संस्कृत शिक्षा सचिव ने मनाया छात्रों के साथ बाल दिवस
सिमली – चमोली
श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर सिमली में तय कार्यक्रम के अनुसार जनगणना, कार्यक्रम कियान्वयन्, संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने छात्रों के साथ देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी की जयन्ती को बाल दिवस के रूप मे मनाया, उन्होने छात्रों को संस्कृत शिक्षा के साथ साथ एक विदेशी भाषा भी सीखने को कहां जिससे देश को फायदा मिलेगा और छात्रों को रोजगार भी मिलेगा, संस्कृत विद्यालयों के लिए उत्तरमध्यमा स्तर पर विज्ञान विषय अगले सत्र से लागू करने के लिए कहा तो छात्रों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वेतन प्रकरण पर आश्वस्त करते हुए उन्होने कहा कि जल्दी ही सरकार के समक्ष कैबिनेट में लाया जायेगा इसपर माध्यमिक में कार्यरत शिक्षकों ने प्रशन्नता व्यक्त की, महाविद्यालयों को पृथक रूप से ढाचागत व्यवस्थाओं के सुधार तथा कार्यरत 38 शिक्षकों का उच्च शिक्षा का वेतन सहित पद सृजन के लिए कार्य करने की बात कही है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य
डा0एम0आर0 पुरोहित ने सचिव संस्कृत शिक्षा का माल्यार्पण कर अभिनन्दन पत्र दिया छात्रों ने स्वस्तिवाचन से सचिव का सम्मान किया बालदिवस कार्यक्रम में राजकीय अटल आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा, आचार्य सत्य प्रसाद खण्डूडी, गोवर्धन डिमरी, इन्द्र लाल आर्य, रमेश कुमार, कैलाश चन्द्र, दिवाकर, बिपिन प्रदीक्षा, सुनील, सोनी, सुनीता, कृतिका, चंदा नेहा,अंशू, समीर,आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Breakinguttarakhand.com