उत्तराखंड विद्वत सभा की ओर से सुविख्यात ज्योतिषाचार्य डाॅ0 रमेश पांडे को उत्तराखंड विद्वत सभा के संरक्षक के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
तदुपरांत डाॅ0 पांडे की सम्मति से उत्तराखंड विद्वत परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को भी निर्विरोध निर्वाचित कराये गये ।सडाॅ0 पांडे ने सभी को नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
डाॅ0 पांडे ने कहा कि ‘यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और मैं आशा करता हूँ कि हमारी टीम उत्तराखंड विद्वत सभा के उद्देश्यों और लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगी। मैं सभी सदस्यों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ।’