Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

राजराजेश्वरी चंडिका सिमली बन्यात को लेकर लोगों में भारी उत्साह, हेमंत गौनियां केवल आरटीआई कार्यकर्ता नहीं बल्कि सुलझे हुए सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, सुबह कार स्टार्ट करते समय बस 40 सेकेंड कर लें ये काम इंजन का कार्यकाल हो जायेगा दुगना 90% लोग नहीं जानते ये ट्रिक, आज का पंचाग आपका राशि फल

09/09/2024 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, अध्यात्म, उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर, राजनीतिक, राशि फल और पंचाग, विज्ञान, शिक्षा

चमोली जनपद में कर्णप्रयाग तल्ला दशोली के अन्तर्गत सिमली चंडिका मंदिर में गोल गोविंद गुणसाई राजराजेश्वरी चंडिका देवी की देवरा यात्रा को लेकर देवी के ब्रह्मगुरु विशंभर सती के सिमली पहुंचने पर मंदिर समिति सहित सभी गांवों की महिला मंगलदलों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष हेमंत टकोला उपाध्यक्ष मलक नेगी, सचिव देवेंद्र रावत, सहसचिव कृष्णा नेगी, मीडिया प्रभारी देवेंद्र नेगी आदि रहे । चंडिका देवी की बन्याथ यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है। देवी 11 सितंबर को अपने पहले पड़ाव रतूड़ा गांव जाएंगी। देवी की बन्याथ यात्रा को लेकर गांवों में लोग उत्साहित हैं। देवी के स्वागत के लिए लोगों ने अपने घरों को सजा दिया है। साथ ही पैदल रास्तों को भी ठीक-ठाक कर दिया है।🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम�आज का पञ्चाङ्ग

🌻सोमवार, ०९ सितम्बर २०२४🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:०७, सूर्यास्त: 🌅 ०६:३०

चन्द्रोदय: 🌝 ११:२०, चन्द्रास्त: 🌜२१:४५

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🎄 शरद 

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)

मास 👉 भाद्रपद, पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 षष्ठी (२१:५३ से सप्तमी)

नक्षत्र 👉 विशाखा (१८:०४ से अनुराधा)

योग 👉 वैधृति (२४:३३ से विष्कुम्भ)

प्रथम करण 👉 कौलव (०८:५९ तक)

द्वितीय करण 👉 तैतिल (२१:५३ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 सिंह 

चंद्र 🌟 वृश्चिक (११:२५ से)

मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 सिंह (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 वृष (उदय, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 कन्या (उदय, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या   

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४९ से १२:३९

अमृत काल 👉 ०८:२० से १०:०६

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 १८:०४ से २९:५९

रवियोग 👉 ०५:५८ से १८:०४

विजय मुहूर्त 👉 १४:१९ से १५:०९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२९ से १८:५२

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२९ से १९:३८

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५१ से २४:३७

राहुकाल 👉 ०७:३२ से ०९:०६

राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम

यमगण्ड 👉 १०:४० से १२:१४

दुर्मुहूर्त 👉 १२:३९ से १३:२९

होमाहुति 👉 बुध (१८:०४ से शुक्र)

दिशाशूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्रवास 👉 पश्चिम (उत्तर ११:२८ से) 

शिववास 👉 नन्दी पर (२१:५३ से भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – अमृत २ – काल

३ – शुभ ४ – रोग

५ – उद्वेग ६ – चर

७ – लाभ ८ – अमृत

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – चर २ – रोग

३ – काल ४ – लाभ

५ – उद्वेग ६ – शुभ

७ – अमृत ८ – चर

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

चम्पा-सूर्य षष्ठी, बलदेव छठ (जयन्ती) मतान्तर, ललिता षष्ठी व्रत, विवाहादि मुहूर्त मिथुन-कर्क-सिंह लग्न मध्यरात्रि ०१:४४ से प्रातः ०६:०५ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १८:०८ तक जन्मे शिशुओ का नाम                     

विशाखा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (तू, ते, तो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अनुराधा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (ना, नी) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

सिंह – २८:१६ से ०६:३५

कन्या – ०६:३५ से ०८:५३

तुला – ०८:५३ से ११:१४

वृश्चिक – ११:१४ से १३:३३

धनु – १३:३३ से १५:३७

मकर – १५:३७ से १७:१८

कुम्भ – १७:१८ से १८:४४

मीन – १८:४४ से २०:०७

मेष – २०:०७ से २१:४१

वृषभ – २१:४१ से २३:३६

मिथुन – २३:३६ से २५:५१

कर्क – २५:५१+ से २८:१२

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०५:५८ से ०६:३५

शुभ मुहूर्त – ०६:३५ से ०८:५३

रज पञ्चक – ०८:५३ से ११:१४

शुभ मुहूर्त – ११:१४ से १३:३३

चोर पञ्चक – १३:३३ से १५:३७

शुभ मुहूर्त – १५:३७ से १७:१८

रोग पञ्चक – १७:१८ से १८:०४

शुभ मुहूर्त – १८:०४ से १८:४४

मृत्यु पञ्चक – १८:४४ से २०:०७

रोग पञ्चक – २०:०७ से २१:४१

शुभ मुहूर्त – २१:४१ से २१:५३

मृत्यु पञ्चक – २१:५३ से २३:३६

अग्नि पञ्चक – २३:३६ से २५:५१

शुभ मुहूर्त – २५:५१+ से २८:१२

रज पञ्चक – २८:१२+ से २९:५९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज किसी ना किसी कारण से मानसिक संताप होगा। पूर्व में की किसी गलती का पश्चाताप होगा लेकिन विपरीत परिस्थिति के कारण सुधार भी नही कर सकेंगे। सेहत मध्यान तक नरम रहेगी हाथ पैर एवं अन्य शारीरिक अंगों में शितिलता के कारण कार्य बेमन से करने पड़ेंगे। कार्य व्यवसाय की स्थिति भी दयनीय ही रहेगी अन्य लोगो के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा। धन लाभ होगा लेकिन व्यर्थ के खर्चो में लग जायेगा। माता अथवा घर की महिलाओं की सेहत भी नरम रहने के कारण वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा। उधारी के लेन देन से बचे वरना आगे आर्थिक समस्या गहरा सकती है।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन प्रत्येक कार्यो में विजय दिलाने वाला रहेगा लेकिन इसके लिये समय का सदुपयोग करना पड़ेगा परिवार में भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध रहेंगे अन्य लोगो आपकी प्रगति देख वैरभाव रखेंगे आप भी आज किसी कारण से हीन भावना से ग्रस्त रहेंगे। आज अपने काम से काम रखें अन्यथा अनुकूल दिन का उचित लाभ नही मिल सकेगा। अतिआवश्यक कार्य संध्या से पहले पूर्ण कर लें इसके बाद शारीरिक अथवा अन्य कारणों से बाधा आने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर अथवा आस पडोस में नए शत्रु पनपेंगे सतर्क रहें। स्त्री संतानों से भी किसी बात पर मतभेद हो सकता है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन शुभ फलदायक रहने पर भी आप इसका पूर्ण लाभ नही उठा पाएंगे। आपका स्वभाव अन्य लोगो के प्रति लापरवाह और रूखा रहेगा केवल स्वार्थ पूर्ति हेतु ही व्यवहार रखेंगे। जिसे अपना हितैषी समझेंगे वही दुख का कारण बनेगा। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे परन्तु अनुभव की कमी के कारण हाथ से निकलने की सम्भवना है लाभ पाने के लिये अहम की भावना त्याग किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें। धर्म कर्म में निष्ठा होने पर भी पाप कर्म के प्रति ज्यादा आकर्षण रहेगा। परिजन आपकी बातों का जल्दी से विश्वास नही करेंगे केवल मित्र लोग ही स्वार्थ वश आपकी हाँ में हाँ मिलाएंगे। सेहत संध्या बाद प्रतिकूल होगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन के आरंभ में आप जिस कार्य को लेकर उत्साहित रहेंगे वह टलते टलते मध्यान बाद ही पूर्ण हो सकेगा। किसी भी कार्य में आज तुरंत निर्णय ले अन्यथा लाभ के अवसर का उचित फल नही मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी आपके हिस्से का काम हथियाने का हर संभव प्रयास करेंगे लापरवाही एवं आलस्य से बचे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा किसी के भड़कावे में आकर क्रोध करने से बचे। घर का वातावरण आपके उत्साह में वृद्धि करेगा धन की आमद एक से अधिक मार्ग से होगी फिर भी आज पारिवारिक कार्यो मे खर्च करने में संकोच ना करें आपसी संबंधों में खटास आ सकती है। संध्या बाद सेहत प्रतिकूल होगी समय पर इलाज करे बाद में गंभीर रूप ले सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपके अंदर तेज की कमी रहेगी मन मे कुछ ना कुछ भय बना रहेगा आस पास का वातावरण भी विपरीत रहेगा छोटी मोटी बातो अथवा हास्य परिहास में भी कलह होने की संभावना है। आज विशेषकर विपरीत लिंगीय से सीमित व्यवहार रखें अन्यथा मान भंग हो सकता है। आज आप भाई बंधुओ के लिये लाभकारी सिद्ध होंगे लेकिन आपके द्वारा दी गई आर्थिक अथवा अन्य प्रकार की सहायता का दुरुपयोग होने की संभावना अधिक है। शत्रु पक्ष को कमजोर ना आकेँ अंदर ही अंदर हानि पहुचायेंगे। धन लाभ आज मुश्किल से ही होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आर्थिक उन्नति के योग बन रहे है लेकिन साथ ही सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी अथवा किसी मामूली बात का बतंगड़ बनने से सम्मान हानि की भी सम्भवना है। भाई बंधु अथवा मित्र मंडली में कम बैठे कुछ ना कुछ गड़बड़ ही होगी। कार्य व्यवसाय से पहके से तय आय निश्चित होगी इसके अतिरिक्त भी जोखिम वाले कार्य शेयर लॉटरी आदि से अकस्मात लाभ की संभावना है। व्यवसायी वर्ग आर्थिक रूप से समृद्ध रहने पर भी असंतोषी ही रहेंगे। गृहस्थी में जिस बात को छुपाने के प्रयास करेंगे वही तकरार का कारण बनेगी। संतान से संबंध में चंचलता आएगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका मन संतोषी रहने पर भी अन्य लोगो से स्वयं की तुलना करने पर बेचैन रहेगा। कार्य व्यवसाय से भी कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलेगा। धन की आमद कम और खर्च अधिक रहने के कारण आर्थिक संतुलन गड़बड़ायेगा। परिवार की महिलाए मानसिक विकार से ग्रस्त रहेंगी मामूली बातो को प्रतिष्ठा से जोड़ने पर घर का वातावरण खराब कर सकती है। पिता अथवा पैतृक संपत्ति से संबंधित कार्यो से लाभ की उम्मीद अंत समय मे उलझन में बदलेगी। व्यवहार में मिठास बनाये रहने से कई पारिवारिक एवं कानूनी लफड़ो से बच सकते है। सेहत में थोड़े बहुत विकार लगे रहेंगे।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा व्यवहार में नरमी रहने से आज किसी से भी आसानी से कार्य निकाल लेंगे कार्य क्षेत्र पर आज लाभ के कई सौदे मिलेंगे लेकिन मनमौजी स्वभाव के कारण इनसे पूरा लाभ नही उठा सकेंगे। धन की आमद के लिए निरंतर प्रयास करेंगे लेकिन आज ज्यादा धनलाभ नही हो पायेगा परन्तु घर एवं बाहर सम्मान जरूर बढेगा आज ना चाहकर भी किसी की आर्थिक सहायता करनी पड़ेगी दो पक्षो के झगड़े सुलझाने में मध्यस्थता करनी पडेगी। कार्य व्यवसाय में आज बीते कल की तुलना में कम परिश्रम करेंगे फिर भी लाभ की आशा ज्यादा लगाएंगे। परिवार के सदस्य आप के ऊपर ज्यादा विश्वास करेंगे लेकिन काम के समय आनाकानी करने पर मन दुखी होगा। पेट की गैस को छोड़ सेहत आज अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिये विपरीत फलदायी रहेगा कोई भी बड़ा कार्य यथा सम्भव आज टालना ही बेहतर रहेगा अथवा ज्यादा जरूरी होने पर किसी अनुभवी के मार्गदर्शन में ही करें हानि तो आज किसी न किसी रूप में अवश्य होगी किसी का सहयोग मिलने पर इसमें कमी की जा सकती है। कार्य क्षेत्र पर सरलता से लाभ कमाने के लिये संधर्ष ज्यादा करना पड़ेगा इसके विपरीत प्रलोभन के अवसर अधिक मिलेंगे लेकिन इनका लाभ स्थाई नही रहेगा। आज आपके किसी कानूनी उलझन में भी पड़ने की सम्भावना है सतर्क रहें। सभी से व्यवहार बना कर रखें घर मे कोई अशुभ समाचार के कारण उदासी बनेगी। स्वास्थ्य भी नरम रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन सार्वजनिक क्षेत्र से सम्मान दिलाएगा दिन के आरंभ में किसीकी बेतुकी बात को लेकर क्रोध में रहेगें थोड़ा बहुत गुस्सा दिन भर बना ही रहेगा। मध्यान के समय जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लागये बैठे है उसके टलने से मन निराश होगा। कार्य व्यवसाय में आज दिनचार्य संभावनाओ पर केंद्रित रहेगी लाभ के कई अवसर निकट आते आते निरस्त होंगे फिर भी किसी ना किसी का सहयोग मिलने से धन लाभ हो ही जायेगा। पारिवारिक वातावरण धर्य की कमी से खराब हो सकता है घर की अपेक्षा आज बाहर समय बिताने से सहज अनुभव करेंगे। सेहत मानसिक विकार को छोड़ सामान्य रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन सफलता वाला है लेकिन अपनी वाणी एवं व्यवहार को संतुलित रखना जरूरी है कम लाभ से संतोष करने से ही दिन का फायदा उठाया जा सकता है अन्यथा लाभ के अवसर गरमा गरमी में हाथ से निकल सकते है। भाई बंधुओ से आज सीमित व्यवहार रखना ही बेहतर रहेगा अन्यथा कुछ न कुछ मानसिक क्लेश ही बनेगा। कार्य क्षेत्र पर स्थिति मेहनत के बाद लाभदायक बनेगी प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे फिर भी अगर दृढ़ रहे तो सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा पल में खुशी पल में उदासी बनेगी। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी बनी रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन भागदौड़ वाला रहेगा दैनिक कार्यो की भागमभाग में शरीर की अवहेलना बाद में भारी पड़ेगी। व्यावसायिक कार्य मे परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी लाभ आशाजनक नही होगा। आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य के हिस्से में भी जा सकता है लापरवाही से बचें। आज की गई मेहनत का सकारत्मक परिणाम संध्या बाद से देखने को मिलेगा कई दिनों से चल रही आर्थिक तंगी में कमी आएगी लेकिन धन लाभ आज आंशिक लेकिन निकट भविष्य में आशाजनक रहेगा। परिवार ने संतानों का मनमाना व्यवहार मन दुख का कारण बनेगा पारिवारिक सुख में कमी आएगी। शरीर मे कोई नया रोग होने की संभावना भी है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गौनियां नाम सुनते ही सरकारी विभागों में हडकंप मच जाता है। नेताओं के पसीने छूट जाते हैं और समाज के लोग उनके आवाह्न पर सहायता के लिए आगे आते हैं। आज ऐसे लोगों की समाज को आवश्यकता है। 

इसे एक ताजा उदाहरण से समझते हैं….. नाम अंजलि बिष्ट उम्र 5 साल पिता मुकेश बिष्ट हरीनगर नैनीताल अंजलि बहुत ज्यादा जल गई थी पिछले 6 माह से हल्द्वानी सुशीला तिवारी बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल इलाज के लिए भटक रही थी जिसे दोनों अस्पतालों से एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था पैसे के अभाव पर मैं नहीं जा पा रहा था इलाज के लिए नैनीताल में किसी ने इलाज के लिए मदद नहीं की कई लोगों से गुहार लगाई गई लेकिन कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि द्वारा मदद को नहीं आया अंजलि के पिता मुकेश बिष्ट द्वारा मनोज जगती नैनीताल विकास चंद आर्य हरी नगर नैनीताल से मदद मांगी गई उन्होंने हमें फोन पर समाजसेवी हेमंत गोनिया हल्द्वानी से मिलाया जिन्होंने दो दिन में सिस्टम को हिला कर माननीय सांसद नैनीताल श्रीमान अजय भट्ट जी जिला अधिकारी नैनीताल श्रीमान वंदना सिंह जी उप जिला अधिकारी नैनीताल विनोद कुमार जी सीएमओ नैनीताल श्रीमान हरीश पंत जी अमर उजाला संवाददाता गिरीश रंजन तिवारी जी संवाददाता कमल जगाती जी माननीय मुख्यमंत्री जी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नैनीताल से एम्स ऋषिकेश तक मेरे लिए 108 निशुल्क सेवा कराई तथा हेमंत गोनिया द्वारा सोशल मीडिया से पैसे 12 हजार रुपए जुटाए और मेरी पुत्री अंजली एम्स ऋषिकेश इलाज के लिए भेजा मेरी लड़की का वहां पर जटिल ऑपरेशन हुआ उसका हाथ भी चिपक गया था सर्जरी की गई अब वह स्वस्थ होकर नैनीताल अपने घर आ चुकी है मेरे भगवान बनाकर हेमंत गोनिया आए और उन्हें ने ही मेरी मदद की वह नहीं होते तो शायद मेरा इलाज नहीं हो पाता और मैं ऐसे ही भटकता रहता नैनीताल के लोगों ने बड़ी राजनीतिक की मेरे पुत्री के इलाज के लिए तथा नैनीताल हरी नगर की शिवानी आर्य मोना आर्य ने मोहल्ले से ₹6 हजार चंदा करके दिया नैनीताल बी डी पांडे ने भी ₹7 हजार रुपया चंदा करके दिएआगे भी हेमंत गोनिया वह मेरी हर संभव मदद कर रहे हैं हैं यह सब उन्हीं की वजह से हुआ है आगे भी वह मेरी मदद कर रहे हैं मैं सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं और सबसे ज्यादा धन्यवाद में हेमंत गोनिया का करता हूं 👆🏻👇🏻👆🏻🙏🏻 मुकेश बिष्ट हरी नगर नैनीताल👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻 जानिए क्या है मामला शुरू से लेकर अब तक👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया संज्ञान समाजसेवी हेमंत गोनिया के बताने पर आज दिनांक 29 8 2024 को रात्रि 10:00 बजे मुख्यमंत्री जी के पर्सनल सेक्रेटरी जी का फोन हेमंत गोनिया को आया क्योंकि हेमंत द्वारा मुख्यमंत्री जी को फोन किया गया था सभी कागजात मुख्यमंत्री जी को व्हाट्सएप किए थे आज मुख्यमंत्री जी के पर्सनल सेक्रेटरी जी ने एम्स में फोन कर बच्चों के संपूर्ण इलाज का बिल का एस्टीमेट मांगा है मीनाक्षी के इलाज के लिए दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि कल सुबह मुख्यमंत्री बाहर जाने वाले हैं सुबह लेटर पर साइन होकर पैसा स्वीकृत हो जाएगा और एम्स पहुंच जाएगा मीनाक्षी के संपूर्ण इलाज का पैसा एस्टीमेट के माध्यम से एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश पहुंच जाएगा यह बात बिल्कुल सत्य है👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻अंजलि का 30 .8. 2024 को होगा ऑपरेशन अंजलि बिष्ट उम्र 5 साल जो जल गई थी वह पिछले 5 महीने से दर्द से कर रही थी जिसे हेमंत गोनिया की मेहनत सोशल मीडिया पर चंदा कराकर और और आस पड़ोस के लोगों तयद्वारा घर-घर जाकर चंदा मानकर सांसद अजय भट्ट जी द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर एम्स ऋषिकेश भेजा गया यहां भेजने के लिए भी कई लड़ाइयां लड़नी पड़ी सिस्टम से यह बात समझ से भी हेमंत गोनिया जानते हैं जानते माननीय मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचा गया कल अंजलि का ऑपरेशन है वह प्लास्टिक सर्जरी विभाग बेड नंबर एक ऋषिकेश एम्स में भर्ती है वह आब पहले से बहुत आराम में है 10 हजार से ऊपर की दवाइयां आ चुकी है कई जांच हो चुकी है पैसे खर्च हो रहे हैं अंजलि के पिता द्वारा एक यूनिट ब्लड भी दिया गया अब अंजलि को पहले से बहुत आराम है वह स्वस्थ होकर लौट जाएगी यही हमारी कामना है🙏🏻👇🏻👆🏻🙏🏻👇🏻👆🏻🙏🏻👇🏻👆🏻 जानिए आगे अंजलि कितना दर्द सह रही है🙏🏻👇🏻👆🏻🙏🏻नैनीताल की अंजलि को चाहिए आपकी मदद समाजसेवी हेमंत गोनिया ने की लोगों से मदद की गवार 👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻 नाम अंजली बहुत जल गई है उसका इलाज हल्द्वानी सुशीला हॉस्पिटल तथा B.D पाण्डे अस्पताल नैनीताल में कराया गया, जिसकों यहाँ पर उचित इलाज नहीं मिल पाया है जिसक कारण B.D पाण्डे अस्पताल नैनीताल के डॉक्टरों द्वारा अंजली को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश अस्पताल रेफर किया गया है अंजलि के माता मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है अंजली के इलाज में कर्जा करके दो लाख रुपए खर्च खा चुके है पोषण’ करते हैं,परिवार के पास ना ही आयुषमान कार्ड है और ना ही BPL कार्ड है अंजलि के माता पिता के पास इलाज के लिए रुपये भी ‘नहीं है खाने को नहीं है और अंजली के इलाज में बहुत खर्चा होने का अनुमान है नैनीताल तथा आस-पड़ोस के शिवानी आर्य मोनू आर्य विकास चंद आर्य जो बहुत भागदौड़ कर रहे हैं लोगो द्वारा लगभग 20 हजार रुपये चन्दा जुटा कर दिया गया है जिसमें B. D पाण्डे अस्पताल नैनीताल के कर्मचारीयों द्वारा एम्स ऋषिकेश अस्पताल जाने के लिए ट्रेन का टिकट बनवाया गया है वह भी कैंसिल हो गया है आज नैनीताल बासी अंजली को 27 8 2024 को भी एम्स ऋषिकेश के लिए ‘भेज रहे है आगे का सम्पूर्ण रखर्चा समाजसेवी हेमन्त गोनिया द्वारा किया जायेगा अंजलि का हाथ शरीर से चिपक चुका है उसकी प्लास्टिक सर्जरी होगी जिस पर बहुत खर्चा आना है आप सभी लोग मानवता के नाते मदद करें₹1 भी एक व्यक्ति देगा तो ₹1 लाख लाख इकट्ठा हो जाएगा इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अंजलि की मदद हो सके माननीय मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री भी मैसेज को पढ़ें और मदद हो सके

नाम – अंजली बिष्ट

पिता – श्री राकेश बिष्ट

भाता – श्रीमती निर्मला बिष्ट

निवासी हरिनगर तल्लीताल 

अंजलि की आयु – 5 वर्ष

स्कूल – नगर पालिका परिषद् नर्सरी तल्लीताल

अंजलि फरवरी माह २०२५ में एक दुर्घटना में जल गई है वर्तमान समय में लगभग 6 माह हो गये है इनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण इनको सहयता प्रदान करे’

   अंजलि के पिताजी का गूगल नंबर 8869813815 अंजलि की माता पिता का नंबर 8869813815 8171781452

इंडियन ओवरसीज 👇🏻👆🏻🙏🏻👇🏻🙏🏻👆🏻        

AC.N. 280 40100000 2913

JFSC 10B0002804 पर आप मदद कर सकते हैं हेमंत गोनिया समाजसेवी हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड अधिक जानकारी के लिए 9897213226 पर संपर्क करें👆🏻🙏🏻👇🏻🙏🏻👆🏻🙏🏻👇🏻🙏🏻👆🏻🙏🏻👇🏻👇🏻🙏🏻👆🏻👇🏻🙏🏻👆🏻आखिरकार हेमंत गोनिया द्वारा सिस्टम को हिलाया गया माननीय सांसद श्रीमान अजय भट्ट जी से वार्तालाप की गई शासन में भी वार्तालाप की गई जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह जी तक मामला पहुंचा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा लड़की की माताजी निर्मला देवी को बीडी पांडे हॉस्पिटल बुलाया गया हेमंत गोनिया को सीएमओ हरीश पंत जी मो 9927213807 द्वारा हेमंत गोनिया फोन किया गया उन्होंने कल सुबह 8:00 बजे एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी है अंजलि को उस एंबुलेंस से देहरादून एम्स ऋषिकेश तक ले जाया जाएगा वहां इलाज कराया जाएगा यह है सिस्टम का हाल हम नहीं होते तो वह बस से जाकर धक्के खाती कितनी गर्मी है वह रो रही थी अंजलि से दर्द हो रहा है गम के मारे यहां ठंड है नैनीताल में लेकिन आगे बहुत गर्मी है👇🏻👆🏻🙏🏻👇🏻👆🏻साभार संकलन ✍️हरीश मैखुरी 

*⚫कार स्टार्ट करते समय बस 40 सेकेंड कर लें ये काम, इंजन की लाइफ हो जाएगी डबल, 90% लोग नहीं जानते ये ट्रिक⚫*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🔘बहुत लोगों की यह शिकायत होती है कि उनकी कार तो ज्यादा पुरानी नहीं हुई, लेकिन उसमें कई तरह की समस्याएं आने लगी हैं. दरअसल, कार के बारे में कई ऐसी सावधानियां हैं जो आमतौर पर लोगों को पता नहीं होती और वो बार-बार वही गलती करते हैं जिसका असर कुछ समय बाद उनकी कार पर दिखने लगता है.*

*सुबह लोगों को ऑफिस या काम पर जाने की जल्दी होती है और इस हड़बड़ी में हम वो करना भूल जाते हैं जो कार के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन कार को स्टार्ट करने से लेकर ड्राइव करने तक कई ऐसी बातें हैं जिनपर ध्यान देने से कार के इंजन की लाइफ बढ़ सकती है. अक्सर कई लोग कार स्टार्ट करते ही निकल पड़ते हैं लेकिन अगर इस समय आप अपनी कार को केवल 40 सेकेंड दें, तो उसके इंजन में समस्या आने की संभावना 90% तक कम हो जाती है. ज्यादतर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में पछताते हैं. तो चलिए जानते हैं सुबह कार को स्टार्ट करने के बाद आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए.*

*🔳सुबह 40 सेकेंड तक करें ये काम*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आपको बता दें कि सुबह कार स्टार्ट करने के बाद उसकी आइडलिंग करना चाहिए. आइडलिंग यानी कार को बिना गियर में डाले इंजन को रन करना. दरअसल, जब रातभर कार खड़ी रहती है तो उसके इंजन के अंदर इंजन ऑयल एक जगह आकर जमा हो जाता है. लेकिन जब हम कार को स्टार्ट करने के बाद थोड़ी देर उसके इंजन की आइडलिंग करते हैं तो उससे इंजन ऑयल अंदर हर पार्ट तक पहुंच जाता है और इंजन की लुब्रिकेशन हो जाती है. जब हम कार को तुरंत स्टार्ट कर चलाने लगते हैं तो इंजन की लुब्रिकेशन अच्छे से नहीं होती है. लुब्रिकेशन न होने के वजह से अंदर के पार्ट्स घिसते हैं जिससे इंजन की लाइफ कम हो जाती है.

हालांकि, अगर आप कार को स्टार्ट करने के बाद बस 30-40 सेकेंड उसके इंजन को गर्म होने देते हैं तो इंजन की परफॉरमेंस अच्छी हो जाती है और कार माइलेज भी अच्छा निकालने लगती है.

*🔳आरपीएम मीटर देता है इंडिकेशन*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
कार के इंजन की लुब्रिकेशन अच्छे से हुई है या नहीं और आइडलिंग को कब बंद करना है यह जानने के लिए आप आरपीएम मीटर देख सकते हैं. कार को स्टार्ट करने के बाद उसके आरपीएम मीटर की सूई 1000 आरपीएम के आस-पास रहती है. आपको इस समय कार को गियर में नहीं डालना है. इस दौरान आप आरपीएम के 1000 के नीचे आने का इंतजार करें. कुछ सेकेंड में आरपीएम 700-800 के बीच आ जाएगा, तब कार को गियर में डाल कर ड्राइव करना सही होता है.

अगर आपकी कार बहुत दिनों तक पार्किंग में खड़ी है और आप उसे ड्राइव करने जा रहा हैं तो इस स्थिती में भी आपको इसी नियम का पालन करना चाहिए. इससे इंजन की लुब्रिकेशन बनी रहती है और पार्ट्स डैमेज नहीं होते.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Share
90% people do not know this trickdo this for just 40 secondsHemant Gauniya is not only an RTI activist but also a successful social workerPeople are very enthusiastic about Rajrajeshwari Chandika Simli Banyatthe life of the engine will doubleToday's Panchag is your horoscopewhile starting the car in the morningआज का पंचाग आपका राशि फलराजराजेश्वरी चंडिका सिमली बन्यात को लेकर लोगों में भारी उत्साहसुबह कार स्टार्ट करते समय बस 40 सेकेंड कर लें ये काम इंजन की लाइफ हो जाएगी डबल 90% लोग नहीं जानते ये ट्रिकहेमंत गौनियां केवल आरटीआई कार्यकर्ता नहीं बल्कि सुलझे हुए सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं

Post navigation

Previous Post:उत्तराखंड में धामी सरकार ने खोला रही नौकरियों का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती, पुलिस, वन आरक्षी समेत इंटर और स्नातक स्तरीय पदों पर मिलेगी नौकरी
Next Post:आज का पंचाग आपका राशि फल, मूर्ति पूजन के लाभ और विसर्जन की हानियां, जाति व्यवस्था संविधान में है शास्त्र में नहीं, पीपलकोटी में पौधारोपण और चिनाब घाटी के फ्लोरा- फौना के अध्ययन के साथ मनाया गया हिमालय दिवस

ताजा खबरें

  • प्रदेश में अतिवृष्टि से हुई क्षति का पुर्निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लायें – मुख्यमंत्री धामी, 390 मस्जिद, 40,000 लोग और 55 WhatsApp कॉल से बरेली को जलाने का मुख्य षड्यंत्रकारी नदीम पुलिस अभिरक्षा में, कर्णप्रयाग पुलिस ने 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी को गुजरात से धर दबोचा, महानवमी की शुभकामनाएं आज का पंचाग आप का राशिफल  
  • चीन में घूस लेने पर ग्रामीण मंत्री को फांसी की सजा भारत में चारा घोटाले में सजा पाया मुख्यमंत्री भी राजनीतिक मलाई मार रहा है, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गाअष्टमी एवं नवमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, उतर प्रदेश के बरेली में इस्लामिक हिंसा भड़काने वाले तौकीर रजा द्वारा मजार की आड़ में बनवाया गया ७४ दुकानों का बजार सीज, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • परेडग्राउंड आन्दोन विपक्ष ने जोड़ा और श्रेय ले गये धामी : आंदोलनकारियों के बीच करी नकल माफिया की सीबीआई जांच की संस्तुति युवाओं पर पंजीकृत वाद भी लिए वापस
  • विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि आतंकवादी हमलों की जड़ें पाकिस्तान ही में हैं, आई लव मुहम्मद वाली मुस्लिमों की रैली व सर तन से जुदा के नारे केवल बीजेपी शासित राज्य में ही क्यों!, तमिलनाडु के दो अभिनेता : अल्लू अर्जुन को 1 मृत्यु पर सजा और जोसेफ़ विजय 39 लोगों की मृत्यु पर भी छुट्टा घूम रहा है क्या ये होता है बामपंथी सैक्यूलरिज्म?, राम मंदिर को तोड़ कर बाबरी मस्जिद बनाना ही आपराधिक कृत्य था – पूर्व मुख्य न्यायाधीश चंद्रच्यूड़, अमेरिका से भारत कोई भी व्यापार देश हित में और अपनी शर्तों पर ही करेगा – प्रधानमंत्री मोदी, आज का पंचाग आप का राशिफल,
  • तमिलनाडु के करूर में जोसेफ विजय चंद्रशेखर की सभा में हुई मौतों पर पूरे ऐजेंडेबाज गैंग मुंह में दही काहे जमा है! क्या ३९ मौतों के लिए उसकी गिरफ्तारी होगी और मुकदमा चलेगा? सोनम वांगचुक भले गिरफ्तार अब हुआ है लेकिन वर्ष २००७ में संदिग्ध गतिविधियों के लिए लेह के डिप्टी कमिश्नर(डी.सी.) व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट उन्हें नोटिस दे चुके थे, वैंजामिन नेतनयाहू ने संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंक के आका देशों को दिखाया दर्पण, ऐसे करें कालरात्रि पूजन
  • टिहरी दोगी पट्टी के नौडू गांवगांव की महिलाएं एक गर्भवती को प्रसव के लिए डंडी से ले जा रही हैं, मदुरै (तमिलनाडु) के डॉ. राजगोपालन वासुदेव कचरे बिटुमेन मिला कर बना रहे हैं सड़कें और बिछाने वाली टायल्स, चमियाला टिहरी से चीन में बड़े उद्योगपति बने देव रतूड़ी, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • लद्दाख दंगों में के लिए जिम्मेदार बताये जा रहे सोनम वांग चुक ने दी सरकार को धमकी बोले मुझे बलि का बकरा बनाया तो और होगी कठिनाई, पवन पुत्र हनुमान जी की उड़ने की गति ढाई हजार मील प्रति घंटा से अधिक, उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में ABVP ने लहराया भगवा परचम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी बधाई, देहरादून में राज पुर रोड़ मालसी के निकट कार पर फायरिंग बाल बाल बचा कार चालक, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • नंदानगर के आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान हुआ पूरा प्रशासन की तत्परता से सभी लापता लोगों की खोज पूरी
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री धामी सहित जनप्रतिनिधियों ने किया नमन, पाकिस्तान से डिफेंस समझौता करने पर भारत ने सऊदी अरब के पेट्रोलियम ⛽ से भरे 300 ट्रक 🚚 वापस लौटाये, अब तक के प्रमुख समाचार
  • फ़्रांस के वैज्ञानिक ट्रेले ने हवन पर शोध में पाया कि हवन-पूजन से वातावरण बैक्टीरिया रहित हो जाता है हवा में आक्सीजन का स्तर बढ़ जाता है और यदि बहुत स्थानों पर हवन हो तो वर्षा योग्य बादलों का श्रजन होता है, नकल माफिया का गठजोड़ भारत की प्रतियोगी परीक्षाओं को लील रहा है केवल उत्तराखंड में ही अब तक सौ नकल माफिया जेल जा चुके हैं, क्या न्यायालयों की हिन्दू विरोधी मानसिकता भारत की जड़ों को दीमक की तरह खोखला तो नहीं कर रही!, आज के समाचार पंचाग व आप का राशिफल
  • UKSSSC पेपर लीक कांड में पुलिस ने मास्टर माइंड खालिद व साबिया को अभिरक्षा में लिया गया क्या धामी सरकार के विरूद्ध बड़ा षड्यंत्र.. हरिद्वार जिले से रचा गया!
  • द्वितीयं ब्रह्मचारिणी : महाराष्ट्र में गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए VHP ने जारी किए कठोर दिशा निर्देश, पंडालों में केवल हिंदूओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी!, मुख्यमंत्री धामी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, जाने जीएसटी लागू होने से पहले कितने प्रकार के टैक्स लगा कर की जाती थी जनता से लूट, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ आज घट स्थापना व शैलपुत्री की पूजा, वैज्ञानिकों को 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर मिला क्षीर सागर यह जल राशि हमारे सभी महासागरों से 140 खरब गुना अधिक है उसमें पृथ्वी गेंद की भांति डूब सकती है, भारत में 2025 में 8 लाख से अधिक परिवार बने करोड़पति, अल्मोड़ा में 4000 वर्ष पहले भी रहते थे मनुष्य! 10 मीटर ऊँची गुफा में मिली अचंभित करने वाले शैलाश्रय,
  • 96 वर्ष के पंडितवाड़ी देहरादून निवासी श्री जबर सिंह रावत ने जीवन भर की पूंजी 7 लाख रु. आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री कोष में करी दान, नकल माफिया हाकम सिंह लाखों की धोखाधड़ी में फिर से गिरफ्तार, मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया ”नमो युवा रन” मैराथन में प्रतिभाग, ऑस्ट्रेलिया के तट 300 लाख वर्ष पहले की रहस्यमय पुस्तक जीवाश्म लोगों ने कहा ऋग्वेद है, जाने सैयदा हामिद क्यों चाहती हैं कि बांग्लादेशी मुसलमानों को भारत में रहने दें, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, मृतकों के परिजनों को प्रदान की 5-5 लाख की सहायता राशि, मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी किया निरीक्षण, उत्तरकाशी के सेब उत्पादकों को सौगात उद्यान विभाग लेगा सारे सेब

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

प्रदेश में अतिवृष्टि से हुई क्षति का पुर्निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लायें – मुख्यमंत्री धामी, 390 मस्जिद, 40,000 लोग और 55 WhatsApp कॉल से बरेली को जलाने का मुख्य षड्यंत्रकारी नदीम पुलिस अभिरक्षा में, कर्णप्रयाग पुलिस ने 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी को गुजरात से धर दबोचा, महानवमी की शुभकामनाएं आज का पंचाग आप का राशिफल  

01/10/2025

चीन में घूस लेने पर ग्रामीण मंत्री को फांसी की सजा भारत में चारा घोटाले में सजा पाया मुख्यमंत्री भी राजनीतिक मलाई मार रहा है, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गाअष्टमी एवं नवमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, उतर प्रदेश के बरेली में इस्लामिक हिंसा भड़काने वाले तौकीर रजा द्वारा मजार की आड़ में बनवाया गया ७४ दुकानों का बजार सीज, आज का पंचाग आप का राशिफल

30/09/2025

परेडग्राउंड आन्दोन विपक्ष ने जोड़ा और श्रेय ले गये धामी : आंदोलनकारियों के बीच करी नकल माफिया की सीबीआई जांच की संस्तुति युवाओं पर पंजीकृत वाद भी लिए वापस

29/09/2025

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि आतंकवादी हमलों की जड़ें पाकिस्तान ही में हैं, आई लव मुहम्मद वाली मुस्लिमों की रैली व सर तन से जुदा के नारे केवल बीजेपी शासित राज्य में ही क्यों!, तमिलनाडु के दो अभिनेता : अल्लू अर्जुन को 1 मृत्यु पर सजा और जोसेफ़ विजय 39 लोगों की मृत्यु पर भी छुट्टा घूम रहा है क्या ये होता है बामपंथी सैक्यूलरिज्म?, राम मंदिर को तोड़ कर बाबरी मस्जिद बनाना ही आपराधिक कृत्य था – पूर्व मुख्य न्यायाधीश चंद्रच्यूड़, अमेरिका से भारत कोई भी व्यापार देश हित में और अपनी शर्तों पर ही करेगा – प्रधानमंत्री मोदी, आज का पंचाग आप का राशिफल,

29/09/2025

तमिलनाडु के करूर में जोसेफ विजय चंद्रशेखर की सभा में हुई मौतों पर पूरे ऐजेंडेबाज गैंग मुंह में दही काहे जमा है! क्या ३९ मौतों के लिए उसकी गिरफ्तारी होगी और मुकदमा चलेगा? सोनम वांगचुक भले गिरफ्तार अब हुआ है लेकिन वर्ष २००७ में संदिग्ध गतिविधियों के लिए लेह के डिप्टी कमिश्नर(डी.सी.) व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट उन्हें नोटिस दे चुके थे, वैंजामिन नेतनयाहू ने संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंक के आका देशों को दिखाया दर्पण, ऐसे करें कालरात्रि पूजन

28/09/2025
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share