कहते है ना मौत कभी सूचना देकर नहीं आती
इसका ताजा उदाहरण बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी में देखने को मिला जहां गाड़ी में बैठे सवारी जाम लगने के कारण उतर गई थी लेकिन ड्राइवर
गाड़ी में था ऊपर से पहाड़ी से पत्थर आया और ड्राइवर की मौत हो गई भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।