प्रधानमंत्री एक साधारण कार्यकर्ता की भांति सबसभा पीछे बैठे हैं। भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री भी एक साधारण कार्यकर्ता ही होता है। एक साधारण कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आयोजित बीजेपी की कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस मध्य वे एक सामान्य सांसद की तरह सबसे पिछली पंक्ति में जाकर बैठे और पूरी प्रक्रिया को समझा. इस दौरान सांसदों ने उन्हें #GenNextGST रिफॉर्म्स के लिए बधाई दी। संदेश स्पष्ट है कि पार्टी कार्यकर्ताओं से बनती है।
GST रिफॉर्म्स बेहतरीन हैं, टैक्स कम हुआ है, लेकिन गौर से देखिए, बारीकी से देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे घर के किसी बड़े ने घरवालों की सेहत और घर को उन्नति के लिए नियम बनाए हो
1 . पनीर, दुग्ध, रोटी, परांठा टैक्स फ्री, घी, सूखे मेवे काजू पिस्ता बादाम आदि पर टैक्स कम, कोल्ड ड्रिंक फास्ट फूड पर टैक्स बढ़ाया, यानी सेहतमंद खाओ उल्टा सीधा नहीं जंक फूड नहीं
2 . सिगरेट शराब पुड़िया तंबाकू पर टैक्स बढ़ा यानि इन सब चीजों से दूर रहे
3 . साबुन टूथपेस्ट तेल शैंपू शेविंगक्रीम आदि रोजमर्रा की चेजों पर टैक्स कम ताकि घर आराम से चल सके
4 . रबर पेंसिल मैप्स ग्लोब चार्ट्स कॉपी टैक्स फ्री ताकि बच्चे खूब पढ़ सकें आगे बढ़ सकें
5 . घर का सामान जैसे AC TV फ्रिज वॉशिंग मशीन आदि पर टैक्स कम ताकि घर पर बोझ ना बढे और आप आराम से जीवन व्यतीत कर सकें
6 . घर बनाने की सामग्री जैसे सीमेंट आदि पर टैक्स कम ताकि हर परिवार अपना घर बना सके
7 . हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री यानी परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि ताकि विपत्ति की स्थिति में आपको परेशान ना होना पड़े
8 . जीवन रक्षक दवाएं टैक्स फ्री, बाकी दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर न्यूनतम टैक्स ताकि आपको दवा सस्ती मिल सके, मेडिकल टेस्ट भी सस्ते
9 . ट्रैक्टर, कटाई मशीन, अन्य उपकरण, टैक्सी ऑटो रिक्शा आदि पर टैक्स कम ताकि आपकी आजीविका का इंतज़ाम हो सके, आप काम करें
10 . छोटी कारों पर टैक्स कम लक्जरी कारों पर टैक्स ज्यादा, 350 सीसी से कम की बाइक पर टैक्स कम, यानी फालतू का दिखावा मत करो, जरूरत की उपयोगी चीज लो
ऐसा लगता है जैसे घर के बड़ों ने बैठ कर टैक्स स्लैब बनाया हो, ऐसा लग रहा है जैसे सरकार ने नहीं यह GST रिफॉर्म हमने खुद ने किया है
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह एक बेहतरीन फैसला है, इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
*सोमवार, 08 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔹भारतीय हॉकी टीम ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब, फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया
🔸भारत के दोस्त रुस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन, 100 फीसदी कामयाब, कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं!
🔸जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने लगातार चुनावी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
🔸साल का आखिरी चंद्र ग्रहण हुआ खत्म, देखें देशभर से सामने आई ‘ब्लड मून’ की तस्वीरें
🔸यूक्रेन की तबाही देख भड़के ट्रंप, रूस पर और प्रतिबंध लगाने का ऐलान
🔸Pakistan Census: पाकिस्तान में मस्जिदों की संख्या स्कूलों से दोगुनी, अस्पताल और विश्वविद्यालय बेहद कम
🔸Israel Hamas War: हमास के खिलाफ आर-पार की जंग, नेतन्याहू ने गाजा पर स्थायी कब्जे का एलान, फलस्तीनियों को दिया आदेश जगह ख़ाली करो
🔸Breaking News in Hindi Today: अशोक चिन्ह पर फारूख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड को घेरा
🔸Breaking News in Hindi Today: हूती उग्रवादी समूह का इजरायल के दक्षिणी हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला
🔸देश की राजनीति में परिवर्तनकारी मील का पत्थर, राहुल की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की वर्षगांठ पर कांग्रेस
🔸गाजा के पीड़ितों के नाम पर गुजरात की मस्जिदों से चंदा जुटाने वाले तीन सीरियाई दिल्ली में धरे गये
🔸मुजफ्फरपुर के वोटर लिस्ट में घुसपैठ? हिंदू गांव में मुस्लिमों के नाम से हड़कंप
🔸पीएम मोदी की सादगी की मिसाल, आम सांसद बनकर आखिरी कतार में बैठे
🔸चीन में बना अमेरिका के AI ताज के लिए खतरा? टेक्नोलॉजी की जंग में DeepSeek का दमदार दांव
🔸केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी 10 सितंबर को गाजियाबाद के एनटीएच में अत्याधुनिक रासायनिक प्रयोगशाला का करेंगे उद्घाटन
🔸बसपा प्रमुख मायावती ने ‘ट्रंप टैरिफ’ पर जताई चिंता, कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में दिखाएंगी पार्टी की ताकत
🔸‘पब्लिसिटी के लिए मत आया करो’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की किसान को फटकार
🔸भारत रत्न भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह, पीएम मोदी होंगे शामिल
🔸राजस्थान में भारी बारिश, 4 जिलों में स्कूल बंद: मथुरा-वृंदावन में बाढ़ के हालात, हरियाणा के बहादुरगढ़ में यार्ड में खड़ी 300 गाड़ियां डूबीं
*1* भाजपा सांसदों की वर्कशॉप में सबसे पीछे बैठे मोदी, बोले-ये साथियों से सीखने के लिए अहम; पार्टी ने GST स्लैब में बदलाव पर धन्यवाद दिया
*2* कल सुबह से रात तक भाजपा की कार्यशाला में डटे रहे पीएम मोदी;आज एनडीए के अन्य दलों के सांसद भी जुटेंगे
*3* टिफिन मीटिंग, स्वच्छता अभियान और इनोवेटिव सोच की अपील… BJP की वर्कशॉप में PM मोदी ने सांसदों को दिए खास निर्देश
*4* भाजपा की वर्कशॉप के समापन सत्र में बोलेंगे मोदी, सभी NDA सांसद शामिल होंगे; उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग दी जाएगी
*5* चंद्रग्रहण 2025 में दुनियाभर में दिखा ‘ब्लड मून’, 3 घंटे से अधिक रही चांद पर धरती की छाया
*6* पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP करेगी कई कार्यक्रम, नशा मुक्ति के लिए मैराथन के ‘रन एम्बेसडर’ बने मिलिंद सोमन
*7* भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से एक पखवाड़े का सेवा कार्यक्रम भी मनाने जा रही है। इसमें केंद्र सरकार के कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। इस योजना में जगह-जगह कार्यक्रम कर लोगों को केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी दी जाएगी। अब इन कार्यक्रमों के साथ-साथ भाजपा नेता लोगों को जीएसटी दरों में कमी के बारे में भी जानकारी देंगे।
*8* राहुल गांधी ने वोट चोरी पर फिर ईसी और भाजपा को घेरा, न्यूजलेटर लॉन्च कर तेज किया अभियान
*9* अमेरिका के टैरिफ विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती से देश को नुकसान हुआ है। खरगे ने देश पहले दोस्ती बाद में बोलते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाने से भारतीय कारोबार प्रभावित हुआ
*10* उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले आज विपक्षी दल करेंगे मॉक वोटिंग, इसके बाद खरगे के डिनर में होंगे शामिल
*11* महाराष्ट्र -गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद BMC ने 508 टन पुष्पांजलि जमा की; अलग-अलग हादसों में 9 डूबे, 12 लापता
*12* चिंताजनक: दिल की बीमारियों से अब युवाओं की हो रही सबसे ज्यादा मौत, देश के पांच बड़े अस्पतालों पर पहला अध्ययन
इस बार की वर्षात में बादल फटने के उपरांत कुछ चित्र हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि आसमान में विद्यमान #स्मोग अर्थात् धूल व धुयें के कणों युक्त गुब्बार से जब पानी वाले बादल टकराते हुए आगे बढ़ते हैं तो बादलों की जल संभरण अर्थात् वर्षा जल उड़ा कर अपने साथ यथा स्थान लेजाने क्षमता पर विपरीत घर्षण प्रभाव पड़ता है जिससे बादल एक साथ एक ही जगह वर्षा जल छोड़ देते हैं उसे बादल फटना कहते हैं।
शुष्क बादल जब #स्मोग से टकराते हैं तो #बज्रपात होता है और वर्षा जल लेजाने वाले बादल जब #स्मोग से टकराते हैं तो बादलों के स्खलित होने के कारण जल प्रलय होता है। जिसे हम बादल फटना कहते हैं।
अत्यधिक पेड़ों के पातन, नए पेड़ों को लगाने के प्रति उदासीनता और आम, पीपल, बड़, पाइयां, नीम, थुनेर, चंदन, अंगू, अतीस, बांज, अंयार, साल आदि पेड़ों के निरूपण से सरकारी योजनाओं के विरत होने के कारण मौसम चक्र गड़बड़ा गया है। और दे दनादन नई पैट्रोल कारें और डीजल ट्रकों व फैक्ट्रियों के धुएं के कारण जो धूल व धुएं का मिश्रित गुब्बार आसमान में उठता है उस #स्माग से आने वाले वर्षों में और अधिक #वज्रपात और #बादल_फटने की घटनाएं बढ़ेंगी।
हमने जब नदी नालों के पाट व किनारे #कब्जाये और खालों पोखरों तालाबों को #पाटा तब हमने उसे #विकास कहा और जब नदियां अपने पथ व पाटों को वापस ले रही है तब हम उसे #विनाश कह रहे हैं।
हमारे मीडिया धुरंधर तो प्रकृति का कहर, प्रकृत्ति का तांडव, नदी के सैलाब ने किया तहस नहस जैसे उर्दूमय गाली-गलौज से प्राकृतिक प्रकिया को संबोधन दे रहे हैं। जैसे प्रकृत्ति को मीडिया के रिमोट से चलना होगा? यह मानसिकता भी हमें बदलनी होगी।
हमें नदियों के पूरे पाट खाली रखने होंगे #विकास की अंधाधुंध #लालसा भी छोड़नी होगी, पिछले 70 वर्षों में केवल भारत में ही एक अरब दस करोड लोग अधिक बढ़ गए हैं, जिसका भार भी प्रकृति की संसाधनों पर ही आया है। संसार के अधिकतर देशों विशेषकर समुदाय विशेष के #सतावन देशों में जनसंख्या विस्फोट की यही स्थिति है, कुछ कट्टरपंथी तो जैसे प्रकृति के विनाश के लिए पैदा हुए हैं, वे पेड़ों पर आधारित सभी उद्यम करते हैं लेकिन पेड़ लगाते नहीं हैं। गाय खाते हैं लेकिन पालते नहीं हैं,अनाज खाते हैं लेकिन खेती नहीं करते, उल्टे अच्छी-खासी भूमि को कब्रिस्तान बना देते हैं। #गाजापट्टी में लगभग पांच लाख से अधिक लोग रहते हैं लेकिन उनमें से एक भी पशु नहीं पालता एक इंच भूमि पर खेती नहीं करते, तो सोचो खाते किस का कमाया हुआ हैं?
यह प्रवृत्ति भी बदलनी होगी ✍️ डाॅ० हरीश मैखुरी
आज का पंचांग एवं राशिफल 08-09-2025 सोमवार
शुभ् विक्रम् संवत् – 2082 विश्वावसु,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1947 सिद्धार्थी,
कलि सम्वत- 5126,
मास- आश्विन (पूर्णिमांत) माह,
पक्ष- कृष्ण पक्ष अमावस्यांत भाद्रपद माह,
तिथि- प्रथम 23:37:41,
दिन- रविवार, सूर्य प्रविष्टे 22 भाद्रपद गते,
नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद 20:01:33,
योग- धृति 06:28:59, पश्चात-शूल,
करण- बालव 10:26:54, पश्चात-कौलव,
चंद्र- कुम्भ 14:28:06, पश्चात-मीन राशिगत,
सूर्य- सिंह राशिगत,
ऋतु- शरद, अयन – दक्षिणायण,
सूर्योदय- 06:03:47,
सूर्यास्त- 18:33:12,
दिन काल- 12:29:24,
रात्री काल- 11:31:04,
चंद्रास्त- 06:24:53,
चंद्रोदय- 18:58:09,
राहू काल- 07:37-09:11 अशुभ,
यम घंटा- 10:45-12:18 अशुभ,
अभिजित- 11:54-12:43 शुभ,
प्रदोष- 18:33-20:53 तक,
पंचक३- अहोरात्र अशुभ,
दिकशूल- पूर्व, पूर्वोत्तर दिशा अशुभ,
☀️ दिशा शूल शुभ हेतु :- आज सोमवार के दिन दर्पण देख कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
☀️ विशेष :- आज श्राद्ध की प्रतिपदा तिथि है। आज के दिन कूष्माण्ड (कुम्हड़ा-पेठा) खाना निषिद्ध है। पुत्र को दोष होता है।
!!🍒!! राशिफल !!🍒!!
☀️ मेष राशि :- आज का दिन आप पर कोई भी षड्यंत्र काम नहीं करेगा लेकिन इस राशि वाले व्यक्तियों को भागदौड़ अवश्य रहेगी। कृषिकार्यों में लाभ मिलेगा। किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। पति-पत्नि समझदारी से काम करें। नौकरी व बिजनेस में सतर्क रहे। व्यवसाय में चल रहे प्रयास सफल रहेंगे और आर्थिक लाभ देंगे। सेहत बढ़िया नहीं रहने से हर काम में रुकावट संभव है। नई नौकरी तलाश पूरी हो सकती हैं। कोई आपसे प्यार का इजहार कर सकता हैं। मां या घरवालों की याद सताएगी तो फोन से मन हल्का करेंगे। संतान को परेशानी हो सकती हैं। शुभांक – 9 और शुभ रंग – लाल है।
☀️ वृष राशि :- आज के दिन आपके कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता बनी रहेगी, धनलाभ होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम के काम से दूर रहने में भलाई है। किसी बहुमूल्य वस्तु की खरीददारी न करें। नौकरी में अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे। कारोबार में आंख-कान खोल कर रहेंगे तो नुकसान नहीं होगा। शारीरिक रुप से खुद को चुस्त-दुरूस्त महसूस करेंगे। ऑफिस में वाद-विवाद से बचें और धैर्य से काम लें। वैवाहिक जीवन में प्यार बना रहेगा, लेकिन किसी तीसरे के हस्तक्षेप से दूर रहें। सामाजिक सम्मान बढ़ेगा। घर बाहर मिला-जुला माहौल बनेगा। बेटे की तरफ से कुछ ऐसा होगा जो आपको गौरवान्वित कराएगा। शुभांक – 4 और शुभ रंग – सफेद है।
☀️ मिथुन राशि :-आज के दिन आपके रुके कामों में गति मिलेगी। शारीरिक पीड़ा संभव है। इस राशि के व्यक्तियों को तारीफ से बचना चाहिए। लोग अपना उल्लू सीधा करेंगे। जीवनसाथी के साथ भविष्य की योजना बनाएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ती होगी। विदेश यात्रा करेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। राजनीतिक और रचनात्मक क्षेत्र जुड़े लोगों को नाम और काम दोनों मिलेगा। दांपत्य जीवन में सुखद अनुभूति रहेगी। ससुराल वालों के हस्तक्षेप से परेशानी बढ़ेगी। लव पार्टनर मिलेगा या स्कूल के तरफ से ई पुरस्कार मिलेगा। शुभांक – 8 और शुभ रंग – हरा है।
☀️ कर्क राशि :-आज के दिन आपकी बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी, धनार्जन होगा। इस राशि वाले व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि वह अपने दुश्मनों से सावधान रहें। जातक को संतान सुख मिलेगा। व्यवसाय जैसा चल रहा है चलने दें नहीं तो आर्थिक नुकसान संभव होगा। थोड़ा आराम करेंगे तो पूरी तरह स्वस्थ्य रहेंगे। नौकरी में परेशानी और ऑफिस के काम में उलझने बढ़ेंगी। कम बोलें और अपनी निजी बातें दूसरों से शेयर न करेंगे तो चर्चा में आने से बचे रहेंगे। परिवार में मांगलिक आयोजन खुशी देगा। किसी खास दोस्त का दिया उपहार चोरी हो सकता है। शुभांक – 3 और शुभ रंग – गुलाबी है।
☀️ सिंह राशि :- आज के दिन आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। व्यय वृद्धि होगी। फालतू का खर्च बिल्कुल भी ना करें। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ में कमी होगी। व्यक्ति ध्यान अवश्य करें। ईश्वर की आराधना करे। परिवार के साथ तालमेल बनाकर चलें। व्यवसाय में धन लाभ होगा। पाचन शक्ति कमजोर रहेगी। इससे खाने मे अरुचि पैदा होगी। ऑफिस में विरोधी शांत रहेंगे, काम से उनको जवाब देंगे। शादी के बंधन में बंधेंगे। दूसरों पर अत्यधिक भरोसा भी नुकसानदेय रहेगा। पैसों की लेन-देन से बचें। शुभांक – 7 और शुभ रंग – लाल है।
☀️ कन्या राशि :- आज के दिन आपके भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यवसायिक यात्रा के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। धन की स्थिति सामान्य रहेगी।पारिवारिक सामंजस्यता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ प्यार से रहेंगे। उपहार देकर पत्नी या पार्टनर को खुश करेंगे। दवाई की दुकान खोलने की सोच रहे हैं जो लाभ देगा। आंखों की परेशानी से परेशान रहेंगे। हरी साग-सब्जियों को अहमियत दें। आर्थिक स्थिति के शुभ संकेत मिल रहे हैं। जीवनसाथी के साथ यात्रा करेंगे। घर की साज-सज्जा पर ध्यान देंगे। पारिवारिक दृष्टि से समय उत्तम हैं। जरूरतमंद लोगों की मदद करें। यात्रा न करने से शारिरीक परेशानियों से राहत देगा। शुभांक – 5 और शुभ रंग – हरा है।
☀️ तुला राशि :- आज आपका दिन सफल होने के पूरे पूरे योग हैं। बिजनेसमैन व्यक्तियों को धन लाभ होगा, विवाद से बचें। कम मेहनत से अधिक लाभ होगा। पार्टनर के साथ घूमने जाएंगे। किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो दिन बढ़िया है। जातक को धन लाभ होगा। सेहत को लेकर निश्चिंत रहे। नए प्रस्ताव और जातक के काम से पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्यार में समय की बर्बादी है। संतान के भविष्य के लिए माता-पिता परेशान रहेंगे, परिवार के सहयोग से हल निकालेंगे। घर की साज-सजावट पर ध्यान देंगे। शुभांक – 5 और शुभ रंग – आसमानी है।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज के दिन आपको जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा, धन लाभ होगा। इस राशि वाले व्यक्तियों को अपने काम पर एकाग्र होने की सलाह है, उन्हें अगले कुछ दिनों में लाभ मिलने की उम्मीद है। नौकरी में सतर्क रहैं। धन-संपत्ति का अप्रत्याशित लाभ के साथ तकनीकी क्षेत्र में लाभ की योजना बनाएंगे। खराब सेहत से परेशानी के साथ अस्पताल के चक्कर लगाएँगे। आपका करियर उड़ान भरेगा। काम की वजह से पहचान बनेगी। प्रेम-प्रसंग में मतभेद रहेगा, जो भावी जीवनसाथी के साथ संबंधों में खटास डालेगा। परिवार के साथ पुरानी बातों को भूल कर मौज-मस्ती करेंगे। ननिहाल पक्ष से लाभ मिलेगा। शुभांक – 5 और शुभ रंग – क्रीम है।
☀️ धनु राशि :- आज का दिन आप लेन-देन में सावधानी रखें, भागदौड़ रहेगी। आप किसी को चेक या कोई अपने हस्ताक्षर से संबंधित डाक्यूमेंट्स देते समय सोच समझकर वह अच्छी तरह चेक करके दें। रुके कार्य गति पकड़ेंगे। कोई महत्वपूर्ण वस्तु चोरी होगी। आर्थिक तौर पर स्थिति संतोषजनक रहेगी। सेहत खराब होने की पूरी संभावना है। नौकरी नहीं मिलने से मन उदास रहेगा। प्यार के लिए दिन दर्दभरा रहेगा। घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। किसी मनपसंद कलाकार से मुलाकात रोमांचित करेगा। शुभांक – 6 और शुभ रंग – पीला है।
☀️ मकर राशि :- आज के दिन आपको धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी से ज्यादा हंसी मजाक ना करें वह उन्हे महंगा पड़ सकता है, लेकिन स्वयं खुश रहें। पत्नी को खुश रखने का हर संभव प्रयास करेंगे। नौकरी में नुकसान होगा। लोग आपका फायदा उठाएंगे। भाई की मदद से हर काम में सफलता पाएंगे। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपको अचानक धन लाभ होगा। भावी जीवनसाथी से मुलाकात जातक के दिन को रोमानियत से भरेगा। परिवार के सदस्यों से संबंध मधुर रहेंगे। संतान से संबंधित खुशखबरी मिलेगी। शुभांक – 4 और शुभ रंग;- गुलाबी है।
☀️ कुंभ राशि :- आज के दिन आपका मूड थोड़ा उदासीन रहेगा। इसके लिए भी थोड़ा शांत रहें खुश रहें, अपने मित्रों से बात करें। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। धनार्जन होगा। कुल मिलाकर दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी के घर जाना होगा। किसी अनजान व्यक्ति की मदद करेंगे। धन की प्राप्ति का संकेत है। मानसिक सुस्ती आपकी खत्म हो जाएगी। कार्यस्थल पर वाणी पर संयम रखें तो लाभ मिलेगा। पढ़ाई के चलते साथी को वक्त नहीं देंगे, इससे समझदारी से काम लें। घर में कुछ बदलाव सकारात्मक परिणाम देगा। जातक खाली कागज पर हस्ताक्षर करने से बचें। शुभांक – 6 और शुभ रंग – नीला है।
☀️ मीन राशि :- आज के दिन आपका व्यवसाय ठीक चलेगा। इस राशि के जिन लड़को का प्रेम नहीं हुआ उनके सामने कोई प्रेम का इजहार करेंगा, उसे स्वीकार कर लें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। कम मेहनत से अधिक लाभ होगा। लेकिन आपको एक सलाह दी जाती है कि बहुत ऊंचाई पर ना चढ़े। निवेश और व्यवसाय में किसी पर अत्यधिक भरोसा नुकसानदेय रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मनचाही नौकरी के लिए प्रयासरत रहेंगे। जो काम मिलेगा उसमें मन नहीं लगेगा। साथी से मुलाकात के बाद स्वभाव में सकारात्मक बदलाव फायदा देगा। भाई-बहनों को आपके सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। पुराने दोस्त को आपकी मदद की जरूरत पड़ेगी। शुभांक – 4 और शुभ रंग – लाल है।( साभार ✍️पं वेद प्रकाश तिवारी ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
टाटा नैनो: आम आदमी की कार ! ❤️
टाटा नैनो एक ऐसी कार है जो आम आदमी के लिए बनाई गई थी !
आरंभ में इस कार का मूल्य लगभग 1 लाख रुपये थी और इसका उद्देश्य सस्ती और सुरक्षित कार प्रदान करना था !
हालांकि टाटा नैनो का उत्पादन बंद कर दिया गया है, लेकिन अब इलेक्ट्रिक वर्जन में इसकी वापसी के समाचार हैं !