*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 20 जुलाई 2025*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – दक्षिणायण**⛅ऋतु – वर्षा*
*⛅मास – श्रावण**⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – दशमी दोपहर 12:12 तक तत्पश्चात् एकादशी*
*⛅नक्षत्र – कृत्तिका रात्रि 10:53 तक तत्पश्चात् रोहिणी*
*⛅योग – गण्ड रात्रि 09:48 तक तत्पश्चात् वृद्धि*
*⛅राहुकाल – शाम 05:46 से शाम 07:27 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय – 06:05*
*⛅सूर्यास्त – 07:27 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:40 से प्रातः 05:23 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:19 से दोपहर 01:13 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 जुलाई 21 से रात्रि 01:07 जुलाई 21 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅विशेष – दशमी को कलंबी शाक खाना त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🌹 चातुर्मास्य व्रत की महिमा🌹*
*🔸 चतुर्मास में प्रतिदिन एक समय भोजन करने वाला पुरुष अग्निष्टोम यज्ञ के फल का भागी होता है । पंचगव्य सेवन करने वाले मनुष्य को चन्द्रायण व्रत का फल मिलता है । यदि धीर पुरुष चतुर्मास में नित्य परिमित अन्न का भोजन करता है तो उसके सब पातकों का नाश हो जाता है और वह वैकुण्ठ धाम को पाता है । चतुर्मास में केवल एक ही अन्न का भोजन करने वाला मनुष्य रोगी नहीं होता ।*
*🔸 जो मनुष्य चतुर्मास में केवल दूध पीकर अथवा फल खाकर रहता है, उसके सहस्रों पाप तत्काल विलीन हो जाते हैं ।*
*🔸 पंद्रह दिन में एक दिन संपूर्ण उपवास करने से शरीर के दोष जल जाते हैं और चौदह दिनों में तैयार हुए भोजन का रस ओज में बदल जाता है । इसलिए एकादशी के उपवास की महिमा है । वैसे तो गृहस्थ को महीने में केवल शुक्लपक्ष की एकादशी रखनी चाहिए, किंतु चतुर्मास की तो दोनों पक्षों की एकादशियाँ रखनी चाहिए ।*
*🔸 जो बात करते हुए भोजन करता है, उसके वार्तालाप से अन्न अशुद्ध हो जाता है । वह केवल पाप का भोजन करता है । जो मौन होकर भोजन करता है, वह कभी दुःख में नहीं पड़ता । मौन होकर भोजन करने वाले राक्षस भी स्वर्गलोक में चले गये हैं । यदि पके हुए अन्न में कीड़े-मकोड़े पड़ जायें तो वह अशुद्ध हो जाता है । यदि मानव उस अपवित्र अन्न को खा ले तो वह दोष का भागी होता है । जो नरश्रेष्ठ प्रतिदिन ‘ॐ प्राणाय स्वाहा, ॐ अपानाय स्वाहा, ॐ व्यानाय स्वाहा, ॐ उदानाय स्वाहा, ॐ समानाय स्वाहा’ – इस प्रकार प्राणवायु को पाँच आहुतियाँ देकर मौन हो भोजन करता है, उसके पाँच पातक निश्चय ही नष्ट हो जाते हैं ।*
*🔸चतुर्मास में जैसे भगवान विष्णु आराधनीय हैं, वैसे ही ब्राह्मण भी । भाद्रपद मास आने पर उनकी महापूजा होती है । जो चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे खड़ा होकर ‘पुरुष सूक्त’ का पाठ करता है, उसकी बुद्धि बढ़ती है ।*
*🔸 चतुर्मास सब गुणों से युक्त समय है । इसमें धर्मयुक्त श्रद्धा से शुभ कर्मों का अनुष्ठान करना चाहिए ।*
*सत्संगे द्विजभक्तिश्च गुरुदेवाग्नितर्पणम् ।*
*गोप्रदानं वेदपाठः सत्क्रिया सत्यभाषणम् । ।*
*गोभक्तिर्दानभक्तिश्च सदा धर्मस्य साधनम् ।*
*🔸 ‘सत्संग, भक्ति, गुरु, देवता और अग्नि का तर्पण, गोदान, वेदपाठ, सत्कर्म, सत्यभाषण, गोभक्ति और दान में प्रीति – ये सब सदा धर्म के साधन हैं ।’*
*🔸 देवशयनी एकादशी से देवउठी एकादशी तक उक्त धर्मों का साधन एवं नियम महान फल देने वाला है । चतुर्मास में भगवान नारायण योगनिद्रा में शयन करते हैं, इसलिए चार मास शादी-विवाह और सकाम यज्ञ नहीं होते । ये मास तपस्या करने के हैं ।*
*🔸 चतुर्मास में योगाभ्यास करने वाला मनुष्य ब्रह्मपद को प्राप्त होता है । ‘नमो नारायणाय’ का जप करने से सौ गुने फल की प्राप्ति होती है। यदि मनुष्य चतुर्मास में भक्तिपूर्वक योग के अभ्यास में तत्पर न हुआ तो निःसंदेह उसके हाथ से अमृत का कलश गिर गया । जो मनुष्य नियम, व्रत अथवा जप के बिना चौमासा बिताता है वह मूर्ख है ।*
*🔸बुद्धिमान मनुष्य को सदैव मन को संयम में रखने का प्रयत्न करना चाहिए । मन के भलीभाँति वश में होने से ही पूर्णतः ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*
*🔸 ‘एकमात्र सत्य ही परम धर्म है । एक सत्य ही परम तप है । केवल सत्य ही परम ज्ञान है और सत्य में ही धर्म की प्रतिष्ठा है । अहिंसा धर्म का मूल है । इसलिए उस अहिंसा को मन, वाणी और क्रिया के द्वारा आचरण में लाना चाहिए ।’**(स्कं. पु. ब्रा. 2.18-19)*
*🌞🚩🚩 जय श्री राम 🚩🚩 🌞*
👉🏻 *06 महापुण्य पुंजो के महादुर्लभ योग का लाभ अवश्य प्राप्त करें*⤵️
🌷 *अर्थप्रद सोमवार व्रत* 🌷
🙏🏻 *स्कंद पुराण में अर्थप्रद व्रत बताया है जिससे अर्थ की प्राप्ति हो और जीवन में से अनर्थ दूर हो | किसी भी सोमवार को शिवजी के मंदिर में जाकर, शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र चढ़ाये और आठ नामों से शिवजी को प्रणाम करें | ये आठ मंत्र स्कंद पुराण में शिवजी के लिए बताये है कि भगवान शिवजी को को स्मरण करते हुये, उनको प्रणाम करते हुए आठ मंत्र बोले | आठ मंत्र इसप्रकार है –*
👉🏻 *ॐ दशभुजाय नम:*
👉🏻 *ॐ त्रिनेत्राय नम:*
👉🏻 *ॐ पंचवदनाय नम:*
👉🏻 *ॐ शूलिने नम:*
👉🏻 *ॐ श्वेतवृषभारूढाय नम :*
👉🏻 *ॐ सर्वाभरणभूषिताय नम:*
👉🏻 *ॐ उमादेहार्द्धस्थाय नम:*
👉🏻 *ॐ सर्वमूर्तये नम:*
➡️ *हर सोमवार को दूध, जल चढाते हुये बोले | ये व्रत बहेने भी कर सकती है |*
🙏🏻
🕉️~*वैदिक पंचांग* ~🕉️
🌷 *शक्तिवान बनने* 🌷
👉🏻 *खाली पेट अथवा भोजन के बीच आँवले का रस, मिश्री और घी थोडा-सा लेने से बलवान बन जायेगा, शक्तिवान बन जायेगा |*
🙏🏻
🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️
🌷 *किसकी आयु कम हो जाती है* 🌷
➡️ *जिनको अति अभिमान होता है, जो अधिक एवं व्यर्थ का बोलते हैं उनकी आयु कम हो जाती है |*
➡️ *जो निंदा-ईर्ष्या करते है या दुर्व्यसन में फँसे हैं अथवा जो जरा-जरा बात में क्रुद्ध हो जाते हैं उनकी भी उम्र कम हो जाती है |*
➡️ *जो अधिक खाना खाते हैं, रात को देर से खाते हैं, बिनजरूरी खाते हैं, चलते-चलते खाते हैं, खड़े-खड़े हैं उनका भी स्वास्थ्य लडखडा जाता है और आयु कम हो जाती है |*
➡️ *जो मित्र, परिवार से द्रोह करते हैं, संतो, सज्जनों की निंदा करते है उनकी भी आयु कम होती है, जो ठाँस- ठाँस के खाता है, ब्रह्मचर्य का नाश करता रहता है वह जल्दी मरता है |*
➡️ *जो प्राणायाम और भगवद-मंत्र का जप नहीं करता उसकी लम्बी आयु होने में संदेह रहता है और जो ब्रह्मचर्य पालते हैं, प्राणायाम करते हैं उनकी आयु बढती है |*
🙏🏻
जुलाई पंचक 2025 तिथि
पंचक आरंभ: जुलाई 13, 2025, रविवार को शाम 06:53 बजे
पंचक अंत: जुलाई 18, 2025, शुक्रवार को तड़के सुबह 03:39 बजे
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28
शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। किसी अपने से मिलने का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आराम को समय मिलेगा। धर्म के प्रति निष्ठा बढेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। धर्म में विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। धर्म में विश्वास बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। धर्म में विश्वास और रूचि होगी । आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। परिवार का माहौल धार्मिक बनेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । किसी प्रियजन की चिंता दबाव बना सकती है। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। धार्मिक विचार प्रबल होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid031BKNaamXXo9U295sZZwJM6LjLFWXFfGBNjzNEGDUe3NK5Gx533zGfLQi3X4a1Rf8l&id=1186760781&mibextid=Nif5oz
आजकल बिना पड़ताल के भी सनातन धर्मी कांवड़ियों को बदनाम करना शोर प्रदूषण के बहाने भजन बंद कराने का चलन बढ गया है।
#कांवड़ियों को बदनाम करने के लिए #कालनेमि म्लेच्छ भेष बदल कर भी आ गये हैं, ऐसे दो सौ से अधिक #कालनेमि उत्तराखंड की धामी सरकार की सराहनीय पहल से केवल तीन दिनों में ही जेल भी भेज दिये गये हैं।उत्तराखंड में 10 जुलाई को शुरू हुए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की खूब चर्चा है 1250 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के आदेश पर पूरे प्रदेश में पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ कावड़ यात्रा से ठीक पहले शुरू की है। सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का वेश धारण करके लोगों, विशेषकर महिलाओं से धोखाधड़ी करते हैं। इस वजह से यह ऑपरेशन शुरू किया गया हैसीएम धामी का कहना है कि आज कल पहचान छिपाकर साधु-संतों की वेशभूषा में लोगों को कुछ छद्म वेशधारी ठगते हैं। खासकर यह महिलाओं को निशाना बनाते हैं। इन छद्म वेशधारियों की मूल पहचान को उजागर करने की खातिर ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया है। 14 जुलाई को उन्होंने एक्स पर एक वीडियो साझा किया और कैप्शन लिखा- ‘छद्म वेशधारियों का उतरने लगा मुखौटा।’ सीएम का कहना है कि “इससे धार्मिक भावनाओं को आहत करने के अलावा सामाजिक सद्भाव और सनातन परंपरा की छवि को भी धूमिल किया जा रहा है”
उत्तराखंड के महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि “पुलिस संदिग्धों से पूछताछ और सत्यापन का काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक पवित्रता बनाए रखने के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रैंक के सभी पुलिस अधिकारियों को कांवड़ियों का वेश धारण करने वाले शरारती तत्वों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है”
https://www.facebook.com/share/r/1HRCuR9L6Y/
कालनेमियों के आकाओं का षड्यंत्र है कि कांवड़ियों के रूप में उपद्रव करें ताकि कांवड़ यात्रा बंद हो जाय लोग इस परम्परा को छोड़ दें।
शोशल मीडिया पर # समुदाय विशेष के द्वारा खतना सुन्नत #बकरीद पर करोड़ों निर्दोष पशुओं की #क्रूरतम #हत्या नालियों नदियों में बहता #खून जैसी बुराईयों को नहीं दिखाता तब इनकी नानी मर जाती है डर के मारे, पशुक्रूरता पर तो उस दिन कानून भी मर जाता है दिखता नहीं कहीं, लेकिन छिटपुट घटना पर भी लाखों कांवड़ियों को बदनाम करने का कोई अवसर छोड़ते नहीं है।
कांवड़िये पचास लीटर गंगाजल कंधे लेकर दो सौ किलोमीटर नंगे पांव पैदल चलते हैं ऐसे में कोई उचक्का अपने वाहन से ठोक दे तो आरती उतारें क्या उसकी! एक पखवाड़े का व्रत चल रहा है और कोई गो भक्षी म्लेच्छ अपने ढाबे का नाम पंडित ढाबा रख कर थूका हुआ मूता हुआ गटर पानी परोस कर जिहाद करे तो आरती उतारे क्या उसकी? कांवड़ियों को चाहिए कि वहीं तत्काल शठेशाट्ठयंम् समाचरेत् करें तो शोशल मीडिया पर उनका तांडव दिख जाता है
किसी मीडिया धुरंधर ने बताया कि अमरनाथ यात्रा में मुस्लिम आतंकवादियों के डर से साठ हजार जवान लगाने पड़ते हैं। राम मंदिर की सुरक्षा अत्याधुनिक सुरक्षा गार्डों को करनी पड़ती है?
https://www.facebook.com/share/p/1ZSxShERcP/
हर वर्ष लाखों #युवतियों को #लवजिहादी अपना शिकार बना रहे हैं न जाने कितने #छांगुर उर्फ #जलालुद्दीन #धर्मान्तरण #जिहाद कर रहे हैं मीडिया दिखाता है ? हर रेलवे स्टेशन रोडवेज़ अड्डा शहरों के मुख्य प्रवेश मार्ग #मस्जिद और #मजार बना कर घेर लिये गये हैं कितना दिखाता है मीडिया?यूू कहेें कि शोशल मीडिया के तारगेट पर सनातनी कांवड़िये आते हैं बकरीद के कसाई और लव जिहादी नहीं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। शोशल मीडिया पर कांवड़ियों का खोट तुरंत दिख जाता है लेकिन बकरीद पर करोड़ों पशुओं के हत्यारों और बेटियों को लव जिहाद का शिकार बनाने वालों की क्रूरता नहीं जबकि ये बुराईयां भी शोशल मीडिया पर वायरल हों तो इन पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।✍️हरीश मैखुरी
🚀 शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक वापसी! 🌍
18 दिन अंतरिक्ष में बिताकर धरती पर फिर से कदम रखा… अब केवल वैज्ञानिक नहीं, युवाओं के लिए आइकन बन चुके हैं! 🙌🇮🇳
लखनऊ में ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, और देश बोल उठा —
“हमारा हीरो लौट आया है!” 👨🚀✨
बधाई नहीं दोगे..? या जल रहे हो कि अब अंतरिक्ष भी भारतीयों के कदमों में है… 👀🔥💥