 आज भारत ने एक और इतिहास रच दिया है! 🇮🇳
आज भारत ने एक और इतिहास रच दिया है! 🇮🇳
वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में पहली बार रेलवे ट्रैक्स पर सोलर पैनल्स लगाए गए हैं। 🌞
अब हमारी ट्रेनें और भी सस्टेनेबल, एनवायरनमेंट फ्रेंडली और मॉडर्न होंगी। 🚆
ये सिर्फ रेलवे का कदम नहीं, बल्कि नए भारत की प्रगति का प्रतीक है।
गर्व है कि आज दुनिया देख रही है — ये है इंडिया, जो बदल रहा है अपनी सोच और तकनीक दोनों से! ✨”
 *┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८२/कार्तिक/शु./९*
*┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈*
*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻 शुक्रवार, ३१ अक्टूबर २०२५🌻*
*सूर्योदय: 🌅 ०६:३१*, *सूर्यास्त: 🌄 १७:४९*
*चन्द्रोदय: 🌝 १४:१५*, *चन्द्रास्त: 🌜 २५:५५+*
*अयन 🌖 दक्षिणायन*, *ऋतु: 🌧️ हेमन्त*
*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*
*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*
*मास 👉 कार्तिक*, *पक्ष 👉 शुक्ल*
*तिथि 👉 नवमी (१०:०३ से दशमी)*
*नक्षत्र 👉 धनिष्ठा (१८:५१ से शतभिषा)*
*योग 👉 वृद्धि (२८:३२+ से ध्रुव)*
*प्रथम करण 👉 कौलव (१०:०३ तक)*
*द्वितीय करण 👉 तैतिल (२१:४३ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥**🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 तुला*, *चंद्र 🌟 कुम्भ*
*मंगल 🌟 वृश्चिक (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध 🌟 वृश्चिक (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*गुरु 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*राहु 🌟 कुम्भ*, *केतु 🌟 सिंह*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार**⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४८ से १२:३३*
*अमृत काल 👉 ०८:१९ से ०९:५६*
*रवि योग 👉 अहोरात्र*
*विजय मुहूर्त 👉 १४:०३ से १४:४८*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४९ से १८:१५*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४९ से १९:०५*
*निशिता मुहूर्त 👉 २३:४५ से २४:३६+*
*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:५०+ से २९:४१+*
*राहुकाल 👉 १०:४६ से १२:१०*
*गुलिक काल 👉 ०७:५६ से ०९:२१*
*यमगण्ड 👉 १५:०० से १६:२४*
*दुर्मुहूर्त 👉 ०८:४७ से ०९:३२*
*वर्ज्य 👉 २५:५४+ से २७:२८+*
*पञ्चक 👉 ०६:४८ से ३०:३२+*
*विडाल योग 👉 ०६:३१ से १८:५१*
*होमाहुति 👉 शुक्र (१८:५१ से शनि)*
*दिशा शूल 👉 पश्चिम*
*राहुकाल वास 👉 दक्षिण-पूर्व*
*अग्निवास 👉 पृथ्वी (१०:०३ से आकाश)*
*चन्द्र वास 👉 दक्षिण (०६:४८ से पश्चिम)*
*शिववास 👉 गौरी के साथ (१०:०३ से सभा में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – चर २ – लाभ*, *३ – अमृत ४ – काल*
*५ – शुभ ६ – रोग*, *७ – उद्वेग ८ – चर*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – रोग २ – काल*, *३ – लाभ ४ – उद्वेग*
*५ – शुभ ६ – अमृत*, *७ – चर ८ – रोग*
*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा**🚌🚈🚗⛵🛫*
*(दक्षिण ) जौ, राई का सेवन करके यात्रा करें*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*🗓
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अक्षय नवमी, जगद्धात्री पूजा, सत युग, कार्तिक शुक्ल नवमी, राष्ट्रीय एकता दिवस, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती आदि*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज १८:५१ तक जन्मे शिशुओं के नाम धनिष्ठा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (गा, गी, गू, गे)नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय लग्न मुहूर्त*
*तुला – ०५:३४ से ०७:४८*
*वृश्चिक – ०७:४८ से १०:०४*
*धनु – १०:०४ से १२:१०*
*मकर – १२:१० से १३:५६*
*कुम्भ – १३:५६ से १५:२९*
*मीन – १५:२९ से १६:५९*
*मेष – १६:५९ से १८:४०*
*वृषभ – १८:४० से २०:३८*
*मिथुन – २०:३८ से २२:५१*
*कर्क – २२:५१ से २५:०७+*
*सिंह – २५:०७+ से २७:१९+*
*कन्या – २७:१९+ से २९:३०+*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*शुभ मुहूर्त – ०६:३१ से ०७:४८*
*मृत्यु पञ्चक – ०७:४८ से १०:०३*
*अग्नि पञ्चक – १०:०३ से १०:०४*
*शुभ मुहूर्त – १०:०४ से १२:१०*
*रज पञ्चक – १२:१० से १३:५६*
*शुभ मुहूर्त – १३:५६ से १५:२९*
*चोर पञ्चक – १५:२९ से १६:५९*
*रज पञ्चक – १६:५९ से १८:४०*
*शुभ मुहूर्त – १८:४० से १८:५१*
*चोर पञ्चक – १८:५१ से २०:३८*
*शुभ मुहूर्त – २०:३८ से २२:५१*
*रोग पञ्चक – २२:५१ से २५:०७+*
*शुभ मुहूर्त – २५:०७+ से २७:१९+*
*मृत्यु पञ्चक – २७:१९+ से २९:३०+*
*अग्नि पञ्चक – २९:३०+ से ३०:३२+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*धन का घमंड तब खत्म होता है जब, डॉक्टर बोलता है कि अब सब भगवान भरोसे है ॥✅😊🙏🏻*
*आज का राशिफल**🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले और यदि कोई शारीरिक समस्या हो, तो उसे छोटा बिल्कुल ना समझें। आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे और वाहनों का प्रयोग आपको थोड़ा सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुश होंगे, लेकिन आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद खड़ा हो सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ आपके मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आपकी समस्याएं आसानी से खत्म होगी। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आपको अपनी संतान के मन में चल रही उलझनों को भी दूर करने की कोशिश करनी होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आप अपने काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके कोई डील फाइनल करना बेहतर रहेगा। आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। माता जी का कोई पुराना रोग उभरने से भागदौड़ बनी रहेगी। आस पड़ोस में आप किसी वाद-विवाद को लेकर कानून के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। आप अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़े। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण परिवार में सदस्यों से नाराज हो सकते हैं।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। आप कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे, जिससे आप जल्दबाजी दिखाएंगे और आपसे गड़बड़ी हो सकती हैं। आप किसी अजनबी से कोई लेनदेन करके फंस सकते हैं, इसलिए शेयर मार्केट में भी आप किसी एक्सपर्ट की राय के बिना आगे ना बढ़ें। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो आप उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने से किसी काम को समय से पहले कर सकेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। बिजनेस कर रहे लोग किसी के साथ पार्टनरशिप न करें, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें। किसी यात्रा पर जाने की आप तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों के सुरक्षा आवश्यक करें।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके शत्रु प्रबल रहेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। व्यापार में आप किसी वाद-विवाद में ना पड़ें, तो ही बेहतर रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी बात को लेकर माताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। नौकरी में आपको सहकारियों का पूरा साथ मिलेगा।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। आप अपने खर्चों को नियंत्रित करने की कोशिश करें। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाने की तैयारी कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। दोस्त आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको अपने शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप अपने खर्चों को कंट्रोल करके किसी बचत की स्कीम में इन्वेस्टमेंट करेंगे, जो आपके लिए आने वाले समय में अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और परिवार के सदस्यों में एकता बनी रहेगी। नौकरी में यदि आप बदलाव की योजना बना रहे थे, तो किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
न कश्चित कस्यचित मित्रं न कश्चित कस्यचित रिपु:।
व्यवहारेण जायन्ते, मित्राणि रिप्वस्तथा ॥
*माता महालक्ष्मी जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
 *📜 31 अक्टूबर 📜*
*📜 31 अक्टूबर 📜*
*🌹 लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल // जयंती 🌹
जन्म : 31 अक्टूबर 1875, मृत्यु : 15 दिसंबर 1950
15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों ने भारत को स्वाधीन तो कर दिया; पर जाते हुए वे गृहयुद्ध एवं अव्यवस्था के बीज भी बो गये। उन्होंने भारत के 500 से भी अधिक रजवाड़ों को भारत में मिलने या न मिलने की स्वतन्त्रता दे दी। अधिकांश रजवाड़े तो भारत में स्वेच्छा से मिल गये; पर कुछ आँख दिखाने लगे। ऐसे में जिसने इनका दिमाग सीधाकर उन्हें भारत में मिलाया, उन्हें हम लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से जानते हैं।
वल्लभभाई का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था। इनके पिता श्री झबेरभाई पटेल ग्राम करमसद (गुजरात) के निवासी थे। उन्होंने भी 1857 में रानी झाँसी के पक्ष में युद्ध किया था। इनकी माता लाड़ोबाई थीं। बचपन से ही ये बहुत साहसी एवं जिद्दी थे। एक बार विद्यालय से आते समय ये पीछे छूट गये। कुछ साथियों ने जाकर देखा, तो ये धरती में गड़े एक नुकीले पत्थर को उखाड़ रहे थे। पूछने पर बोले – इसने मुझे चोट पहुँचायी है, अब मैं इसे उखाड़कर ही मानूँगा। और वे काम पूरा कर ही घर आये।
एक बार उनकी बगल में फोड़ा निकल आया। उन दिनों गाँवों में इसके लिए लोहे की सलाख को लालकर उससे फोड़े को दाग दिया जाता था। नाई ने सलाख को भट्ठी में रखकर गरम तो कर लिया; पर वल्लभभाई जैसे छोटे बालक को दागने की उसकी हिम्मत नहीं पड़ी। इस पर वल्लभभाई ने सलाख अपने हाथ में लेकर उसे फोड़े में घुसेड़ दिया। खून और मवाद देखकर पास बैठे लोग चीख पड़े; पर वल्लभभाई ने मुँह से उफ तक नहीं निकाली।
साधारण परिवार होने के कारण वल्लभभाई की शिक्षा निजी प्रयास से कष्टों के बीच पूरी हुई। अपने जिले में वकालत के दौरान अपनी बुद्धिमत्ता, प्रत्युत्पन्नमति तथा परिश्रम के कारण वे बहुत प्रसिद्ध हो गये। इससे उन्हें धन भी प्रचुर मात्रा में प्राप्त हुआ। इससे पहले उनके बड़े भाई विट्ठलभाई ने और फिर वल्लभभाई ने इंग्लैण्ड जाकर बैरिस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की।
1926 में वल्लभभाई की भेंट गांधी जी से हुई और फिर वे भी स्वाधीनता आन्दोलन में कूद पड़े। उन्होंने बैरिस्टर वाली अंग्रेजी वेशभूषा त्याग दी और स्वदेशी रंग में रंग गये। बारडोली के किसान आन्दोलन का सफल नेतृत्व करने के कारण गांधी जी ने इन्हें ‘सरदार’ कहा। फिर तो यह उपाधि उनके साथ ही जुड़ गयी। सरदार पटेल स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे। यदि वे कभी गांधी जी से असहमत होते, तो उसे भी साफ कह देते थे। वे कई बार जेल गये। 1942 के ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ में उन्हें तीन वर्ष की सजा हुई।
स्वतन्त्रता के बाद उन्हें उप प्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री बनाया गया। उन्होंने केन्द्रीय सरकारी पदों पर अभारतीयों की नियुक्ति रोक दी। रेडियो तथा सूचना विभाग का उन्होंने कायाकल्प कर डाला। गृहमन्त्री होने के नाते रजवाड़ों के भारत में विलय का विषय उनके पास था। सभी रियासतें स्वेच्छा से भारत में विलीन हो गयीं; पर जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ तथा हैदराबाद ने टेढ़ा रुख दिखाया। सरदार की प्रेरणा से जूनागढ़ में जन विद्रोह हुआ और वह भारत में मिल गयी। हैदराबाद पर पुलिस कार्यवाही कर उसे भारत में मिला लिया गया।
जम्मू कश्मीर का मामला प्रधानमन्त्री नेहरु जी ने अपने हाथ में रखा। 15 दिसम्बर, 1950 को भारत के इस महान सपूत का देहान्त हो गया।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
