राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल विमान में उड़ान भर रही हैं वायुसेना की वर्दी पहने राष्ट्रपति का चित्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पश्चिमी डीप स्टेट का अचूक अस्त्र है जिसे अत्यंत चतुराई से अराजक भीड़ को एकत्र कर किसी भी शाशन प्रशासन को अस्थिर किया जा सकता है, डीप स्टेट का पहला और अंतिम ध्येय है भारत से नरेंद्र मोदी को हटाना, अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस अब भारत के संचालन में बिना भारत की अनुमति के बिना दूसरे देश के प्लेन नहीं कर सकेंगे उपयोग ये है नया भारत,

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल विमान में उड़ान भर रही हैं। वायुसेना की वर्दी पहने राष्ट्रपति की का चित्र सम्मुख आया है।

सबको पता न कि ताजीकिस्तान में भारत का एक एयरबेस है , जिसके लिए भारत ताजिकिस्तान को मोटा पैसा भी देता है  

पर अब ये ताजिकिस्तान का एयरबेस अपने पास नहीं है ।

इस एयरबेस से पाकिस्तान को बहुत परेशानी थी क्योंकि भारतीय फाइटर जेट्स हमेशा उसके सर पर तैनात रहते थे तो पाकिस्तान गया तुर्की और कतर के पास कि ताजिकिस्तान पर दबाव डालें और उसे मजबूर करे कि भारत से वो अपना एयरबेस खाली करवा लें ।

ताजिकिस्तान दबाव में आ गया और भारत को एयरबेस खाली करने के लिए बोल दिया 

पाकिस्तान खुश मगर अभी उसका घाघरा फटना बाकी था 

तालिबान को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने भारत को खुद से अपना बगराम एयरबेस ऑफर कर दिया । भारत ने तुरन्त ऑफर लपक लिया और ताजिकिस्तान से सारा साजो सामान अब बगराम शिफ्ट हो रहा है।

चूंकि “अमेरिकी बनरा” खुद इस बगराम एयरबेस पर कब्जे के चक्कर मे था पर जब उसे पता चला कि पाकी सुअरों ने इसमें टांग फसा कर उसका खेल बिगाड़ दिया है तो उसने इन सुअरों को फिर से fatf की ग्रे लिस्ट में डलवा दिया जिससे वर्ल्ड बैंक की अगली लोन किश्त रुक जाएगी ।

और इधर भारत के फाइटर जेट्स ताजिकिस्तान से हट कर अब बगराम में ठीक उसकी छाती पर तैनात हो गए हैं।

और एक बात “ऐसी खबर है कि बगराम के बदले भारत अफगान में सात प्रोजेक्ट फाइनेंस करेगा जो नॉन रिफंडेबल है ओर सुनने में आया ह की उनमें से एक प्रोजेक्ट उंस नदी पर डैम बनाना भी है, जिसका सारा पानी पाकिस्तान में आता है ।

अब बताइए मुनीर और शाहबाज का घाघरा फटा की नही ??

बाज़ार में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कौड़ियों के भाव बिकती है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पश्चिमी सभ्यता का ऐसा अचूक अस्त्र है, जिसे अत्यंत चतुराई से तैयार और प्रचारित किया गया। इस अस्त्र के प्रयोग से अराजक भीड़ को एकत्रित कर किसी भी प्रशासन को अस्थिर किया जा सकता है।

“डीप स्टेट” तब बेचैन होता है जब किसी देश में उसकी समर्थित सरकार न हो और उसके आर्थिक या सामरिक हित बाधित हो रहे हों। ऐसे में वह इसी हथियार “फ्री स्पीच” और “डेमोक्रेसी प्रमोशन” के प्रयोग से अस्थिरता पैदा करता है।

चीन और रूस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सचमुच अंधेरी कोठरी में खूँटी से टाँग रखा गया है। वहाँ मीडिया पर कड़ा सेंसर है, और किसी भी विदेशी फंडिंग या वैचारिक घुसपैठ पर कानूनी रोक है। इसीलिए डीप स्टेट की बेचैनी साफ़ झलकती है, क्योंकि यहाँ “अभिव्यक्ति की आज़ादी” खरीदी नहीं जा सकती। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग ने अपने देशों में ऐसा कोई रास्ता छोड़ा ही नहीं जिससे बाहरी ताकतें वैचारिक युद्ध छेड़ सकें।

सोवियत संघ के विघटन के बाद, 1990 के दशक में, डीप स्टेट ने रूस की नीतियों पर अप्रत्यक्ष प्रभाव बना लिया था। वाशिंगटन और पश्चिमी थिंक-टैंक्स के सहयोग से वहाँ दर्जनों विदेशी फंडिंग वाले एनजीओ सक्रिय थे। व्लादिमीर पुतिन के सत्ता में आने के बाद यह परिदृश्य बदला, उन्होंने विदेशी फंडिंग से संचालित संगठनों को “Foreign Agent Law” के अंतर्गत गैर-क़ानूनी घोषित किया और सोरोस फ़ाउंडेशन जैसी संस्थाओं को देश से बाहर कर दिया।

चीन ने भी इसी नीति का अनुसरण किया, “राष्ट्रीय सुरक्षा” और “विचार नियंत्रण” को संवैधानिक रूप से स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया कि सरकार या राष्ट्राध्यक्ष की सीधी आलोचना सार्वजनिक दायरे में स्वीकार्य न हो।

डीप स्टेट की चिंता अब तीसरे देश पर भी केंद्रित हो चुकी है, और यह देश भारत है। पहला कारण यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में हैं; दूसरा यह कि वे निर्णय राष्ट्रीय हित में लेते हैं, किसी वैश्विक ब्लॉक के दबाव में नहीं। यही कारण है कि डीप स्टेट के हित प्रभावित हो रहे हैं।

परंतु भारत की स्थिति रूस और चीन से भिन्न है।
भारत में अब भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पिपनी बजती है, यहाँ तक कि सेना, देश और प्रधानमंत्री पर गंभीर व संवेदनशील हमले भी कर दिए जाते हैं। और यह सब महज़ “संयोग” नहीं बल्कि “प्रयोग” है। क्योंकि जो लोग अभिव्यक्ति का ढोल पीटते हैं, वे अक्सर अपनी अभिव्यक्ति को पहले ही बेच चुके होते हैं, बदले में उन्हें उत्तम पारिश्रमिक और प्रसिद्धि मिलती है।

भारत में कई बार ऐसे “अभिव्यक्ति वाले हुड़दंग” हुए हैं जिन्होंने सरकार को असहज किया है। डीप स्टेट को अभी तक ऐसा कोई बड़ा मुद्दा हाथ नहीं लगा जिससे वह शासन-परिवर्तन की दिशा में जा सके, किंतु प्रयास जारी हैं।

डीप स्टेट का पहला और अंतिम ध्येय है, भारत से नरेंद्र मोदी को हटाना। इसके लिए संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार और भ्रम फैलाने की रणनीति चल रही है, ताकि जनता के मन में अविश्वास पैदा हो और वही जनता भीड़ बनकर सड़क पर उतर आए।

लोकसभा चुनाव इसका उदाहरण है, डीप स्टेट के प्रभाव में बुने गए भ्रामक नैरेटिव और सूक्ष्म अभियान ने जनमत को भ्रमित किया। परिणाम यह हुआ कि जहाँ पूर्ण बहुमत की सरकार लौट सकती थी, वहाँ गठबंधन की स्थिति बन गई। यह स्पष्ट संकेत है कि यदि स्थिर सरकार लौट आती, तो प्रशासनिक और आर्थिक ढाँचे में गहरे सुधार होते, और भारत की विकास गति और तीव्र होती।

रूस और चीन ने अपने देशों में ऐसा कोई लूपहोल नहीं छोड़ा है जिससे डीप स्टेट पैर पसार सके। भारत में स्थिति जटिल है, यहाँ कई राज्य सरकारें विपक्ष के अधीन हैं, जो केंद्र की नीतियों के साथ सामंजस्य की बजाय टकराव की राजनीति को प्राथमिकता देती हैं, भले ही राष्ट्र का सामूहिक नुकसान हो। मीडिया और सोशल मीडिया में “पैसा फेंको और तमाशा देखो” वाली स्थिति है, नैरेटिव वही चलता है जो प्रायोजित हो।

विपक्षी दल इसे “गोदी मीडिया” कहकर अपनी सुविधानुसार व्याख्यायित करते हैं, इसलिए भारत सरकार को चाहिए कि मीडिया के लिए एक सुदृढ़ राष्ट्रीय आचार-संहिता (Media Ethics Code) तैयार करे।
ताकि जो लोग यूट्यूब या सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर रोज़ाना दिन में दो-तीन बार “सरकार गिराने” का नया सत्र चलाते हैं, उन्हें यह समझ आए कि सरकारी नियंत्रण कैसा होता है।

डीप स्टेट प्रधानमंत्री मोदी को हटाने और भारत की विकास गति को रोकने में सक्रिय है। और इसमें चीन जैसी शक्तियाँ भी शामिल हैं, जो भारत की उभरती आर्थिक और रणनीतिक शक्ति से असहज हैं।

चीन में सितंबर महीने में एससीओ समिट हुआ था उसमें पीएम मोदी की सुरक्षा में कमी हुई थी और फिर बांग्लादेश ढाका में अमेरिकी लोगों की संदिग्ध मौत सामने आई। हालांकि ये खबर दबाई गई। अब ढाका डीप स्टेट का नया अड्डा है। कोई न कोई खेल पक रहा है। इससे पहले गोवा के एक पत्रकार, जो अब बीजेपी नेता है, उन्होंने दावा लिया था कि डीप स्टेट बीजेपी के 37 सांसदों से मिला था।

यानी हर प्लान को ऐक्टिव कर दिया गया है। ताकि कुछ तो सटीक बैठें। तिस पर ट्रम्प के बयानत देख लें। मामला गंभीर है।

अब Geo politics से

अफगानों ने भारत को बगराम एयर बेस दे दिया है भारत की टेक्निकल टीम ने दौरा कर के इसको चालू करने के लिए क्या करना है वो रिपोर्ट दे दी है और इस पर काम चालू हो चुका है असल में पाकिस्तान ने कतर और सऊदी से ताजिकिस्तान पे दबाव डलवाया की भारत का एयर बेस बंद करवा दे भारत उसका मोटा पैसा देता था ताजिकिस्तान को लेकिन सऊदी और कटर के दबाव में ताजिकिस्तान को झुकना पड़ा 
ऐसे में तालिबान ने कहा भारत वहां से बगराम आ जाए और इसलिए हमको अलग से ज्यादा कुछ भेजना नहीं है ताजिकिस्तान में तैनात साजो समान विमान सब अब बगराम पे तैनात हो जाएगा और ये पाकिस्तान के लिए और बड़ा सरदर्द होगा 
अमेरिका के लिए ये मामला ट्रंप की बकवास के कारण
शर्म का विषय बन गया है और ट्रंप के बलूचिस्तान में माइन खोलने के मंसूबे भी ढेर हो गए है भारत अब पाकिस्तान को चारो तरफ से ठोक सकता है और वहां से अफगानिस्तान और आगे बलूचिस्तान दोनों को हवाई सुरक्षा भी भारत देगा 

*29 – अक्टूबर – बुधवार बड़ ससमाचार 

*=====================*

*1* प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मुंबई का दौरा; ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम को करेंगे संबोधित

*2* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राफेल लड़ाकू विमान में भरेंगी उड़ान, इससे पहले सुखोई-30 से कर चुकी हैं फ्लाइंग

*3* बिहार विधानसभा चुनाव: आज बिहार में होंगे राजनाथ और शाह, 3 राज्यों के CM भी संभालेंगे मोर्चा

*4* नीतीश फेस हैं और रहेंगे; तेजस्वी के NDA का सीएम पूछने पर बीजेपी से रविशंकर का जवाब

*5* प्रशांत किशोर को चुनाव आयोग का नोटिस, बिहार-बंगाल की वोटर लिस्ट में नाम, 3 दिन में जवाब मांगा

*6* फॉस्फोरस और सल्फर की खाद पर सब्सिडी बढ़ी, कैबिनेट ने दी मंजूरी; पीएम मोदी बोले- किसान कल्याण सर्वोपरि

*7* उत्तराखंड का रजत जयंती महोत्सव होगा खास, शुभारंभ राष्ट्रपति तो समापन करेंगे PM; राज्य के इतिहास में दूसरी बार राष्ट्रपति विशेष सत्र को संबोधित करेंगी

*8* अब मोबाइल पर नंबर के साथ कॉलर का नाम दिखेगा, धोखाधड़ी रोकने के लिए TRAI और DoT का फैसला, पिछले साल ट्रायल हुआ था

*9* पंजाब में पराली जलाने पर बंद होगी पेंशन, सरकारी योजनाओं का भी नहीं मिलेगा लाभ

*10* दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद भी बारिश नहीं, AAP बोली- जो 2-3 बादल थे, वह भी चले गए; सरकार का दावा- ट्रायल सफल

*11* केदारसभा के अध्यक्ष बोले- धाम को पर्यटन से ना जोड़ें, मान्यताओं के साथ खिलवाड़ हो रहा, 60 प्रतिशत लोग सिर्फ वीडियो बनाने आते हैं

*12* 30-40 की उम्र में क्यों आ रहा है स्ट्रोक? डॉक्टर बोले- “खराब लाइफस्टाइल बन रहा खतरे की घंटी”, आजकल हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं पहले से कहीं कम उम्र में दिखने लगी हैं। लंबे समय तक बैठकर काम करना, जंक फूड खाना, नींद की कमी और व्यायाम की अनदेखी इस स्थिति को और बिगाड़ रही है। युवा अक्सर इन शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं,

*13* एक समय था जब स्ट्रोक को बुजुर्गों से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब यह धारणा तेजी से बदल रही है। पिछले कुछ सालों में 30 से 40 साल की उम्र के युवाओं में स्ट्रोक के मामले चौंकाने वाली गति से बढ़े हैं

*14* तेज रफ्तार लाइफस्टाइल, देर रात तक काम, स्क्रीन पर लगातार नजरें और मानसिक दबाव ने युवाओं की नींद और मानसिक संतुलन दोनों को प्रभावित किया है। लगातार तनाव से शरीर में कोर्टिसोल जैसे हार्मोन बढ़ जाते हैं, जो ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। नींद पूरी न होना इस खतरे को और बढ़ा देता है, जिससे दिमाग में रक्त प्रवाह असंतुलित हो सकता है।

*15* मोंथा ने बरपाया कहर, अब तक तीन की मौत, आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कमजोर हुआ चक्रवात

*16* वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया आज नंबर-2 रैंक ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, बुमराह वापसी करेंगे; एशिया कप जीत के बाद भारत का पहला टी-20

*17* ट्रंप की मध्यस्थता पर खतरा: नेतन्याहू के आदेश के बाद IDF का हमला, गाजा में फिर गूंजे धमाके; अधर में युद्धविराम
*=======================*
🔸8वें वेतन आयोग को मंजूरी, 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को छठ पर बडा तोहफा

🔸पाकिस्तानी सेना ने लीपा घाटी में तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों को बनाया निशाना

🔸MP में दवाओं पर QR कोड अनिवार्य, स्कैन करते ही मिलेगी दवा की पूरी जानकारी

🔸Pakistan: लाहौर फिर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित, AQI 500 पार ! पंजाब में हाई अलर्ट घोषित

🔸पीएम मोदी 29 अक्टूबर को मुंबई का करेंगे दौरा, इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित

🔸Melissa: जमैका के 174 साल के इतिहास का सबसे भीषण तूफान, 295 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से मेलिसा ने दी दस्तक

🔸ट्रंप की मध्यस्थता पर खतरा: नेतन्याहू के आदेश के बाद IDF का हमला, गाजा में फिर गूंजे धमाके; अधर में युद्धविराम

🔸Supreme Court: गवाह को धमकाने पर कोर्ट की मंजूरी बिना पुलिस दर्ज कर सकेंगी केस; शीर्ष अदालत का ‘सुप्रीम’ फैसला

🔸Gold Silver Price Crash: औंधे मुंह गिरा सोना चांदी, गोल्ड ₹12000 तो चांदी ₹36000 गिरी

🔸पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार: कई साल से खुफिया जानकारी भेज रहा था; फेक पासपोर्ट-आईडी बरामद

🔸आंध्र प्रदेश में 5.30 घंटे चला मोन्था का लैंडफॉल: काकीनाडा से ओडिशा की ओर बढ़ा, सुबह तक पहुंचेगा; महिला की मौत और 2 घायल

🔸दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बस में आग लगी: एअर इंडिया का विमान नजदीक खड़ा था, किसी के घायल होने की खबर नहीं

🔸देश में 2031 में प्रति व्यक्ति आय ₹4.63 लाख होगी: 2013 में 6 करोड़ परिवार ₹10 लाख कमा रहे थे, अब10 करोड़ परिवार। औ

🔸‘मेरी उम्र कच्ची जुबान पक्की’, तेजस्वी यादव ने कहा- 20 दिन में दिलाऊंगा सरकारी नौकरी

🔸अमेरिका ने हरियाणा के 35 लोगों को हथकड़ी लगाकर भारत डिपोर्ट किया

🔸कर्नाटक हाईकोर्ट से कांग्रेस सरकार को झटका, RSS कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश रोका

🔸दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए की गई क्लाउड सीडिंग, चार घंटे के भीतर बारिश होने की संभावना है 

🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की 29 अक्टूबर 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश…*
     *📝आज दिनांक 👉*
     *📜 29 अक्टूबर 2025*
                 *बुधवार*
 *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* कार्तिक *🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* सप्तमी – 09:24 तक
*🗒पश्चात्-* अष्टमी 
*🌠नक्षत्र-* उत्तराषाढा – 17:30 तक
*🌠पश्चात्-* श्रवण 
*💫करण-* वणिज – 09:24 तक
*💫पश्चात्-* विष्टि 
*✨योग-* धृति – 07:50 तक
*✨पश्चात्-* शूल
*🌅सूर्योदय-* 06:30*🌄सूर्यास्त-* 17:38
*🌙चन्द्रोदय-* 13:30*🌛चन्द्रराशि-* मकर – दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* कोई नहीं 
*🤖राहुकाल-* 12:04 से 13:28
*🎑ऋतु-* हेमन्त 
*⏳दिशाशूल-* उत्तर 
*✍विशेष👉*
*_🔅आज बुधवार को 👉 कार्तिक सुदी सप्तमी 09:24 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , बुधाष्टमी पर्व / व्रत , विघ्नकारक भद्रा 09:24 से 21:47 तक , अष्टाह्निका व्रतारम्भ (जैन) , श्री सहस्रबाहु जयन्ती (कार्तिक शुक्ल सप्तमी अनुसार आज भी) , संत श्री जलाराम बापा की 226वीं जयंती (श्री गुजराती समाज धमतरी) , मुक्केबाज श्री विजेन्द्र सिंह जन्म दिवस , श्रीमती कमला देवी चटोपाध्याय स्मृति दिवस , श्री केशुभाई पटेल स्मृति दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय इन्टरनेट दिवस , अंतर्राष्ट्रीय देखभाल एवं सहायता दिवस , गणतंत्र दिवस (तुर्की , 1923) , विश्व स्ट्रोक दिवस व वर्ल्ड सोरायसिस डे (World Psoriasis Day._*
*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 कार्तिक सुदी अष्टमी 10:07 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी / गोपाष्टमी व्रत।_*
*🎯आज की वाणी👉*🌹
*पंचैव पूजयन् लोके* 
    *यश: प्राप्नोति केवलं ।* 
 *देवान् पितॄन् मनुष्यांश्च* 
    *भिक्षून् अतिथि पंचमान्॥* 
*भावार्थ 👉* 
          _देवता, पितर, मनुष्य, भिक्षुक तथा अतिथि-इन पाँचों की सदैव सच्चे मन से पूजा-स्तुति करनी चाहिए। इससे यश और सम्मान प्राप्त होता है🌹〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 29 अक्टूबर 2025*

🐐🐂💏💮🐅👩〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन कार्यसिद्धि वाला है समय का लाभ उठाएं अधिकारी वर्ग आज आपकी हर संभव सहायता करेंगे सरकारी अथवा ने कागजी कार्य करने में देरी ना करें अन्यथा लंबित रह सकते है। आर्थिक मामले देखभाल कर ही करें धन की आमद देखकर जल्दबाजी में लिया निर्णय भविष्य में कष्ट देगा। पारिवारिक सदस्य अथवा मित्र, रिश्तेदारों को आर्थिक मदद ना चाह कर भी करनी पड़ेगी इससे घर का बजट प्रभावित होगा। महिलाये घर के कार्यो से ऊबन अनुभव करेंगी धीमी गति से कार्य करने पर अव्यवस्था फैलेगी। स्वास्थ्य आज सामान्य ही रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन शुभ कर्मों में व्यतीत करेंगे दिन के पूर्वार्ध में घर मे धार्मिक कृत्यों का आयोजन होगा धार्मिक क्षेत्रो की यात्रा के प्रसंग भी उपस्थित होंगे धन पुण्य पर खर्च करेंगे। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक का समय अनदेखी के कारण मंदा जाएगा इसके बाद रात्रि तक कही ना कहि से आर्थिक लाभ होगा। स्वभाव में आज थोड़ी कृपणता भी रहने से परिजनों से मन मुटाव होगा। नौकरी वाले लोग कार्यो को जल्दबाजी में करेंगे जिससे थोड़ी बहुत त्रुटि हो सकती है। संध्या बाद का समय दिन की अपेक्षा राहत वाला रहेगा थकान रहने पर भी मनोरंजन के अवसर नही चूकेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज प्रातः काल से ही आपकी सेहत में नरमी आने लगेगी फिर भी लापरवाहि करेंगे जिससे तबियत ज्यादा खराब हो सकती है। कार्य व्यवसाय से आज आशानुकूल परिणाम नही मिलेंगे भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी आर्थिक रूप से दिन उलझनों वाला रहेगा। किसी को उधार दिया धन समय से ना मिलने पर असुविधा होगी बहस भी हो सकती है। नौकरी करने वालो को जबरदस्ती दौड़ धूप करनी पड़ेगी। परिवार का वातावरण भी रोग ग्रस्त रहेगा स्त्री वर्ग की सेहत खराब रहने से काम-काज अस्त व्यस्त रहेंगे। भाई बंधु भी स्वार्थी साधने के लिये व्यवहार करेंगे। धैर्य से दिन व्यतीत करें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन सफलता दायक रहेगा फिर भी स्वभाव में गंभीरता लाना आवश्यक है अन्यथा लोग आपकी बातों को हल्के में लेंगे। कार्य व्यवसाय में पुरानी योजनाए आज फलीभूत होकर धन लाभ के साथ समाज मे वर्चस्व बढ़ाएंगी। सामाजिक क्षेत्र पर आज आपकी छवि प्रतिष्ठित जैसी बनेगी। व्यवसायियों की आर्थिक विषयो को लेकर कहा सुनी हो सकती है विवेकी व्यवहार रखें अन्यथा दुविधा में पड़ सकते है। नौकरी पेशाओ के लिये दिन ज्यादा शुभ रहेगा काम की अपेक्षा सम्मान अधिक मिलेगा। संध्या बाद का समय आनंद मनोरंजन में बिताना पसंद करेंगे। परिजनों से स्नेह स्वार्थ पूर्ति तक ही सीमित रहेगा। सेहत में आज सुधार अनुभव करेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिये उतार-चढ़ाव वाला रहेगा दिन के आरम्भ से ही आवश्यक कार्यो में व्यस्त हो जाएंगे घर मे किसी बात को लेकर कहासुनी होगी इसका प्रभाव दिन भर मस्तिष्क पर रहेगा संध्या बाद फिर दोबारा गड़े मुर्दे उखाड़ने पर झगड़ा हो सकता है। कार्य व्यवसाय से आशाजनक लाभ तो होगा लेकिन मन को शांति नही दे सकेगा। प्रतिस्पर्धा होने के कारण कुछ समय के लिए परेशानी होगी। धन को लेकर किसी से बहस ना करें मानसिक शान्ति के लिये आध्यात्म का सहारा लेना उचित रहेगा। सेहत मानसिक तनाव को छोड़ ठीक रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप पूर्व में की गई गलतियों से सीख लेंगे भविष्य में ऐसा न यही इसका विचार भी करंगे परन्तु फिर भी कोई प्रसंग अचानक बनने से फिर वही गलती दोहराएंगे लेकिन आज परिश्रम और मीठे व्यवहार के बल पर इस पर पर्दा भी डाल देंगे। कार्य व्यवसाय से मेहनत के बाद भी मन इच्छित सफलता नहीं मिलने का खेद रहेगा लेकिन हतोत्साहित ना हों संध्या बाद से स्थित आपके पक्ष में आने लगेगी शुभ समाचार मिलने से उत्साह बढ़ेगा। आर्थिक अथवा अन्य पारिवारिक झगड़े को लेकर घर मे खींच-तान होगी व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। स्वास्थ्य कुछ समय के लिये खराब होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन भी आपके कुछ उलझनों वाला रहेगा। आज आप दिन का अधिकांश समय केवल सोचने में व्यर्थ करेंगे महत्त्वपूर्ण कार्य भी असमंजस के कारण अधूरे रह सकते है। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक उदासीनता रहेगी इसके बाद संध्या तक बिक्री बढ़ने से काम चलाऊ आय हो जाएगी लेकिन आज घरेलू और अन्य व्यावसायिक खर्च भी अधिक रहने से धन संचय नही कर सकेंगे। परिवार के सदस्य अपनी बात मनवाने के लिए अनुचित जिद करेंगे जिसजे पूर्ण ना होने पर घर का वातावरण कुछ समय के लिए खरब होगा। बुजुर्ग वर्ग किसी बात को लेकर असंतोष जताएंगे। आरोग्य बना रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपके लिये आज का दिन धन लाभ वाला रहेगा। आज दिन के पूर्वार्ध में आप जो भी योजना बनाएंगे उसे मध्यान पश्चात तक पूर्ण कर लेंगे लेकिन आज धन संबंधित लाभ पाने के लिये किसी की सहायता की आवश्यकता भी पड़ेगी इसलिये स्वभाव में नरमी रखें। मध्यान के बाद व्यवसायिक यात्रा अथवा पर्यटन की योजना बनेगी लेकिन आज व्यस्तता अधिक रहने पर सम्भव नही हो सकेगा। पारिवारिक जीवन आनदमय रहेगा परिजन आवश्यक सामग्री की सारणी बना कर कुछ समय के लिये दुविधा में डालेंगे। घर मे अथवा कार्य क्षेत्र पर धन को लेकर किसी से विवाद हो सकता है। सेहत उत्तम रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके स्वभाव में आलस्य और लापरवाहि दोनो रहने के कारण आस पास के लोगो को असुविधा होगी। आपके मुह पर लोग स्वार्थ वश मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन पीछे से जो गलती आपने नही की उसका भी दोष लगाएंगे फिर भी आप इन सबसे बेपरवाह होकर अपने मे मस्त रहेंगे। कार्य व्यवसाय को लेकर मानसिक चिंता रहेगी परन्तु साधनों की कमी के चलते मन मारकर रहना पड़ेगा। नौकरी वाले जातक अधिकारियों के कोप भाजन बन सकते है। महिलाये बड़बोले पन के कारण स्वयं की कलह को निमंत्रण देंगे। सर दर्द को छोड़ स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपको पिछले कुछ दिनों से चल रही मानसिक दुविधा में राहत प्रदान करेगा। कार्य व्यवसाय से दिन के आरम्भ में तसल्ली देने वाले समाचार मिलेंगे फिर भी आर्थिक निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें धन फंसने की संभावना है। सहकर्मियों की मनमाना व्यवहार कुछ समय के लिए असहज करेगा मामूली झड़प भी हो सकती है। धन लाभ संध्या के आस-पास अकस्मात होने से खर्च निकाल लेंगे। परिवार का वातावरण भी आज अन्य दिनों की तुलना में शांत रहेगा किसी के ऊपर भर डालने का प्रयास ना करें अशांति फैल सकती है। सेहत नरम रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज की परिस्थिति हानिकारक बन रही है घर एवं बाहर विवेक से काम लें अन्यथा जहां से लाभ की उम्मीद लगाए बैठे है वहाँ से अकस्मात निराश होना पड़ेगा। आज आप जल्दी से परिश्रम करने के लिए तत्पर नही होंगे इसके विपरीत मौज-शौक के लिए हर समय तैयार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी आपकी अनदेखी से बिगड़ सकते है अपने हित के लिए अन्य को परेशान ना करें अन्यथा अकेले रह जाएंगे। धन लाभ संध्या के समय आवश्यकता से कम होगा परिवार की महिलाओं अथवा बुजुर्ग से अनजाने में हानि हो सकती है क्रोध ना करें। परिजन अथवा स्वयं के स्वास्थ्य में गिरावट अनुभव होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपको अवश्य की कुछ ना कुछ यादगार पल देगा। व्यवसाइयों को व्यापार से धन की आमद रुक रुक कर होती रहेगी लेकिन आर्थिक मामलों में आज किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती ना करें अन्यथा संबंध खराब होने से भविष्य में कठिनाई आएगी। आज आपकी सोची सभी योजनाए पूर्ण होने में संदेह रहेगा लेकिन जितने कार्य पूर्ण होंगे उनसे संतोषजनक लाभ अर्जित कर लेंगे अति आवश्यक कार्य को प्राथमिकता दें आज जैसी सुविधा कल नही मिलेगी। आज आप परिजन एवं मित्र रिश्तेदारों की भावनाओ को समझेंगे फिर भी किसी कार्य अथवा इच्छा पूर्ति में विलंब होने पर नाराजगी देखनी पड़ेगी।

कड़वी चीजें खाने से पाचन क्रिया बढ़िया होती है और शरीर को पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद मिलती है। ये गैस्ट्रिक एसिड और पित्त के उत्पादन को उत्तेजित करके काम करती हैं, जिससे पाचन बेहतर होता है, सूजन कम होती है और आंतों की कार्यप्रणाली सुधरती है। कुछ कड़वे पदार्थ मधुमेह को नियंत्रित करने और बीमारियों से बचाव में भी मदद कर सकते हैं। 
 
कड़वी चीजों के लाभ 
  • पाचन में सुधार: कड़वी चीजें पाचन एंजाइम और गैस्ट्रिक एसिड के उत्पादन को उत्तेजित करती हैं, जिससे भोजन को पचाने में आसानी होती है और पाचन तंत्र मजबूत होता है।
  • पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण: बेहतर पाचन से शरीर भोजन से अधिक पोषक तत्व अवशोषित कर पाता है, जिससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।
  • आंतों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद: कड़वी चीजें आंतों की पारगम्यता (gut permeability) को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं और ‘लीकी गट’ सिंड्रोम के जोखिम को कम कर सकती हैं।
  • रक्त शर्करा नियंत्रण: करेले जैसी कड़वी चीजें रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकती हैं।
  • एंटीऑक्सीडेंट गुण: डार्क चॉकलेट और करेले जैसे कई कड़वे खाद्य पदार्थों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं।
  • शरीर को डिटॉक्स करना: नीम और कच्ची हल्दी जैसे कड़वे खाद्य पदार्थ शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं। 
ध्यान रखने योग्य बातें:
  • अचानक से बहुत कड़वा स्वाद, जैसे कि खीरे या कद्दू में, ‘कुकोबिटासिन‘ नामक एक विषैले पदार्थ की उपस्थिति के कारण हो सकता है, जो खतरनाक है।
  • यदि आप पाचन संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, तो धीरे-धीरे अपनी डाइट में कड़वी चीजों को शामिल करें।
  • किसी भी नई चीज को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले, खासकर यदि आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो किसी विशेषज्ञ से परामर्श लें।