
♥आइये पीपलकोटी!— 21 जनवरी को पीपलकोटी मेडिकल कैंप का लाभ उठाइये। निःशुल्क उपचार और दवाइयाँ मिलेंगी।
ग्राउंड जीरो से संजय चौहान
21 जनवरी को पीपलकोटी के सेमलडाला खेल मैदान के पास एक बडा अस्पताल स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय खोला जा रहा है। इसी दिन सुपर स्पेशिस्ट डाॅक्टरों का मेडिकल कैंम्प भी लगेगा जिसमें दिल्ली, आगरा, नोएडा, देहरादून के बाल रोग, छाती रोग, पेट रोग, हडडी एंव जोड रोग, दंत रोग, जनरल एंव लैप्रोस्पिक सर्जन, प्रसूति एंव महिला रोग, त्वचारोग, ईएनटी, विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाई वितरण और चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा।
स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाईटी के सचिव डाॅक्टर अनुज सिघंल, प्रबंधक सतीश गुप्ता नें लोेगों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त मेडिकल कैंप का लाभ उठानें की अपील की है। वहीं बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह नें कहा कि ये अस्पताल पूरे जनपद ही नहीं बल्कि चारधाम यात्रा के लिये मील का पत्थर साबित होगा। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे।
ये है कार्यक्रम!
अपना रजिस्ट्रेशन समय पर जरूर करवायें।
रजिस्ट्रेशन शुल्क – मात्र – 10 रूपये।
चिकित्सा उपचार और दवाइयाँ निःशुल्क।
दिनांक – 21 जनवरी
स्थान – पीपलकोटी (सेमलडाला खेल मैदान)
रजिस्ट्रेशन प्ररारंभ — सुबह 8.30
रजिस्ट्रेशन समाप्त – सुबह 10 बजे
अस्पताल का उदघाटन – सुबह 10 बजे -11 बजे
रजिस्ट्रेशन दुबारा शुरू – सुबह 11 बजे से– 12.30
रजिस्ट्रेशन समाप्त – 12.30 बजे।
