साइको किलर ने एक-एक करके 6 लोगों को मौत के घाट उतारा

एक के बाद एक आधी रात के बाद हुई हत्याओं ने पलवल में लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस सीरीयल हत्याओं से लोगों में भय का माहौल है कि आखिर 6 लोगों को एक ही तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार सबसे पहले करीब 2 बजकर 30 मिनट पर एक निजी अस्पताल में एक महिला की हत्या की गई. हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद हत्यारे ने अस्पताल से 50 मीटर की दूरी पर मोती कलोनी के निकट एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीं थोडी देर बाद सोहना मोट पर 50 मीटर की दूरी पर ही शहर थाने के आगे पीछे तीन हत्याओं को अंजाम दिया गया।

साइको किल्लर ने महिला अंजुम, खेमचंद, सीताराम, सुभाष, एक साधु और एक शख्स को मौत के घाट उतारा दिया. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी. लोगों दवारा फोन करने पर पुलिस ने सीसीटीवी फूटेजों को खंगालना शुरु किया तब जाकर हत्यारे की पहचान हो पाई. तब तक हत्यारे ने रसूलपुर मोड के निकट एक और हत्या को अंजाम दे दिया।

पुलिस ने चारों तरफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी तभी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी की हाथ में रॉड लिए एक व्यक्ति आदर्श कॉलोनी में घूम रहा है. पुलिस ने तुंरत ही घेरीबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेश पूर्व में फौज में कार्यरत था और फरीदाबाद के मच्छघर गांव का रहने वाला है और वर्तमान में पलवल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पाश इलाके ओमएक्स सीटी में रह रहा था।