जय! 🚩🚩🚩