यूनाइटेड इंडिया के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चन्द्र बोस: स्वतंत्रता से पहले बन गई थी ‘आज़ाद हिंद सरकार’, जानें भारत का सही इतिहास, भारत का संविधान तीन सौ विद्वान विधि विशेषज्ञों ने संकलित व परिमार्जित किया है न कि किसी व्यक्ति विशेष ने, मुख्य सचिव उत्तराखंड आन्नद वर्धन पंहुचे बद्रीनाथ धाम निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सरकार जुटी शीतकालीन यात्रा की तैयारियों में – सतपाल महाराज

यूनाइटेड इंडिया के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चन्द्र बोस ..आजादी से पहले बन गई थी ‘आज़ाद हिंद सरकार’, जानें इतिहास

बताया जाता है कि उस वक्त 9 देशों ने सुभाष चंद्र बोस की सरकार को मान्यता दी थी. जापान ने 23 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद सरकार को मान्यता दी थी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (फाइल फोटो) फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली:

अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने से पहले ही देश में सरकार बन गई थी. यह सरकार 21 अक्टूबर 1943 को बनी थी जिसे आजाद हिंद सरकार कहा जाता है. इस सरकार के मुखिया थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस. सरकार बनने की घोषणा के तुरंत बाद यानी 23 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद सरकार दूसरे विश्व युद्ध के मैदान में कूद गई थी. आजाद हिंद सरकार के प्रधानमंत्री नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटेन और अमेरिका के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था.

बताया जाता है कि उस वक्त 9 देशों ने सुभाष चंद्र बोस की सरकार को मान्यता दी थी. जापान ने 23 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद सरकार को मान्यता दी थी. उसके बाद जर्मनी, फिलीपींस, थाईलैंड, मंचूरिया, और क्रोएशिया ने भी सरकार को मान्यता दे दी थी.

आजाद हिंद सरकार ने जापान सरकार के साथ मिलकर म्यांमार के रास्ते पूर्वोत्तर भारत में प्रवेश करने की योजना बनाई थी. नेताजी ने बर्मा की राजधानी रंगून को अपना हेडक्वार्टर बनाया, तब वहां जापान का आधिपत्य था.

18 मार्च 1944 को सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने भारत की धरती पर अपना कदम रखा था. अब उस जगह को कोहिमा के नाम से जाना जाता है जो कि नागालैंड की राजधानी है!

      *༺🔱 卐 🔱༻* 

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*

   *_बुधवार, २२ अक्टूबर २०२५_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:३४, सूर्यास्त: 🌅 ०५:४८

चन्द्रोदय: 🌝 ०६:५९, चन्द्रास्त: 🌜१७:५३

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद

शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)

विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी

मास 👉 कार्तिक, पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 प्रतिपदा (२०:१६ से द्वितीया)

नक्षत्र 👉 स्वाती (२५:५१ से विशाखा)

योग 👉 प्रीति (२८:०६ से आयुष्मान्)

प्रथम करण 👉 किंस्तुघ्न(०७:०४ तक)

द्वितीय करण👉बव(२०:१६ तक)

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 तुला, चंद्र 🌟 तुला 

मंगल🌟तुला(उदित,पूर्व,मार्गी)

बुध🌟तुला(उदय,पूर्व,मार्गी)

गुरु🌟कर्क(उदित,पूर्व,मार्गी)

शुक्र 🌟 कन्या(उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह

शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌

अमृत काल 👉 १६:०० से १७:४८

विजय मुहूर्त 👉 १३:५४ से १४:३९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३९ से १८:०४

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:३९ से १८:५५

निशिता मुहूर्त 👉 २३:३६ से २४:२७

राहुकाल 👉 १२:०१ से १३:२५

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:४८ से ०९:१२

दुर्मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२४

होमाहुति 👉 सूर्य, दिशा शूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (२०:१६ से पृथ्वी)

चन्द्र वास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 श्मशान में (२०:१६ से गौरी के साथ)

☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत, ३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग, ७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ, ३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल, ७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

तिथि विशेष〰️〰️〰️🌺💐✍️

कार्तिक शुक्ल पक्ष आरम्भ, गोवर्धन-बलि पूजा (अन्नकूट), जैन नववर्ष २५५२ आरम्भ, विवाहादि मुहूर्त वृष-कर्क (रात्रि ०८:१७ से मध्यरात्रि ०१:५० तक), नींव खुदाई एवं गृहारम्भ+गृह प्रवेश मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०६:३४ से ०९:२१ तक, व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः १०:४६ से दोपहर १२:११ तक आदि।

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २५:५१ तक जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रे, रो, ता) तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ती) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

उदय-लग्न मुहूर्त

तुला – ३०:०५ से ०८:२६

वृश्चिक – ०८:२६ से १०:४५

धनु – १०:४५ से १२:४९

मकर – १२:४९ से १४:३०

कुम्भ – १४:३० से १५:५६

मीन – १५:५६ से १७:१९

मेष – १७:१९ से १८:५३

वृषभ – १८:५३ से २०:४८

मिथुन – २०:४८ से २३:०३

कर्क – २३:०३ से २५:२४+

सिंह – २५:२४+ से २७:४३+

कन्या – २७:४३+ से ३०:०१+

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:२३ से ०८:२६

मृत्यु पञ्चक – ०८:२६ से १०:४५

अग्नि पञ्चक – १०:४५ से १२:४९

शुभ मुहूर्त – १२:४९ से १४:३०

रज पञ्चक – १४:३० से १५:५६

शुभ मुहूर्त – १५:५६ से १७:१९

शुभ मुहूर्त – १७:१९ से १८:५३

रज पञ्चक – १८:५३ से २०:१६

शुभ मुहूर्त – २०:१६ से २०:४८

चोर पञ्चक – २०:४८ से २३:०३

शुभ मुहूर्त – २३:०३ से २५:२४+

रोग पञ्चक – २५:२४+ से २५:५१+

शुभ मुहूर्त – २५:५१+ से २७:४३+

मृत्यु पञ्चक – २७:४३+ से ३०:०१+

अग्नि पञ्चक – ३०:०१+ से ३०:२४+

आज का राशिफल🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन भी आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। आज लक्ष्मी जी की कृपा आप पर रहने से जिस भी कार्य को करेंगे उससे आर्थिक लाभ होगा लेकिन कुछ ना कुछ कमी लिये हुए। कार्य क्षेत्र पर किसी अन्य के अनुबंध भी आपको मिल सकते है। आज का दिन दलाली से जुड़े जातको के लिए भी विशेष लाभदायक रहने वाला है। परिवार-मित्रो के ऊपर खर्च भी अधिक रहेगा लेकिन आवश्यक कार्यो पर ही। घर मे इच्छा पूर्ति होने पर आनंद का वातावरण रहेगा फिर भी बड़े बुजुर्गों को आज प्रसन्न नही रख पाएंगे। मन मे कही लंबी दूरी की यात्रा के लिए उथल पुथल लगी रहेगी लेकिन कोई न कोई अड़चन आने से आज सम्भव नही होगी। सेहत आज सामान्य ही रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपका आज का दिन मिलाजुला रहेगा। दिन के पहले भाग में सोची हुई योजनाएं बनती नजर आएंगी परन्तु मध्यान आते आते कार्यो में विघ्न आने लगेंगे। महत्त्वपूर्ण कार्य अथवा धन सम्बंधित आयोजन प्रातः काल में करना ठीक रहेगा सफलता अवश्य मिलेगी। मध्यान के बाद धन लाभ के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। सरकार विरुद्ध कार्य सट्टा लाटरी आदि से अकस्मात धन लाभ होने की सम्भवना है।परिजनों की बनायी योजना आपके कारण बिगड़ने से कलह की स्थिति बनेगी भाई बंधुओ में भी मनमुटाव हो सकता है। माता से स्नेह बना रहेगा। सेहत मध्यान तक ठीक रहेगी इसके बाद सर अथवा बदन दर्द की शिकायत हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपका व्यवहार अन्य लोगो को अत्यंत लापरवाह दिखेगा आप परिस्थिति अनुसार ही कार्य करेंगे लेकिन घर के सदस्य किसी न किसी बात को लेकर छींटाकशी करते ही रहेंगे। मध्यान के समय किसी बहुप्रतीक्षित कार्य को लेकर मन मे असमंजस की स्थिति बनेगी हानि के डर से आज जोखिम वाले कार्य करने से कतराएंगे। आज आय-व्यय में संतुलन नहीं बन पाएगा। भविष्य की योजनाओं को लेकर चिंतित रहेंगे। मन की खींज किसी पर उतारने से विवाद हो सकता है। मध्यान के बाद आकस्मिक धन लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। संध्या बाद परिजनों का स्नेह भी बुरा लगेगा। अधिक भागदौड़ से कमर दर्द थकान अनुभव होगी। विपरीत लिंगीय संबंधों में सतर्कता बरते धोखा या अपमान हो सकता है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन भी प्रतिकूलता से भरा रहेगा। आज आपका स्वभाव रहस्यमय रहेगा लोगो के मन की बात मीठा बोलकर जान लेंगे लेकिन अपने मन का भेद किसी से नही बताएंगे आज आपकी प्रशंशा करने वाले भी पीठ पीछे आलोचना करेंगे। परन्तु इससे उदास ना हों अपने कार्य में निष्ठा से लगे रहे जल्द ही समय आपके अनुकूल बनेगा धन लाभ मेहनत के अनुसार ही होगा। आज अहम् को लेकर किसी से टकराव भी हो सकता है खास कर महिलाए अपनी वाणी और व्यवहार को संतुलित रखें किसी को ठेस ना पहुंचे इसका ध्यान रखें। संध्या के समय घर मे मेहमान आएंगे आज आप आध्यत्म से जुड़ें मानसिक शान्ति मिलेगी। रक्त पित्त विकार से परेशानी होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ से ही किसी जुगाड़ में रहेंगे लेकिन परिस्थिति बार बार सफलता के नजदीक पहुचाकर वापस खींचेगी। मध्यान का समय अधिक बौद्धिक परिश्रम वाला रहेगा लेकिन आपका स्वभाव इसके विपरीत लापरवाह रहने के कारण इसका असर कार्य-व्यवसाय पर पड़ेगा। आज महत्त्वपूर्ण लाभ के अवसर हाथ से निकल भी सकते है इसका ध्यान रखे। आज किसी भी कार्य को जबरदस्ती करने पर ही सफलता मिल सकती है। पीछे मित्र परिवार के साथ किसी समारोह में उपस्थित होंगे। आज मनोरंजन पर विशेष खर्च करेंगे। शरीर की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है। घरेलू सुख में कुछ कमी आएगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपका आज का दिन सुख शांति से व्यतीत होगा। स्वास्थ्य में सुधार रहने से मानसिक एवं शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे फिर भी ठंडी वस्तुओ से परहेज करें जुखाम खांसी तुरंत हो सकती है। दिन के आरम्भ में परिजनों की आपके हित में कही बाते मन को चुभ सकती है लेकिन आज किसी भी बात की ज्यादा देर परवाह नही करेंगे आप सुनेंगे सबकी करेंगे मन की। दोपहर तक इंतजार करने के बाद व्यापार में लाभ मिलने से उत्साह बढ़ेगा। व्यावसायिक यात्रा भी आज लाभदायक रहेगी। घर में आज शांति का वातावरण रहेगा लेकिन भाई बंधुओ में व्यवसाय अथवा अन्य कारण से आपस में ठन सकती है। रात्रि के समय गैस अथवा कब्ज की शिकायत रह सकती है। संध्या के समय सुखोपभोग के लिये बाहर घूमने का मन बनेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन हर प्रकार से शुभ फलदायी रहेगा। आज दिन भर स्फूर्ति और स्वस्थता का अनुभव करेंगे। आज आपके पहले से सोचे हुए कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। सामाजिक क्षेत्र पर यश वृद्धि होगी। नौकरी अथवा व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग रहेगा लेकिन गलतफहमी ना पाले अन्यथा मतभेद भी हो सकते है। व्यावसायिकों को नियमित आमदनी के अतिरिक्त आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है।सरकारी कार्य आज ना करें अन्यथा कोई नई उलझन में पड़ सकते है। संध्या का समय मनोरंजन में बिताएंगे। दाम्पत्य सुख उत्तम रहेगा। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपका आज का दिन विपरीत परिस्थितियों वाला रहेगा। आज प्रातः से ही सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा जो मध्यान तक कार्यो के प्रति मन दुविधा में रखेगा उत्साह कम रहने से आज के दिन का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पाएंगे। दोपहर के बाद कार्य क्षेत्र से काम चलाऊ धन की आमद हो जाएगी आज सरकारी कार्यो में लंबे समय से दौड़धूप के बाद भी असफलता से हताशा होगी। पैसे का लेन-देन आज ना करें अन्यथा फंसने की संभावना है।आपकी बात की अनदेखी होने अथवा परिजन की मांग समय पर पूर्ण ना होने पर परिवार में किसी से झगड़ा हो सकता है। दाम्पत्य में शकि स्वभाव खटास ला सकता है। आज के दिन धैर्य से बिताए कल से स्थिति में सुधार आने लगेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन भी आपके लिए बीते दिनों से लाभदायक सिद्ध होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आशानुकूल वातावरण ना मिलने पर भी कुछ एक कार्य मे सफलता मिलने से संतोष रहेगा धन की आमद कम लेकिन समय पर होने से महत्त्वपूर्ण रहेगी। नौकरी वाले जातको को थोड़ा अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परंतु आज आप से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे मन की बात मनवा सकते है। लेखन से जुड़े जातको को नयी रचना की प्रेरणा मिलेगी। घर गृहस्थी में अंदरूनी बात पर आपसी मतभेद हो सकते है फिर भी आज आप पारिवारिक जिम्मेदारियां बेहतर निभाएंगे। शत्रु पक्ष निर्बल रहेगा सरकारी कार्यो आसानी से बन सकते हैं

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। दिन के आरम्भ में आलसी रहेंगे लेकिन मध्यान बाद व्यापार में गति आने से आर्थिक समस्या में कमी आएगी। लेकिन लटके हुए सरकारी कार्य आज किसी भी हालत में पूरे नही होंगे जिससे धन के साथ समय भी खराब होगा। व्यवसाय में पूँजी निवेश के लिए भी आज का दिन शुभ है लेकिन तुरंत लाभ की आशा ना रखें भविष्य में अवश्य ही दुगना होकर मिलेगा। नौकरी वालो के बेहतर कार्य से अधिकारी वर्ग प्रसन्न होंगे फिर भी कामनापूर्ति में व्यवधान डालेंगे। गृहस्थ में पारिवारिक सदस्यों से प्रेम बढ़ेगा माता का विशेष सुख सहयोग मिलेगा। किसी बुजुर्ग से आकस्मिक लाभ होगा। भूमि वाहन सुख आज उत्तम रहेंगे इनके रखरखाव पर खर्च भी करना पड़ेगा। आरोग्य बना रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका आज का दिन मानसिक रूप से शांति वाला रहेगा। दिन का पहला भाग धर्म-कर्म में व्यतीत होगा आपमें दया भाव अधिक रहने के कारण दान पुण्य में रूचि भी दिखाएंगे। अपने कार्यो की अनदेखी कर लोगो की समस्याओं को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर सामान्य लाभ होगा नौकरी पेशाओ से कोई गलती हो सकती है लेकिन नरम व्यवहार के कारण दंडित होने से बच जाएंगे। कमर अथवा घुटनो की समस्या हो सकती है। पारिवारिक वातावरण धीमी कार्य शैली के चलते कुछ समय के लिए अशांत होगा फिर भी आज सदसयो में आपसी सदभाव अधिक रहेगा। बड़ो से आशीर्वाद मिलेगा। संतान की पढ़ाई को लेकर थोड़े चिंतित दिखेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। सेहत प्रातःकाल में कुछ नरम जैसी रहेगी कमर दर्द पेट संबंधित व्याधि कुछ समय के लिये असहज बनायेगीं लेकिन कार्य भार के आगे इनको नजरअंदाज करना पड़ेगा। नौकरी व्यवसाय में मध्यान से पहले लाभ पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन तुरंत लाभ ना होकर मध्यान पश्चात इसके अनुकूल परिणाम मिलने लगेंगे। आज का दिन निवेश करने के लिए शुभ नहीं खास कर जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि में हानि की संभावना है। पारिवारिक आवश्यकताओ को नजर अंदाज न करें अन्यथा घर मे कोहराम मच सकता है। यात्रा में सावधानी अपनायें ।

 बिग-सर्जिकल स्ट्राइक्स

भारतीय सेना ने म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में चीन समर्थित उल्फा-इंडिपेंडेंट और एनएससीएन (के) आतंकवादियों के ठिकानों पर सुबह-सुबह बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए हैं। 

इन ड्रोन हमलों ने उल्फा-आई के पूर्वी कमान मुख्यालय को नष्ट कर दिया है। हमलों में कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।

 मुख्य सचिव उत्तराखंड आन्नद वर्धन पंहुचे बद्रीनाथ धाम निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण। 

*बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸जापान में बना नया इतिहासः देश को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री, अति-रूढ़िवादी साने ताकाइची संभालेंगी कार्यभार

🔸यूक्रेन युद्ध रोकने की अपील ठुकराने के बाद हंगरी में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात रद्द

🔸’काबुल पर कोई हुक्म नहीं चला सकता, पाकिस्तान की बातें बेतुकी…’, शहबाज शरीफ को अफगानिस्तान का करारा जवाब

🔸 चीन को ठेंगा, दिवाली पर 6 लाख करोड़ की सेल, 100 में 87 लोगों ने खरीदे स्वदेशी सामान

🔸पंजाब के पूर्व DGP पर FIR कराने वाला सामने आया: बोला- अकील की वीडियो दबाने की कोशिश हुई; मुस्तफा ने पुत्रवधू से कंप्लेंट दिलाई थी

🔸​​जयराम रमेश बोले-ट्रम्प ने भारतीय विदेश मंत्रालय को नजरअंदाज किया: कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने 5 दिन में 3 बार रूसी तेल खरीद का मुद्दा उठाया

🔸कोलकाता: आरजी कर कांड के दोषी की 11 साल की भतीजी का शव अलमारी से लटका मिला

🔸भारत ने मर्यादा का पालन किया, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए अन्याय का बदला लिया: पीएम मोदी

🔸’कंप्रोमाइज नहीं किया तो रूस तुम्हें बर्बाद कर देगा’ यूक्रेनी राष्ट्रपति को ट्रंप का अल्टीमेटम 

🔸​फ्रांस: पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी ला सैंटे जेल में काटेंगे 5 साल की सजा, बोले- ‘मुझ पर दया नहीं की जानी चाहिए’

🔸​​​दुनिया के 10 देशों से अधिक अकेले भारत की महिलाओं के पास है सोना, बिहार के पास अकूत भंडार

🔸​​​​​दिवाली की रात जैसलमेर में धमाका, भारत-पाक सीमा पर कारखाने में पैराशूट संग गिरी बमनुमा वस्तु, सेना कर रही जांच

🔸ब्राजील में पहली बार डॉक्टरों ने 3,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर बैठकर रोबोट की मदद से सर्जरी की.

🔸​​​​​​​रूस से बड़ी जंग की तैयारी में NATO देश: यूरोप ने दुगना किया रक्षा उत्पादन

🔸बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान, कहा- ‘अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे’

🔸​​​​​हमास शांति समझौते का जब तक पालन करता रहेगा , तब तक सैन्य कार्रवाई नहीं : इजरायल

🔸24 देशों को भारतीय निर्यात में वृद्धि, अमेरिकी टैरिफ में वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए भारत निर्यात बाजार में ला रहा विविधता

🔸पंजाब में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड बरामद : 2 आंतकवादी गिरफ्तार, पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट के संपर्क में थे

*1* मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में अन्याय का बदला लिया, दीपावली पर ‘देश के नाम लेटर’ में श्री राम से प्रेरणा लेने की बात कही

*2* व्यापारिक इतिहास का सबसे बड़ा त्योहारी कारोबार, दिवाली पर देश में हुई 6.05 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी दरों में राहत और स्वदेशी अपनाने के ‘मजबूत ब्रांड एंबेसडर’ के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को अभूतपूर्व रूप से प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी दीपावली’ का आह्वान जनता के बीच गहराई से गूंजा। 87% उपभोक्ताओं ने भारतीय वस्तुओं को विदेशी वस्तुओं के मुकाबले प्राथमिकता दी, जिससे चीनी उत्पादों की मांग में तेज गिरावट दर्ज की गई

*4* मिशन बिहार पर पीएम मोदी और शाह; 24 अक्टूबर को अलग-अलग जिलों में एक साथ चुनावी सभा

*5* दिवाली पर प्रदूषण ने तोड़ दिया चार साल का रिकॉर्ड… PM 2.5 का स्तर 675 के पार, साउंड लिमिट की भी उड़ी धज्जियां

*6* राष्ट्रपति मुर्मू 4 दिनों के दौरे पर केरल पहुंची; राज्यपाल आर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्वागत किया

*7* लद्दाख के नेता पहुंचे दिल्ली, आज गृह मंत्रालय के साथ होगी बैठक; वांगचुक की रिहाई का उठ सकता है मुद्दा

*8* बिहार में चुनाव एलान के बाद 71.32 करोड़ से अधिक की जब्ती, पाबंदी के बावजूद पकड़ी जा रही शराब

*9* एक हफ्ते में भरे जाएं बंगलूरू के सभी गड्ढे’, बदहाल सड़कों की आलोचना के बाद CM सिद्धारमैया का एलान

*10* मथुरा के पास मालगाड़ी के 12 डिब्बे हुए डिरेल; हादसे के चलते दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोटा मार्ग पर ट्रेनें बाधित

*11* भैयादूज पर बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, आज पंचमुखी डोली को मंदिर में किया जाएगा विराजमान

*12* टाटा ट्रस्ट में विवाद के बीच श्रीनिवासन लाइफटाइम ट्रस्टी नियुक्त, 23 अक्टूबर को समाप्त हो रहा था कार्यकाल,

*13* ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, भारतीय-अमेरिकियों को दीं शुभकामनाएं; पीएम मोदी के बारे में कहा,अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और उन्हें एक “महान व्यक्ति” और “महान मित्र” कहा, साथ ही व्यापार और क्षेत्रीय शांति में अमेरिका-भारत संबंधों पर अपनी बात रखी

*14* केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश, 13 जिलों में रेड अलर्ट, पुडुचेरी में हालात बिगड़े, कई सड़कें जलमग्न; 22 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज बंद

*15* दिपावली पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 63 अंक चढ़ा, निफ्टी 25850 के पार पहुंचा

धोखा ! सबसे बड़ा धोखा!! सबसे बड़ा महा धोखा 

लालची और मक्कार नेताओं ने देश में डॉ अंबेडकर को झूठे तौर पर संविधान निर्माता के रूप स्थापित किया हुआ है।
यह झूठ बहुत बड़ा है जो भारत में स्थापित हो गया है, और इस झूठ ने भारतीय राजनीति को झूठ के दलदल में धकेल दिया है। कई पार्टियां और नेता डॉ अंबेडकर को खलबच्चा की तरह प्रयोग कर रही हैं और दलितों के वोटों को लूट रही हैं, इस झूठ को स्थापित करने में राजनैतिक पार्टियों में होड़ लगी हुई है। तो कई संगठनों ने झूठे संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर को अपने धंधे का जरिया बना लिया है।
नेताओं ने झूठ इस कदर बोया है कि हर कोई मानता है कि संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर हैं जबकि वह है ही नहीं!
इसी बात की जांच करने के लिए मैंने आज यह लेख लिखा है जो इस मिथक को नेस्तनाबूत करने में मददगार साबित होगा….

पूरे देश में यह स्थापित किया गया है है कि संविधान सभा ने 29 अगस्त 1947 को ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई थी जिसके अध्यक्ष डॉ अंबेडकर थे।
यह बात सरासर झूठ है जिसका पर्दाफाश आगे किया गया है
29 अगस्त 1947 को संविधान सभा के द्वारा जो कमेटी बनाई गई थी उसका नाम था “संविधान के प्रारूप की जांच समिति”
(Commitee to scrutinise draft constitution)
जो संवैधानिक सलाहकार सर बी एन राऊ की सहायता करने के लिए बनाई गई थी। और जिसके अध्यक्ष डॉ अंबेडकर नहीं थे,
यह कहना कि डॉ अंबेडकर संविधान के प्रारूप की जांच समिति के अध्यक्ष थे तो यह सरासर झूठ है गलत है। मिथ्या प्रचार है।

जो समिति संविधान सभा ने 29 अगस्त 1947 को बनाई थी उसमें डॉ अंबेडकर का नाम तीसरे नंबर पर है। 29अगस्त 1947 की संविधान सभा की डिबेट में अम्बेडकर को कहीं भी अध्यक्ष नहीं बोला गया है।
इस प्रकार से यह स्वतः सिद्ध हो जाता है कि डॉ अंबेडकर “संविधान के प्रारूप की जांच समिति”
(Commitee to scrutinise draft constitution) के अध्यक्ष भी नहीं थे।

डॉ अंबेडकर को उक्त समिति का अध्यक्ष कहना उसी षड्यंत्र का हिस्सा है। जो डॉ अंबेडकर को संविधान निर्माता प्रचारित करता है।
आइए इस झूठ से सबूतों के साथ पर्दा उठाते हैं और संविधान सभा की डिबेट पर प्रकाश डालते हैं…..

संविधान सभा की बैठक हर बार की तरह 29 अगस्त 1947 को शुरू हुई, बैठक शुरू हुई और बैठक शुरू होते ही संविधान सभा के सदस्य श्री सत्यनारायण सिन्हा जी ने संविधान सभा में अध्यक्ष महोदय को संबोधित करते हुए संविधान सभा के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया जो संविधान के प्रारूप की जांच के लिए समिति के लिए था श्री सत्यनारायण सिन्हा जी के द्वारा जो प्रस्ताव पेश किया गया उस पर संविधान सभा में बहस हुई जो इस प्रकार से है।

“संविधान के प्रारूप की जांच समिति”
“श्री सत्यनारायण सिन्हा: महोदय, मैं प्रस्ताव रखता हूं-
“यह सभा संकल्प लेती है कि एक समिति जिसमें
(1) श्री अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर,
(2) श्री एन. गोपालस्वामी अय्यंगार,
(3) माननीय डॉ. बी. आर. अम्बेडकर,
(4) श्री के.एम. मुंशी,
(5) सैय्यद मोहम्मद सादुल्ला,
(6) सर बी. एल. मित्तर,
(7) श्री डी. पी. खेतान,

सभा के कार्यालय में तैयार किए गए भारत के संविधान के प्रारूप की जांच करने तथा सभा में लिए गए निर्णयों के आधार पर उसमें आवश्यक संशोधन का सुझाव देने के लिए नियुक्त किया जाएगा।”

महोदय, आपको याद होगा, पिछली बार जब हम संघीय संविधान और प्रांतीय संविधानों पर चर्चा कर रहे थे, तो आपके सुझाव पर सदन ने इस बात को मंज़ूरी दी थी कि इस सदन में लिए गए निर्णयों को उचित रूप देने के लिए एक प्रारूप समिति गठित की जानी चाहिए। इसी उद्देश्य से, इस समिति का गठन किया जा रहा है। यह पूर्णतः एक विशेषज्ञ समिति है। मुझे आशा है कि सदन सुझाए गए नामों को मंज़ूरी देगा।

श्री सत्यनारायण सिन्हा जी ने अपने प्रस्ताव में सुझाया कि सर बी एन राऊ के द्वारा बनाए गए संविधान मसौदे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाए जिसका नाम होगा “संविधान के प्रारूप की जांच समिति”
(Commitee to scrutinise draft constitution)
जिस पर संविधान सभा के सदस्य श्री जी बी खेर ने अपने विचार प्रकट किए…..

माननीय श्री बी. जी. खेर (बम्बई: जनरल): अध्यक्ष महोदय, मैंने जिस संशोधन की सूचना दी है, वह प्रस्तावक श्री सत्यनारायण सिन्हा के आशय को और अधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त करने तथा उसे प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रस्तावित है। यह इस प्रकार है:

कि “संविधान सभा में लिए गए निर्णयों के आधार पर सभा के कार्यालय में तैयार किए गए भारत के संविधान के प्रारूप की जांच करना तथा उसमें आवश्यक संशोधन सुझाना” शब्दों के स्थान पर निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाए:

“संविधान सलाहकार द्वारा तैयार किए गए भारत के संविधान के प्रारूप की जांच करना, जिसमें सभा में पहले से लिए गए निर्णयों को प्रभावी बनाया जाएगा और इसमें वे सभी विषय शामिल होंगे जो इसके सहायक हैं या जिनका ऐसे संविधान में प्रावधान किया जाना है, तथा समिति द्वारा संशोधित प्रारूप संविधान के पाठ को सभा के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत करना।”

इसमें दो बातों का प्रावधान है। पहला यह कि सभा में पहले से लिए गए निर्णयों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से संविधान सलाहकार प्रारूप तैयार करेगा। उस प्रारूप की इस समिति द्वारा जाँच की जानी है। तो, महोदय, हमने यहाँ उन सभी बिंदुओं पर विचार नहीं किया है जो हमारे द्वारा लिए गए निर्णयों के सहायक हैं या जो सामान्यतः आवश्यक हैं और जिन्हें संविधान में शामिल किया जाना है। उदाहरण के लिए, हमने एक सिद्धांत निर्धारित किया है कि प्रांतीय संविधान में की जाने वाली सभी कार्रवाई राज्यपाल के नाम से की जाएगी। विधानसभा द्वारा लिए गए इस निर्णय को लागू करने के लिए कई बातें हैं जिन्हें भारत सरकार अधिनियम में शामिल किया गया है। फिर कुछ प्रावधान हैं जो अन्य संविधानों के सहायक हैं, और कुछ अन्य प्रावधान हैं जिन्हें सामान्यतः संविधान में शामिल किया जाना चाहिए। इन सभी को हमारे मसौदे में शामिल करना होगा, भले ही उन पर अब तक चर्चा न हुई हो या न हुई हो। मैं इस संशोधन पर विचार नहीं करता, लेकिन यह हमारे लिए संभव नहीं है कि हम सभी आवश्यक विषयों पर चर्चा करें और उनका प्रावधान करें, लेकिन इनके बिना संविधान पूर्ण नहीं होगा। हमने लगभग सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय ले लिए हैं। उन्हें लागू किया जाएगा, लेकिन मसौदे में वे बातें भी शामिल होंगी जो इनसे सहायक हैं और साथ ही वे सभी बातें भी जो अन्यथा आवश्यक हैं। इन सभी विषयों से संबंधित मसौदा सदन में चर्चा और निर्णय के लिए अवश्य ही प्रस्तुत किया जाएगा। मुझे आशा है, महोदय, यह सदन इस संशोधन को स्वीकार करेगा।

अध्यक्ष महोदय: पहले उन संशोधनों पर विचार किया जाएगा जो प्रस्ताव के गुण-दोष से संबंधित हैं।

श्री सत्यनारायण सिन्हा जी ने श्री जी बी खैर जी के संशोधन को स्वीकार किया…..

श्री सत्यनारायण सिन्हा: महोदय, मैं इस संशोधन को स्वीकार करता हूँ।

श्री ए. पी. पट्टानी (पश्चिमी भारत राज्य): अध्यक्ष महोदय, मैं यह निवेदन करना चाहता हूँ कि जो प्रस्ताव रखा जा रहा है उसे संक्षिप्त किया जाना चाहिए और यह कहा जा सकता है कि संविधान का मसौदा तैयार करने में संवैधानिक सलाहकार की सहायता के लिए इस समिति की नियुक्ति की जाए। मुझे आश्चर्य है कि क्या संविधान का मसौदा तैयार करने का कार्य एक बड़ी समिति को सौंपना आवश्यक है। बेहतर होगा कि यह कार्य संवैधानिक सलाहकार, जो एक अनुभवी सलाहकार है, को सौंपा जाए, क्योंकि सभी विवरण केवल उन्हें ही ज्ञात हैं। मसौदा खंडों में नहीं, बल्कि समग्र रूप से तैयार किया जा सकता है। परिणामस्वरूप, समिति के जो सदस्य नियुक्त किए जाएँगे, वे संविधान के निर्माण में, यहाँ सदन में स्वीकार किए गए संशोधनों के आधार पर उसका मसौदा तैयार करने में उनकी सहायता करेंगे। इसलिए, जाँच-पड़ताल आदि करने के बजाय, यदि सदन केवल यह कहे कि यह समिति संविधान का मसौदा तैयार करने में संवैधानिक सलाहकार की सहायता करेगी, तो उद्देश्य बेहतर होगा।

श्री ए. पी. पट्टानी ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि “संविधान के प्रारूप की जांच समिति”
संवैधानिक सलाहकार सर बी एन राऊ को संविधान का मसौदा बनाने में सहायता करेगी…

श्री के संतानम (मद्रास :जनरल): “मैं श्री खेर के संशोधन का समर्थन करता हूं……….”

संविधान सभा के अन्य सदस्यों ने श्री सत्यनारायण सिन्हा जी के प्रस्ताव पर अपने अपने विचार प्रकट किए और अंत में संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने कहा…

अध्यक्ष: …अब मैं श्री जी बी खेर के संशोधन पर मत लूंगा!
प्रश्न है:
“कि सभा में लिए गए निर्णय के आधार पर सभा के कार्यालय में तैयार किए गए भारत के संविधान के प्रारूप की जाँच करना और उसमें आवश्यक संशोधन सुझाना’ शब्दों के स्थान पर निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाए:-

‘संविधान सलाहकार द्वारा तैयार किए गए भारत के संविधान के प्रारूप पाठ की जाँच करना, जिसमें सभा में पहले से लिए गए निर्णयों को प्रभावी बनाया जाए और जिसमें वे सभी विषय शामिल हों जो उससे संबंधित हों या जिनका ऐसे संविधान में प्रावधान किया जाना है, और समिति द्वारा संशोधित प्रारूप संविधान के पाठ को सभा के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत करना।”

प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।

अध्यक्ष महोदय: अब मैं संशोधित प्रस्ताव को मतदान के लिए रखता हूँ।
प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।
अध्यक्ष: प्रश्न है कि:
श्री सत्यनारायण सिन्हा द्वारा प्रेषित किए गए प्रस्ताव में जो मूल रूप में नामावली दी गई है वह स्वीकार की जाए।
प्रस्ताव स्वीकार किया गया।

29 अगस्त 1947 की संविधान सभा की डिबेट के विस्तारित अध्ययन से स्पष्ट हो गया है कि जो समिति उपरोक्त दिनांक को बनी थी उसका नाम “संविधान के प्रारूप की जांच समिति”
(Commitee to scrutinise draft constitution)
था। जो संवैधानिक सलाहकार सर बी एन राऊ की सहायता करने के लिए बनी थी।
कुछ भीम भड़ुआ नेता, डॉ आंबेडकर के फर्जी संविधान निर्माता के टैग को बचाने के लिए नीचता पर उतारू हो गए हैं और वे आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से फर्जी फोटो बनाकर सर बी एन राऊ को अपमानित करने के लिए उनको चाय पिलाने वाला चपरासी बता रहे हैं।
जब सच बाहर आ रहा है तो यही लोग सच के समर्थकों को जी भर भरके गालियां दे रहे हैं। और मरने मारने पर उतारू हो गए हैं।
वंचित समाज भोला भाला है लेकिन इनके लीडर झूठे और मक्कार हैं जो भोले भाले लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं।
मेरा उद्देश्य किसी को अपमानित करना कतई नहीं है बस मैं तो इन वंचितों, देश को भीमोफ़ासिज़्म से भीम भड़ुओं से बचाना चाहता हूं।
नहीं तो ये भीमोफ़ासिस्ट (भीम भड़ुआ) देश को गृह युद्ध में झोंक देंगे।
आपने यह लेख पढ़ लिया है तो आप धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं और मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आप इस लेख को हर माध्यम से जन जन तक पहुंचाएगे।
सच को स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

संदर्भ: Constituent assembly debates book NO 1 page 293 to 309.
Date 29/08/1947

आपका बहुत बहुत आभार
🙏🙏🙏

वाहेगुरु जी का खालसा
वाहेगुरु जी की फतेह

दिनेश सिंघ एलएल.एम.
नई दिल्ली
8882432930 (🙏🏻साभार एडवोकेट दिनेश सिंघ जी की फेसबुक पोस्ट से)

*Date : 22 अक्टूबर 2025*

*कपाट बंद होने का मतलब अगले चरण की तैयारी: महाराज*

*अब शीतकालीन पूजा स्थल पर होगी मां गंगा की पूजा-अर्चना*

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गंगोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना अब शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा में होगी।

पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे शीतकालीन यात्रा के दौरान मुखबा, खरसाली, ऊखीमठ और जोशीमठ में मां गंगा, यमुना, भगवान केदार और बद्री विशाल के दर्शन करके पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने माँ गंगा से सभी भक्तों के जीवन में सुख, शांति और उन्नति की कामना की है। उन्होंने कहा कि कपाट बंद होना यात्रा के अगले चरण की तैयारी को दर्शाता है और उन्होंने माँ गंगा से प्रार्थना की कि उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

श्री महाराज ने कहा कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद कार्तिक शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि 23 अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज के पर्व पर मां यमुना के पावन मंदिर यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद हो जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि है वह शीतकालीन यात्रा के दौरान मुखबा, खरसाली, ऊखीमठ और जोशीमठ में मां गंगा, यमुना, भगवान केदार और बद्री विशाल के दर्शन करके पुण्य लाभ अर्जित करें। पर्यटन मंत्री ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा कर पूज्य लाभ अर्जित किया है। अभी तक यमनोत्री धाम में 644366, गंगोत्री धाम में 757762, केदारनाथ धाम में 1745065 और बद्रीनाथ धाम में 1524942 यात्रियों सहित चारों धामों में कुल 4946576 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए हैं। तीनों धामों के कपाट बंद होने तक यह आंकड़ा 50 लाख पार पहुंच जायेगा।

*निशीथ सकलानी*
मीडिया सलाहकार, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार।