भगवान केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद अब शीतकालीन मंदिरों में होगी पूजा, भारत के डीआरडीओ द्वारा बनाया गया लेजर उपकरण 20 किलोमीटर दूर के ड्रोन, मिसाइलों को मारेगा, डोईवाला में रात्रि चैकिंग के समय पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 02 बदमाश घायल, बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने एक चाय विक्रेता के घर से 1.05 करोड़ रुपये नकद, अरब लीबिया ईरान तेहरान यमन जैसे देश रोहिंगया बंग्लादेशी आदि घुसपैठियों को क्यों नहीं देते शरण!, बढ़ते हृदय रोग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में रखें सरकार, आज का पंचाग आप का राशिफल

 भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) की प्रातः 8.20 बजे वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक परम्पराओं के अनुसार शीतकाल हेतु विधिवत बंद कर दिये गये हैं।

कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज प्रातः 4 बजे से मान्य परंपराओं के अनुसार पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ हुई ।

केदारनाथ धाम से भगवान की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर चुकी है। 

आज डोली का प्रथम पड़ाव रामपुर में रहेगा। कल डोली गुप्तकाशी पहुंचेगी। 

दिनांक 25 अक्टूबर को डोली अपने गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ पहुंचेगी। जहाँ विराजकर भगवान शीतकाल में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।जबकि आज ही दोपहर 12:30 बजे होगे,
यमनोत्री धाम के कपाट बंद।

हमारे देश का महापर्व दीपावली

सुई से लेकर सोना, चांदी, हीरे तक
साइकिल से लेकर BMW तक
हर चीज की बिक्री हुई

पर किसी निर्दोष जीव की हत्या नहीं हुई

यहीं है हमारा सनातन धर्म 🚩

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः

🚨 रात्रि चैकिंग के समय पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 02 बदमाश घायल ,

◼️डोईवाला, लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की मिली जानकारी,

◼️ लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का किया प्रयास, बदमाश चेकिंग पॉइंट पर न रुककर मौके से हुए फरार, पुलिस पर करी फायरिंग,

◼️ पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा किए गए फायर में 02 बदमाश हुए घायल, एक बदमाश हुआ जंगल में फरार, दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली, 

◼️मुठभेड़ की सूचना पर देहात व शहर में सभी जगह पुलिस हाईअलर्ट,

◼️ #एसएसपी_देहरादून अन्य अधिकारियों के साथ तत्काल पहुंचे घटनास्थल,

◼️मुठभेड़ में घायल बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया, जहां दोनों बदमाशों को रेफर कर जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया,

#एसएसपी देहरादून ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, चिकित्सालय में जाकर अधिकारियों से ली घटना के बारे में जानकारी,

◼️मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश (1) सोहेलखान पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी EC रोड करनपुर देहरादून (2) शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग के हैं मुख्य अभियुक्त, जिनके विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून में कायम है हत्या का प्रयास का अभियोग,

➡️ बदमाशों से एक स्कूटी, 02 तमंचे, जिंदा राउंड व खोखा राउंड हुए बरामद,

➡️फरार अभियुक्त की तलाश में चेकिंग/कांबिंग जारी, एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग का ले रहे जायजा,#UrrarakhandPolice 

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने एक चाय विक्रेता के घर से 1.05 करोड़ रुपये नकद, 344 ग्राम सोना, 1.75 किलो चांदी और साइबर ठगी से जुड़े कई सामान जब्त किए

दो सगे भाइयों, अभिषेक और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो अंतरराज्यीय साइबर अपराध नेटवर्क में शामिल थे

अभिषेक दुबई से गिरोह का संचालन करता था और आदित्य भारत में लेन-देन व लॉजिस्टिक्स संभालता था; पुलिस जांच जारी है #trendin #viral

70% एरिया सऊदी अरब में, ओमान में, इराक में खाली है
80% एरिया, लिबया में, अल्जीरिया में, मिश्र में खाली है ।
40% एरिया ,ईरान भी खाली है।
भारत मे एक किलोमीटर के दायरे मे 450 लोग रहते हैं।
अरब मे एक किलोमीटर के दायरे में 130 से भी कम लोग रहते हैं।
इन अरब देशों के पास एक नहीं 50 फिलिस्तीन जितने देशो को अपने यहां रखने की क्षमता है।
लेकिन…
ये एक भी मुसलमान को शरण नहीं देते।
न सीरिया के,
न रोहिंग्या को,
न अफगानिस्तान के,
न फिलिस्तीन के,
एक को भी नहीं।
ये इनकी घुसपैठ करवाते है,
यूरोप मे ,
भारत मे ,
अमेरिका मे।
सिर्फ विकसित देशों मे ही।
ताकि वो लोग वहा जाए , उस जगह को भी नरक बनाए।
फिर एक दिन पूरी डिमाग्रफी बदल दें।
जैसी पर्शिया, अर्थात ईरान मे की,
लेबनान मे की और
कश्मीर मे की।
इसलिए इनका रोना धोना बहुत सेलेक्टिव होता है।
सऊदी यमन मे लाखों मुसलमान मरे, एक ने विरोध नहीं किया।
तालिबान ने लाखों को मारा, किसी को कोई तकलीफ नहीं।
ISIS , लाखों शियाओ को मारा गया, किसी को कोई तकलीफ नहीं।
चीन, जिनजियांग मे हज़ारों मुसलमान मारे गऐ, किसी को कोई तकलीफ नहीं, क्योंकि वो तेल का सबसे बड़ा खरीदार है।
तकलीफ बस तब होती है जब किसी काफिर देश मे कुछ हो।
क्योंकि एक मात्र उद्देश यही है , की पूरी दुनिया मे हमारे मजहब का राज हो बस…
🙁🙂

*पहला* चित्र – यूपीए काल का है जब पद्मभूषण एक ऐसे नबाब को दिया गया था जिसका भारतीय समाज में योगदान यह था कि उसने 2 शादियां की थी और अपने बच्चे का नाम तैमूर नाम के एक ऐसे राक्षस के नाम पर रखा था जिसने दुनिया की 5% आबादी का क़त्ल किया था !
*दूसरा* चित्र आज के समय का है जिसमें पद्धमभूषण अवार्ड एक ऐसी महिला शुभासिनी मिस्त्री को दिया जा रहा है जिसने सड़क किनारे सब्जियां बेचकर एक चेरिटेबल हॉस्पिटल बनवाया जिसमें उसका डॉक्टर बेटा – बहु समेत पूरा परिवार हर साल हजारों मरीजों का मुफ्त इलाज करता है !

अब मेरा देश बदल रहा है 💐🙏
#fblifestyle

भारत के डीआरडीओ ने देश का सबसे शक्तिशाली 300 किलोवाट का लेजर “
“सूर्य” विकसित किया है, जो 20 किलोमीटर दूर तक ड्रोन,
मिसाइलों और अन्य हवाई खतरों को मार गिराने में सक्षम है।*इस्लामिक पार्टी कांग्रेस का और उसके साथियो का इस देश और हिन्दुओ के खिलाफ एक और सडयंत्र पकड़ा गया* 

*इस्लामिक पार्टी कांग्रेस का और उसके साथियों का इस देश और हिन्दुओं के विरूद्ध एक और षड्यंत्र पकड़ा गया*

*सोचने वाली बात तो ये है जब भारत सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट को मान्यता ही नहीं दी तो फिर इस देश में हलाल सर्टिफिकेट काम कैसे हो रहा था और सेक्युलर हिन्दुओं को ये पता तक नहीं हलाल सर्टिफिकेट का पैसा कहां उपयोग होता है*

*#हलाल_सर्टिफिकेट से कमाया हुआ पैसे का उपयोग लव जिहाद, आतंकवादियों को बचाना, पत्थर बाजो को बचाना उसको बढ़ावा देना*

*और यदि योगी जी या और कोई इस पर करवाई करे तो सबसे पहले कांग्रेस ही इनको बचाने के लिए खड़ी हो जाती है और बोलती है मुसलमान इस देश में सुरक्षित नहीं है*

* दुर्दांत हिंसक लुटेरे अरबी कबीलों के पिछलग्गूओं यदि भारत में सुरक्षित नहीं हैं तो यहाँ से चले क्यों नहीं जाते! आप लोगों ने तो मजहब के आधार पर भारत से अपना हिस्सा लेलिया ना अब #हलाल_जिहाद का भारत में क्या औचित्य! * (साभार)

👉👉 मोदी जी – भारत में हृदय संबंधी रोगों (सीवीडी) का बोझ बहुत ज़्यादा है, जो मृत्यु का प्रमुख कारण हैं, जिनमें इस्केमिक हृदय रोग और स्ट्रोक सबसे आम हैं। इसके कारणों में जीवनशैली में बदलाव, निष्क्रिय आदतें, अस्वास्थ्यकर आहार, तनाव और उच्च रक्तचाप, मधुमेह और मोटापे की बढ़ती दरें शामिल हैं। हृदय रोग से असमय मृत्यु दर में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में इसके प्रसार में वृद्धि के साथ, सीवीडी सभी उम्र के लोगों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।

भारत में हृदय संबंधी सामान्य रोग

इस्केमिक हृदय रोग: इसे कोरोनरी धमनी रोग भी कहा जाता है, यह तब होता है जब हृदय को पर्याप्त रक्त और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता।

उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हृदय रोग: यह स्थिति उच्च रक्तचाप का परिणाम है और इससे दिल का दौरा या हृदय गति रुक ​​सकती है।

मस्तिष्कवाहिकीय रोग: यह मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं के रोगों को संदर्भित करता है, जैसे स्ट्रोक।

अतालता: अनियमित हृदय गति या लय।

जन्मजात हृदय रोग: एक जन्मजात दोष जो हृदय की संरचना या कार्य को प्रभावित करता है।

प्रमुख जोखिम कारक

उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर)

मधुमेह

उच्च कोलेस्ट्रॉल और ग्लूकोज का स्तर

अधिक वजन और मोटापा

तंबाकू का सेवन

अस्वास्थ्यकर आहार और जीवनशैली, जिसमें गतिहीन व्यवहार भी शामिल है

तनाव, वायु प्रदूषण, आनुवंशिक प्रवृत्ति, बढ़ते समस्या के कारक

जीवनशैली: लंबे समय तक बैठे रहने के साथ-साथ गतिहीन नौकरियों की ओर रुझान, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में, एक प्रमुख कारक है।

आहार: चीनी, नमक और वसा से भरपूर फास्ट फूड की बढ़ती उपलब्धता और खपत इस समस्या में योगदान करती है।

तनाव: जीवन की तेज़ गति और काम से संबंधित तनाव महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं।

कम उम्र में शुरुआत: इन जीवनशैली कारकों और आनुवंशिक प्रवृत्तियों के कारण कम उम्र में दिल के दौरे पड़ रहे हैं।

नींद की कमी: पर्याप्त नींद की कमी खराब हृदय स्वास्थ्य से जुड़ी है।

असमानताएँ और रुझान

शहरी बनाम ग्रामीण: हृदय रोगों और उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह जैसे संबंधित जोखिम कारकों का प्रचलन ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में अधिक है।

लिंग: पुरुषों में अचानक हृदयाघात और दिल के दौरे पड़ने की संभावना अधिक होती है, लेकिन हृदय रोग महिलाओं में भी मृत्यु का एक प्रमुख कारण बना हुआ है, हालाँकि लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं।

आयु: भारत में हृदय रोग (सीवीडी) के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है और कम उम्र में ही रोग के मामले सामने आ रहे हैं।

एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण: कोरोनरी स्टेंट अवसंरचना को उन्नत करने के लिए सरकारी रणनीतियाँ

तकनीकी प्रगति और बढ़ती हृदय संबंधी बीमारियों के साथ, स्वास्थ्य सेवा का परिदृश्य तेज़ी से विकसित हो सकता है। विशेषकर कोरोनरी स्टेंट हृदय रोगों के प्रबंधन और रोगी के परिणामों में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालाँकि, इन जीवन रक्षक उपकरणों के लाभों का वास्तविक लाभ उठाने के लिए, एक मज़बूत स्वास्थ्य सेवा ढाँचा अत्यंत आवश्यक है। इसे समझते हुए, दुनिया भर की सरकारें कोरोनरी स्टेंट थेरेपी को अधिक सुलभ और कुशल बनाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पहल शुरू कर रही हैं।

कोरोनरी स्टेंट की बढ़ती माँग

हृदय रोग वैश्विक स्तर पर मृत्यु दर का एक प्रमुख कारण बना हुआ है, जिससे कोरोनरी स्टेंट जैसे प्रभावी चिकित्सा हस्तक्षेपों की माँग बढ़ रही है। ये छोटी, जालीदार नलियाँ धमनियों को खुला रखने और हृदय में पर्याप्त रक्त प्रवाह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन उपकरणों की बढ़ती माँग, स्टेंट थेरेपी को कुशलतापूर्वक प्रदान करने में सक्षम, सुसज्जित स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

सरकार ने कमान संभाली: पहलों का अनावरण

1. बुनियादी ढाँचे का उन्नयन: कई देशों में, सरकारें कोरोनरी स्टेंट प्रक्रियाओं की बढ़ती ज़रूरत को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विकास में निवेश कर रही हैं। इसमें आधुनिक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशालाओं से सुसज्जित विशेष हृदय देखभाल इकाइयों की स्थापना शामिल है।

2. वित्त पोषण और अनुदान: सरकारें स्टेंट तकनीकों में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान और सब्सिडी के माध्यम से वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही हैं। इससे स्टेंट के स्थानीय निर्माण को बढ़ावा मिलता है, जिससे वे रोगियों के लिए अधिक किफ़ायती और सुलभ हो जाते हैं।

3. प्रशिक्षण और शिक्षा: जैसे-जैसे स्टेंट प्रक्रियाओं की माँग बढ़ती है, चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण पहल महत्वपूर्ण होती जा रही है। सरकारें हृदय रोग विशेषज्ञों के कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नवीनतम तकनीकों और प्रौद्योगिकियों से अवगत रहें।

4. जन जागरूकता अभियान: हृदय रोग की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए, सरकार द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम जनता को निवारक देखभाल और कोरोनरी स्टेंट के लाभों के बारे में शिक्षित कर रहे हैं। ऐसे अभियान व्यक्तियों को सूचित स्वास्थ्य देखभाल विकल्प चुनने के लिए ज्ञान प्रदान करते हैं।

स्टेंट थेरेपी को आगे बढ़ाने में तकनीक की भूमिका

स्वास्थ्य सेवा में तकनीक के एकीकरण के साथ, सरकारें इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड (ईएचआर) और टेलीमेडिसिन सेवाओं को अपनाने को बढ़ावा दे रही हैं। ये उपकरण निदान से लेकर शल्यक्रिया के बाद की देखभाल तक, रोगी की यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने और समय पर और कुशल उपचार सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हैं।

डिजिटल समाधान: एआई-संचालित नैदानिक ​​उपकरणों से लेकर नवीन स्टेंट डिज़ाइनों तक, सरकारें एक ऐसा वातावरण तैयार कर रही हैं जो तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहित करता है। स्वास्थ्य सेवा में एआई पर केंद्रित स्टार्टअप्स को वित्त पोषण यह सुनिश्चित कर रहा है कि उभरती हुई तकनीकें निरंतर विकसित होती रहें।

क्षेत्रीय असमानताओं से निपटना

हालांकि शहरी केंद्रों को उन्नत स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे से लाभ हो सकता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र अक्सर पिछड़ जाते हैं। इस अंतर को समझते हुए, सरकारें निम्नलिखित तरीकों से स्वास्थ्य सेवा वितरण को संतुलित करने का प्रयास कर रही हैं:

सेटेलाइट क्लीनिक बनाना: आवश्यक हृदय देखभाल उपकरणों से सुसज्जित छोटे क्लीनिक विकसित करना।

मोबाइल स्वास्थ्य सेवा इकाइयाँ: दूरदराज के क्षेत्रों में आबादी की सेवा के लिए मोबाइल कोरोनरी देखभाल इकाइयाँ तैनात करना।

टेलीहेल्थ विस्तार: ग्रामीण रोगियों को विशेषज्ञों से जोड़ने के लिए टेलीमेडिसिन सेवाओं का विस्तार करना।

भविष्य की ओर देखना: भविष्य की संभावनाएँ

स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढाँचे में सुधार की प्रतिबद्धता एक सतत प्रक्रिया है। सरकारें समझती हैं कि यह केवल मशीनों में निवेश करने के बारे में नहीं है, बल्कि एक ऐसे स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के बारे में है जहाँ नवाचार फल-फूल सके और रोगी देखभाल सर्वोपरि हो।

निजी कंपनियों के साथ सहयोग: संसाधनों, विशेषज्ञता और नवाचार के सम्मिश्रण के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी तेज़ी से आम होती जा रही है। निजी उद्यमों के साथ सहयोग करने से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रगति को गति मिल सकती है, जिससे देश भर में उच्च-स्तरीय कोरोनरी देखभाल सुविधाएँ उपलब्ध हो सकती हैं।

नीति निर्माण: ऐसी नीतियाँ बनाना जो चिकित्सा उपकरणों पर आयात शुल्क को सुव्यवस्थित करें या स्टेंट के स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहित करें, महत्वपूर्ण है। ये नीतियाँ बढ़ती हुई रोगी संख्या की ज़रूरतों को पूरा करते हुए, सामर्थ्य और सुलभता सुनिश्चित करती हैं।

निष्कर्ष

अंततः, जैसे-जैसे कोरोनरी स्टेंट थेरेपी का विकास जारी है, स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढाँचे को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकारी पहल उपचार के परिणामों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। बुनियादी ढाँचे के विकास, प्रशिक्षण और तकनीकी एकीकरण को प्राथमिकता देकर, सरकारें एक स्वस्थ भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। हालाँकि चुनौतियाँ बनी हुई हैं, विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे समन्वित प्रयास एक आशाजनक भविष्य की ओर इशारा करते हैं।

हितधारकों—सरकारी निकायों, चिकित्सा पेशेवरों और समुदाय—के बीच जुड़ाव और सहयोग से कोरोनरी स्टेंट थेरेपी के बुनियादी ढांचे और पहुँच को और मज़बूत किया जा सकेगा, जिससे अंततः वैश्विक स्तर पर हृदय रोग का बोझ कम होगा। आइए, हम सब मिलकर एक ऐसे भविष्य के लिए प्रयास करें जहाँ हर धड़कन मायने रखती हो, और बचाया गया हर जीवन सामूहिक प्रगति का प्रमाण हो।

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻गुरुवार, २३ अक्टूबर २०२५🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:३५
सूर्यास्त: 🌅 ०५:४८
चन्द्रोदय: 🌝 ०७:५६
चन्द्रास्त: 🌜१८:२६
अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌳 हेमन्त
शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)
मास 👉 कार्तिक
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 द्वितीया (२२:४६ से तृतीया)
नक्षत्र 👉 विशाखा (२८:५१ से अनुराधा)
योग 👉 आयुष्मान् (२९:०० से सौभाग्य)
प्रथम करण 👉 बालव (०९:३० तक)
द्वितीय करण 👉 कौलव (२२:४६ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 तुला
चंद्र 🌟 वृश्चिक (२२:०५ से)
मंगल 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 तुला (उदय, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३८ से १२:२३
अमृत काल 👉 १८:५७ से २०:४५
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 २८:५१ से ३०:२५
रवि योग 👉 २८:५१ से ३०:२५
विजय मुहूर्त 👉 १३:५३ से १४:३८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३८ से १८:०३
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:३८ से १८:५४
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३६ से २४:२७
राहुकाल 👉 १३:२५ से १४:४९
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०६:२४ से ०७:४८
दुर्मुहूर्त 👉 १०:०९ से १०:५४
होमाहुति 👉 सूर्य (२८:५१ से बुध
दिशा शूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी -(२२:४६ तक)
चन्द्र वास 👉 पश्चिम (उत्तर २२:०६ से)
शिववास 👉 गौरी के साथ (२२:४६ से सभा में)
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग, ३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत, ७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर, ३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग, ७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (दही का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
यम द्वितीया (भाई दूज), चन्द्र दर्शन, विश्वकर्मा- चित्रगुप्त-कलम- दवात पूजा, हेमन्त ऋतु आरम्भ, राष्ट्रीय कार्तिक मास आरम्भ, विवाहादि मुहूर्त कन्या-तुला ल० (अंतरात्रि ०४:५१ से अंतरात्रि ०६:२७ तक) आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २८:५१ तक जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ती, तू, ते, तो) तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ना) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
तुला – ३०:०१ से ०८:२२
वृश्चिक – ०८:२२ से १०:४१
धनु – १०:४१ से १२:४५
मकर – १२:४५ से १४:२६
कुम्भ – १४:२६ से १५:५२
मीन – १५:५२ से १७:१५
मेष – १७:१५ से १८:४९
वृषभ – १८:४९ से २०:४४
मिथुन – २०:४४ से २२:५९
कर्क – २२:५९ से २५:२०+
सिंह – २५:२०+ से २७:३९+
कन्या – २७:३९+ से २९:५७+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:२४ से ०८:२२
रज पञ्चक – ०८:२२ से १०:४१
शुभ मुहूर्त – १०:४१ से १२:४५
चोर पञ्चक – १२:४५ से १४:२६
शुभ मुहूर्त – १४:२६ से १५:५२
रोग पञ्चक – १५:५२ से १७:१५
चोर पञ्चक – १७:१५ से १८:४९
शुभ मुहूर्त – १८:४९ से २०:४४
रोग पञ्चक – २०:४४ से २२:४६
शुभ मुहूर्त – २२:४६ से २२:५९
मृत्यु पञ्चक – २२:५९ से २५:२०+
अग्नि पञ्चक – २५:२०+ से २७:३९+
शुभ मुहूर्त – २७:३९+ से २८:५१+
रज पञ्चक – २८:५१+ से २९:५७+
शुभ मुहूर्त – २९:५७+ से ३०:२५+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन भी सामान्य से उत्तम रहेगा आज आपका मिलनसार व्यवहार अवश्य ही कुछ ना कुछ लाभ दिलाएगा। कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद दिन भर लगी रहेगी लेकिन मन मे अनजाना भय भी बना रहेगा जिस वजह से आर्थिक मामलों में जल्दी से निर्णय नही ले पाएंगे धन की आमद आज किसी न किसी मार्ग से अकस्मात होगी। मध्यान के समय सार्वजनिक क्षेत्र पर किसी उच्च प्रतिष्ठित व्यक्ति से अहम को लेकर तकरार हो सकती है। आज पैतृक व्यवसाय में किसी के दखल देने से कुछ समय के लिये मानसिक रूप से चिड़चिड़ा पन आएगा इस समय मौन रहने का प्रयास करें अन्यथा स्वयं की हानि कर लेंगे। घर का वातावरण भी जिद बहस और कार्य कलापो में नुक्स निकालने पर थोड़ी देर के लिये अशांत होगा स्वतः ठीक भी हो जाएगा। व्यावसायिक अथवा अन्य पर्यटक यात्रा की योजना बनेगी व्यावसायिक यात्रा में धन लाभ हो सकता है।परिजन की पुरानी बीमारी परेशानी बढ़ाएगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपके व्यवहार एवं परोस्थितियो में काफी बदलाव आएगा। आपके व्यक्तित्त्व में विकास होगा सार्वजिनक क्षेत्र पर आपकी छवि सुधरेगी लेकिन अपनी बातों का अन्य लोगो पर प्रभाव डालने में असफल रहेंगे कुछ लोगो की नजर मे आप क्रोधी झगड़ालू जैसे भी दिखेंगे। काम काज को लेकर आज असमंजस की स्थिति रहेगी बाजार में व्यवसाय ठीक ठाक होने पर भी आपको धन लाभ में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा संध्या के आस पास आवश्यकता अनुसार हो भी जाएगा लेकिन आज दिन भर व्यर्थ के व्यवहारों पर खर्च अधिक रहने के कारण संतोष नही होगा। जोखिम वाले कार्यो में निवेश ना करें हानि ही होगी। घर का वातावरण शांत रहेगा लेकिन आपका असंतोषी व्यवहार किसी न किसी से व्यर्थ में उलझायेगा। नेत्र रोग, चोट घाव लगने की संभावना है सतर्क रहें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपका व्यवहार अत्यंत मधुर रहेगा लेकिन आज आप जैसा व्यवहार करेंगे अंदर से उसके एकदम विपरीत रहेंगे। अपना काम बनाने के लिये अत्यंत मीठे बन जाएंगे लेकिन अंदर ही अंदर सामने वाले को कोसेंगे जरूर आज मेहनत करने की जगह बैठकर काम करना अधिक पसंद करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी गुप्त शत्रु भी सर उठाएंगे लेकिन अपने काम पर ध्यान दे धन लाभ किसी ना किसी रूप में अवश्य होगा। नौकरी पेशाओ की समाज मे अच्छी पहचान रहने से सम्मान मिलेगा। पारिवारिक सुख में कमी रहेगी माता पिता कलसे किसी बात को लेकर मतभेद उभरेंगे दामपत्य में भी नीरसता ही रहेगी। कामवासना अधिक रहेगी लेकिन संबंधित सुख में भी कमी देखने को मिलेगी। चलते फिरते चोटादि का भय है सावधान रहें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपका व्यवहार बीते कल की तुलना में विपरीत रहेगा अपने मतलब की बातों पर ही ध्यान देंगे जहां खर्च अथवा निजी स्वार्थ नही होगा उन कामो की अनदेखी करेंगे। आज आप कई नए रहस्य की बातों को जानने के लिये उत्सुक भी रहेंगे इसके लिये अपना व्यस्त समय भी खराब करने में हिचकिचाएंगे नही। आध्यात्म में निष्ठा कम रहेगी लेकिन तंत्र मंत्र टाने टोटको में अधिक रुचि लेंगे। काम धंधे में अनिश्चितता रहेगी धन लाभ की जब भी संभावना बनेगी तभी कुछ न कुछ विघ्न आयेगा प्रतिस्पर्धी आपकी योजना को असफल बनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे फिर भी खर्च चलाने लायक आय सहज हो जाएगी। पिता अथवा अधिकारी वर्ग से मिलनसार व्यवहार रखें इसने अकस्मात लाभ होने अथवा भविष्य के लिये कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जोड़ो अथवा कमर में दर्द की शिकायत एवं अकस्मात गिरने से चोटादि का भय है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से लगभग ठीक ही रहेगा प्रातः काल के समय आलस्य अवश्य रह सकता है लेकिन आपके विचार और प्रवृति आज परोपकारी लेकिन अपने स्वार्थ के लिये धूर्त जैसी रहेगी। किसी भी कार्य मे मेहनत करने में आज कोई कसर नही रखेंगे कार्य क्षेत्र पर कुशलता का परिचय देंगे फिर भी आज जाने अनजाने में किसी न किसी से बेवजह उलझने पर स्वभाव में कुछ समय के लिये चिड़चिड़ापन आएगा । अपनी तरफ से विवाद को बढ़ावा ना दें अन्यथा बाद में दुख होगा। पिता अथवा पैतृक कार्यो में विरोधाभास होगा ना चाहते हुए भी परिस्थितिवश किसी का विरोध करना आज भारी पड़ सकता है। दाम्पत्य में छोटी मोटी बात का बतंगड़ बनने से अशांति फैलेगी। आज सामर्थ्य से अधिक की बाते ना करें अपमानित होना पड़ेगा। वात कफ का प्रकोप परेशान कर सकता है अनिच्छित यात्रा के योग भी है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको मनचाहा सुख मिलने से मानसिक संतोष होगा लेकिन इसके लिये इंतजार करना ही आज भारी पड़ेगा। पराक्रम बढ़ा रहेगा अपने आगे जल्दी से किसी की चलने नही देंगे जिससे घर एवं कार्य क्षेत्र पर भी कुछ समय के लिये बहसबाजी हो सकती है। सेहत में थोडी बहुत नरमी रहेगी फिर भी कार्य मे बाधक नही बनने देंगे। नौकरी पेशाओ को कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय बनाने का अवसर मिलेगा लेकिन गलत मार्ग होने के कारण मन मे भय भी बना रहेगा। व्यवसायी वर्ग पैतृक कार्यो में निवेश कर सकते है शीघ्र ही लाभ मिलेगा आज आप गृहस्थ के साथ ही बाहरी संबंधों को अच्छी तरह से निभाने का प्रयास करेंगे लेकिन फिर भी किसी ना किसी की नाराजगी देखनी ही पड़ेगी। यात्रा में सामान की सुरक्षा निश्चित करें चोरी होने का भय है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिये कम समय और परिश्रम में अधिक लाभ दिला सकता है लेकिन किसी भी कार्य एवं व्यवसाय में आपकी कार्य शैली अत्यंत धीमी रहने के कारण इसका पूरा लाभ उठा पाना संदिग्ध हो सकता है। आर्थिक लाभ के नए मार्ग स्वतः ही खुलेंगे फिर भी आज असंतोषी प्रवृति अनैतिक कार्यो की और आकर्षित करेगी इससे बचकर रहे अन्यथा निकट भविष्य में मान हानि हो सकती है आज भी व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी। घर का माहौल स्वार्थ पूर्ण रहेगा बच्चे और बड़े भी कामना पूर्ति के लिये जिद पर अड़ परेशानी में डालेंगे। कुटुम्बिक सुख आज कम ही मिलेगा जरासी बात पर किसी से तनातनी हो सकती है। आस पड़ोसी ईर्ष्या में हानि पहुचा सकते है सतर्क रहें। संध्या के समय वाहन सावधानी से चलाए किसी अन्य की गलती आपको भारी पड़ सकती है। गले, छाती अथवा जननेन्द्रिय में संक्रमण होने की संभावना है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन के पहले भाग को छोड़ शेष समय उठापटक में बीतेगा। सुख प्राप्ति की इच्छा प्रबल रहेगी लेकिन आपके पूर्व में किये व्यवहार से शत्रु वृद्धि होने एवं दिन भर आर्थिक कारणों से तनावग्रस्त रह सकते हैं। कार्य व्यवसाय में बनते कार्यो में रुकावट आएगी अथवा मेहनत का उचित फल नही मिलने से मन मे दुख होगा। धन की आमद के लिये किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन आज किसी की सहायता लेना अहम को ठेस पहुचाने जैसा लगेगा परिणाम स्वरूप अल्प आय से संतोष करना पड़ेगा। धन के कारण संतान संबंधित उत्तरदायित्व की पूर्ति ना होने से मतभेद भी हो सकते हैं। घर का वातावरण
भी प्रतिकूल रहेगा जीवन साथी को खुश नही कर पाएंगे। ननिहाल पक्ष से संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। व्यावसायिक कारणों से यात्रा हो सकती है इसमे लाभ और खर्च बराबर ही रहेंगे। आंखों में जलन मूत्र संबंधित समस्या हो सकती है। आवश्यक कार्य दिन रहते कर ले कल से लाभ की सम्भवना न्यून रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन लाभदायक रहने वाला है लेकिन अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना भी आवश्यक है आज आप सुखोपभोग के लिए आवश्यक कार्यो की अनदेखी करेंगे। जिससे घर और कार्य क्षेत्र पर अव्यस्था फैल सकती है। नौकरी पेशा भी आज अपने कार्यो को कम समय देंगे जदबाजी में कार्य करने पर कोई गलती होने की संभावना है जिसका भुगतान आगे करना पड़ेगा। व्यवसायी वर्ग लाल रंग की दैनिक उपभोग की वस्तुओ में बेजीझक होकर निवेश करें लाभ मिलेगा। धन लाभ आज ठीक ठाक होने से मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे आज मनोरंजन अथवा मौज शौक पर खर्च की योजना भी बनेगी साथ ही घर अथवा कार्य क्षेत्र पर तोड़ फोड़ पर भी खर्च करने की रूप रेखा बनाएंगे। दाम्पत्य एवं घर में थोड़ी बहुत जिद बहस लगी रहेगी। सेहत ठीक रहेगी फिर भी अकस्मात शारीरिक चोटादि का भय है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिये आर्थिक एवं व्यावसायिक रूप से शुभ फलदायी रहेगा। स्वभाव से लापरवाह रहेंगे लेकिन आज इसका भी नुकसान की जगह फायदा ही मिलेगा। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक परिश्रम की अधिकता के बाद भी संतोषजनक फल ना मिलने पर मन मे नकारत्मक भाव आएंगे लेकिन धैर्य ना छोड़े देर से ही सही अपनी योजनाओं में अवश्य सफल होंगे। नौकरी पेशा अपने बुद्धि बल से अधिकारी वर्ग को प्रसन्न करने में कामयाब होंगे लेकिन मन मे अहम आने से सहकर्मियो से कम पटेगी। धन की आमद असमय अचानक होने से आश्चर्य में पड़ेंगे। घरेलू वातावण में छोटी मोटी कहासुनी के बाद भी आंनद बना रहेगा। सन्तानो के ऊपर नजर रखें कुछ उल्टा कर सकते है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन लगभग सामान्य ही रहेगा आध्यात्मिक कार्यो में रुचि रहने से मानसिक रूप से सुदृढ़ रहेंगे किसी से धर्म को लेकर वाद विवाद हो सकता है यहाँ विवेक का परिचय दें आप के लिये ही हितकर रहेगा। आज आप घुमा फिराकर बोलने की जगह स्पष्ट बात करना पसंद करेंगे जिस कारण किसी प्रेमीजन से संबंधों में खटास आ सकती है। कार्य क्षेत्र पर आर्थिक लाभ पाने के लिये मेहनत में कमी नही लाएंगे भागीदारी के कार्यो की धीमी गति रहेगी नौकरी व्यवसाय
में चाहकर भी किसी अन्य के लचर व्यवहार के कारण फुर्ती से काम नही कर पाएंगे। जिस कारण धन लाभ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी धन लाभ होगा अवश्य लेकिन व्यर्थ के कार्यो में खर्च होने पर संतुष्टि नही देगा। घरेलू मामलों में कम दिलचस्पी लेंगे लेकिन बाहरी लोगो को देख मन मे ईर्ष्या का भाव आएगा। दाम्पत्य में एक दूसरे की कमियां निकालेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिये विषम परिस्थितियों वाला रहेगा। सेहत में विकार रहने से दिन के आरम्भ से ही आपका स्वभाव उखड़ा हुआ सा रहेगा। मन मे विविध उलझने रहने से चिड़चिड़ापन आएगा परिजनों से छोटी छोटी बातों पर क्रोध करेंगे लेकिन आज परिजन आपकी मानसिकता को भली भाती जानकर विरोध नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आर्थिक मामले अधिक उलझने के कारण उदासीनता आएगी धन को लेकर किसी से जिद बहस करने से बचे अन्यथा डूब भी सकता है। धन की आमद नए व पुराने कार्यो से थोड़ी मात्रा में अवश्य होगी। घर मे सन्तानो का अनापेक्षित व्यवहार मतभेद रखेगा जानकर भी गलतियों को सहन करेंगे। सरकारी कार्य मे आज समय खराब होने की संभावना है इसका नतीजा आज मुश्किल ही मिलेगा। संध्या बाद का समय कुछ शांति प्रदान करेगा लेकिन थकान भी रहेगी।

*🚩 जय भगवान बद्री विशाल की 🚩*