मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के मध्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अब मानसून अवधि पूर्ण हो चुकी है, सभी विभाग धरातल पर कार्यों में तेजी लाएं।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सड़कें निर्धारित समय सीमा में गड्ढा मुक्त की जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता सहन नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। जिन क्षेत्रों से बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने तथा 31 अक्टूबर तक पैच वर्क पूर्ण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, डॉ. पंकज पांडेय, श्री विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।
बरेली हिंसा का षड्यंत्रकर्ता “नदीम ख़ान” पुलिस अभिरक्षा में।
390 मस्जिद, 40,000 लोग और 55 WhatsApp कॉल वाली बरेली को 🔥 की साज़िश को पुलिस ने जैसे असफल किया उसे देखने के बाद हर कोई ये कह रहा है।
आई ❤️ UP Police
उक्त समाचार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है “सभी हिन्दू भाई बहनों से अपील है कि अपने मुस्लिम समाज के लोगों I Love mohammad की मुहिम को और आगे बढ़ाएं और इसके लिए I Love mohammad वाले स्टिकर बनवाकर उनकी दुकानों, गाड़ियों, संस्थानों पर चिपकाएं ताकि उनको और भी अधिक खुशी हो।😉”
क़ानून विशेषज्ञ प्रोफेसर मोहन गोपाल ने कहा कि जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की टिप्पणियां अयोध्या विवाद पर क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने का मजबूत आधार बन सकती हैं। क्या यह मामला फिर अदालत में गूंजेगा?
हमारा परामर्श है कि करेंक्यूरेटिव पिटिशन अवश्य और जो राम मंदिर तोड़े जाने के बदले सुप्रीम कोर्ट ने वहां मस्जिद के लिए भूमि व मस्जिद का फरमान दिया वो निरस्त हो। भगवान राम की भूमि पर किन्हीं भी दुर्दांत हिंसक लुटेरे #अरबी_कबीलों के कन्वर्टेड पिछलग्गू गोभक्षियों का कोई भी ढांचा काहे और किस उद्देश्य से बनना चाहिए? उस भूमि को अपवित्र काहे बनाना चाहिए।
*༺🔱 卐 🔱༻*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*बुधवार, ०१ अक्टूबर २०२५*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०६:२३, सूर्यास्त: 🌅 ०६:११
चन्द्रोदय: 🌝 १४:२७, चन्द्रास्त: 🌜२४:४५
अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 आश्विन, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 नवमी (१९:०१ से दशमी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (०८:०६ से उत्तराषाढ)
योग 👉 अतिगण्ड (२४:३४से सुकर्मा)
प्रथम करण👉बालव(०६:३८तक
द्वितीय करण 👉 कौलव (१९:०१ तक)
॥ गोचर ग्रहा: ॥ 🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या, चंद्र 🌟 मकर (१४:२७ से)
मंगल🌟तुला(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कन्या(उदय,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 २६:३१ से २८:१२
रवि योग 👉 ०८:०६ से ३०:११
विजय मुहूर्त 👉 १४:०५ से १४:५२
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०२ से १८:२७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०२ से १९:१५
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४२ से २४:३१
राहुकाल 👉 १२:०६ से १३:३५
राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०७:३९ से ०९:०८
दुर्मुहूर्त 👉 ११:४२ से १२:३०
होमाहुति 👉 शुक्र, दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पाताल (१९:०१ से पृथ्वी)
चन्द्र वास 👉 पूर्व से (दक्षिण १४:२७ से)
शिववास 👉 गौरी के साथ (१९:०१ से सभा में)
☄चौघड़िया विचार☄〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत, ३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग, ७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ, ३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल, ७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
महानवमी (व्रत-हवन-उपवास), सरस्वती बलिदान (०८:०७ के बाद), नवरात्रि समाप्त, विवाहादि मुहूर्त तुला-कन्या ल० (प्रातः ०८:०६ से अंतरात्रि ०६:१५ तक), देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०८:०६ से ०९:१८ तक आदि।
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०८:०६ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ढा) तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भे, भो, ज, जी) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
उदय-लग्न मुहूर्त🌹🌺
कन्या – २९:१० से ०७:२७
तुला – ०७:२७ से ०९:४८
वृश्चिक – ०९:४८ से १२:०८
धनु – १२:०८ से १४:११
मकर – १४:११ से १५:५२
कुम्भ – १५:५२ से १७:१८
मीन – १७:१८ से १८:४२
मेष – १८:४२ से २०:१५
वृषभ – २०:१५ से २२:१०
मिथुन – २२:१० से २४:२५+
कर्क – २४:२५+ से २६:४७+
सिंह – २६:४७+ से २९:०६
पञ्चक रहित मुहूर्त🌹🌺
शुभ मुहूर्त – ०६:१० से ०७:२७
रज पञ्चक – ०७:२७ से ०८:०६
शुभ मुहूर्त – ०८:०६ से ०९:४८
चोर पञ्चक – ०९:४८ से १२:०८
शुभ मुहूर्त – १२:०८ से १४:११
रोग पञ्चक – १४:११ से १५:५२
शुभ मुहूर्त – १५:५२ से १७:१८
मृत्यु पञ्चक – १७:१८ से १८:४२
रोग पञ्चक – १८:४२ से १९:०१
शुभ मुहूर्त – १९:०१ से २०:१५
मृत्यु पञ्चक – २०:१५ से २२:१०
अग्नि पञ्चक – २२:१० से २४:२५+
शुभ मुहूर्त – २४:२५+ से २६:४७+
रज पञ्चक – २६:४७+ से २९:०६+
शुभ मुहूर्त – २९:०६+ से ३०:११+
︎आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपको कार्य क्षेत्र पर कई व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है परन्तु आत्मविश्वास बनाये रखें सोची योजनाएं अवश्य पूरी होंगी। कार्य आज थोड़े विलम्ब से शुरू होने के कारण पूर्ण होने में भी विलम्ब होगा आर्थिक मामले इस वजह से प्रभावित हो सकती है। विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति अधिक आकर्षण बेवजह परेशानी का कारण बनेगा। प्रेम प्रसंगों में किसी ग़लतफ़हमी के कारण अचानक दूरी आ सकती है। धन सम्बंधित व्यवहारों के कारण असहजता रहेगी। नौकरी पेशा जातक भी कार्य स्थल पर असुरक्षित अनुभव करेंगे। अधिकारी वर्ग अकारण भी क्रोध कर सकते है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप अति ईर्ष्यालु प्रवृति से ग्रसित रहेंगे। इस कारण घर एवं बाहर का वातावरण असामान्य बनेगा। हर कार्य में संदेह करना सहकर्मियो को अखरेगा। व्यापार में लाभ की संभावनाएं तो रहेंगी परन्तु आपकी व्यवहार शून्यता के चलते आर्थिक लाभ विलम्ब से होगा अथवा निरस्त भी हो सकता है। परिवार के बड़े सदस्य आपकी मनोदशा को समझ आज शांत ही रहेंगे। नौकरी पेशा जातक कार्यो को जल्द पूर्ण करने के कारण गलती कर सकते है। सामजिक क्षेत्र में आज आपका योगदान बढ़ने से सम्मान मिलेगा। संताने जिद्दी व्यवहार करेंगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन थोड़ा उठा पटक वाला रहेगा। सेहत प्रातः काल से नरम रहेगी मन अकारण ही अशांत रहेगा। भावुकता भी स्वभाव में अधिक रहेगी जिससे अन्य लोग आपकी भावनाओं का गलत लाभ उठा सकते है। आज किसी के ऊपर जल्दी विश्वास करना हानि कराएगा सावधान रहें। धन सम्बंधित व्यवहार देख-भालकर एवं लिख कर ही करें। व्यवसाय आज आशा के अनुकूल नहीं रहेगा परन्तु खर्च अधिक रहने से आर्थिक संतुलन प्रभावित होगा। गृहस्थ में भी धन खर्च करने पर ही सुख की प्राप्ति हो सकेगी। सायंकाल का समय अपेक्षाकृत आराम से बितायेंगे। थकान मिटाने के लिए मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन भी लाभ-हानि बराबर रहेगी। किसी के ऊपर आवश्यकता से अधिक निर्भर रहना हानि करा सकता है। कार्य व्यवसाय में आज किसी से धोखा मिलने की भी सम्भावना है सतर्क रहें। व्यवसाय आशा के।विपरीत रहेगा फिर भी बीच-बीच में थोड़ा बहुत धन प्राप्त होने से कार्य चलते रहेगे। आलस्य एवं लापरवाही के कारण कार्यो में विलम्ब होने से अधिकारियो की डांट सुननी पड़ेगी। आज आपका मन कार्य करते हुए भी कही और रहेगा जिससे कार्य बिगड़ सकते है। आज अधिक धैर्य का परिचय दें। क्रोध के भी कई प्रसंग बनेंगे जो सम्बन्धो के कटुता लायेगी। घर की शांति अचानक भंग हो सकती है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप अपना ध्यान आवश्यक कार्यो पर एकाग्र करने का प्रयास करें अन्यथा जहाँ लाभ होना है वहां हानि मिलेगी। मन अनर्गल कार्यो में अधिक भटकेगा। विष्योपभोग में अधिक रुचि रहने के कारण धन खर्च की परवाह नहीं करेंगे। मौज-शौक पर अधिक खर्च रह सकता है। धन लाभ लापरवाही के चलते आगे के लिए टलेगा। व्यवसाय में निवेश अतिआवश्यक होने पर ही करें। स्वयं अथवा परिजन की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है। परिवार में आपके कारण खींच-तान रह सकती है। विवेकी व्यवहार अपनाए बेवजह की परेशानी से बचेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन सम्मान हानि की संभावना अधिक है प्रत्येक कार्य विशेषकर सामाजिक क्षेत्र पर अत्यन्त सावधानी बरतें। किसी के कहे में आकर कोई अनैतिक कार्य ना करें। कार्य व्यवसाय में भी आज प्रलोभन के अवसर मिलेंगे जिनमे शीघ्र लाभ हो सकता है परन्तु भविष्य में इनका दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा। व्यावसायिक क्षेत्र पर लाभ पाने के लिए व्यवहारिकता काम आएगी इसलिए स्वभाव में नरमी रखें। विरोधी आपके प्रयासों को विफल कर सकते है। जल्दबाजी में धन का निवेश ना करें ना ही किसी को उधार दें। घर में आज मौन साधन ही तकरार से बचने का उत्तम उपचार है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन का पहला भाग अशान्त रहेगा। घरेलु समस्याओं के कारण मन विचलित बनेगा जिससे कार्यो में चाह कर भी उत्साह नहीं दिखा पाएंगे। परिवार में किसी महिला के कारण ग़लतफ़हमी से विवाद हो सकता है। सन्तानो का व्यवहार विपरीत रहेगा। परन्तु दोपहर के बाद का समय लाभ दिला सकता है इसके लिए व्यवसाय को पूरा समय देना आवश्यक है। कार्य क्षेत्र पर हास्य के अवसर मिलने से मन को राहत मिलेगी। धन लाभ अकस्मात होने से अधूरे कार्य पूर्ण कर सकेंगे। आज मित्रो अथवा अन्य कारणों से यात्रा पर्यटन यथा संभव टालने का प्रयास करें दुर्घटना हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप अपने किये सभी कार्यो में संतोष रखेंगे। पारिवारिक वातावरण भी आपके निर्णयों के समर्थन में रहेगा। आज विशेषकर महिलाएं परिवार में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी धन सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने में भी सहयोग करेंगी। आज आप लाभ-हानि के चक्कर में ज्यादा नहीं पड़ेंगे लेकिन सुखोपभोग की मानसिकता अवश्य रहेगी। स्नेहीजन से आनंददायक भेंट रहेगी। पड़ोसियों से किसी कारण बहस हो सकती है जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा। सरकारी कार्य करने के लिए किसी की सहायता आवश्यक रहेगी। धन लाभ प्रयास करने पर ही होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप जोड़-तोड़ की नीति अपनायेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी किसी से समझौता करना पड़ सकता है। एकल स्वामित्व वाले व्यवसाय में निवेश हानि करा सकता है इसके विपरीत भागीदारी के व्यवसाय में लाभ की संभावना अधिक रहेगी। आर्थिक कारणों से किसी से झगड़ा भी हो सकता है शांत व्यवहार से काम् चलाएं। स्वभाव में कामुकता अधिक रहेगी विपरीत लिंगीय के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाएंगे सतर्क रहे हानि हो सकती है। गृहस्थ जीवन में सुख के साधन पर अधिक खर्च होगा। स्त्री संतान का सुख मिलेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज की परिस्थितियां पहले से अधिक ख़राब रहने वाली है। नौकरी-व्यवसाय में छोटी गलती के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिये सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर आश्रित ना रहें जितना संभव हो स्वयं की देखरेख में कार्य संपंन्न करवाये। सेहत में भी उतार चढ़ाव आने से कार्य प्रभावित हो सकते है उदर शूल अथवा अन्य पेट सम्बंधित व्याधि के कारण असहजता बनेगी। महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक खर्चीली रहेंगी। सरकारी एवं जमीनी कार्य आगे के लिए टलेंगे जिससे समय एवं धन नष्ट होगा। लोग आपके नरम स्वभाव का फायदा उठायेंगे। गृहस्थ जीवन में थोड़ी बहस होगी परन्तु शांति बनी रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन लाभ की संभावना बनते बनते अनिर्णय की स्थिति के कारण बिगड़ सकती है कार्यो को अधिक ध्यान से करना आवश्यक है। लाभ पाने के लिए अधिक परिश्रम एवं मन को एकाग्रचित रखना पड़ेगा। प्रतिस्पर्धी अतिरिक्त प्रलोभन देकर आपके बनते कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे फिर धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो ही जाएगा। आज आपकी महात्त्वकांक्षाएँ भी अधिक रहेगी पूरी ना होने पर बेवजह दुःख रहेगा। परिजन का व्यवहार अनुकूल रहेगा महत्त्वपूर्ण कार्यो में मार्गदर्शन भी मिलेगा परन्तु आप इसकी अनदेखी करेंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन सरकारी कार्यो के लिए विशेष लाभदायक रहेगा किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता अथवा रुके कार्य आज अवश्य ही आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा कम रहने से लाभ की संभावना अधिक रहेगी। आस-पड़ोसियों से वैर-विरोध मिटेगा लेकिन अभिमानी स्वभाव रहेगा। आज आप किसी से भी मधुर वाणी द्वारा आसानी से काम निकाल सकेंगे। अधिकारी वर्ग आपके ऊपर कृपा दृष्टि बनाएंगे। मध्यान के समय आकस्मिक यात्रा से थोड़ी थकान रहेगी। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। संताने प्रगति करेंगी फिर भी नजर अवश्य रखें।
︎शेयर मार्केट में पैंसा दुगना करने का झांसा देकर 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड धर दबोचा
कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने लाखों का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। यह आरोपी एक साल से फरार चल रहा था।
दिनांक 31/07/2024 को वादी विपिन नौटियाल निवासी कर्णप्रयाग ने कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर सूचना दी थी कि शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ खाते से ₹27,23,000/- की ठगी की है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 31/2024, धारा 318(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
इस प्रकरण में अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार द्वारा शुरू से ही मामले पर कड़ी निगरानी रखी गयी और पुलिस टीम को हर कदम पर रणनीतिक दिशा-निर्देश देकर कार्यवाही को सुनिश्चित और प्रभावी बनाया
पुलिस की विवेचना में सामने आया कि उक्त ₹27,23,000/- की राशि चार अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा खाताधारकों की पहचान कर तुरंत उनके पतों पर दबिश देते हुए कार्यवाही शुरू की गयी। पुलिस द्वारा पूर्व में ही उक्त मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है, जबकि दो अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है।
मामले में मुख्य आरोपी रंगपरिया चिराग कुमार पुत्र प्रवीण अहमदाबाद गुजरात एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस द्वारा सर्विलांस सैल की टेक्निकल टीम द्वारा दी गयी सटीक जानकारी व मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर *अहमदाबाद गुजरात* से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड चमोली लाया गया। जिसे आज दिनांक 30/09/2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह गुसाई (चौकी प्रभारी गौचर)
2- हे0कॉ0 दीवान सिंह
3- कॉ0 आशुतोष तिवारी
4- कॉ0 राजेन्द्र रावत (सर्विलांल सैल चमोली)