मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना के लिए विस्तृत कार्ययोजना (रोडमैप) शीघ्र तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल उत्तराखंड को वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ तीर्थ स्थलों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाए। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, वहीं राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी वित्तीय वर्ष में इस योजना पर कार्य धरातल पर प्रारंभ किया जाए।इसके तहत योग, ध्यान, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, स्थानीय हस्तशिल्प, पर्वतीय उत्पादों और सांस्कृतिक आयोजनों को भी प्रोत्साहन दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से राज्य का पर्यटन परिदृश्य और समृद्ध होगा तथा उत्तराखंड की पहचान ‘आध्यात्मिक राजधानी’ के रूप में और मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री ने बैठक में शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की शीतकालीन स्थलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करते हुए, वहां की यात्रा, आवास, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक राज्य की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विविधता का अनुभव कर सकें। शीतकालीन यात्रा स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पारंपरिक व आधुनिक माध्यमों के जरिए राज्य की पर्यटन संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही जनसामान्य के जीवन स्तर में सुधार लाना तथा राज्य के प्राकृतिक और आध्यात्मिक धरोहरों को सहेजते हुए सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए ठोस कार्यनीति तैयार की जाए और समयबद्ध रूप से प्रत्येक चरण की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज भी जुड़े थे
बैठक में बद्री- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी, मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा,अपर सचिव श्री अभिषेक रोहिला एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
केंद्र ने उत्तराखंड को खनन के क्षेत्रों मे सुधार कार्यो पर फिर दिया ₹100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि ,खनन सुधार में राज्य नंबर-1 पर
मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन और लगातार सुधारों के चलते उत्तराखंड एक बार फिर केंद्र सरकार से बड़ी प्रोत्साहन राशि हासिल करने में सफल रहा है। केंद्र के ख़ान मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 की विशेष सहायता योजना (SASCI) के तहत उत्तराखंड को माइनर मिनरल्स रिफॉर्म्स मैं 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। इससे पहले भी माह अक्टूबर 2025 मैं राज्य को एसएमआरआई रैंकिंग मैं दूसरा स्थान प्राप्त होने पर 100 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है। इस प्रकार खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट सुधारों और बेहतर नीतियों की बदौलत उत्तराखंड को कुल 200 करोड़ रुपये की प्रोहोत्सन राशि प्राप्त हो चुकी है।
राज्य ने हाल के वर्षों में खनन सुधारों पर जोर देते हुए बेहतर नीतियां लागू की हैं, जिसका परिणाम यह है कि उत्तराखंड ने खनन सेक्टर में देश में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। केंद्र द्वारा जारी ताज़ा कार्यालय ज्ञाप दिनांक 18.11.2025 में बताया गया है कि राज्य ने खनन क्षेत्र से जुड़ी अधिकांश सुधारात्मक कार्यवाहियों को समय पर और प्रभावी ढंग से लागू किया है। खासतौर पर माइनर मिनरल रिफॉर्म्स से संबंधित 7 में से 6 प्रमुख सुधारों के मानको को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिससे राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है!
खनन क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनाई गई पारदर्शी और व्यवसाय-हितैषी नीतियों ने सरकार की आय में अभूतपूर्व वृद्धि की है। खनन विभाग के सुदृढ़ प्रबंधन तथा नई नीतियों ने न केवल सरकारी खजाने को मजबूती दी है, बल्कि प्रदेश में खनन कारोबार से लाखो लोगो को रोजगार प्राप्त हो रहा है और इससे जुड़े लाखों व्यापारियों और उद्यमियों को भी आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। स्थानीय लोगो और सरकारी कार्यदायी संस्था को सस्ते दाम पर निर्माण सामग्री मिल रही है खनन गतिविधियों के चलते राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिली है।
केंद्र सरकार ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि उत्तराखंड खनन क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है और सुधारों को तेजी से लागू कर रहा है। इसी प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र ने वित्त मंत्रालय से राज्य को 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का आदेश जारी किया गया है है।
उक्त आदेश में शामिल राज्यों—नागालैंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड—में उत्तराखंड का प्रदर्शन सबसे बेहतर दर्ज किया गया है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार, सभी राज्यों ने खनन मैं सुधार प्रक्रिया और अधिक प्रभावी बनाई गई है।
इस उपलब्धि के साथ यह साफ हो गया है कि उत्तराखंड का खनन क्षेत्र राज्य सरकार के लिए राजस्व का एक मुख्य स्रोत साबित हो रहा है। बढ़ती पारदर्शिता, बेहतर नीति निर्माण और समयबद्ध सुधारों की वजह से उत्तराखंड अब देश के खनन परिदृश्य में एक मजबूत और विश्वसनीय पहचान बना रहा है !
उत्तरप्रदेश,हिमाचल ,जम्मू कश्मीर आदि राज्य भी उत्तराखंड की खनन नीतियों का अनुसरण कर रहे है।
*प्रदेश में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ई निलामी प्रणाली, सैटेलाइट आधारित निगरानी जैसे कई कदम उठाए गए हैं। सरकार पर्यावरण का ध्यान रखते हुए, अवैध खनन पर लगाम कस रही है। जिसके सकारात्म परिणाम नजर आने लगे हैं।*
*मुख्यमंत्री ने “सोशल मीडिया मंथन” कार्यक्रम को किया संबोधित*
*सीएम बोले ब्रांड उत्तराखंड को मजबूत करें सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स से अपने कंटेंट में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक धरोहरों और सामाजिक उपलब्धियों को प्रमुखता से उजागर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, फेक न्यूज या नकारात्मक नैरेटिव की भी प्रभावी काट कर सकते हैं।
बुधवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित “सोशल मीडिया मंथन” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज सोशल मीडिया संचार और सूचना के आदान-प्रदान का सबसे तेज और प्रभावी माध्यम बन चुका है। दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति अपने विचार और अपना दृष्टिकोण को कुछ ही क्षणों में पूरे विश्व तक पहुँचा सकता है। सोशल मीडिया ने आम नागरिक की आवाज को मंच प्रदान किया है। यही कारण है कि आज विश्व की बड़ी से बड़ी घटना से लेकर एक गांव की छोटी सी समस्या तक कुछ ही सेकंड में लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुँच जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के साथ ही सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया को संवाद, पारदर्शिता और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का ऐसा सशक्त माध्यम बनाया है, जिसने शासन व्यवस्था को न केवल जनकेंद्रित बनाया, बल्कि प्रत्येक नागरिक को नीति-निर्माण और निर्णय प्रक्रिया से भी प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने X, फेसबुक, ‘मन की बात’, माईगॉव और पीएमओ के डिजिटल इकोसिस्टम जैसे माध्यमों से भारत में ‘डिजिटल गवर्नेंस’ की एक नई मिसाल स्थापित की है। वो स्वयं भी विश्व के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेताओं में शीर्ष स्थान पर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार भी “डिजिटल उत्तराखंड” निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सभी विभाग तक जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले शिकायत दर्ज करने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, परन्तु आज एक ट्वीट या फेसबुक संदेश से तत्काल समाधान मिल जाता है। वो स्वयं प्रतिदिन राज्य के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाले सुझावों, शिकायतों और जनसमस्याओं की निगरानी करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार सिर्फ एक पोस्ट या लाइव के कारण किसी बच्चे का इलाज संभव हुआ है, किसी बुजुर्ग की पेंशन बहाल हुई है, किसी सड़क की मरम्मत हुई या किसी आपदा या विपत्ति में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचाने में सहायता मिली है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया का तेजी से दुरुपयोग भी बढ़ रहा है। आज फेक न्यूज़, अफवाहों और नकारात्मक नैरेटिव्स के माध्यम से समाज में भ्रम फैलाने की प्रवृत्ति एक चुनौती बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग वैचारिक विभाजन पैदा करने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लेकर गलत धारणाएँ फैलाने के लिए भी कर रहे हैं। ऐसे समय में जिम्मेदार सोशल मीडिया वॉरियर की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ धर्म विरोधी और राष्ट्र-विरोधी मानसिकता वाले लोग भ्रामक खबरों, फेक नैरेटिव और झूठे प्रचार के माध्यम से हमारी धार्मिक आस्था और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे समय में किसी भी भ्रामक, तथ्यहीन या समाज-विरोधी सामग्री का न केवल तत्काल फैक्ट-चेक किए जाने की जरूरत है, बल्कि उसकी तथ्यात्मक जानकारी भी जन-जन तक पहुँचाए जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कई बार कुछ नेगेटिव कंटेंट क्रिएटर्स सरकार, समाज, धर्म और प्रदेश के गौरव से जुड़ी खबरों को तोड़ मरोड़कर भ्रामक तथ्यों के साथ प्रस्तुत कर अधिक व्यूज और लाइक बटोरना चाहते हैं। लेकिन सभी को ये समझने की आवश्यकता है कि प्रसिद्धि और फॉलोअर्स की दौड़ के बीच एक बारीक रेखा हमारी नैतिक जिम्मेदारी और सामाजिक कर्तव्य की भी होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जब से देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप की रक्षा के लिए विभिन्न कानून के माध्यम से अराजक तत्वों खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं।
तभी से कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व और अर्बन नक्सल गैंग के लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से फर्जी अकाउंट बनाकर फेक नरेटिव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने कंटेंट में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक धरोहरों और सामाजिक उपलब्धियों को प्रमुखता से उजागर करें। इससे “ब्रांड उत्तराखंड” की पहचान और मजबूत होगी। इस मौके पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
सुनने में लोगों को भले ही अचरज हो या सहज ही विश्वास न हो, पर मधुबनी जिले के हरलाखी में आज भी भगवान श्रीराम का चलाया तीर मौजूद है. लोग आज भी इस तीर की श्रद्धा से पूजा अर्चना तो कर रहे हैं, पर इसके संरक्षण या देखरेख की पहल नहीं हो रही.
बताया जा रहा है कि चार सौ साल से बांस में बांध कर ही इस देव तीर को लटका कर रखा गया है.
जिस स्थल पर भगवान श्रीराम का तीर है, वह स्थल फुलहर गांव के बाग तराई के नाम से जाना जाता है. इस बात की प्रामाणिकता को ले स्थानीय मंदिर के पुजारी से लेकर गांव के बड़े बुजुर्ग के कहने के साथ सदियों से परिक्रमा डोला में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, विद्वानों की पूजा अर्चना और शास्त्रोक्ति भी है. रामायण में भी बाग तराई का जिक्र गोस्वामी तुलसी दास ने किया है. वर्तमान में एक बांस पर चक्र रूपी धातु है. इसके तीन हिस्से में चंद्राकार तीर बना है.
यह किस धातु से बना है, इसे आज तक न तो परखने की कोशिश की गयी और न ही इस दिशा में पहल. पर खुली हवा, पानी में सदियों से होने के बाद भी इसमें अब तक किसी प्रकार का न तो जंग लगा है और न ही इसके रंग में कोई तब्दिली.
19 वीं पीढ़ी तक का है प्रमाण : फुलहर गिरिजा मंदिर के प्रमुख पंडित उमेश गिरि बताते हैं कि उनकी 19 पीढ़ी इस मंदिर में पूजा अर्चना कर रही है. पीढ़ी दर पीढ़ी इस तीर के बारे में कहा जा रहा है. उनके पूर्वजों ने भी बताया है कि जबसे देखा है यह तीर इसी प्रकार है.
बताते हैं कि तीन तीर तीन अस्त्र का प्रमाण है. इसमें एक ब्रह्मास्त्र, दूसरा दिव्यास्त्र एवं तीसरा पशुपतास्त्र का प्रतीक है. पंडित उमेश गिरि बताते हैं कि हर साल नवमी के दिन नये बांस में इसे पूजा के साथ बांधा जाता है. आस्था यह है कि इस तीर की रक्षा भगवान हनुमान कर रहे हैं. बांस को हनुमान का ध्वजा मान हर दिन पूजा अर्चना की जा रही है.
परिक्रमा डोला के दौरान आये श्रद्धालु करते हैं पूजा : सालों से इस तीर की पूजा होते आ रही है. हर साल विश्व प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा में अयोध्या व देश विदेश से आये विद्वान व श्रद्धालु इसी जगह ठहरते हैं. यहीं से परिक्रमा मेला की शुरुआत भी होती है. विधि विधान से इस तीर की पूजा अर्चना की जाती है.
दरभंगा महाराज ने करायी थी जानकी कुंड की खुदाई
बाग तराई के पंडित बिहारी पांडेय बताते हैं कि सालों से वह इस तीर को इसी प्रकार देखते आ रहे हैं. दरभंगा महाराज के समय में ही फुलहर बाग तराई के समीप बने जानकी कुंड की खुदाई करायी गयी थी. इसमें कई प्रकार के सामान निकले थे. इसी में यह चक्र रूपी तीर भी था. उसे स्थानीय लोगों ने दरभंगा महाराज से किसी प्रकार मांग लिया था. तब से आज तक वह इसी प्रकार रखा है.
हां हर वर्ष राम नवमी के दिन इस तीर को उतार कर उसमें घी, सिंदूर लगाया जाता है. नये बांस में ध्वजा बना कर उसे दुबारा लटका दिया जाता है. बताते हैं कि जब इस चक्र रूपी तीर में घी और सिंदूर लगाया जाता है, तो यह सोने की तरह चमकने लगता है.
संरक्षण की होगी पहल
इस तीर के बारे में जिला पदाधिकारी अनभिज्ञ हैं. फुलहर स्थान को पर्यटक क्षेत्र में विकसित करने एवं इसे सहेजने की दिशा में पहल हो रही है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया है कि मंदिर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिये पर्यटन विभाग ने मंतव्य मांगा है कि इस जगह पर क्या काम किया जा सकता है. वर्तमान में तालाब में घाट निर्माण व मंदिर के सौंदर्यीकरण को प्रस्ताव दिया गया है.
पूर्व में भी पर्यटन विभाग ने इसके विकास के लिये पैसे दिये थे. कुछ काम हुआ भी था. पर अब इसे गंभीरता से लेते हुए पहल की जायेगी. डीएम बताते हैं कि तीर को लेकर उन्हें पता नहीं था. यदि वह तीर इतना पुराना है, तो जरूर ही इसे संरक्षित करने व इसकी सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे.
राम-सीता विवाह व प्रथम मिलन से जुड़ी है तीर की कहानी
पंडित बिहारी पांडेय बताते हैं कि श्रीराम माता जानकी से शादी करने जनकपुर पहुंचे तो सीता की सखियों ने कहा कि यदि आप वीर हैं तो प्रमाण दें. इसके लिए सखियों ने कहा कि आप तीर के माध्यम से हमें उस स्थल के बार में बतायें जहां आप माता सीता से पहली बार मिले थे. वापस तीर उस जगह से लौट कर आपके पास आ जाये, तो आपकी वीरता को मान लें. भगवान श्रीराम ने सखियों का मन रखने के लिए यह शर्त मान ली.
दूसरी ओर सखियों ने माता सीता से कहा कि आप अपनी सखियों का साथ दें. ऐसा यत्न करें कि श्रीराम द्वारा छोड़ा गया तीर वापस ही न लौटे. यही हुआ. कहा जाता है कि श्रीराम द्वारा छोड़ा गया तीर बाग तराई के समीप बने जानकी कुंड में आया जरूर,पर माता सीता के कारण वह वापस नहीं लौटा. यह वही तीर है. राम सीता के मिलन व उनके जीवन लीला की कहानी का जुड़ाव फुलहर से है, इसका प्रमाण रामायण में भी है.
रामायाण के बालकांड में दोहा 227 में तुलसीदास ने लिखा है कि ”बागु तड़ागु बिलोकि प्रभु हरषे बंधु समेत, परम रम्य आराम यहु जो रामहि सुख देत” इससे पहले पंक्ति में लिखा है ” मध्य बाग सर सोह सुहावा, मनि सोपान बिचित्र बनावा, बिमल सलिलु सरसिज बहुरंगा, जलखग कूजत गुंजत भृंगा ”.।-(साभार दिनेश जैन https://www.facebook.com/share/p/1NMBXZysft/)
*गुरुवार, 20 नवम्बर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸IAF के ने रचा इतिहासः थाईलैंड से 125 और भारतीयों को नर्क से छुड़ाया, दूतावास ने फिर दी सख्त चेतावनी
🔸’हमने कराया लाल किले में हमला’, पाकिस्तानी नेता ने खुद कबूल किया, कहा- अल्लाह की मेहरबानी से हम कामयाब रहे
🔸3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, यूक्रेन पर रूस ने किया ड्रोन हमला
🔸अब UK सीमा पर दिखा रूसी जासूसी जहाज़, ब्रिटिश रक्षा मंत्री बोले- “पुतिन हम तैयार हैं”
🔸रूसी हमलों और घुसपैठ पर भड़का पोलैंड, रूस का आखिरी कॉन्सुलेट बंद करने का किया ऐलान
🔸नीतीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, PM मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
🔸PM मोदी 21 नवंबर को जाएंगे दक्षिण अफ्रीका, जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
🔸’चुनाव आयोग की छवि खराब कर रहे हैं राहुल गांधी’, 272 रिटायर्ड जज और ब्यूरोक्रेट्स की खुली चिट्ठी
🔸अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा डॉक्टर एजेंसियों के रडार पर, स्टाफ छोड़ने लगे कैंपस
🔸कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर शिंकजा: भाई अनमोल बिश्नोई को पकड़कर भारत पहुंची एनआईए, एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट में होगी पेशी
🔸अल फलाह के चेयरमैन ने ₹415 करोड़ अवैध कमाए: ED का दावा- विदेश भागने वाला था; यूनिवर्सिटी से 10 लोग लापता, इनमें 3 कश्मीरी
🔸Gaza Conflict: गाजा-खान यूनिस में इस्राइली हमले, अबतक 25 की मौत; युद्धविराम के बावजूद बढ़ी तनावपूर्ण स्थिति
🔸US-Saudi Forum: ट्रंप ने सऊदी को बड़ा गैर-NATO सहयोगी बताया, रक्षा समझौतों व एक ट्रिलियन डॉलर निवेश का एलान
🔸Indian Army New Uniform: भारतीय सेना ने न्यू कॉम्बैट यूनिफॉर्म का कराया पेटेंट, नकल करने पर होगी बड़ी कार्रवाई
🔸पाकिस्तान में 27वां संवैधानिक संशोधन: आसिम मुनीर को बेहिसाब शक्तियां, न्यायपालिका कार्यपालिका के अधीन
🔸मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत नौ करोड़ किसानों के लिए 18,000 करोड़ रुपये जारी किए
🔸कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक आज दिल्ली में, डोभाल करेंगे अध्यक्षता
🔸पीएम मोदी ने साउथ इंडिया नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 को किया संबोधित, कहा- प्राकृतिक खेती का वैश्विक केंद्र बनने की राह पर भारत
🔹ICC ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल का कर दी घोषणा, 15 जनवरी से होगी शुरुआत; 6 फरवरी को फाइनल
*1* मोदी ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की, 9 करोड़ किसानों के खाते में ₹18000 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर; नेचुरल फार्मिंग पर जोर दिया
*2* ‘जब किसानों को गमछा लहराते देखा तो लगा बिहार की हवा तमिलनाडु में आ रही…’, कोयंबटूर में बोले पीएम मोदी
*3* नीतीश का इस्तीफा, आज 10वीं बार लेंगे शपथ, गांधी मैदान में समारोह, 2 मंच, 150 मेहमान, PM मोदी समेत 11 राज्यों के CM शामिल होंगे
*4* सुप्रीम कोर्ट बोला- संसद हमारे फैसले नहीं पलट सकती, गैरजरूरी बदलाव संविधान पर चोट पहुंचाता है; ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट 2021 के प्रावधान रद्द किए
*5* राज्यपाल की बिल मंजूरी की डेडलाइन, फैसला आज, CJI ने कहा था- गवर्नर बिल अटकाएंगे तो अदालत हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठेगी
*6* आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने असम में युवाओं से कहा कि संगठन के बारे में राय बनाते समय पूर्वाग्रह या दुष्प्रचार पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि आरएसएस का उद्देश्य समाज को संगठित कर भारत को विश्वगुरु बनाना है।
*7* भागवत बोले- मुस्लिम-ईसाई भारतीय संस्कृति अपनाएं तो वे भी हिंदू, हिंदुत्व सीमाओं में नहीं बंधा; RSS प्रमुख हिंसा के बाद आज पहली बार मणिपुर आएंगे
*8* लोकतंत्र के लिए खतरा’: राहुल गांधी और कांग्रेस पर बरसे देश के पूर्व जज-अधिकारी, EC की छवि खराब करने का आरोप
*9* कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कहा कि इंदिरा ने गरीबी, अभाव और असमानता को दूर करने के लिए समर्पित अपनी नीतियों से देश का कायाकल्प किया तथा उनकी उपलब्धियों को दुनिया भर में याद किया जाता है।
*10* कलश यात्रा के साथ आज से रामनगरी में शुरू होगा ध्वजारोहण महोत्सव, 25 को PM मोदी होंगे समारोह में शामिल
*11* महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना की ई-केवाईसी की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई
*12* महायुति में सब ठीक नहीं? BJP और शिवसेना में तनाव के बीच अमित शाह से मिले डिप्टी सीएम शिंदे, ‘मीटिंग कांड’ के बाद अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे, कहा- माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश
*13* ’11 दिन की रिमांड में भेजा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल’, US से दिल्ली आते ही NIA ने किया था गिफ़्तार
*14* बुधवार दोपहर बेंगलुरु में एक पार्टी कार्यक्रम में शिवकुमार ने कहा, ‘मैं इस पद पर स्थायी रूप से नहीं रह सकता… साढ़े पांच साल हो चुके हैं और मार्च में छह साल हो जाएंगे।’ इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि वह पार्टी की राज्य नेतृत्व टीम में बने रहेंगे। उन्होंने कहा ‘चिंता मत करो… मैं सबसे आगे रहूंगा।
*15* यह अलग बात है – क्या मैं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना रहूंगा?’ उप-मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही मैं यह जिम्मेदार छोड़ना चाहता था लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे पद पर बने रहने के लिए कहा। इसलिए मैंने अपना कर्तव्य निभाया
*16* लाल किले से कश्मीर तक हमने कराए हमले… और कराते रहेंगे’, PAK नेता का आतंकी हमलों पर बड़ा कबूलनामा
*17* राजस्थान के 16 जिलों में पारा 10° से नीचे, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी; दिल्ली-NCR में बढ़ रहा ठंड का प्रकोप
*18* अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शेयर बाजारों में बढ़त के कारण आज भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों तेजी के साथ खुलने की संभावना
*🙏🏻ॐ विष्णवे नमः🙏🏻*
*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 20 नवम्बर 2025*
🌤️ *दिन – गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082*🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – मार्गशीर्ष (गुजरात- महाराष्ट्र कार्तिक)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – अमावस्या दोपहर 12:16 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
🌤️ *नक्षत्र – विशाखा सुबह 10:58 तक तत्पश्चात अनुराधा*
🌤️ *योग – शोभन सुबह 09:53 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक*
🌤️ *सूर्योदय – 06:53*🌤️ *सूर्यास्त – 05:54*
👉 *दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- मार्गशीर्ष अमावस्या*
💥 *विशेष – अमावस्या एवं व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷
🏡 *जिनके घर में हमेशा पैसो का अभाव रहता है , गरीबी रहती है – वराह पुराण में बताया है कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (21 नवम्बर 2025 शुक्रवार को) सुबह जल्दी भगवान विष्णु के कुछ नाम जप करें …. दीप आदि जला कर और मानसिक पूजन करें :*
🌷 *ॐ वैश्वा नराय नमः*
🌷 *ॐ अग्नये नमः*
🌷 *ॐ हवीर भुजे नमः*
🌷 *ॐ द्रवीणोदाय नमः*
🌷 *ॐ समवरताय नमः*
🌷 *ॐ ज्वलनाय नमः*
🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞
🌷 *सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान* 🌷
💪🏻 *शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है | गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्त्रोतों में स्थित विकृत दोष को मल–मुत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है | इसमें स्थित कार्बोलिक एसिड कीटाणुओं व हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है | इससे रोगों का समूल उच्चाटन करने में सहायता मिलती है | गोमूत्र में निहित स्वर्णक्षार रसायन का कार्य करते है | अत: गोमूत्र के द्वारा शरीर की शुद्धि व पुष्टि दोनों कार्य पूर्ण होते है |*
🍺 *सेवन विधि : प्रात: २५ से ४० मि.ली. (बच्चों को १०–१५ मि.ली.) गोमूत्र कपडे से सात बार छानकर पियें | इसके बाद २–३ घंटे तक कुछ न लें | ताम्रवर्णी गाय अथवा बछड़ी का मूत्र सर्वोत्तम माना गया है |*
💥 *विशेष : सुबह गोमूत्र में १०–१५ मि.ली. गिलोय का रस (अथवा २–३ ग्राम चूर्ण) मिलाकर पीना उत्कृष्ट रसायन है |*
🐄 *ताजा गोमूत्र न मिलने पर गोझरण अर्क का प्रयोग करें | १०–१२ मि.ली. (बच्चों को ५–१० मि.ली.) गोझरण अर्क में पानी मिलाकर लें |*
🙏🏻 *ऋषि-प्रसाद Dec’ 2012*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन व्यर्थ की उठापटक में बीतेगा जिस कार्य को करना चाहिये उसमे लापरवाही करेंगे नही करने वाले कार्यो को प्रसन्न होकर करेंगे जिससे सामाजिक।एव पारिवारिक सम्मान में कुछ कमी आएगी लेकिन आज आस पास के लोगो को आपकी हर प्रकार से मदद की आवश्यकता पड़ेगी जिसकारण कोई भी आपका प्रतिरोध करने से पहले एकबार अवश्य सोचेगा। कार्य क्षेत्र पर अपनी वाणी के प्रभाव से लोगो का दिल जीतेंगे फिर भी आर्थिक लाभ पाने के लिये अपने स्वाभिमान को त्यागना पड़ेगा। धन की आमद न्यून रहेगी लेकिन खर्च आकस्मिक होने से आर्थिक संतुलन गड़बड़ायेगा। आज पारिवारिक मामलों की अनदेखी करेंगे किसी सदस्य के नाराज होने पर मनाने की जगह उल्टा आरोप लगाएंगे। यात्रा की कामना मन मे रह जायेगी। सेहत अकस्मात गड़बड़ हो सकती है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपका ध्यान उलझे घरेलू मामलों को निपटाने पर अधिक रहेगा सन्तानो के साथ घर के अन्य सदस्यों की समस्याओं का मिल बैठकर समाधन करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज धन और सम्मान दोनो मिलेगा लेकिन कुछ न कुछ कमी भी अनुभव होगी। काले वस्तु अथवा तेल के व्यवसाय से जुड़े लोगों को नए लाभ के अनुबन्ध मिलेंगे। नौकरी पेशाओ से आज लापरवाही में कोई गलती होने की संभावना है जिसका भुगतान लंबे समय तक किसी न किसी रूप में करना पड़ेगा। सरकारी क्षेत्र पर व्यवहारिकता बढ़ेगी लेकिन अपना कार्य निकालने की जगह अन्य के कार्यो को सुलझाने से स्वयं उलझ जाएंगे। कुछ समय के लिये कार्यो से ऊबन अनुभव होगी बाहर घूमने की योजना बनाएंगे लेकिन व्यर्थ की उलझनों के चलते टालनी पड़ेगी। सेहत आज छूट पुट बातो को छोड़ उत्तम रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपको आज मध्यान तक धैर्य धारण करने की आवश्यकता है। मध्यान तक जोभी कार्य करेंगे उसमे धन अथवा समय बर्बाद होने की संभावना अधिक रहेगी आप भी जल्दी से जोखिम लेने के लिये तैयार नही रहेंगे लेकिन किसी के उकसावे में आकर अनुचित कदम उठा सकते है। आर्थिक कार्यो को आज टालना ही बेहतर रहेगा। मध्यान बाद से परिस्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा। कही से लाभ की संभावना जागेगी धन भी अकस्मात मिलने से हिम्मत बढ़ेगी लेकिन स्वभाव में चंचलता भी बढ़ने से निर्णय गलत होने की संभावना भी अधिक रहेगी। पारिवारिक वातावरण में संध्या बाद थोड़ी बहुत खटपट के बाद सुधार होगा। संतान के सहयोग एवं स्वयं के विवेक से सरकारी क्षेत्र के अधूरे कार्य आगे बढ़ेंगे। वायरल बुखार अथवा शल्य चिकित्सा के कारण धन व्यय हो सकता है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भी मध्यान तक का समय मानसिक रूप से अशांति वाला रहेगा। घर और कार्य क्षेत्र में तालमेल बैठाने में खासी परेशानी आएगी। घर का वातावरण भी उग्र रहेगा अपने मन की बात किसी से बांटने पर सहयोग मिलने की जगह मजाक बनाये जाने से मन अधिक दुखी होगा। आज आपका मन किसी अरिष्ट की आशंका से भयभीत भी रहेगा लेकिन ऐसा कुछ घटित हुआ भी तो आपको डरने की आवश्यकता नही दोपहर बाद से स्थित आपके पक्ष में बनने लगेगी आपका विरोध करने वालो को भी आपकी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। व्यवसायी वर्ग मोल।भाव मे समय खराब करेंगे जिसका प्रभाव आमदनी पर पड़ेगा। नौकरी करने वालो को काम।निकलने के लिये लालच दिया जाएगा परन्तु आज अनैतिक कर्म से बचे अन्यथा मान हानि निश्चित होगी। कफ अथवा खांसी से परेशानी हो सकती है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका स्वभाव साथ वालो के लिये परेशानी खड़ी करेगा। बात बात में शक करने की आदत प्रेम संबंधों में खटास लाएगी। कार्य क्षेत्र पर आज भाग्य का साथ मिलने पर भी अधिकांश कार्य या सौदे अंत समय मे लटकेंगे अथवा कम लाभ में करने पड़ेंगे। धन की स्थिति में बीते दिन से सुधार आएगा लेकिन घरेलू एवं व्यावसायिक खर्च भी अन्य दिन से अधिक रहने के कारण बचत नही हो सकेगी। कोर्ट कचहरी के कार्य मे अतिरिक्त समय और धन का व्यय हो सकता है फिर भी परिणाम आशाजनक नही मिलने से क्रोध आएगा। अचल संपत्ति संबंधित कार्य आज ना करें बेकार की उलझन बढ़ेंगी। घरेलू वातावरण में शांति रहेगी लेकिन स्वार्थ की भावना प्रबल सहने के कारण आत्मीयता की कमी देखने को मिलेगी। सार्वजिनक क्षेत्र पर दिखावे के कारण सम्मान मिलेगा। पुराने रोग से दोबारा परेशानी हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन बीते दिन की तुलना में धैर्य कम रहेगा। जो भी कार्य करेंगे उसका परिणाम शीघ्र ना मिलने पर अधीर हो उठेंगे। जल्दबाजी में किये कार्य मे कुछ न कुछ नुक्स निकलने पर दोबारा करना पड़ेगा इसका ध्यान रहे। कार्य क्षेत्र पर भी आज धन पाने की लालसा में अनैतिक मार्ग अपना सकते है आरंभ में इससे लाभ ही होगा लेकिन अंत यहां भी निराश करेगा । सफेद वस्तु एवं सौन्दर्यप्रसाधन-साजसज्जा के कार्यो में निवेश भविष्य में लाभ दिला सकता है। व्यावसायिक एवं धार्मिक कारणों से यात्रा हो सकती है इसमे सामान का ख्याल रखे गुम होने की आशंका है। अचल संपत्ति के कार्यो में धन फंसने पर आगे की योजना अधर में लटकेंगी। घरेलू वातावरण संध्या पश्चात उग्र होने की संभावना है विवेक से काम लें। चर्म रोग, अथवा जुखाम से परेशानी हो सकती है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन का अधिकांश समय समय खयाली पुलाव पकाने में व्यर्थ करेंगे। मन मे योजनाए बड़ी बड़ी बनाएंगे लेकिन इनको साकार करना सपना देखना जैसा रहेगा। धन एव सहयोग की कमी आज प्रत्येक कार्य मे बाधक बनेगी। आर्थिक विषयो में किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। बुद्धि विवेक के मामले में आप अन्य लोगो से अव्वल रहेंगे लेकिन व्यवहारिकता की कमी बने बनाये कार्यो को बिगाड़ सकती है। आज किसी से काम निकालने के लिये झूटी तारीफ एवं चापलूसी करनी ही पड़ेगी इसके बाद भी लाभ होने में संदेह ही रहेगा। घर मे माता अथवा किसी अन्य स्त्री वर्ग से अहम को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकते है यहां स्वयं को छोटा मां लेने से कामनापूर्ति सहज हो जाएगा अन्यथा एक नई मुसीबत खड़ी कर लेंगे। मन मे लंबी यात्रा की योजना बनेगी पर धन की कमी के कारण टल सकती है। मानसिक भय को छोड़ सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। मध्यान तक का समय कार्यो के प्रति लापरवाही में बीतेगा इसके बाद कोई आवश्यक कार्य पूर्ण करने में व्यस्त हो जाएंगे। आज आपका ध्यान कार्य करते समय भी मनोरंजन की तरफ भटकेगा जिससे कार्य क्षेत्र पर स्थिरता नही बन पाएगी। हंसी मजाक में सहकर्मियो एवं परिजनों को बेवजह परेशान करना आगे भारी पड़ेगा। पैतृक एवं पुराने कार्य से धन लाभ होगा लेकिन रुक नही पायेगा आज संचित धन में से भी खर्च करना पास सकता है। घर ने भाई बंधुओ से कम ही पटेगी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के किये तैयार रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि धनवान जैसी ही रहेगी लेकिन अंदर से इसके विपरीत अनुभव करेंगे। घर अथवा देव स्थल के धार्मिक कार्य मे मन मारकर सम्मिलित होना पड़ेगा। मौसम जनित बीमारी से सावधान रहें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपको लाभ के अवसर उपलब्ध कराएगा। कार्य व्यवसाय में लाभ कमाने के लिये सही गलत का विचार नही करेंगे किसी का टोकना अखरेगा। एक से अधिक कार्यो में भाग्य आजमाएंगे जिससे धन लाभ तो अवश्य और आवश्यकता से अधिक होगा लेकिन स्वभाव में दिखावे की प्रवृति रहने के कारण खर्च अनाप शनाप करेंगे जो आगे जाकर आर्थिक उलझनों का कारण बनेगा। कार्य क्षेत्र पर परिस्थित अनुसार स्वयं को ढाल लेंगे मीठा बोलकर काम सहजता से निकाल लेंगे। लेकिन घर परिवार में आचरण इसके विपरीत रहेगा। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति बहस के बाद ही करेंगे। जमीन जायदाद के कार्यो से अवश्य लाभ होगा पर भागीदारी के कार्य ना करें। निकट समय के लिये यात्रा की योजना बनेगी इसके लिये धन व्यय भी करेंगे। किसी से कड़वी बात बोलने के कारण अपमानित हो सकते है। कुछ समय के लिये कमजोरी अनुभव होगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप धर्म कर्म के प्रति विशेष ध्यान देंगे मन मे आध्यात्मिक भाव और भय दोनो रहेंगे। दिन का आरंभिक भाग मानसिक रूप से शांत रहेगा इसके बाद का अधिकांश समय भागदौड़ में बीतेगा किसी से किया वादा पूर्ण करना आपके लिये चुनौती भरा रहेगा इसके पीछे शारीरिक आवश्यकताओं की भी अनदेखी करेंगे कार्य व्यवसाय में कुछ समय के लिए तेजी बनेगी इसका लाभ उठायें दिन भर इसी के सहारे रहना पड़ेगा। आज सुखोपभोग में कटौती कर बचत करने में सफल रहेंगे लेकिन अंत समय मे कोई नया खर्च बनने से कामना अधूरी रह जायेगी। किसी परिजन का आवश्यकता से अधिक बोलना मन को अखरेगा लेकिन कलह के भय से अनदेखा करेंगे। माता अथवा किसी स्त्री वर्ग की सेहत चिंता का विषय रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन भागदौड़ में बीतेगा दिन का पहला भाग पूजापाठ आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने में लगाएंगे इससे कुछ समय के लिये आत्म शान्ति अनुभव होगी लेकिन सांसारिक कामनाओ को चाहता ज्यादा देर शांत नही रहने देगी। कार्य क्षेत्र पर बौद्धिक और शारीरिक मेहनत के बाद भी आज कुछ न कुछ कमी का अनुभव होगा। आपका स्वभाव हर किसी से मेल ना खाने के कारण अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कहने में संकोच करेंगे। धन की आमद और खर्च बराबर रहेंगे सरकारी कार्यो में थोड़े प्रयास के बाद सफलता मिल जाएगी लेकिन परिणाम आने में समय लग सकता है। पारिवारिक कारणों से चिंतित रहेंगे लेकिन भाई बंधुओ के जिद्दी व्यवहार के कारण स्वय को मजबूर अनुभव करेंगे। खाली समय दिमाग मे उटपटांग विचार आएंगे। सेहत कभी नरम कभी गरम रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज दिन का आरंभिक भाग बेचैनी वाला रहेगा सेहत में सुधार अनुभव करेंगे लेकिन लापरवाही के चलते कोई नई समस्या खड़ी होगी। आज किसी भी प्रकार के जोखिम वाले कार्य एवं यात्रा लोहे एवं ठंडे पदार्थो से संभलकर रहे किसी न किसी रूप में शारीरिक कष्ट होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा कम रहने के बाद भी इसका कोई विशेष लाभ नही उठा सकेंगे व्यवसाय में अस्थिरता रहेगी फिर भी कामचलाऊ आय बिना भागदौड़ किये मिल जाएगी लेकिन सरकारी कार्य ढीले पड़ने तथा उधारी एवं कर्ज को लेकर मानसिक अशांति रहेगी। संध्या के समय अपने पराक्रम से हानि वाले कार्यो को अपने पक्ष में कर लाभ कमाएंगे। महिलाए आज अनिद्रा एवं असंतोष की भावना से ग्रस्त रहेंगी। घर मे किसी की गलती पर विरोध करना उल्टा पड़ जायेगा। संध्या के समय धार्मिक भावनाएं जागृत होंगी धार्मिक कार्यो में उपस्थिति देंगे।
*〰〰🙏”राधे राधे”🙏〰〰〰*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼☘🌹☘🌼🌸🌷🙏
🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*〰〰🙏”राधे राधे”🙏〰〰〰*
